Shuru
Apke Nagar Ki App…
मीउजीक कि दुनिया का नन्हा कलाकार Ayansh Mishra जीसके छोटे छोटे उंगली कीबोर्ड पर ऐसे थीरकते है कि ईनसान मंतर मुगध हो जाऐ । और यह देन ईस बालक को उसके पीता से विरासत में मीली है । ईस बालक के पीता Shri Divakar Mishra झारखंड ही नहीं बिहार के साथ भारत के कई हिस्सों में अपने मीउजीक डायरेक्शन से अपना परचम लहरा चुके हैं और लहरा रहे हैं । यह Ayansh Mishra कल झारखंड और बिहार का नाम रौशन करे आईऐ हम सभी मीलकर ईस शानदार भविष्य की कामना करे ।
SK
Sanjay kumar
मीउजीक कि दुनिया का नन्हा कलाकार Ayansh Mishra जीसके छोटे छोटे उंगली कीबोर्ड पर ऐसे थीरकते है कि ईनसान मंतर मुगध हो जाऐ । और यह देन ईस बालक को उसके पीता से विरासत में मीली है । ईस बालक के पीता Shri Divakar Mishra झारखंड ही नहीं बिहार के साथ भारत के कई हिस्सों में अपने मीउजीक डायरेक्शन से अपना परचम लहरा चुके हैं और लहरा रहे हैं । यह Ayansh Mishra कल झारखंड और बिहार का नाम रौशन करे आईऐ हम सभी मीलकर ईस शानदार भविष्य की कामना करे ।
More news from Katamdag and nearby areas
- Canary hills1
- हज़ारीबाग मे धूम धाम से मनाया गया नये साल का पहला दिन 1 जनवरी 20251
- हज़ारीबाग :-"एक आचार्य कभी सेवानिवृत नहीं होता है1
- *उपायुक्त द्वारा जरुरतमंदों के लिए कंबल वितरण अभियान* *उपायुक्त भीषण शीतलहरी से प्रभावित लोगों के बीच पहुंची,वृद्ध एवं असहयों को दिया कंबल* *जिले में चल रही है शीतलहरी घरों में रहे सतर्क रहें: उपायुक्त* *रात को बंद कमरे में ना करें अंगीठी का प्रयोग, हो सकता है घातक: उपायुक्त* हजारीबाग में चल रही भीषण शीतलहरी के कारण जन जीवन पर असर पड़ रहा है। बढ़ती ठंड से सड़क किनारे अपने जिंदगी गुजर बसर करने वाले लोगों के इस समय काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसी के दृष्टिगत आज 2 जनवरी को उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने ठंड से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न गांवों में कंबल वितरण अभियान का नेतृत्व किया। यह अभियान तिलरा गांव (बिरहोर टोला), चंपानगर नवाडीह पंचायत, इचाक और रोमि गांव (पदमा) में आयोजित किया गया। इस पहल का उद्देश्य समाज के वंचित और जरूरतमंद वर्ग को ठंड से बचाने के लिए सहायता प्रदान करना था। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने बिरहोर समुदाय समेत ग्रामीणों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक प्राथमिकता से पहुंचे। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा, “प्रशासन की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि समाज के कमजोर वर्ग को हर संभव सहायता मिले। ठंड के इस मौसम में कंबल वितरण केवल राहत प्रदान करने का प्रयास है।” *सामाजिक समर्पण और सहभागिता का अद्भुत उदाहरण* कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी, पुलिस बल और स्थानीय प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों के बीच जाकर कंबल वितरित किए और उनका हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने बच्चों के बीच चॉकलेट का भी वितरण किया। बिरहोर टोला जैसे दूरस्थ और संवेदनशील क्षेत्रों में इस तरह की पहल ने प्रशासन की सक्रियता और प्रतिबद्धता को दर्शाया। *जिला प्रशासन का एक मानवीय कदम* इस अभियान के तहत सैकड़ों जरूरतमंद परिवारों को कंबल दिए गए, जिससे उन्हें कड़कड़ाती ठंड में राहत मिली। विशेष रूप से बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को इस वितरण से लाभ पहुंचा। उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि प्रशासन उनकी हरसंभव मदद के लिए हमेशा तैयार रहेगा। उन्होंने स्थानीय समुदाय से भी अपील की कि वे ऐसे कार्यों में प्रशासन का सहयोग करें और जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने में अपना योगदान दें। कंबल वितरण अभियान का यह प्रशासनिक प्रयास केवल सरकारी योजनाओं तक सीमित नहीं होते, बल्कि मानवीय संवेदनाओं और सामाजिक समर्पण का प्रतीक भी होते