*कोतवाली लक्सर* *पटाखे फोड़ने को लेकर हुए विवाद में बच्चों पर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने वाले आरोपी गिरफ्तार* *आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त ज्वलनशील पदार्थ की कैन बरामद* *आरोपी की निशानदेही पर ज्वलनशील पदार्थ बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ भी कार्रवाई* *पंसारी की दुकान से ज्वलनशील पदार्थ की 18 जैरीकैन (लगभग 800 लीटर) बरामद* दिनांक 22.10.2025 को वादी शेर सिंह पुत्र सुलहड सिंह ग्राम भिक्कमपुर जीतपुर थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार द्वारा कोतवाली लक्सर पर तहरीर दी कि दिनांक 21.10.2025 को ग्राम भिक्कमपुर जीतपुर में उसके बच्चे अपने साथियों के साथ पटाके फोड़ रहे थे तो पटाके फोडने को लेकर गांव के ही गोरधन उर्फ दिलेराम के साथ विवाद हो गया था। विवाद बढने पर गोरधन उपरोक्त द्वारा शराब के नशे उसके बच्चे व उनके साथियों पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया जिससे की उसके बच्चे सहित 4 बच्चे झुलस गये। उक्त सम्बन्ध में तत्काल वादी की तहरीर पर कोतवाली लक्सर पर अभियोग पंजीकृत कर घटना के सम्बन्ध में उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराया गया । ज्वलनशील पदार्थ से की गयी सनसनीखेज की घटना को गम्भीरता से लेते हुये SSP हरिद्वार द्वारा घटना /सत्यता व शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरिद्वार व क्षेत्राधिकारी लक्सर को निर्देशित कर प्रभारी निरीक्षक लक्सर को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । प्रभारी निरीक्षक लक्सर द्वारा घटना की सत्यता व अनावरण हेतु फिल्ड यूनिट टीम को मौके पर बुलाकर थाने से पुलिस टीम गठित कर पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा घटना के अनावरण हेतु मैनुअली पुलिसिंग / सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर ठोस पतारसी सुरागरसी से चंद समय में घटना का खुलासा कर घटना में सम्मिलित आरोपी गोरधन उर्फ दिलेराम को दिनांक 22.10.2025 को भिक्कमपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। *पूछताछ का विवरण-* आरोपी से पूछताछ में आरोपी ने घटना का इकवाल किया तथा पुलिस द्वारा आरोपी की निशादेही पर आरोपी के घर से घटना में प्रयक्त ज्वलशील पदार्थ की कैनी जिसमें कुछ ज्वलनशील पदार्थ है बरामद किया गया। तत्पशात आरोपी ने पूछताछ में उपरोक्त ज्वलनशील पदार्थ कस्बा लक्सर में स्थित मामचन्द पन्सारी नाम से दुकान से खरीदना बताया जिसे शिवा पुत्र संजय निवासी मैन बाजार लक्सर चला रहा है ज्वलनशील पदार्थ की जानकारी उपजिलाधिकारी लक्सर को दी गयी जिनके द्वारा तहसीलदार लक्सर को नियुक्त किया गया। लक्सर पुलिस द्वारा तहसीलदार लक्सर के साथ सयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये ज्वलनशील पदार्थ (तेजाब) बेचने वाले दुकानदार की दुकान पर छापेमारी कर मौके से 18 जैरीकैन अवैध ज्वलनशील पदार्थ तेजाब (लगभग 800 लीटर) बरामद किया गया। दुकानदार के लाइसेन्स व भारी मात्रा में बरामद ज्वलनशील पदार्थ के श्रोत की जानकारी की जा रही है। पुलिस कार्यवाही की भनक लगते ही दुकानदार फरार हो गया जिसके विरुद्व अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जा रही है व पूर्व से गिरफ्तार अभियुक्त गोरधन उर्फ दिलेराम को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । *पंजीकृत अभियोग* मु0अ0सं0-1035/25 धारा 124(2) बीएनएस, धारा 6 पोईजन एक्ट 1919 *गिरफ्तार अभियुक्त* गोरधन उर्फ दिलेराम पुत्र मुकन्दा राम निवासी भिक्कमपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार *बरामदगी-* 1-घटना में प्रयुक्त ज्वलनशील पदार्थ की कैन 2-पन्सारी की दुकान से बरामद ज्वलनशील पदार्थ की 18 जेरीकैन में लगभग 800 लीटर *पुलिस टीम* 1-श्री राजीव रौथान-प्रभारी कोतवाली लक्सर 2-व0उ0नि0 लोकपाल परमार- कोतवाली लक्सर 3-उ0नि0 बीरेन्द्र सिंह नेगी-कोतवाली लक्सर 4-अ0उ0नि0 रंजीत नौटियाल -कोतवाली लक्सर 5-कानि0 सन्दीप रावत-कोतवाली लक्सर 6-कानि0 अमित रावत-कोतवाली लक्सर 7-कानि0 दिगम्बर राय-कोतवाली लक्सर 8-कानि0 बीरेन्द्र –कोतवाली लक्सर
