*ग्राम स्वराज पदयात्रा धोबीसर्रा मुंडापार होते हुए डूंगरिया दलाल पहुंची सांसद श्री पटेल आज भी पदयात्रा में उपस्थित रहेंगे* आज शाम 5:00 बजे जनता नगर बाईपास चौक में नुक्कड़ सभा आयोजित है गांधी एक व्यक्ति नहीं है गांधी एक विचारधारा है जिसे कभी मारा नहीं जा सकता राजमणि पटेल देश में सबसे पहले पदयात्रा आदि शंकराचार्य महाराज ने की थी नरेश मरावी पदयात्रा में गांव गांव जाने से भारत की आत्मा के दर्शन हो जाते हैं मोहन सिंह चंदेल शिवनी 6 अक्टूबर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सिवनी एवं पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र सिवनी श्री मोहन सिंह चंदेल द्वारा गांधी जयंती 2 अक्टूबर से निकाली गई ग्राम स्वराज पदयात्रा आज बैनगंगा उद्गम स्थल मुंडारा से पूजा अर्चना कर प्रारंभ की गई. इस दौरान ग्राम धोबीसर्रा में एक नुक्कड़ सभा आयोजित की गई. इस नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद राज्यसभा श्री राजमणि पटेल ने कहां कि मुझे बहुत प्रसन्नता है कि आज मैं एक ऐसे कार्यक्रम में भाग ले रहा हूं जो कार्यक्रम गांधी जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के प्रयास में लगा हुआ है । . उन्होंने ग्राम स्वराज पदयात्रा के संयोजक मोहन सिंह चंदेल की सराहना करते हुए कहा कि श्री चंदेल एक बहुत ही अच्छा कार्य कर रहे हैं जो कि उन्होंने 1994 में लिए गए अपने संकल्प को खंडित नहीं होने दिया। श्री पटेल ने कहा कि जो विचारधारा देश के लोगों को धर्म के नाम पर आपस में लड़ना चाहती है उसी विचारधारा ने गांधी को मारा है। परंतु वे इस बात को भूल जाते हैं की गांधी एक व्यक्ति नहीं है गांधी एक विचारधारा है जिसे कभी मारा नहीं जा सकता। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री नरेश मरावी ने कहा कि इस देश में सबसे पहले पदयात्रा आदि शंकराचार्य महाराज ने की थी और पदयात्रा करके ही उन्होंने पूरे देश में सनातन धर्म का प्रचार प्रसार किया था। साथ ही धर्म की रक्षा के लिए चारों दिशाओं में चार मठ स्थापित किए थे। श्री मरावी ने श्री चंदेल की सराहना करते हुए कहा कि मोहन भाई भी धुन के बड़े पक्के आदमी हैं एक बार जो ठान लेते हैं तो फिर करके ही छोड़ते हैं। उन्होंने अपने पदयात्रा के संकल्प को कठिन से कठिन परिस्थिति में भी टूटने नहीं दिया। पदयात्रा के संयोजक मोहन सिंह चंदेल ने कहा कि जब मैं पहली बार पंचायत के प्रतिनिधि के रूप में चुनकर आया था। तब मुझे बहुत ज्यादा जानकारी नहीं थी। परंतु महात्मा गांधी जी को पढ़कर मैंने जाना की गांधी जी यूं ही भारत की आत्मा का निवास गांव में नहीं कहते थे। वास्तव में भारत की आत्मा आज भी गांव में ही निवास करती है। और इन पदयात्राओं के माध्यम से मुझे सभी आत्माओं के दर्शन करने का सौभाग्य मिलता है। कार्यक्रम को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री तेज सिंह रघुवंशी पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष श्री विनोद यादव एवं दुली छतरपुर के पूर्व सरपंच श्री साजिद खान उर्फ सज्जू ने भी संबोधित किया। आज की पदयात्रा कांग्रेस नेता श्री संजय बेस श्री प्रकाश सूर्यवंशी श्री नेपाल उईके श्री ददुआ पटेल श्री गोपाल टेकाम अयोध्या प्रसाद शरणागत देवी सिंह चौधरी रमेश कुमरे शिवराम पंचेश्वर संदीप म्हात्रे चौपाल पांच तिलक सावन लाल भोयर जमीदार मसराम तामसिंह ठाकरे कृष्ण कुमार बिसेन राधेश्याम पतले एवं सुरेश मरावी सहित अन्य लोक उपस्थित रहे। पूर्व सांसद श्री राजमणि पटेल जी आज भी नांदुरा जमुनिया केकड़वानी से जनता नगर बायपास चौक की पदयात्रा में उपस्थित रहेंगे। आज दिनांक 7 अक्टूबर को शाम 5:00 बजे जनता नगर बायपास चौक में एक नुक्कड़ सभा आयोजित की गई है जिसे श्री राजमणि पटेल जी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री नरेश मरावी संबोधित करेंगे। उगता से की जानकारी देते हुए राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष दुपेंद्र अमूले समस्त आमजनों एवं कांग्रेस के साथियों से पदयात्रा एवं नुक्कड़ सभा में उपस्थित की अपील की है। दूपेंद्र अमूले प्रदेश उपाध्यक्ष RGPRS