हैं। हजारीबाग प्रशासन की यह पहल समाज के वंचित वर्ग को राहत पहुंचाने और उनकी भलाई के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उपायुक्त ने ठंड के प्रकोप को देखते हुए सभी प्रखंडों के महत्वपूर्ण स्थानों में अलाव की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने मौजूद लोगों से कहा कि ठंड बढ़ गयी है इसलिए घरों में रहे,सतर्क रहें। बढ़ती ठंड को देखते हुए जिले के प्रमुख चौराहों और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नियमित रूप से अलाव की व्यवस्था की जा रही है। प्रशासन जरूरतमंद लोगों को कंबल मुहैया करा रहा है। इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री इश्तियाक अहमद, अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिंह,जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज तिवारी,जिला मत्स्य पदाधिकारी श्री प्रदीप कुमार तथा संबंधित प्रखंड के सीओ और बीडीओ मौजूद रहे। *ठंड के बाबत आमलोगों लोगों से कुछ सावधानियां बरतने की उपायुक्त की अपील* *इन बातों का ध्यान रखें:* ऊनी कपड़े पहनें। सिर, गर्दन, हाथ, और पैरों को ढककर रखें। टोपी, दस्ताने, स्कार्फ़, और इंसुलेटेड, वाटरप्रूफ़ जूते पहनें. गर्म पेय पिएं। *मौसम का ध्यान रखें* मौसम के पूर्वानुमानों का पालन करें. शीतलहर के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें. रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं विटामिन सी युक्त फल और सब्ज़ियां खाएं. घर में ठंडी हवा रोकें,दरवाज़ों और खिड़कियों को ठीक से बंद रखें तथा सबसे महत्वपूर्ण बंद कमरे अंगीठी जलाकर रात में न सोएं।4
- *साल का शुरूआती दिन चरही से चार पांच दोस्तों के मौत की खबर बेहद हृदयविदारक* साल 2025 के प्रथम दिन की शुरुआत ही हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के चरही पंचायत के एक बेहद हृदयविदारक घटना और मनहूस खबर से हुई। नव वर्ष की खुशियां इस इलाके में मातम में बदल गया जब घर में पत्नी से हुए मामूली विवाद में चरही पंचायत के ग्राम सरवाहा निवासी सुंदर करमाली बाइक के साथ कुआं में कूद गए और जान गवां बैठे। उन्हें बचाने कुआं में उनके चार दोस्त इसी गांव के रहने वाले राहुल करमाली, सूरज भुइयां, विनय करमाली और पंकज करमाली भी जान से हाथ धो बैठें और इस प्रकार आवेश में लिया गया एक गलत निर्णय ने पांच मित्रों की इहलीला हमेशा के लिए शांत कर दी और सभी भगवान को प्यारे हो गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक कुआं में पेट्रोल का गैस बनने के कारण सभी पांचों दोस्त की मौत हो गई । इस अत्यंत दुखद घटना के बाद मृतक परिवारों के साथ उनके गांव और आसपास के इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी। नव वर्ष का खुशनुमा माहौल ग़म में बदल गया। इधर घटना की जानकारी के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतकों को शव के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है । इस घटना पर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने गहरा शोक जताते हुए ईश्वर से अमृत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवारजनों को इस विकट दुःख से उबरने का अदम्य साहस प्रदान करने की कामना की। सांसद मनीष जायसवाल ने खुशियों के माहौल में इस प्रकार की नादानी नहीं करने और परिवार के साथ ही खुशियां मनाने की क्षेत्र वासियों से अपील भी किया । Hazaribag Today News1
- *उपायुक्त द्वारा जरुरतमंदों के लिए कंबल वितरण अभियान* *उपायुक्त भीषण शीतलहरी से प्रभावित लोगों के बीच पहुंची, वृद्ध एवं असहयों को दिया कंबल* *जिले में चल रही है शीतलहरी घरों में रहे सतर्क रहें: उपायुक्त* *रात को बंद कमरे में ना करें अंगीठी का प्रयोग, हो सकता है घातक: उपायुक्त* हजारीबाग हजारीबाग में चल रही भीषण शीतलहरी के कारण जन जीवन पर असर पड़ रहा है। बढ़ती ठंड से सड़क किनारे अपने जिंदगी गुजर बसर करने वाले लोगों के इस समय काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसी के दृष्टिगत आज 2 जनवरी को उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने ठंड से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न गांवों में कंबल वितरण अभियान का नेतृत्व किया। यह अभियान तिलरा गांव (बिरहोर टोला), चंपानगर नवाडीह पंचायत, इचाक और रोमि गांव (पदमा) में आयोजित किया गया। इस पहल का उद्देश्य समाज के वंचित और जरूरतमंद वर्ग को ठंड से बचाने के लिए सहायता प्रदान करना था। