चमैनिया मंदिर परिसर में पेवर ब्लॉक निर्माण जारी, भक्तों को मिलेगा जलजमाव व कीचड़ से राहत योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के पिपरा नौरंगिया पंचायत स्थित प्रसिद्ध चमैनिया मंदिर परिसर में जिला परिषद निधि से पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य लगातार जारी है। शनिवार की सुबह करीब 10 बजे स्थल का निरीक्षण करते हुए जिला परिषद क्षेत्र संख्या 14 के सदस्य लालबाबू चौधरी ने बताया कि यह कार्य मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं और ग्रामीणों की सुविधा को ध्यान में रखकर कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बारिश के दिनों में मंदिर परिसर में जलजमाव और कीचड़ की समस्या उत्पन्न हो जाती थी, जिससे भक्तों को पूजा-अर्चना में काफी परेशानी होती थी। पेवर ब्लॉक निर्माण पूरा होने के बाद इस समस्या से स्थायी निजात मिलेगी। लालबाबू चौधरी ने यह भी बताया कि निर्माण कार्य मानक और गुणवत्ता के अनुरूप कराया जा रहा है, ताकि यह लंबे समय तक टिकाऊ रहे। ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने इस पहल के लिए जिला परिषद सदस्य का आभार जताया है।
चमैनिया मंदिर परिसर में पेवर ब्लॉक निर्माण जारी, भक्तों को मिलेगा जलजमाव व कीचड़ से राहत योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के पिपरा नौरंगिया पंचायत स्थित प्रसिद्ध चमैनिया मंदिर परिसर में जिला परिषद निधि से पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य लगातार जारी है। शनिवार की सुबह करीब 10 बजे स्थल का निरीक्षण करते हुए जिला परिषद क्षेत्र संख्या 14 के सदस्य लालबाबू चौधरी ने बताया कि यह कार्य मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं और ग्रामीणों की सुविधा को ध्यान में रखकर कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बारिश के दिनों में मंदिर परिसर में जलजमाव और कीचड़ की समस्या उत्पन्न हो जाती थी, जिससे भक्तों को पूजा-अर्चना में काफी परेशानी होती थी। पेवर ब्लॉक निर्माण पूरा होने के बाद इस समस्या से स्थायी निजात मिलेगी। लालबाबू चौधरी ने यह भी बताया कि निर्माण कार्य मानक और गुणवत्ता के अनुरूप कराया जा रहा है, ताकि यह लंबे समय तक टिकाऊ रहे। ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने इस पहल के लिए जिला परिषद सदस्य का आभार जताया है।
- शराबी का किशोरी पर जानलेवा हमला, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर की आगजनी।1
- बरौली विधायक मंजीत सिंह ने सीधे शब्दों में कहा जहां का खाता हूं वहां गाता हूं! मेडिकल कॉलेज तो माझा के धनखड़ में बनवा के रहूंगा!1
- इन को बिहार सरकार और बिहार के लोग माफ नहीं करे,, हमारी बिहार लोगों को इज्जत देता है1
- ब्रेकिंग | मोतिहारी–मुजफ्फरपुर नेशनल हाईवे (पानापुर के पास) एलपीजी सिलेंडर से भरा ट्रक पलट गया है। 👉 सुरक्षा कारणों से सड़क पूरी तरह बंद ⏱️ पिछले 2 घंटे से यातायात ठप, और कम से कम 1 घंटा और बंद रहने की संभावना। 🚨 स्थिति गंभीर क्यों? एलपीजी सिलेंडर होने के कारण लीकेज/आग का खतरा पुलिस, फायर ब्रिगेड और प्रशासन मौके पर गैस सेफ्टी प्रोटोकॉल के तहत वाहनों को रोका गया 🛣️ यात्रियों के लिए सलाह वैकल्पिक मार्ग अपनाएँ पानापुर/आसपास भीड़ न लगाएँ प्रशासन की सूचना तक इंतज़ार करें खतरनाक सामग्री ढोने वाले वाहनों की सेफ्टी ऑडिट कब होगी? हाईवे पर ऐसे हादसों से निपटने की तैयारी कितनी पुख्ता है? #मोतिहारी #मुजफ्फरपुर #NH_Traffic #LPG_Truck #Road_Accident #PublicSafety #TrafficAlert #DisasterManagement #Bihar #निष्पक्ष_ख़बरें_अब_तक_बिहार #Ankesh_Thakur1