*कोतवाली लक्सर* *पटाखे फोड़ने को लेकर हुए विवाद में बच्चों पर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने वाले आरोपी गिरफ्तार* *आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त ज्वलनशील पदार्थ की कैन बरामद* *आरोपी की निशानदेही पर ज्वलनशील पदार्थ बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ भी कार्रवाई* *पंसारी की दुकान से ज्वलनशील पदार्थ की 18 जैरीकैन (लगभग 800 लीटर) बरामद* दिनांक 22.10.2025 को वादी शेर सिंह पुत्र सुलहड सिंह ग्राम भिक्कमपुर जीतपुर थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार द्वारा कोतवाली लक्सर पर तहरीर दी कि दिनांक 21.10.2025 को ग्राम भिक्कमपुर जीतपुर में उसके बच्चे अपने साथियों के साथ पटाके फोड़ रहे थे तो पटाके फोडने को लेकर गांव के ही गोरधन उर्फ दिलेराम के साथ विवाद हो गया था। विवाद बढने पर गोरधन उपरोक्त द्वारा शराब के नशे उसके बच्चे व उनके साथियों पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया जिससे की उसके बच्चे सहित 4 बच्चे झुलस गये। उक्त सम्बन्ध में तत्काल वादी की तहरीर पर कोतवाली लक्सर पर अभियोग पंजीकृत कर घटना के सम्बन्ध में उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराया गया । ज्वलनशील पदार्थ से की गयी सनसनीखेज की घटना को गम्भीरता से लेते हुये SSP हरिद्वार द्वारा घटना /सत्यता व शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरिद्वार व क्षेत्राधिकारी लक्सर को निर्देशित कर प्रभारी निरीक्षक लक्सर को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । प्रभारी निरीक्षक लक्सर द्वारा घटना की सत्यता व अनावरण हेतु फिल्ड यूनिट टीम को मौके पर बुलाकर थाने से पुलिस टीम गठित कर पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा घटना के अनावरण हेतु मैनुअली पुलिसिंग / सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर ठोस पतारसी सुरागरसी से चंद समय में घटना का खुलासा कर घटना में सम्मिलित आरोपी गोरधन उर्फ दिलेराम को दिनांक 22.10.2025 को भिक्कमपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। *पूछताछ का विवरण-* आरोपी से पूछताछ में आरोपी ने घटना का इकवाल किया तथा पुलिस द्वारा आरोपी की निशादेही पर आरोपी के घर से घटना में प्रयक्त ज्वलशील पदार्थ की कैनी जिसमें कुछ ज्वलनशील पदार्थ है बरामद किया गया। तत्पशात आरोपी ने पूछताछ में उपरोक्त ज्वलनशील पदार्थ कस्बा लक्सर में स्थित मामचन्द पन्सारी नाम से दुकान से खरीदना बताया जिसे शिवा पुत्र संजय निवासी मैन बाजार लक्सर चला रहा है ज्वलनशील पदार्थ की जानकारी उपजिलाधिकारी लक्सर को दी गयी जिनके द्वारा तहसीलदार लक्सर को नियुक्त किया गया। लक्सर पुलिस द्वारा तहसीलदार लक्सर के साथ सयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये ज्वलनशील पदार्थ (तेजाब) बेचने वाले दुकानदार की दुकान पर छापेमारी कर मौके से 18 जैरीकैन अवैध ज्वलनशील पदार्थ तेजाब (लगभग 800 लीटर) बरामद किया गया। दुकानदार के लाइसेन्स व भारी मात्रा में बरामद ज्वलनशील पदार्थ के श्रोत की जानकारी की जा रही है। पुलिस कार्यवाही की भनक लगते ही दुकानदार फरार हो गया जिसके विरुद्व अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जा रही है व पूर्व से गिरफ्तार अभियुक्त गोरधन उर्फ दिलेराम को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । *पंजीकृत अभियोग* मु0अ0सं0-1035/25 धारा 124(2) बीएनएस, धारा 6 पोईजन एक्ट 1919 *गिरफ्तार अभियुक्त* गोरधन उर्फ दिलेराम पुत्र मुकन्दा राम निवासी भिक्कमपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार *बरामदगी-* 1-घटना में प्रयुक्त ज्वलनशील पदार्थ की कैन 2-पन्सारी की दुकान से बरामद ज्वलनशील पदार्थ की 18 जेरीकैन में लगभग 800 लीटर *पुलिस टीम* 1-श्री राजीव रौथान-प्रभारी कोतवाली लक्सर 2-व0उ0नि0 लोकपाल परमार- कोतवाली लक्सर 3-उ0नि0 बीरेन्द्र सिंह नेगी-कोतवाली लक्सर 4-अ0उ0नि0 रंजीत नौटियाल -कोतवाली लक्सर 5-कानि0 सन्दीप रावत-कोतवाली लक्सर 6-कानि0 अमित रावत-कोतवाली लक्सर 7-कानि0 दिगम्बर राय-कोतवाली लक्सर 8-कानि0 बीरेन्द्र –कोतवाली लक्सर