*ग्राम स्वराज पदयात्रा धोबीसर्रा मुंडापार होते हुए डूंगरिया दलाल पहुंची सांसद श्री पटेल आज भी पदयात्रा में उपस्थित रहेंगे* आज शाम 5:00 बजे जनता नगर बाईपास चौक में नुक्कड़ सभा आयोजित है गांधी एक व्यक्ति नहीं है गांधी एक विचारधारा है जिसे कभी मारा नहीं जा सकता राजमणि पटेल देश में सबसे पहले पदयात्रा आदि शंकराचार्य महाराज ने की थी नरेश मरावी पदयात्रा में गांव गांव जाने से भारत की आत्मा के दर्शन हो जाते हैं मोहन सिंह चंदेल शिवनी 6 अक्टूबर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सिवनी एवं पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र सिवनी श्री मोहन सिंह चंदेल द्वारा गांधी जयंती 2 अक्टूबर से निकाली गई ग्राम स्वराज पदयात्रा आज बैनगंगा उद्गम स्थल मुंडारा से पूजा अर्चना कर प्रारंभ की गई. इस दौरान ग्राम धोबीसर्रा में एक नुक्कड़ सभा आयोजित की गई. इस नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद राज्यसभा श्री राजमणि पटेल ने कहां कि मुझे बहुत प्रसन्नता है कि आज मैं एक ऐसे कार्यक्रम में भाग ले रहा हूं जो कार्यक्रम गांधी जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के प्रयास में लगा हुआ है । . उन्होंने ग्राम स्वराज पदयात्रा के संयोजक मोहन सिंह चंदेल की सराहना करते हुए कहा कि श्री चंदेल एक बहुत ही अच्छा कार्य कर रहे हैं जो कि उन्होंने 1994 में लिए गए अपने संकल्प को खंडित नहीं होने दिया। श्री पटेल ने कहा कि जो विचारधारा देश के लोगों को धर्म के नाम पर आपस में लड़ना चाहती है उसी विचारधारा ने गांधी को मारा है। परंतु वे इस बात को भूल जाते हैं की गांधी एक व्यक्ति नहीं है गांधी एक विचारधारा है जिसे कभी मारा नहीं जा सकता। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री नरेश मरावी ने कहा कि इस देश में सबसे पहले पदयात्रा आदि शंकराचार्य महाराज ने की थी और पदयात्रा करके ही उन्होंने पूरे देश में सनातन धर्म का प्रचार प्रसार किया था। साथ ही धर्म की रक्षा के
लिए चारों दिशाओं में चार मठ स्थापित किए थे। श्री मरावी ने श्री चंदेल की सराहना करते हुए कहा कि मोहन भाई भी धुन के बड़े पक्के आदमी हैं एक बार जो ठान लेते हैं तो फिर करके ही छोड़ते हैं। उन्होंने अपने पदयात्रा के संकल्प को कठिन से कठिन परिस्थिति में भी टूटने नहीं दिया। पदयात्रा के संयोजक मोहन सिंह चंदेल ने कहा कि जब मैं पहली बार पंचायत के प्रतिनिधि के रूप में चुनकर आया था। तब मुझे बहुत ज्यादा जानकारी नहीं थी। परंतु महात्मा गांधी जी को पढ़कर मैंने जाना की गांधी जी यूं ही भारत की आत्मा का निवास गांव में नहीं कहते थे। वास्तव में भारत की आत्मा आज भी गांव में ही निवास करती है। और इन पदयात्राओं के माध्यम से मुझे सभी आत्माओं के दर्शन करने का सौभाग्य मिलता है। कार्यक्रम को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री तेज सिंह रघुवंशी पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष श्री विनोद यादव एवं दुली छतरपुर के पूर्व सरपंच श्री साजिद खान उर्फ सज्जू ने भी संबोधित किया। आज की पदयात्रा कांग्रेस नेता श्री संजय बेस श्री प्रकाश सूर्यवंशी श्री नेपाल उईके श्री ददुआ पटेल श्री गोपाल टेकाम अयोध्या प्रसाद शरणागत देवी सिंह चौधरी रमेश कुमरे शिवराम पंचेश्वर संदीप म्हात्रे चौपाल पांच तिलक सावन लाल भोयर जमीदार मसराम तामसिंह ठाकरे कृष्ण कुमार बिसेन राधेश्याम पतले एवं सुरेश मरावी सहित अन्य लोक उपस्थित रहे। पूर्व सांसद श्री राजमणि पटेल जी आज भी नांदुरा जमुनिया केकड़वानी से जनता नगर बायपास चौक की पदयात्रा में उपस्थित रहेंगे। आज दिनांक 7 अक्टूबर को शाम 5:00 बजे जनता नगर बायपास चौक में एक नुक्कड़ सभा आयोजित की गई है जिसे श्री राजमणि पटेल जी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री नरेश मरावी संबोधित करेंगे। उगता से की जानकारी देते हुए राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष दुपेंद्र अमूले समस्त आमजनों एवं कांग्रेस के साथियों से पदयात्रा एवं नुक्कड़ सभा में उपस्थित की अपील की है। दूपेंद्र अमूले प्रदेश उपाध्यक्ष RGPRS