- विशेष रिपोर्ट | सिवान की शिक्षा क्रांति के शिल्पकार — दाढ़ी बाबा (बैद्यनाथ प्रसाद) सिवान की धरती ने समय–समय पर ऐसी विभूतियों को जन्म दिया है, जिन्होंने समाज को नई दिशा दी। उन्हीं में से एक थे सिवान के मालवीय बैद्यनाथ प्रसाद उर्फ दाढ़ी बाबा, जिनका जीवन शिक्षा, संस्कार और सामाजिक चेतना की त्रिवेणी था। जब शिक्षा केवल चुनिंदा वर्गों तक सीमित थी, तब दाढ़ी बाबा ने सिवान में ज्ञान को जन–जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया। साधारण वेश, गंभीर व्यक्तित्व और असाधारण विचारों वाले दाढ़ी बाबा ने शिक्षा को केवल डिग्री नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण का माध्यम माना। उनकी प्रेरणा से सिवान के ग्रामीण और पिछड़े इलाकों में भी पढ़ने की अलख जगी, नई पीढ़ी ने कलम को हथियार बनाया और समाज ने बदलाव की राह पकड़ी। यह मेरे द्वारा प्रस्तुत की गई एक विशेष रिपोर्ट है — उस महामानव को नमन, जिन्होंने बिना किसी पद या प्रचार के सिवान के शिक्षा जगत में क्रांति की नींव रखी। आज आवश्यकता है कि ऐसे ऐतिहासिक व्यक्तित्वों को नई पीढ़ी जाने, समझे और उनसे प्रेरणा ले। दाढ़ी बाबा केवल एक नाम नहीं, बल्कि सिवान की वैचारिक विरासत हैं। Mangal Pandey #सिवान_हिस्टोरिकल #दाढ़ी_बाबा #बैद्यनाथ_प्रसाद #सिवान_का_इतिहास #शिक्षा_क्रांति #सिवान_संस्कृति #बिहार_की_विरासत #शिक्षा_के_प्रणेता #सिवान #जिलाधिकारी_सिवान #सिवान_एडमिनिस्ट्रेशन1
- viral video xtweeter जमीनी विवाद में दबंग ने महिलाओं बच्चियों को लाठी डंडों से पीटा...वीडियो वायरल है..! पिटाई करने वाले शख्स का नाम पिंटू है..आरोपी दबंग है....इसपर कई आपराधिक मुकदमे भी दर्ज है..! मारपीट में दीपा, नीलम, चंद्रावती और आराधना सहित बच्चे घायल हुए है..पुलिस जांच कर रही है। यूपी के उन्नाव की घटना..!1
- बैरा परसौनी गांव में संदेहास्पद हालत में युवक की मौत, खेत से लौटते ही गिरकर तोड़ा दम नौतन थाना क्षेत्र के बैरा परसौनी गांव में शुक्रवार की देर शाम करीब चार बजे एक 35 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रेमशंकर मुखिया के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार प्रेमशंकर शुक्रवार दोपहर सरेह में अपनी फसल देखने गए थे। शाम को घर लौटने के बाद वह अचानक जमीन पर गिर पड़े। परिजन आनन-फानन में उन्हें नौतन पीएचसी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव लेकर घर वापस आ गए। मुखिया पति राधेश्याम चौधरी ने बताया कि खेत से लौटते समय युवक ठंड से कांप रहा था और घर पहुंचते ही गिर पड़ा। मृतक की पत्नी सुशीला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि खेत से लौटने के बाद हालत अचानक बिगड़ गई थी। प्रेमशंकर पांच बच्चों के पिता थे, जिनमें दो बेटियां और तीन बेटे हैं। युवक की असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। खबर लिखे जाने तक घटना की सूचना थाने को नहीं दी गई थी।1
- नौकरी का झांसा, लूट की स्क्रिप्ट फेल, मनुवापुल थाना पुलिस ने 3 दिन में खोली ठगी की पूरी परत1
- कभी बीमारी का ठीकरा बिहार पर, कभी दुल्हन की बोली बिहार में — सवाल सीधा है: राजनीति में बिहार इतना सस्ता क्यों? 🏷️ हैशटैग (एक ही लाइन में, मुद्दा + पार्टियाँ दोनों दिखें) #दुल्हन_की_मंडी #BiharInsult #BiharAsmita #KeralaControversy #UttarakhandControversy #Congress #BJP #PoliticalHypocrisy #StopBiharBashing #StateShaming #WomenDignity #PublicHealthFailure #निष्पक्ष_ख़बरें_अब_तक_बिहार #Ankesh_Thakur1