रविवार के एंजॉय के परिवार के साथ कोटा की ऐतिहासिक धरोहर सिटी पार्क जो पर्यटन की दृष्टि से राजस्थान में नंबर वन है। उसे देखने का सुनहरा अवसर मिला। आज सिटी पार्क घूमने का जमाई राजा केशव और रानी बिटिया प्रियंका अर्धांगिनी श्रीमती इंदिरा जैन के साथ एंजॉय करने का मौका मिला। जब यह पार्क बन रहा था तो इसकी नींव से लेकर बनने तक की यात्रा हमें बहुत बारीकी से देखी इस पार्क में सबसे बड़ा योगदान तत्कालीन मंत्री शांति धारीवाल और आर्किटेक्ट अनूप भरतिया का है। यूआईटी के तत्कालीन सचिव राजेश जोशी और सुप्रिडेंट इंजीनियर रविंद्र माथुर एकसियन विनय माथुर और उनकी पूरी टेक्निकल टीम ने इसे बनाने में अहम किरदार निभाया। ठेकेदार मनोज अग्रवाल ने भी समय से इस पार्क को पूरा किया। वर्तमान में कोटा विकास प्राधिकरण के सचिव कोठारी और एक्सीयन शैलेनद जी ने कड़ी मेहनत से यह पाक आसमान की बुलंदियां छू रहा है। और यहां सैकड़ो सैलानी और कोटा शहर वासी प्रतिदिन आते हैं। और इस हरियाली की चादर ओढ़े हुए इस सिटी पार्क को देखने के बाद पेरिस में घूमने जैसा एहसास महसूस करते हैं। सिटी पार्क के वर्तमान ठेकेदार और उसके मैनेजर तथा उसका मैनेजमेंट स्टाफ बहुत ही सुंदर है। हर आने वाले अगनतुक अतिथि से वह बहुत अच्छा व्यवहार करते हैं। और यहां के गाइड उन्हें एक-एक चीज समझते हैं। और बताते हैं।
रविवार के एंजॉय के परिवार के साथ कोटा की ऐतिहासिक धरोहर सिटी पार्क जो पर्यटन की दृष्टि से राजस्थान में नंबर वन है। उसे देखने का सुनहरा अवसर मिला। आज सिटी पार्क घूमने का जमाई राजा केशव और रानी बिटिया प्रियंका अर्धांगिनी श्रीमती इंदिरा जैन के साथ एंजॉय करने का मौका मिला। जब यह पार्क
बन रहा था तो इसकी नींव से लेकर बनने तक की यात्रा हमें बहुत बारीकी से देखी इस पार्क में सबसे बड़ा योगदान तत्कालीन मंत्री शांति धारीवाल और आर्किटेक्ट अनूप भरतिया का है। यूआईटी के तत्कालीन सचिव राजेश जोशी और सुप्रिडेंट इंजीनियर रविंद्र माथुर एकसियन विनय माथुर और उनकी पूरी टेक्निकल टीम ने इसे बनाने में
अहम किरदार निभाया। ठेकेदार मनोज अग्रवाल ने भी समय से इस पार्क को पूरा किया। वर्तमान में कोटा विकास प्राधिकरण के सचिव कोठारी और एक्सीयन शैलेनद जी ने कड़ी मेहनत से यह पाक आसमान की बुलंदियां छू रहा है। और यहां सैकड़ो सैलानी और कोटा शहर वासी प्रतिदिन आते हैं। और इस हरियाली की चादर ओढ़े
हुए इस सिटी पार्क को देखने के बाद पेरिस में घूमने जैसा एहसास महसूस करते हैं। सिटी पार्क के वर्तमान ठेकेदार और उसके मैनेजर तथा उसका मैनेजमेंट स्टाफ बहुत ही सुंदर है। हर आने वाले अगनतुक अतिथि से वह बहुत अच्छा व्यवहार करते हैं। और यहां के गाइड उन्हें एक-एक चीज समझते हैं। और बताते हैं।
- पेंटेड स्टॉक कोटा राजस्थान video by Rahul1
- कृष्णा का भजन श्रीमती पार्वती बंसल कोटा राजस्थान1
- Kota Mahotsav: कोटा महोत्सव का आज से आगाज, तीन दिन तक रिवर फ्रंट पर होंगे कार्यक्रम। Rajasthan1
- राजस्थान का भूगोल II (राजस्थान में अपवाह तंत्र भाग-11) BY VIJAY SIR #KAVYA CLASSES KOTA1
- अपाहिज व्यक्ति पर केडीए का अत्याचार भी देख लीजिए शिकायत करता है प्रभु लाल मेहरा नहीं हो रही सुनवाई1
- यह कहानी राजस्थान के कोटा शहर की एक भूतिया हवेली के बारे में है।1
- 😘🤩😍🥰😋😝🥰🤟👌🤟🥰😍🤗1