लोकेशन – व्यवहारी, जिला शहडोल शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता पत्रकार बड़ी खबर — बिजली पोल गाड़ने को लेकर हंगामा, प्रशासन की सख्ती के बाद मामला शांत व्यवहारी के पपौंध क्षेत्र में आज उस समय तनाव की स्थिति बन गई जब ग्राम पंचायत तेंदुआ में बिजली पोल गाड़ने के दौरान कुछ ग्रामीणों और बिजली विभाग की टीम के बीच विवाद छिड़ गया। पोल की स्थापना को लेकर मतभेद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक होने लगी और माहौल तनावपूर्ण हो गया। तनाव बढ़ता देख तत्काल प्रशासन हरकत में आया। मौके पर SDM और SDOP पपौंध थाना पुलिस बल के साथ पहुंच गए। अधिकारियों ने सभी पक्षों से बात कर स्थिति को शांत करने की कोशिश की। कड़ी समझाइश और कानून व्यवस्था बनाए रखने की चेतावनी के बाद विवाद थम गया। प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद बिजली विभाग को सुरक्षा व्यवस्था के बीच काम शुरू करने की अनुमति दी गई और पोल सफलतापूर्वक गाड़ दिए गए। अधिकारियों ने ग्रामीणों को स्पष्ट संदेश दिया कि विकास और विद्युत व्यवस्था से जुड़े कार्यों में सहयोग जरूरी है, ताकि क्षेत्र में सुगम और निर्बाध बिजली आपूर्ति हो सके। अंत में ग्रामीणों ने भी प्रशासन को भरोसा दिलाया कि भविष्य में विकास कार्यों में पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा। पपौंध में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
लोकेशन – व्यवहारी, जिला शहडोल शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता पत्रकार बड़ी खबर — बिजली पोल गाड़ने को लेकर हंगामा, प्रशासन की सख्ती के बाद मामला शांत व्यवहारी के पपौंध क्षेत्र में आज उस समय तनाव की स्थिति बन गई जब ग्राम पंचायत तेंदुआ में बिजली पोल गाड़ने के दौरान कुछ ग्रामीणों और बिजली विभाग की टीम के बीच विवाद छिड़ गया। पोल की स्थापना को लेकर मतभेद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक होने लगी और माहौल तनावपूर्ण हो गया। तनाव बढ़ता देख तत्काल प्रशासन हरकत में आया। मौके पर SDM और SDOP पपौंध थाना पुलिस बल के साथ पहुंच गए। अधिकारियों ने सभी पक्षों से बात कर स्थिति को शांत करने की कोशिश की। कड़ी समझाइश और कानून व्यवस्था बनाए रखने की चेतावनी के बाद विवाद थम गया। प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद बिजली विभाग को सुरक्षा व्यवस्था के बीच काम शुरू करने की अनुमति दी गई और पोल सफलतापूर्वक गाड़ दिए गए। अधिकारियों ने ग्रामीणों को स्पष्ट संदेश दिया कि विकास और विद्युत व्यवस्था से जुड़े कार्यों में सहयोग जरूरी है, ताकि क्षेत्र में सुगम और निर्बाध बिजली आपूर्ति हो सके। अंत में ग्रामीणों ने भी प्रशासन को भरोसा दिलाया कि भविष्य में विकास कार्यों में पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा। पपौंध में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
- UUser3490Mandla, Madhya Pradesh💣1 day ago
- शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता पत्रकार1
- गोलगप्पा खाते ही महिला का जबड़ा लॉक ! औरैया में चौंकाने वाली घटना उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। गोलगप्पा खाते समय एक महिला का जबड़ा अचानक डिसलोकेट हो गया-और उनका मुंह खुला का खुला ही रह गया! कैसे हुआ हादसा? घटना दिबियापुर की है, जहाँ 42 वर्षीय इंकिला नामक महिला एक चाट के ठेले पर गोलगप्पे खा रही थीं। जैसे ही उन्होंने अगला गोलगप्पा खाने के लिए मुंह खोला- जबड़ा अचानक उतर गया (TMJ डिसलोकेशन) मुंह बंद न हो पाने पर आसपास मौजूद लोगों1
- बिरसिंहपुर की जीत—और मैदान की समस्या भी उजागर फाइनल जीत शानदार, पर मैदान की हालत चिंताजनक। वीडियो देखें। #BirSinghpur #LocalNews #SamsadTrophy #GroundIssue1
- *राजेंद्र नगर में बिक रही जगह जगह अवैध शराब, वार्ड वासियों में आक्रोश* सतना वार्ड 27 राजेन्द्र नगर में असामाजिक तत्वो द्वारा कई घरो में अवैध शराब बिक्री कई वर्षों से किया जा रहा हैI जिसे बंद कराये जाने एवं कार्यवाही को लेकर, आज वार्ड वासी समाजसेवियों ने सिटी कोतवाली में की लिखित शिकायत।1
- गांव खम्हरिया कला ग्राम पंचायत रजरवारा बिकास खंड नागोद जिला सतना सरपंच ॠी रामसिंग बागरी ने गांव से आनेवाले नाली के गंन्दे पानी को एक ट्क मुरुम डलवाकर नाली बंद करवादिया है जिसके कारण पूरा गांव परेशान है1
- ग्वालियर का OBC पिछड़ा वर्ग दलित आदिवासियों के हक अधिकार आरक्षण विरोधी आनंद स्वरूप पंडित के पुतला में जूता मार के पुतला जलाया1
- Post by Vimalesh1
- शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता पत्रकार पपौंध क्षेत्र में सरकारी जमीन पर कब्जा — परिवार के आने-जाने का रास्ता पूरी तरह बंद, न्याय की गुहार के बाद भी सुनवाई नहीं शहडोल जिले के अंतिम छोर पपौंध क्षेत्र के ग्राम पंचायत विजयसोत़ा के रेलवे स्टेशन के पास एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है, जिसके कारण स्थानीय निवासी रामखेलावन दाहिया का पूरा परिवार दिनों-दिन परेशानियों से जूझ रहा है। परिवार के घर तक पहुंचने का रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। पीड़ित परिवार ने कई बार इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई, साथ ही जन-सुनवाई में भी गुहार लगाई, लेकिन अब तक किसी भी स्तर पर सुनवाई नहीं की गई। प्रशासनिक चुप्पी और लापरवाही के कारण परिवार की परेशानियां लगातार बढ़ रही हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि रास्ता बंद होने से आवागमन ठप पड़ गया है और लोग गंभीर असुविधा का सामना कर रहे हैं। वहीं, पीड़ित परिवार लगातार रास्ता दिलाने की मांग कर रहा है, लेकिन मदद के नाम पर सिर्फ आश्वासन ही मिला है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द हस्तक्षेप की मांग करते हुए कब्जा हटाने और आम रास्ता बहाल करने की अपील की है। यह मामला अब क्षेत्र में आक्रोश का कारण बनता जा रहा है। *बाइट - जानकी दाहिया ( परेशान परिवार)*4