गुमला में नाती ने वृद्ध दादी को लाठी से पीटकर उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार गुमला। पालकोट थाना क्षेत्र के बनइडेगा पटाटांगर गांव में नाती अमृत एक्का 24 साल ने अपने वृद्ध दादी जुलियाना एक्का 65 साल की लाठी से पीटकर हत्या कर दी।घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुचकर शव को कब्जे में लिया व पोस्टमार्टम के लिये गुमला भेज दिया।वही हत्या के आरोपी नाती अमृत एक्का को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक का बेटा मनोवल एक्का ने अपने बेटे अमृत एक्का को घर पर काम करने के लिये बोला। मामूली बात में बेटा आक्रोशित हो गया व पिता को धक्का देकर गिरा दिया। इसी बीच वृद्ध दादी जुलियाना एक्का ने अपने नाती को मारपीट करने से मना किया, जिसपर आरोपी ने लाठी से अपनी दादी के ऊपर वारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया व भाग गया। थोड़ी देर के दादी की मौत हो गयी।
गुमला में नाती ने वृद्ध दादी को लाठी से पीटकर उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार गुमला। पालकोट थाना क्षेत्र के बनइडेगा पटाटांगर गांव में नाती अमृत एक्का 24 साल ने अपने वृद्ध दादी जुलियाना एक्का 65 साल की लाठी से पीटकर हत्या कर दी।घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुचकर शव को कब्जे में लिया व पोस्टमार्टम के लिये गुमला भेज दिया।वही हत्या के आरोपी नाती अमृत एक्का को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक का बेटा मनोवल एक्का ने अपने बेटे अमृत एक्का को घर पर काम करने के लिये बोला। मामूली बात में बेटा आक्रोशित हो गया व पिता को धक्का देकर गिरा दिया। इसी बीच वृद्ध दादी जुलियाना एक्का ने अपने नाती को मारपीट करने से मना किया, जिसपर आरोपी ने लाठी से अपनी दादी के ऊपर वारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया व भाग गया। थोड़ी देर के दादी की मौत हो गयी।
- THE GODFATHERKoil, Aligarh😢on 10 December 2023
- Avinash TripahiBeohari, Shahdol😡on 10 December 2023
- Avinash TripahiBeohari, Shahdol😡on 10 December 2023
- Rajkumar Ram BanavasiRajatalab, Varanasi😢on 8 December 2023
- Fuldev oraonPeshrar, Lohardaga😢on 7 December 2023
- Vkymdp@gmail.comMadhupur, Deoghar😢on 6 December 2023
- Deepak SwamiLalsot, Dausa👏on 5 December 2023
- *स्व. रफीक अंसारी की 13वीं पुण्यतिथि पर फ़हिमा एकेडमी की सामाजिक पहल, कंबल–स्वेटर वितरण व 150 छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करेगी* हजारीबाग : जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में कुशल राजनीतिज्ञ सह प्रखर समाजसेवी फहिमा एकेडमी के संस्थापक स्व: रफीक आलम का 13 वीं पुण्यतिथि उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मुन्ना सिंह उपस्थित हुए। इस अवसर पर उनकी पोती सह फहिमा एकेडमी के प्राचार्य फरहा फातमी नें लोंगो को संबोधित करते हुए कहा कि दादा जी प्रेरक सोच और समाज हित उठाए गए सराहनीय कदम के तेहत स्व. रफीक अंसारी के समाजसेवी कार्यों, उनके सरल और सहज व्यक्तित्व तथा जीवन भर की जनसेवा को भावपूर्ण रूप से याद किया जाएगा।ठंड के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए फ़हिमा एकेडमी ने सामाजिक दायित्व निभाते हुए एक महत्वपूर्ण पहल की है। कार्यक्रम के दौरान 200 असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरित किए गए। साथ ही ठंड से बचाव हेतु छोटे बच्चों को 200 स्वेटर भी प्रदान किए गए जिससे उन्हें सर्दी के मौसम में राहत मिल सके।बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सहयोग देने के उद्देश्य से फ़हिमा एकेडमी द्वारा 23 दिसंबर से 31 दिसंबर तक विशेष ‘शिक्षा सहायता अभियान’ शुरू किया जाएगा। इस अभियान के तहत 150 छात्राओं का नामांकन पूर्णतः निःशुल्क किया जाएगा। कक्षा 5 से 9वीं तक की छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी, ताकि वे बिना किसी आर्थिक बाधा के अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर आगे बढ़ सकें।