Shuru
Apke Nagar Ki App…
राजनगर : राजनगर प्रखंड के अंतर्गत राजड़ गांव में श्री श्री दुर्गा पूजा समिति के द्वारा आयोजित एकादशी में दुर्गा पूजा एवं आगुनमाड़ा धूमधाम से हुआ समापन।
NUNU RAM MAHATO
राजनगर : राजनगर प्रखंड के अंतर्गत राजड़ गांव में श्री श्री दुर्गा पूजा समिति के द्वारा आयोजित एकादशी में दुर्गा पूजा एवं आगुनमाड़ा धूमधाम से हुआ समापन।
- महेंद्र पाल सिंह नयागांवNarwar, Shivpuri👏on 5 October
More news from झारखंड and nearby areas
- शुरू एफ न्यूज़ चैनल के माध्यम से मैं कुछ दिखाने जा रहा हूं सरायकेला राजनगर मुख्य सड़क मार्ग जो की काफ़ी जंजर हो चुकी है। प्रतिदिन यह मुख्य सड़क पर बड़े छोटे वहां सवारी वाहन एवं माल वाहन कागमन आना-जाना होता है हजारों की संख्या में सड़क खराब होने के कारण बड़ी दुर्घटना कभी भी हो सकती है खास करके तितिरबिला पुलिया काफी खराब हो चुका है आप देख सकते हैं। पूल के बीचों-बीच काफी गड्ढे वीडियो के माध्यम से मैंने आपको दिखाया है । सरकार एवं जिला प्रसाशन इसे सन्यास मिले4
- *भाजपा झारखंड की मेहनत रंग लाई!!* *कैबिनेट बैठक में PESA नियमावली को आधिकारिक मंजूरी दे दी गई जिसके तहत अब अनुसूचित क्षेत्रों में कोई भी बड़ा निर्णय ग्राम सभा की सहमति के बिना नहीं लिया जा सकेगा।।* *भाजपा झारखंड द्वारा लगातार लंबे संघर्ष और दवाब का परिणाम अब जमीन पर आ चुका है और अब प्रदेश में पेसा नियमावली को मंजूरी मिल चुकी है।।* अगर व्यापक रूप से देखा जाए तो झारखंड में PESA कानून के लागू होने के पीछे असली नायक प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे श्री रघुवर दास जी रहे हैं।। झारखंड में यदि कोई नेता PESA कानून को ज़मीन पर उतारने के लिए स्पष्ट दृष्टि, साहस और संकल्प के साथ खड़ा रहा, तो वह नाम है माननीय श्री "रघुवर दास" जी का।। जब झारखंड के अधिकांश नेता PESA को लेकर असमंजस में थे, तब रघुवर दास जी ने राज्य के कोने-कोने में चौपाल लगाकर आदिवासी समाज के बीच जाकर PESA कानून लागू करने की खुलकर वकालत की थी, इस मुद्दे पर अत्यधिक मुखर भी रहे।। मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने 2019 में ही PESA लागू करने की दिशा में ठोस पहल की थी। उनके निर्देश पर PESA का प्रारूप तैयार किया गया था, लेकिन कुछ आदिवासी संगठनों द्वारा मामला उच्च न्यायालय में ले जाने के कारण प्रक्रिया बाधित हुई। इसके बाद सरकार बदली और दुर्भाग्यवश, खुद को झारखंड का हितैषी बताने वाले हेमंत सोरेन जी ने इस महत्वपूर्ण विषय को ठंडे बस्ते में डाल दिया।। जब हेमंत सरकार को PESA लागू में हो रही देरी पर हाई कोर्ट की फटकार लगी तब जाकर राज्य सरकार की नींद टूटी।। यही वह क्षण था, जब यह साफ हो गया था कि झारखंड प्रदेश में PESA कानून लागू होकर रहेगा, क्योंकि रघुवर दास जी जिस विषय को ठान लेते हैं, उसे अंतिम अंजाम तक पहुँचाकर ही दम लेते हैं।। चाहे, झारखंड से नक्सलवाद का सफाया हो, आदिवासी समाज को धर्मांतरण से बचाने के लिए धर्म स्वतंत्रता विधेयक लाना हो, या फिर PESA कानून का संघर्ष…हर जगह उनकी ज़िद, प्रतिबद्धता और कार्य के प्रति समर्पण दिखाई देता है।। आज झारखंड में PESA लागू हुआ है, तो इसके लिए माननीय रघुवर दास जी का योगदान ऐतिहासिक और अविस्मरणीय है।। हम उन्हें हृदय से धन्यवाद देते हैं और आभार प्रकट करते हैं। संकलक:: कुमार विश्वजीत जमशेदपुर झारखंड4
- चाईबासा के आचू गांव के पास अवैध लकड़ी से लदे ट्रैक्टर से बाईक टकराई, दो की मौत1
- 24/12/2025 झारखंड में धान कटाई के बाद बच्चा चोरी और मानव तस्करी के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है. प्रमुख विवरण मामले में चेतावनी: विशेष शाखा ने इस मामले में राज्य के आठ जिलों के पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को सचेत किया है. प्रभावित जिले: ये जिले खूंटी, दुमका, सिमडेगा, गुमला, रांची, चाईबासा, लोहरदगा और पलामू हैं झारखंड में धनकटनी के बाद मानव तस्करी और बच्चा चोरी के मामलों में चिंताजनक बढ़ोतरी हुई है. मुख्य समाचार झारखंड के विभिन्न जिलों में धान की कटाई का मौसम समाप्त होने के बाद मानव तस्करी और बच्चा चोरी की घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है, जिसने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है [1.1]. सुरक्षा अलर्ट और प्रभावित क्षेत्र इस गंभीर स्थिति को देखते हुए, राज्य की विशेष शाखा (Special Branch) ने तत्काल कार्रवाई की है. उन्होंने राज्य के आठ संवेदनशील जिलों के पुलिस अधीक्षकों (SPs) को सतर्क रहने और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश जारी किए हैं [1.1]. जिन जिलों को विशेष रूप से सचेत किया गया है, वे निम्नलिखित हैं: खूंटी दुमका सिमडेगा गुमला रांची चाईबासा लोहरदगा पलामू अधिकारियों को इन जिलों में कड़ी निगरानी रखने और ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा गया है [1.1].1
- एक दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हा पिल्ला सेब नहीं काट पाता। यह देखकर उसकी माँ खुद सेब को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट देती है, ताकि बच्चा आसानी से खा सके। माँ की यह ममता और बिना कहे किया गया प्यार लोगों का दिल जीत रहा है और हर किसी को अपनी माँ की याद दिला रहा है। #MothersLove #UnconditionalLove #DogMom #PuppyLove #PureLove #EmotionalVideo #ViralReels #AnimalLove #HeartTouching1
- जय श्री राम1
- BREAKING: मशहूर साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल का निधन, छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में ली अंतिम सांस।1
- क्या वाकई में सच है कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताइएगा वीडियो मे आप लोग को क्या लगता है सही है या गलत इस वीडियो आप लोगों को दिल दहला देगी1