Shuru
Apke Nagar Ki App…
*वन रेंज रिसिया में बगैर परमिट के हरे पेड़ों का कटान जारी* जनपद बहराइच में नये D. F. O. के जॉइनिंग के अगले दिन आम के पेड़ का अवैध कटान शुरू। ब्लॉक रिसिया के अंतर्गत हुसैन पुर में सुबह ही वन विभाग की मिली भगत से अवैध आम के पेड़ का कटान शुरू कर दिया गया है इस मामले में जब वन विभाग के अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया जांच करके कार्यवाही करेंगे
आमिर अली
*वन रेंज रिसिया में बगैर परमिट के हरे पेड़ों का कटान जारी* जनपद बहराइच में नये D. F. O. के जॉइनिंग के अगले दिन आम के पेड़ का अवैध कटान शुरू। ब्लॉक रिसिया के अंतर्गत हुसैन पुर में सुबह ही वन विभाग की मिली भगत से अवैध आम के पेड़ का कटान शुरू कर दिया गया है इस मामले में जब वन विभाग के अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया जांच करके कार्यवाही करेंगे
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- *बहराइच ऑपरेशन भेड़िया जारी मारा गया 9वाँ भेड़िया* *वन विभाग की टीम ने भेड़िए को किया शूट* *वन विभाग की गोली लगते ही ढेर हुआ भेड़िया* *भेड़िए के शव को फॉरेस्ट ऑफिस लाया गया* *वन विभाग द्वारा कराया जा रहा भेड़िए के शव का पोस्टमार्टम* *भेड़िए का आतंक जारी, लगातार आबादी की ओर दे रहा दस्तक* *रिहाईशी इलाकों के पास मारे जा रहे भेड़िए* *कैसरगंज के भिरगूपुरवा में मारा गया 9वाँ भेड़िया* *अबतक 13 लोगों को मौत के घाट उतार चुका है आदमखोर भेड़िया* *मरने वालों में बुजुर्ग दंपत्ति समेत मासूम बच्चे शामिल* *अबतक 60 से अधिक लोगों को भेड़िया कर चुका है घायल* *बहराइच कोतवाली कैसरगंज इलाके के भिरगूपुरवा का मामला* *बाइट: सुंदररेशा, DFO बहराइच*3
- वादे हवा हवाई सरकार के लाख कोशिश के बाद भी जिला बहराइच के आदर्श नगर पंचायत मिहिपुरवा के तमोलीनपुरवा में शीतलहर का प्रकोप जारी कई दिन से सूर्य के दर्शन नहीं हुए लोग ठंड से परेशान अभी तक नहीं बंटा गरीबों को कंबल ना ही अलाव की कोई व्यवस्था आम, जनता परेशान नेता कर रहे बड़े-बड़े वादे,2
- रवि रावत की रिपोर्ट लोकेशन फतेहपुर *बाराबंकी के सोहई गांव में भीषण आग लाखों का गृहस्थी सामान जला* बाराबंकी के फतेहपुर तहसील क्षेत्र के सोहई गांव में शुक्रवार भोर एक घर में आग लग गई। दीपू पुत्र भगौती प्रसाद के छप्परनुमा घर में अचानक आग लगने से पूरा परिवार गहरी नींद में था। परिवार के सदस्यों ने लपटें देखकर किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरा छप्परनुमा घर जलकर राख हो गया। इस हादसे में घर में रखा अनाज, कपड़े, साइकिल, तख्त, नगदी समेत गृहस्थी का सारा सामान नष्ट हो गया। लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है।आग की तेज लपटों के कारण पास में स्थित राकेश कुमार के पुआल का ढेर भी जल गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था।घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई है। आग लगने के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट या जलती अलाव की चिंगारी से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है।1
- जिला बहराइच थाना मोतीपुर ब्लॉक बल्हा तहसील मिहींपुरवा ग्राम सभा वेलहन महेशपुर मे पूर्व प्रधान रामकुमार सिंह द्वारा नए साल पर भव्य कार्यक्रम कराया गया दैनिक भास्कर से विनय सिंह की खबर1
- जागरूकता बाइक रैली को DM व SP ने हरी झण्ड़ी दिखाकर किया राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ1
- पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा शुक्रवार की साप्ताहिक परेड की सलामी लेने के पश्चात परेड का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए आज दिनांक- 02.01.2026 को पुलिस अधीक्षक, बाराबंकी श्री अर्पित विजयवर्गीय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित परेड ग्राउण्ड में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गई, तत्पश्चात परेड में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रुप से फिट रहने हेतु दौड़ कराई गयी व पुलिसकर्मियों का टर्न आउट चेक करते हुए अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने हेतु ड्रिल की कार्यवाही कराई गयी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने रिक्रूट आरक्षियों की परेड, अनुशासन एवं शारीरिक क्षमता की भी समीक्षा की गई तथा उन्हें बेहतर प्रशिक्षण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक द्वारा यूपी 112 पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर संबंधित पीआरवी के मानक के अनुसार समस्त आवश्यक उपकरणों को अपने पास रखने व उनके सुव्यवस्थित रखरखाव व साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर श्री संगम कुमार, प्रतिसार निरीक्षक श्री राजेश कुमार आदि अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।1
- बहराइच जिले में नए साल के पहले दिन का वन विभाग ने किया कुछ तरह आगाज, कैसरगंज इलाके में आतंक का पर्याय बना 9वां भेड़िया उतारा गया मौत के घाट, बीते 03माह के दौरान कैसरगंज इलाके में आदमखोर भेड़िये 12 लोगों की ले चुके हैं जान, भेड़िये के तावड़तोड़ हमले को रोकने में नाकाम साबित होने पर DFO राम सिंह यादव शाशन में किये गए हैं अटैच, नए DFO श्री सुन्दरेशा ने संभाला जिले का चार्ज, कैसरगंज के भिरगूपुरवा में सर्च ऑपरेशन में मारा गया 9वां भेड़िया,2 साल में 22 लोग बन चुके भेड़िये का निवाला, DFO का बयान इलाके में लगातार जारी रहेगा ऑपरेशन भेड़िये का सर्च ऑपरेशन अभियान, *अब तक मारे गए भेड़ियों के ऑपरेशन पर एक नज़र,*👇 15 नवंबर 2025 - लोधनपुरवा से 1 किलोमीटर दूर भेड़िये को मारा गया। 2 नवंबर 2025 - बभननपुरवा गांव के पास भेड़िया को मार गिराया 15 अक्तूबर 2025 - भिरगूपुरवा गांव के पास भेड़िया मारा गया। 28 सितंबर - कैसरगंज क्षेत्र में वन विभाग ने भेड़िये को मारा। 13 दिसंबर - गोड़हिया नंबर चार के सरयू तट के किनारे भेड़िया मारा गया 14 दिसंबर - गोडहिया नंबर चार के निकट सरयू नदी के कछार में भेड़िया मारा गया 27 दिसंबर - शाम को ब्रिजा पकड़िया गांव के निकट रेती में भेड़िया का एनकाउंटर 30 दिसंबर - दोपहर में ब्रिजा पकड़िया गांव निकट सरयू के कछार में भेड़िया मारा गया 01 जनवरी - भिरगूपुरवा गांव के पास वन विभाग ने भेड़िया को मार गिराया।2
- बहराइच थाना रिसिया क्षेत्र अंतर्गत सिंहपुरवा गांव के बाहर सपना भट्ठे पर ईंट पाथने आए एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में यूकेलिप्टस के पेड़ पर लटका हुआ मिला है। जानकारी के अनुसार मृतक वा उसकी पत्नी के मध्य रात में झगड़ा हुआ था, और सुबह उसका शव घर से 50 मीटर की दूरी पर लटका हुआ मिला। मृतक वा उसका परिवार सीतापुर जिले से आकर कच्ची ईंटों से छोटा सा घर बनाकर रहते थे और कच्ची ईंट बनाने का काम करते थे। घटना की सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के कई पहलू हो सकते हैं, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि हो पाएगी।3
- प्रयागराज महाकुंभ का मेले का आयोजन 3 जनवरी 2026, को कार्यक्रम होने को है तैयारियां जोर-पर हैं माघ मेले का भव्य आयोजन महान साधु संतों द्वारा किया जाएगा1