जम्मू-कश्मीर में कुदरत का कहर! कठुआ में बादल फटने से मची ऐसी तबाही...अब तक 7 की मौत जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर कुदरत ने कहर बरपाया है. जम्मू- कश्मीर में तबाही का सिलसिला जारी है. पहले किश्तवाड़ में तबाही और अब कठुआ (Cloudburst in Kathua) में सैलाब ने सबको डरा दिया है. किश्तवाड़ में हाल ही में आई आपदा के बाद अब कठुआ जिले में रविवार तड़के बादल फटा. कठुआ में बादल फटने की घटना में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. कई घर मलबों में तब्दील हो चुके हैं और कई अब भी लापता हैं. दरअसल, कठुआ इलाके में मौसम दगा देगा, इसकी भविष्यवाणी हो चुकी थी. मगर किसी को यकीन नहीं था कि कुदर इस कदर कहर बरपाएगा. कठुआ जिले में रविवार तड़के अचानक बादल फटा. देखते ही देखते पानी का सैलाब आसपास के इलाकों को अपने साथ बहा ले गया. इस आपदा में 7 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा रेलवे ट्रैक, नेशनल हाईवे और कठुआ थाना परिसर को भी नुकसान पहुंचा है. कठुआ में तीन लोकेशन पर बादल फटे हैं. यही वजह है कि भारी तबाही की आशंका है. फिलहाल, रेस्क्यू का काम जारी है. बादल फटे और लैंडस्लाइड भी कठुआ के अधिकारियों के मुताबिक, शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि को बादल फटने की यह घटना राजबाग के जोड घाटी गांव में हुई. कठुआ थाना क्षेत्र के बगड़ और चंगड़ा गांवों और लखनपुर थाना क्षेत्र के दिलवां-हुटली में भी भूस्खलन की घटनाएं हुई. इसकी वजह से भी नुकसान की आशंका है. भारी बारिश के कारण अधिकांश जलाशयों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है और उझ नदी खतरे के निशान के पास बह रही है. कई घर जलमग्न हो चुके हैं. कई लोग लैंडस्लाइड और बादल फटने के कारण मलबों में दब गए हैं. फिलहाल, पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की एक संयुक्त टीम गांव पहुंच गई और स्थानीय स्वयंसेवकों के साथ राहत कार्य में जुट गई है.
जम्मू-कश्मीर में कुदरत का कहर! कठुआ में बादल फटने से मची ऐसी तबाही...अब तक 7 की मौत जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर कुदरत ने कहर बरपाया है. जम्मू- कश्मीर में तबाही का सिलसिला जारी है. पहले किश्तवाड़ में तबाही और अब कठुआ (Cloudburst in Kathua) में सैलाब ने सबको डरा दिया है. किश्तवाड़ में हाल ही में आई आपदा के बाद अब कठुआ जिले में रविवार तड़के बादल फटा. कठुआ में बादल फटने की घटना में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. कई घर मलबों में तब्दील हो चुके हैं और कई अब भी लापता हैं. दरअसल, कठुआ इलाके में मौसम दगा देगा, इसकी भविष्यवाणी हो चुकी थी. मगर किसी को यकीन नहीं था कि कुदर इस कदर कहर बरपाएगा. कठुआ जिले में रविवार तड़के अचानक बादल फटा. देखते ही देखते पानी का सैलाब आसपास के इलाकों को अपने साथ बहा ले गया. इस आपदा में 7 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा रेलवे ट्रैक, नेशनल
हाईवे और कठुआ थाना परिसर को भी नुकसान पहुंचा है. कठुआ में तीन लोकेशन पर बादल फटे हैं. यही वजह है कि भारी तबाही की आशंका है. फिलहाल, रेस्क्यू का काम जारी है. बादल फटे और लैंडस्लाइड भी कठुआ के अधिकारियों के मुताबिक, शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि को बादल फटने की यह घटना राजबाग के जोड घाटी गांव में हुई. कठुआ थाना क्षेत्र के बगड़ और चंगड़ा गांवों और लखनपुर थाना क्षेत्र के दिलवां-हुटली में भी भूस्खलन की घटनाएं हुई. इसकी वजह से भी नुकसान की आशंका है. भारी बारिश के कारण अधिकांश जलाशयों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है और उझ नदी खतरे के निशान के पास बह रही है. कई घर जलमग्न हो चुके हैं. कई लोग लैंडस्लाइड और बादल फटने के कारण मलबों में दब गए हैं. फिलहाल, पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की एक संयुक्त टीम गांव पहुंच गई और स्थानीय स्वयंसेवकों के साथ राहत कार्य में जुट गई है.
- संस्कार भारती आयोजित कर रही है 21 दिसंबर को कला प्रदर्शनी और कवि सम्मेलन1
- 98139335041
- आओ परिर्वतन का संकल्प करें भारतीय जन क्रान्ति सेना नेतृत्व को लाएं देश और समाज को बचाएं1
- पहले 19 मिनट वाला अब 5 मिनट वाला 😂1
- वीर सावरकर का संघर्ष ही शिक्षा बोले शाह, राहुल बोले हमने संसद में धज्जियां उड़ा दीं वो गाली पर उतर आए, वंदे मातरम से जो लोग भागते थे आज वंदे मातरम गा रहे हैं बोले अखिलेश, ओवैसी ने की उर्दू और अरबी के लिए विश्वविद्यालय बनाने की मांग, तेज प्रताप लड़ेंगे बंगाल व, यूपी चुनाव और दिल्ली ब्लास्ट के आरोपी कोर्ट में पेश... देखिए 6 बड़ी खबरें राजपथ न्यूज़ पर...1
- गणित की दुनिया में 0 से अनंत तक की यात्रा कभी समाप्त नहीं होती। हर संख्या के बाद एक और बड़ी संख्या मौजूद होती है। यही कारण है कि गणित में “आख़िरी नंबर” जैसा कोई सिद्धांत नहीं है। संख्या रेखा सकारात्मक और नकारात्मक दोनों दिशाओं में अनंत तक फैली होती है। यह अवधारणा हमें सिखाती है कि संख्याएँ बिना किसी सीमा के बढ़ती और घटती रह सकती हैं। #Infinity #MindBlowingFacts #MathFacts #DidYouKnow #KnowledgeReels #ExploreMore1
- फिलिस्तीनियों की ज़िंदगी अभी भी परेशानियों से भरी हुई है! आतंकी इसराइल में सब कुछ तबाह कर दिया! ये फिलिस्तीनी बच्चा टेंट के सामने जमे पानी को निकाल रहा है! अल्लाह फिलिस्तीन के लोगो को सब्र दे, अच्छी ज़िंदगी दे! #Palestine #Gaza1
- 98139335041