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने बिरहोर समुदाय समेत ग्रामीणों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक प्राथमिकता से पहुंचे। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा, “प्रशासन की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि समाज के कमजोर वर्ग को हर संभव सहायता मिले। ठंड के इस मौसम में कंबल वितरण केवल राहत प्रदान करने का प्रयास है। कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी, पुलिस बल और स्थानीय प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों के बीच जाकर कंबल वितरित किए और उनका हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने बच्चों के बीच चॉकलेट का भी वितरण किया। बिरहोर टोला जैसे दूरस्थ और संवेदनशील क्षेत्रों में इस तरह की पहल ने प्रशासन की सक्रियता और प्रतिबद्धता को दर्शाया। इस अभियान के तहत सैकड़ों जरूरतमंद परिवारों को कंबल दिए गए, जिससे उन्हें कड़कड़ाती ठंड में राहत मिली। विशेष रूप से बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को इस वितरण से लाभ पहुंचा। उपायुक्त नैंसी सहाय ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि प्रशासन उनकी हरसंभव मदद के लिए हमेशा तैयार रहेगा। उन्होंने स्थानीय समुदाय से भी अपील की कि वे ऐसे कार्यों में प्रशासन का सहयोग करें और जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने में अपना योगदान दें। कंबल वितरण अभियान का यह प्रशासनिक प्रयास केवल सरकारी योजनाओं तक सीमित नहीं होते, बल्कि मानवीय संवेदनाओं और सामाजिक समर्पण का प्रतीक भी होते हैं। हजारीबाग प्रशासन की यह पहल समाज के वंचित वर्ग को राहत पहुंचाने और उनकी भलाई के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उपायुक्त ने ठंड के प्रकोप को देखते हुए सभी प्रखंडों के महत्वपूर्ण स्थानों में अलाव की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने मौजूद लोगों से कहा कि ठंड बढ़ गयी है इसलिए घरों में रहे,सतर्क रहें। बढ़ती ठंड को देखते हुए जिले के प्रमुख चौराहों और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नियमित रूप से अलाव की व्यवस्था की जा रही है। प्रशासन जरूरतमंद लोगों को कंबल मुहैया करा रहा है। इस मौके पर उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद, अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिंह, जिला योजना पदाधिकारी पंकज तिवारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी प्रदीप कुमार तथा संबंधित प्रखंड के सीओ और बीडीओ मौजूद रहे। *ठंड के बाबत आमलोगों लोगों से कुछ सावधानियां बरतने की उपायुक्त की अपील* ====================== *इन बातों का ध्यान रखें:* ऊनी कपड़े पहनें। सिर, गर्दन, हाथ, और पैरों को ढककर रखें। टोपी, दस्ताने, स्कार्फ़, और इंसुलेटेड, वाटरप्रूफ़ जूते पहनें. गर्म पेय पिएं। *मौसम का ध्यान रखें* मौसम के पूर्वानुमानों का पालन करें. शीतलहर के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें. रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं, विटामिन सी युक्त फल और सब्ज़ियां खाएं. घर में ठंडी हवा रोकें, दरवाज़ों और खिड़कियों को ठीक से बंद रखें तथा सबसे महत्वपूर्ण बंद कमरे अंगीठी जलाकर रात में न सोएं।1
- उपायुक्त हजारीबाग के द्वारा कंबल वितरण के कुछ पल1
- इचाक में कार व बाइक की टक्कर में पांच घायल, गंभीर इचाक नेशनल हाईवे 33 इचाक मोड़ टर्निंग प्वाइंट के पास हुई सड़क हादसा में चार युवक समेत एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए।1