बिहार प्रदेश शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष की निधन पर शोकसभा आयोजित चांदन (बांका)प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित बीआरसी के परिसर में आज गुरूवार दोपहर को बिहार प्रदेश के शिक्षक के पुर्व प्रदेश अध्यक्ष और जहानाबाद के पूर्व सांसद के पिता ब्रज नन्दन शर्मा उम्र (106) वर्ष की लंबी आयु के बाद निधन पटना में हो गया। निधन को लेकर चांदन प्रखंड शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव की अध्यक्षता में शोक सभा सह् श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति प्रदान करने को लेकर शिक्षकों ने दो मिनट की मौन धारण कर चलचित्र पर श्रद्धा के सुमन अर्पित किया।सभा को संबोधित करते हुए मुकेश कुमार यादव ने कहा कि ब्रज नन्दन शर्मा केवल एक पदाधिकारी नहीं बल्कि शिक्षक आंदोलन की आत्मा थे। उन्होंने अपने दायित्व का निर्वाह बिहार प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष का किया।शोक सभा कार्यक्रम में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ठाकुर, पंचायत प्रखंड नगर प्राथमिक शिक्षा संघ के मूल के राज्य सचिव हीरालाल प्रकाश यादव, उपमहासचिव आदित्य कुमार, अरूण कुमार,नीतू कुमारी, प्रिया कुमारी, रशीदा खातून सहित दर्जनों शिक्षक-शिक्षिका मौजूद थी।
बिहार प्रदेश शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष की निधन पर शोकसभा आयोजित चांदन (बांका)प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित बीआरसी के परिसर में आज गुरूवार दोपहर को बिहार प्रदेश के शिक्षक के पुर्व प्रदेश अध्यक्ष और जहानाबाद के पूर्व सांसद के पिता ब्रज नन्दन शर्मा उम्र (106) वर्ष की लंबी आयु के बाद निधन पटना में हो गया। निधन को लेकर चांदन प्रखंड शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव की अध्यक्षता में शोक सभा सह् श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति प्रदान करने
को लेकर शिक्षकों ने दो मिनट की मौन धारण कर चलचित्र पर श्रद्धा के सुमन अर्पित किया।सभा को संबोधित करते हुए मुकेश कुमार यादव ने कहा कि ब्रज नन्दन शर्मा केवल एक पदाधिकारी नहीं बल्कि शिक्षक आंदोलन की आत्मा थे। उन्होंने अपने दायित्व का निर्वाह बिहार प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष का किया।शोक सभा कार्यक्रम में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ठाकुर, पंचायत प्रखंड नगर प्राथमिक शिक्षा संघ के मूल के राज्य सचिव हीरालाल प्रकाश यादव, उपमहासचिव आदित्य कुमार, अरूण कुमार,नीतू कुमारी, प्रिया कुमारी, रशीदा खातून सहित दर्जनों शिक्षक-शिक्षिका मौजूद थी।
- बांका जिले के सुइया थाना अंतर्गत जंगल से बेलहर प्रखंड के एक व्यक्ति का सर कटा लाश बरामद होने के आलोक में केस अनुसंधान के तहत बेलहर परिक्षेत्र एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित कर तीन आरोपी को धर दबोचा जिसकी पहचान मृतक के पत्नी सहित प्रेमी एवं एक सहयोगी शामिल था. पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति कर दिया जानकारी अग्रिम कार्रवाई के तहत भेजा जेल1
- देवघर: संपूर्ण परिवार के साथ पिकनिक मनाने का प्रेरणादायक दृश्य देवघर में एक सुखद और प्रेरणादायक दृश्य देखने को मिला, जहाँ एक पूरे परिवार ने एक साथ पिकनिक मनाई। परिवार के सभी सदस्य डैम में पहुँचे और स्वयं अपने हाथों से भोजन तैयार कर पिकनिक का भरपूर आनंद लिया। आज के इस आधुनिक और व्यस्त जीवनशैली में जहाँ संपूर्ण परिवार का एक साथ समय बिताना कम ही देखने को मिलता है, वहीं यह दृश्य लोगों के लिए मिसाल बन गया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने साथ मिलकर समय बिताया और पारिवारिक एकता का संदेश दिया। इस तरह का आयोजन न सिर्फ पारिवारिक संबंधों को मजबूत करता है, बल्कि सामाजिक मूल्यों को भी जीवंत करता है।1
- अवैध बालू से लदे ट्रैक्टर ने ली ग्रामीण की जान खनन विभाग पर गंभीर सवाल। https://www.facebook.com/share/v/1AAGteUazb/1
- बांका में तैनात दरोगा पुरेन्द्र कुमार सिंह का असामयिक निधन, पुलिस महकमे में शोक #BankaPolice #BankaNews1
- Post by Anilpaswan pair k1
- बहुजन नायक बड़े भाई चंद्रशेखर आजाद सांसद नगीना लोकसभा1
- नये प्रखंड कार्यालय भवन निर्माण की जमीन का प्रखंड प्रमुख की उपस्थिति में भवन निर्माण विभाग के अभियंता ने किया निरीक्षण1
- बांका नगर परिषद वार्ड 8 में जल-नल योजना की खुली पोल, वार्ड प्रतिनिधि ने किया घर-घर निरीक्षण #Banka #BankaNews #BiharNews #NagarParishad #Ward8 #JalNalYojana #WaterSupply #AnujYadav #LocalNews #JanSamasya #CivicIssue #SamvadData1