*अनवरत जारी रहेगा अधिवक्ताओ का धरना प्रदर्शन, जल्द होगी रिट याचिका प्रस्तुत* *बार एसोसिएशन की साधारण सभा की बैठक में लिया गया फेसला* *केकडी 13 जनवरी(पवन राठी)* *बार एसोसिएशन केकडी की साधारण सभा की बैठक सोमवार को बार कार्यालय में अध्यक्ष डॉ.मनोज आहूजा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बार एसोसिएशन द्वारा चलाए जा रहे जिला अभियान को लेकर आगे रणनीति बनाई गई। बैठक में कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओ द्वारा दिए जा रहे सांकेतिक धरने को अनवरत जारी रखने का फैसला लिया गया। इस मौके पर बार अध्यक्ष आहूजा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा केकडी से जिले का दर्जा छिनने से ना केवल अधिवक्ता बल्कि केकडी क्षेत्र के हर व्यक्ति को नुकसान है। उन्होंने कहा कि जिला समाप्त होने से अब आमजन की मुश्किले बढ गयी है, अजमेर जिला मुख्यालय से अत्यधिक दूरी के कारण आमजन का पैसा और समय दोनो बर्बाद हो रहे है जबकि केकडी जिला बनने के बाद केकडी में ही आमजन के प्रशासकीय काम सुलभ और त्वरित होने लगे थे साथ ही क्षेत्र में तेजी विकास होने लगा था लेकिन अब विकास भी थमने लगा है तथा आमजन की परेशानियां भी बढ गयी है। उन्होंने कहा कि जिला बचाओ आन्दोलन से अगर सरकार झुकती है तथा केकडी को फिर जिले का दर्जा मिलता है तो इससे हर वर्ग हर व्यक्ति का भला होगा लेकिन केकडी की जनता इसे समझ नहीं रही है और अधिवक्ताओ के आन्दोलन से दूरी बना रखी है जो दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अधिवक्ताओ के आन्दोलन को समर्थन दे ताकि सरकार के समक्ष मुखर होकर अपनी मांग रखी जा सके। इस मौके पर केकडी को फिर जिले का दर्जा दिलाने के लिए हाईकोर्ट में रिट याचिका प्रस्तुत करने को लेकर भी चर्चा की तथा बार अध्यक्ष आहूजा ने बताया कि रिट याचिका प्रस्तुत करने के लिए सभी दस्तावेजी कार्यवाही पूरी कर ली गयी है तथा जल्द ही हाईकोर्ट में रिट याचिका प्रस्तुत की जायेगी।* *आहूजा ने बताया कि जब तक केकडी का सम्मान फिर सरकार नहीं लौटाती तब तक अधिवक्ता डटे रहेंगे तथा अपना पूरा प्रयास करेंगे कि सरकार फिर केकडी को जिले का दर्जा दे साथ ही उन्होंने बताया कि जिला बचाओ अभियान के तहत सांकेतिक धरना अनवरत जारी रहेगा तथा धरना प्रतिदिन सुबह 10 बजे से 12 तक कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओ द्वारा दिया जायेगा।* *बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, एसएन हावा, हेमन्त जैन, सलीम गौरी, भूपेन्द्र सिंह राठौड, रामावतार मीणा, प्रहलाद चौधरी, हेमराज कानावत, उपाध्यक्ष शिवप्रसाद पाराशर, महासचिव मुकेश शर्मा, वित सचिव रामेश्वर कुमावत, परवेज नकवी,पवन राठी नवलकिशोर पारीक, अर्जुन सिंह शक्तावत, मुरलीधर शर्मा, रामप्रसाद कुमावत, अशोक पालीवाल, मुकेश गुर्जर, केदार चौधरी, लक्ष्मीचन्द मीणा, दशरथ सिंह कान्दलोत, शैलेन्द्र सिंह देवडा, समकित जैन आदि मौजूद थे।*
*अनवरत जारी रहेगा अधिवक्ताओ का धरना प्रदर्शन, जल्द होगी रिट याचिका प्रस्तुत* *बार एसोसिएशन की साधारण सभा की बैठक में लिया गया फेसला* *केकडी 13 जनवरी(पवन राठी)* *बार एसोसिएशन केकडी की साधारण सभा की बैठक सोमवार को बार कार्यालय में अध्यक्ष डॉ.मनोज आहूजा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बार एसोसिएशन द्वारा चलाए जा रहे जिला अभियान को लेकर आगे रणनीति बनाई गई। बैठक में कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओ द्वारा दिए जा रहे सांकेतिक धरने को अनवरत जारी रखने का फैसला लिया गया। इस मौके पर बार अध्यक्ष आहूजा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा केकडी से जिले का दर्जा छिनने से ना केवल अधिवक्ता बल्कि केकडी क्षेत्र के हर व्यक्ति को
