*मीरजापुर पुलिस* *प्रेस - नोट* दिनांकः 08.08.2025 *थाना अहरौरा पुलिस टीम द्वारा जिला बदर हिस्ट्रीशीटर ₹20000 का पुरस्कार घोषित अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल पैर में लगी गोली । कब्जे से 06 मोबाइल फोन, 5500/- रूपया, एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर, जिंदा व खोखा कारतूश बरामद––* थाना अहरौरा पुलिस टीम को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि जिला बदर हिस्ट्रीशीटर ₹20000 का पुरस्कार घोषित अपराधी थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत वनस्थली विद्यालय के पास स्थित जंगल में छिपा है । थाना अहरौरा पुलिस टीम द्वारा जिला बदर हिस्ट्रीशीटर ₹20000 का पुरस्कार घोषित अपराधी के गिरफ्तारी के लिए दबिश दिया गया । अपराधी द्वारा गिरफ्तारी से बचने हेतु पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए जंगल की तरफ भागा गया । पुलिस टीमों द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गयी, जिसमें जिला बदर हिस्ट्रीशीटर अपराधी के दाहिने पैर में गोली लगी है । घायल अपराधी जावेद पुत्र इस्लाम निवासी दुर्गा जी पहाड़ी नई बस्ती थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर उम्र करीब 22 वर्ष को इलाज हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया । जहां उसकी स्थिति सामान्य है । अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 06 अदद मोबाइल फोन, चोरी के 5500 रूपया, एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 3 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । अभियुक्त जावेद द्वारा टोल टैक्स तथा ढाबो के आसपास रात में खड़ी ट्रक के शीशे में लगी रबर को ब्लेड से काट कर शीशा को निकालकर ट्रक के केबिन में प्रवेश कर सो रहे ड्राइवर की जेब अथवा केबिन में रखे हुए मोबाइल, रुपए को चुरा लेता है । इसके गैंग में इसके अतिरिक्त पांच अन्य सदस्य हैं जिसमें से चार सदस्य की गिरफ्तारी दिनांक 07.08.2025 को हुई है उनके कब्जे से भी मोबाइल फोन व रुपए बरामद हुए है । अभियुक्त द्वारा दो दर्जन से अधिक घटना करना बताया है । अभियुक्त जावेद पूर्व में लूट तथा चोरी में भी जेल जा चुका है । थाना अहरौरा पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है । *आपराधिक इतिहास–* 1.मु0अ0सं0-18/25, धारा-305(बी), 117(2) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना अहरौरा अरोप पत्र संख्या A-41 दिनांक-13.03.2025 2. मु0अ0सं0-102/23 धारा 392, 411 भादवि थाना अहरौरा मीरजापुर आरोप पत्र संख्या A-129 दिनांक 20.08.2023 3.मु0अ0सं0-111/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अहरौरा मीरजापुर आरोप पत्र संख्या A-138 दिनांक 05.09.2023 4. क्रमांक 03/25 धारा 3(1) उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 5. क्रमांक 38/25 धारा 129 बीएनएस (110 जी) 6. एचएस नं0-49A 7. मु0अ0सं0 178/2025 धारा 305 (B), 324(4) BNS (वाछिंत)/पुरस्कार घोषित (20000/- हजार) 8. जिलाबदर दिनांक: 08.06.25 से *उक्त के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन की बाइट*
*मीरजापुर पुलिस* *प्रेस - नोट* दिनांकः 08.08.2025 *थाना अहरौरा पुलिस टीम द्वारा जिला बदर हिस्ट्रीशीटर ₹20000 का पुरस्कार घोषित अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल पैर में लगी गोली । कब्जे से 06 मोबाइल फोन, 5500/- रूपया, एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर, जिंदा व खोखा कारतूश बरामद––* थाना अहरौरा पुलिस टीम को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि जिला बदर हिस्ट्रीशीटर ₹20000 का पुरस्कार घोषित अपराधी थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत वनस्थली विद्यालय के पास स्थित जंगल में छिपा है । थाना अहरौरा पुलिस टीम द्वारा जिला बदर हिस्ट्रीशीटर ₹20000 का पुरस्कार घोषित अपराधी के गिरफ्तारी के लिए दबिश दिया गया । अपराधी द्वारा गिरफ्तारी से बचने हेतु पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए जंगल की तरफ भागा गया । पुलिस टीमों द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गयी, जिसमें जिला बदर हिस्ट्रीशीटर अपराधी के दाहिने पैर में गोली लगी है । घायल अपराधी जावेद पुत्र
इस्लाम निवासी दुर्गा जी पहाड़ी नई बस्ती थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर उम्र करीब 22 वर्ष को इलाज हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया । जहां उसकी स्थिति सामान्य है । अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 06 अदद मोबाइल फोन, चोरी के 5500 रूपया, एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 3 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । अभियुक्त जावेद द्वारा टोल टैक्स तथा ढाबो के आसपास रात में खड़ी ट्रक के शीशे में लगी रबर को ब्लेड से काट कर शीशा को निकालकर ट्रक के केबिन में प्रवेश कर सो रहे ड्राइवर की जेब अथवा केबिन में रखे हुए मोबाइल, रुपए को चुरा लेता है । इसके गैंग में इसके अतिरिक्त पांच अन्य सदस्य हैं जिसमें से चार सदस्य की गिरफ्तारी दिनांक 07.08.2025 को हुई है उनके कब्जे से भी मोबाइल फोन व