इस अवसर पर प्राचार्या फरह फातमी ने कहा कि उनके दादाजी स्वर्गीय रफीक अंसारी समाज में सेवा, सहायता और सादगी की मिसाल थे। उनकी पुण्यतिथि केवल स्मरण का दिन नहीं है, बल्कि उनके आदर्शों को समाज तक पहुँचाने का एक सशक्त माध्यम भी है। उन्होंने बताया कि इसी भावना के साथ जरूरतमंदों के बीच कंबल और स्वेटर वितरण किया जा रहा है, ताकि कोई भी गरीब परिवार ठंड से परेशान न हो।उन्होंने आगे कहा कि बेटियों की शिक्षा स्व. रफीक अंसारी के जीवन के प्रमुख सिद्धांतों में से एक थी। इसी प्रेरणा से 150 छात्राओं को निःशुल्क नामांकन और शिक्षा देने का निर्णय लिया गया है। यह पहल न केवल उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है, बल्कि समाज में शिक्षा के प्रसार की दिशा में एक सकारात्मक और सराहनीय कदम भी है। फ़हिमा एकेडमी की यह सामाजिक और शैक्षिक पहल जरूरतमंद परिवारों के लिए आशा की किरण बनेगी और बेटियों के भविष्य को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस अवसर पर फहिमा एकेडमी के छात्रओं संस्कृत कार्यक्रम कर शमा बांध दी। कार्यक्रम उनके पुत्र सलीम रजा, सोहेल अनवर सहित परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल हुए। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसजनों को मेमोंटो तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम वरिष्ठ कांग्रेसी अशोक देव पूर्व जिला अध्यक्ष विजय कुमार यादव, अवधेश कुमार सिंह, शैलेन्द्र कुमार यादव, विनोद सिंह कांग्रेस के मीडिया अध्यक्ष निसार खान, लाल बिहारी सिंह, कुलदीप तिवारी, विरेन्द्र कुमार सिंह, मिथिलेशदुबे, साजिद हुसैन, सुनिल कुमार ओझा, अजय गुप्ता,उदय पाण्डेय सुरजीत नागवाला,रेणु देवी,कोमल कुमारी,नगर अध्यक्ष परवेज अहमद, गुड्डू सिंह,नौशाद आलम, गोवर्धन गंझू, ललितेश्वर प्रसाद चौधरी,कृष्णदेव प्रसाद सिंह, दिलीप कुमार रवि,शारदा रंजन दुबे,सदरूल होदा, जावेद इकबाल, निसार अहमद भोला,विजय कुमार सिंह, बाबर अंसारी, तसलीम अंसारी,भैया असीम कुमार,गुलाम शाबिर उर्फ बब्लू,मुस्ताक अंसारी, मोहम्मद रब्बानी, मोहम्मद जाविर,मोहम्मद कमरूउद्दीन, मोहम्मद क्यूम,आफताब खान, मोहम्मद तलहा,मोहम्मद फैज,पांडू कुमार, अहमद अली,हसरत अली, सिकन्दर कुमार, कुणाल सिंह, राहुल यादव, सोमनाथ कुमार, मनोज प्रसाद, राजन कुमार, नाजदा खातून, पल्लवी राणा, इजहार अंसारी, विक्की धान, शशिकांत सिंह, मोहम्मद मोईनउद्दीन, मनोहर शर्मा, रोहन ठाकुर,अरशद आलम, मुगेश्वर प्रसाद चौधरी,हेमलाल साव. सैयद अशरफ अ अली,अर्जुन नायक के अतिरिक्त सैकड़ो गण्यमान्य लोग उपस्थित थे ।4
- रंका बाहाहारा विद्यालय में टीचर अभिभावक गोष्ट का आयोजन बैठक में पहुंचे एसडीएम1
- #jharkhand #shorts #bangladesh #hindu #sanatan #ram #ayodhya #pakistan #popular #youtubeshorts1
- 2023 में हुई पति की मौत 2025 में पत्नी के हुआ बच्चा... ऐसा कैसे हो सकता है कमेंट में बताएं।।1
- #खेलो #पेलावल #खेलो !!! खेलो मगर खेलो चाहे #Volleyball हो या हो #Football #Cricket हो या #Kabaddi जो भी हो मगर खेलो...यह संदेश है पेलावल के तमाम युवाओं के लिए। यह वीडियो है पेलावल के हर मुहल्ले से जुड़े युवकों का जो नियमित रूप से हर शाम से देर रात तक पेलावल दक्षिणी पंचायत भवन परिसर में वॉलीबॉल खेलते हुए खेल के महत्व से आनंदित होते हैं। मुझे बेहद खुशी है तथा इनकी हौसला अफजाई हर ओर से होनी चाहिए शुभकामनाओं के साथ। #Game #Pelawal #katkamsandi #hazaribagh #jharkhand1
- कोडरमा: कफ सीरप पीने से डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत, मचा हड़कंप1
- राहुल गांधी का बर्लिन में बड़ा धमाका: "खतरे में है भारतीय लोकतंत्र!" 🔴1
- रंका बुड़ा परास बांदु रोड में टेंपो के पलटने से 6 लोग गंभीर रुप से हुए घायल1
- एक छोटा सा प्रयास शायद मेरी एक पहल से ललमटिया डेम का सूरत बदल जाए #झारखंड #भारत1