नुकसान है। उन्होंने कहा कि जिला समाप्त होने से अब आमजन की मुश्किले बढ गयी है, अजमेर जिला मुख्यालय से अत्यधिक दूरी के कारण आमजन का पैसा और समय दोनो बर्बाद हो रहे है जबकि केकडी जिला बनने के बाद केकडी में ही आमजन के प्रशासकीय काम सुलभ और त्वरित होने लगे थे साथ ही क्षेत्र में तेजी विकास होने लगा था लेकिन अब विकास भी थमने लगा है तथा आमजन की परेशानियां भी बढ गयी है। उन्होंने कहा कि जिला बचाओ आन्दोलन से अगर सरकार झुकती है तथा केकडी को फिर जिले का दर्जा मिलता है तो इससे हर वर्ग हर व्यक्ति का भला होगा लेकिन केकडी की जनता इसे
समझ नहीं रही है और अधिवक्ताओ के आन्दोलन से दूरी बना रखी है जो दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अधिवक्ताओ के आन्दोलन को समर्थन दे ताकि सरकार के समक्ष मुखर होकर अपनी मांग रखी जा सके। इस मौके पर केकडी को फिर जिले का दर्जा दिलाने के लिए हाईकोर्ट में रिट याचिका प्रस्तुत करने को लेकर भी चर्चा की तथा बार अध्यक्ष आहूजा ने बताया कि रिट याचिका प्रस्तुत करने के लिए सभी दस्तावेजी कार्यवाही पूरी कर ली गयी है तथा जल्द ही हाईकोर्ट में रिट याचिका प्रस्तुत की जायेगी।* *आहूजा ने बताया कि जब तक केकडी का सम्मान फिर सरकार नहीं लौटाती तब तक अधिवक्ता
डटे रहेंगे तथा अपना पूरा प्रयास करेंगे कि सरकार फिर केकडी को जिले का दर्जा दे साथ ही उन्होंने बताया कि जिला बचाओ अभियान के तहत सांकेतिक धरना अनवरत जारी रहेगा तथा धरना प्रतिदिन सुबह 10 बजे से 12 तक कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओ द्वारा दिया जायेगा।* *बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, एसएन हावा, हेमन्त जैन, सलीम गौरी, भूपेन्द्र सिंह राठौड, रामावतार मीणा, प्रहलाद चौधरी, हेमराज कानावत, उपाध्यक्ष शिवप्रसाद पाराशर, महासचिव मुकेश शर्मा, वित सचिव रामेश्वर कुमावत, परवेज नकवी,पवन राठी नवलकिशोर पारीक, अर्जुन सिंह शक्तावत, मुरलीधर शर्मा, रामप्रसाद कुमावत, अशोक पालीवाल, मुकेश गुर्जर, केदार चौधरी, लक्ष्मीचन्द मीणा, दशरथ सिंह कान्दलोत, शैलेन्द्र सिंह देवडा, समकित जैन आदि मौजूद थे।*
- *जिला वापसी हेतु वकीलो का आंदोलन जारी-मंगलवार को सरकार के खिलाफ की जमकर बारेबाजी* *आंदोलन हेतु 11 सदस्यीय कमेटी हुई गठित* *केकडी 14 जनवरी(पवन राठी)* *सोमवार को केकडी बार की साधारण सभा मे सर्वसम्मति से लिये गए निर्णय के अनुसार मंगलवार को भी वकीलो ने दो घंटे सांकेतिक धरना बार अध्यक्ष मनोज आहूजा के नेतृत्व में दिया।इस अवसर पर वकीलो द्वारा राज्य की भजन लाल सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई और जनहित में सरकार से केकडी जिले के निरस्तगी आदेश निरस्त करने की पुरजोर मांग की गई।* *धरना स्थल पर ही सरकार के जिले निरस्त करने के आदेश के विरुद्ध* *हाई कोर्ट में याचिका प्रस्तुत करने के लिए वरिष्ठ* *अधिवक्ता चेतन धाबाई के नेतृत्व में 11 सदस्यीय समिति का गठन किया गया।* *यह समिति आगामी दस दिनों में याचिका के लिए जरूरी सामग्री* *संकलित करके याचिका को अंतिम रूप देगी।*4
- Post by Mukesh Gurjar1
- रावत 💫की 💥छोरिया 🤪❣️❣️ , , , ,1
- Ajmer sharif 14/1/25 #ajmer #ajmersharif #ajmersharifdargah #ajmerdiaries #ajmercity #kgn #kgnpage #kgn45 #kgñsårkär🤩😘 #khwajagaribnawaz #khwajaji❤️ #khwajapiya #khwaja_ka_hindustan_zindabad🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 #khwajaji❤️ #fyp #adnanaman #apkabhaiajmerse#viral #goviral #instagood #instadaily #instagram #reelsvideo #reelsindia #trendingreels #trending #vlogsquad #vloger #update te1
- ❤️❤️❤️❤️❤️🌹🌹🌹🌹🌹🙏🙏🙏🙏🙏7️⃣8️⃣6️⃣ rd___official_oo11
- 13 RAJJAB MUBARAK 🥀 ❤️𝗞𝗵𝘄𝗮𝗷𝗮 𝗪𝗮𝗹𝗲❤️1
- अजमेर शरीफ उर्स का नजारा 2025||😱1
- Ajmer News : अजमेर में मुस्लिम पिता- पुत्र ने अपनाया हिंदू धर्म, बताई ये वजह। Breaking । Latest । CM1