रुपए बरामद हुए है । अभियुक्त द्वारा दो दर्जन से अधिक घटना करना बताया है । अभियुक्त जावेद पूर्व में लूट तथा चोरी में भी जेल जा चुका है । थाना अहरौरा पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है । *आपराधिक इतिहास–* 1.मु0अ0सं0-18/25, धारा-305(बी), 117(2) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना अहरौरा अरोप पत्र संख्या A-41 दिनांक-13.03.2025 2. मु0अ0सं0-102/23 धारा 392, 411 भादवि थाना अहरौरा मीरजापुर आरोप पत्र संख्या A-129 दिनांक 20.08.2023 3.मु0अ0सं0-111/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अहरौरा मीरजापुर आरोप पत्र संख्या A-138 दिनांक 05.09.2023 4. क्रमांक 03/25 धारा 3(1) उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 5. क्रमांक 38/25 धारा 129 बीएनएस (110 जी) 6. एचएस नं0-49A 7. मु0अ0सं0 178/2025 धारा 305 (B), 324(4) BNS (वाछिंत)/पुरस्कार घोषित (20000/- हजार) 8. जिलाबदर दिनांक: 08.06.25 से *उक्त के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन की बाइट*
- Pintu MahtoNawada, Biharकानूनी करवाई करते हुए सजा होनी चाहिएon 8 August
- *वाराणसी ब्रेकिंग* कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सिटी बजा कर प्रसासन का कर रहे विरोध हाथ मे बुलडोजर लेकर योगी आदियनाथ पर उठा रहे सवाल यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने किया पत्रकार वार्ता पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर के वाराणसी में पेशी को लेकर सरकार पर उठाए सवाल जहरीली कोडिंग कफ सिरप में मुख्य आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर योगी आदित्यनाथ पर उठाए सवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बंगाल दौरे पर बोले अजय राय प्रधानमंत्री कितना भी सौगात दे दे लेकिन उनके संसदीय क्षेत्र में कोडिंग कफ सिरप मामले पर संज्ञान लेना चाहिए सपा सांसद द्वारा होलिका व शवदाह से प्रदूषण पर बोले अजय राय काशी की परंपरा हमारे पूर्वजों के द्वारा स्थापित है, और इन परंपराओं से प्रदूषण नहीं होता Tmc विधायक द्वारा भगवान राम को मुस्लिम बताए जाने पर बोले अजय राय जो नाम बदलने का काम है वह मोदी जी को पूरी तरह आता है मनरेगा का नाम जी मोदी जी रख दे तो सबसे बेहतर रहेगा बुर्का को लेकर के हो रहे विवाद पर बोले अजय राय बुर्का वाले बयान पर बोले यह महिलाओं का अपमान है नीतीश कुमार ने पूरे देश की महिलाओं का अपमान किया है उनको पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए तमिलनाडु और गुजरात में वोटरों के नाम काटने पर बोले अजय राय यह जल्दबाजी का निर्णय है मैंने कई बार बोला है जितने भी बीएलओ की मौत हुई है उनके परिवार वालो को एक करोड रुपए और सरकारी नौकरी दें *बाइट-* अजय राय, यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष1
- चीन में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान टेक्नोलॉजी ने नया इतिहास रच दिया। Unitree का G1 robot पहली बार स्टेज पर डांसर बना। Wang Leehom के चेंगदू कॉन्सर्ट में रोबोट्स ने उनके साथ परफॉर्म किया। जैसे ही गाना Open Fire शुरू हुआ, रोबोट्स ने इंसानों की तरह तालमेल में डांस कर दर्शकों को हैरान कर दिया। #AI #Robots #FutureTech #China #AIDance #LiveConcert #Automation #TechNews #FutureIsHere #ArtificialIntelligence1
- Baba Bangali ka beta aadat se mood mein1
- Breaking News उत्तर प्रदेश पुलिस हुई और हाई-टेक!! वाराणसी रेंज में शुरू हुई व्हाट्सएप “बॉट" सेवा!! वाराणसी रेंज में पहली बार व्हाट्सएप “बॉट" सेवा!! 7839860411 इस नंबर पर दी जा सकती है सूचना!! मैसेज़,QR Code को स्कैन करके दी जा सकती है सूचना!! विभिन्न तरह के अवैध गतिविधि पर लगेगा लगाम!!1
- Post by Rattilal rajbhar1
- स्वर्ण धनुष यात्रा | Swarn Dhanush Yatra | #DhanushYatra #KodandaVijayDhanush #RamDhanus #Rourkela #Odisha #HanumanVatika1
- *बिहार के गयाजी में दिनदहाड़े फायरिंग का वायरल वीडियो*1
- *वाराणसी में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता अरेस्ट, पुलिस को चकमा देकर पटेल की प्रतिमा माल्यार्पण किया, सरकार के खिलाफ नारेबाजी।* वाराणसी में गुरुवार को कांग्रेस नेताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया महानगर कार्यालय से लेकर मलदहिया चौराहे तक विरोध किया। पुलिस को पहले चकमा देकर सरदार पटेल की प्रतिमा पर मालार्पण किया। ED कार्रवाई के विरोध में जमकर नारेबाजी की नेशनल हेराल्ड मामले में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी राहुल गांधी के खिलाफ ED की कार्रवाई को ख़ारिज कर दिया पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। हालांकि भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन करने जा रहे सभी को सिगरा थाने ले जाया गया सुबह ही महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे जिला अध्यक्ष समेत अन्य कई नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया। बाइट//मोहित अग्रवाल पुलिस कमिश्नर वाराणसी मौके से पीटीसी1
- कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी का बड़ा बयान बोले, पहले की सरकार हर जनपद में माफिया रखती थी हमारी सरकार आने के बाद कानून व्यवस्था को मजबूत किया गया है।1