आंबेडकर जयंती पर बांगरमऊ में निकली भव्य शोभायात्रा,संविधान और बुद्ध की झांकियां आकर्षण का केंद्र, पूर्व चेयरमैन ने बरसाए फूल बांगरमऊ नगर में डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर विशेष समारोह का आयोजन किया गया। डॉ. भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति के तत्वावधान में प्रेमगंज गेट स्थित डॉ. आंबेडकर पार्क से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में प्रतिभागियों ने हाथों में संविधान लिए हुए था। डॉ. भीमराव आंबेडकर और गौतम बुद्ध की आकर्षक झांकियां रथ पर सजी हुई थीं। यात्रा का मार्ग हरदोई उन्नाव रोड, लखनऊ चौराहा, नानामऊ तिराहे और पटेल चौक से होते हुए आंबेडकर प्रतिमा तक रहा। मार्ग में कई स्थानों पर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। पूर्व चेयरमैन इजहार खान उर्फ गुड्डू ने शोभायात्रा पर गुलाब के फूलों की वर्षा की और प्रसाद का वितरण भी किया। इस अवसर पर सभी धर्मों के लोगों ने भागीदारी की। कार्यक्रम में सभासद सुनील गौतम, पूर्व चेयरमैन इजहार खान, राहुल शुक्ला, सभासद कल्लू सहित हजारों लोग उपस्थित रहे। शोभायात्रा आंबेडकर प्रतिमा के पास पहुंचकर जनसभा में परिवर्तित हो गई।
आंबेडकर जयंती पर बांगरमऊ में निकली भव्य शोभायात्रा,संविधान और बुद्ध की झांकियां आकर्षण का केंद्र, पूर्व चेयरमैन ने बरसाए फूल बांगरमऊ नगर में डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर विशेष समारोह का आयोजन किया गया। डॉ. भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति के तत्वावधान में प्रेमगंज गेट स्थित डॉ. आंबेडकर पार्क से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में प्रतिभागियों ने हाथों में संविधान लिए हुए था। डॉ. भीमराव आंबेडकर और गौतम बुद्ध की आकर्षक झांकियां रथ पर सजी हुई थीं। यात्रा का मार्ग हरदोई उन्नाव रोड, लखनऊ चौराहा, नानामऊ तिराहे और पटेल चौक से होते हुए आंबेडकर प्रतिमा तक रहा। मार्ग में कई स्थानों पर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। पूर्व चेयरमैन इजहार खान उर्फ गुड्डू ने शोभायात्रा पर गुलाब के फूलों की वर्षा की और प्रसाद का वितरण भी किया। इस अवसर पर सभी धर्मों के लोगों ने भागीदारी की। कार्यक्रम में सभासद सुनील गौतम, पूर्व चेयरमैन इजहार खान, राहुल शुक्ला, सभासद कल्लू सहित हजारों लोग उपस्थित रहे। शोभायात्रा आंबेडकर प्रतिमा के पास पहुंचकर जनसभा में परिवर्तित हो गई।
- मुंडन संस्कार में हिंसक झड़प,देवखरी गांव में लाठी-डंडों से हमला, तीन लोग घायल उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के देवखरी गांव में एक मुंडन संस्कार कार्यक्रम हिंसक झड़प में बदल गया। सोमवार दोपहर लगभग ढाई बजे लता देवी मंदिर पर यह घटना हुई। सुधीर सिंह के 17 वर्षीय बेटे गोविंद सिंह को कुछ लोग पीट रहे थे। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया। लेकिन करीब बीस मिनट बाद एक दर्जन से अधिक लोग सरिया और लाठियों से लैस होकर वापस आ गए। हमलावरों ने गोविंद की मदद के लिए आए 55 वर्षीय अरविंद सिंह और 35 वर्षीय विशाल सिंह पर भी हमला कर दिया। दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।1
- Discover Paradise on Earth | Andaman & Nicobar Islands Pristine beaches, crystal-clear waters, and untouched beauty—this tropical getaway is calling! Enquire now: Vadodara: +91 9979877208 | +91 9979877311 Ahmd: +91 9979877216 📩 Email: holidaysvandanatravels.com 🌐 Visit: www.vandanatravels.com Save this for your next vacation & tag your travel buddy!1
- song vinaysinghjhansihirolyricsinger a mere dil1
- कौन-सी जलसंधी (जलडमरूमध्य), ग्रेट निकोबार द्वीप और सुमात्रा द्वीप को अलग करती है?1
- Most clean beach in the world 🌎 | Nicobar Island1
- Halelūya Easter song by st.paul's church perka village car Nicobar on Easter Sunday 20251
- create your own path 20 April 2025 next date Hut bay little Andaman1