- Kai sal pahle1
- ग्लोबल news एजेंसियों जैसे अलजजीरा और भी कई इंटरनेशनल न्यूज एजेंसियां प्रमुखता से इस #islamophobie के बारे में बात कर रही है। मोदी जी गल्फ में जाकर मुस्लिमों को गले लगाते हैं और देश में हो रहीं मुस्लिमों के खिलाफ़ नफ़रत पर मौन रहते हैं क्यूँ??1
- जय जवान, जय किसान किसान मजदूर महासंग्राम संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मोबीन अहमद जी आज नगर कार्यालय नजीबाबाद, जिला बिजनौर पहुँचे। उनके आगमन पर संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर बिट्टन खाँ (नगर अध्यक्ष), डॉ. मजहर (जिला उपाध्यक्ष), डॉ. वसीम (जिला मीडिया प्रभारी), सलमान (युवा जिला सचिव), आदिल चौधरी सहित संगठन के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष मोबीन अहमद जी को फूलों की मालाएँ पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात मोबीन अहमद जी ने भी सभी उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को मालाएँ पहनाकर संगठन के प्रति उनकी निष्ठा, मेहनत और जिम्मेदारी को सराहनीय बताया। अपने संबोधन में मोबीन अहमद जी ने कहा कि किसान मजदूर महासंग्राम संगठन किसानों, मजदूरों और शोषित वर्गों की आवाज़ को मजबूती से उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने संगठन को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से कई कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारियाँ भी सौंपीं और सभी से एकजुट होकर संगठन के हित में कार्य करने का आह्वान किया।1
- Jay Jawan Jay Kisan1
- हाईटेंशन लाइन पोल रुकवाने को लेकर कुट्ठा के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन1
- 🎤 बहरीन के सिंगर फ्लिप्पेराची, जिनकी अलग पहचान वाली आवाज़ कभी चर्चा में रही थी, एक बार फिर सुर्खियों में लौट आए हैं। वजह बना फिल्म ‘धुरंधर’ का एक सीन, जिसमें अक्षय खन्ना की दमदार मौजूदगी के साथ उनका म्यूज़िक फिर से लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। via @flipperachay #Dhurandhar #AkshayeKhanna #Flipperachi #ViralMusic #MusicComeback #IndianCinema #ViralReels #TrendingMusic #InstagramTrends #MovieBuzz1
- जय श्री राम1
- जय जवान, जय किसान किसान मजदूर महासंग्राम संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मोबीन अहमद जी आज नगर कार्यालय नजीबाबाद, जिला बिजनौर पहुँचे। उनके आगमन पर संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर बिट्टन खाँ (नगर अध्यक्ष), डॉ. मजहर (जिला उपाध्यक्ष), डॉ. वसीम (जिला मीडिया प्रभारी), सलमान (युवा जिला सचिव), आदिल चौधरी सहित संगठन के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष मोबीन अहमद जी को फूलों की मालाएँ पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात मोबीन अहमद जी ने भी सभी उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को मालाएँ पहनाकर संगठन के प्रति उनकी निष्ठा, मेहनत और जिम्मेदारी को सराहनीय बताया। अपने संबोधन में मोबीन अहमद जी ने कहा कि किसान मजदूर महासंग्राम संगठन किसानों, मजदूरों और शोषित वर्गों की आवाज़ को मजबूती से उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने संगठन को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से कई कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारियाँ भी सौंपीं और सभी से एकजुट होकर संगठन के हित में कार्य करने का आह्वान किया।1