- सरकारी राशन और धान से भरी मेटाडोर को रंगेहाथ धर दबोचा: एफसीआई गोदाम की अभिरक्षा में सौंपा वाहन लांजी। तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम नंदोरा से लांजी की तरफ आ रही मेटाडोर को संदेह के आधार पर रोककर खाद्य निरीक्षक एवं उनकी टीम के द्वारा पड़ताल की गई तो पाया कि उसमें सरकारी राशन और धान रखा हुआ था, जिसके बाद पंचनामा आदि कार्यवाही कर उक्त वाहन मेटाडोर को एफसीआई गोदाम में अभिरक्षा में रखा गया है। जानकारी के अनुसार मेटाडोर वाहन क्रमांक एमपी 50/ जी 2462 का चालक अशोक हरडे ग्राम नंदोरा से लांजी की तरफ आ रहा था, जिसमें शासकीय अनाज और धान भरा हुआ था, जिसे खाद्य निरीक्षक गेंदलाल सनोड़िया और उनकी टीम के द्वारा कटंगनाला के पास रोककर तलाशी ली गई तो उसमें शासकीय अनाज और धान पाया गया, जिसके बाद उक्त वाहन को लांजी सालेटेकरी रोड़ स्थित पटवारी कार्यालय के समीप लाकर पंचनामा आदि कार्यवाही की गई और इसमें व्यापारी सूरजदीन गुप्ता के बयान आदि कर उक्त वाहन को एफसीआई गोदाम मंढई टेकरी लांजी में अभिरक्षा में रखा गया है, जानकारी के अुनसार उक्त वाहन मेसर्स गौरीशंकर ट्रेडर्स लांजी का होना बताया जा रहा है, वहीं इस मामले में लांजी एसडीएम कमलचंद सिंहसार द्वारा जानकारी में बताया गया कि उक्त कार्यवाही खाद्य विभाग की टीम द्वारा की गई है जिसकी उन्हे सूचना मिली थी।1
- नगर परिषद के लोगों को नर्मदा जी सद्बुद्धि दे :-ओमकार सिंह मरकाम,विधायक डिंडोरी।नगर परिषद डिंडोरी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत "गृह प्रवेश कार्यक्रम" आयोजित कर चयनित हितग्राहियों को मकान की दी गई चाबी। #instagood #fb #dindori #वायरल1
- https://youtu.be/n5IuelupRuw?si=LYcTYJAuLoOVS3cn1
- केक काट कर मनाया जिलाध्यक्ष रामसनेही पाठक जी का जन्मदिन1
- 🔴 जबलपुर के चर्च में हंगामा, धर्मांतरण के आरोप को लेकर दो पक्ष आमने-सामने; पुलिस ने 2 युवकों को लिया हिरासत में 》 📍जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक चर्च में उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब प्रार्थना सभा के दौरान हिंदू संगठनों के कुछ कार्यकर्ता वहां पहुंच गए। हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण कराया जा रहा था, जबकि चर्च से जुड़े लोगों ने इन आरोपों को निराधार बताया। 》 मामला शिव शक्ति नगर के पास स्थित चर्च का है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो बाद में धक्का-मुक्की और हंगामे में बदल गई। आरोप है कि इस दौरान कुर्सियां फेंकी गईं और चर्च परिसर में अफरा-तफरी मच गई। 》 हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब उन्होंने प्रार्थना सभा में जुटी भीड़ और बाहर से आए लोगों को लेकर सवाल किए, तो चर्च में मौजूद लोगों ने उन पर हमला कर दिया। उनका आरोप है कि लोहे की रॉड और हॉकी से मारपीट की गई और पथराव भी हुआ। 》 वहीं, चर्च से जुड़े लोगों का कहना है कि कुछ युवक चर्च में घुस आए और नारेबाजी करने लगे। उनका आरोप है कि जयकारे लगाए गए और प्रार्थना के दौरान कुर्सियां उछाली गईं, जिससे महिलाएं और बच्चे घबरा गए। 》 स्थिति बिगड़ती देख माढ़ोताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। पुलिस ने हंगामा करने के आरोप में दो युवकों को हिरासत में लिया है। दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। 》 पुलिस अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल मामले की जांच जारी है और तथ्यों के आधार पर आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है। --- 📌 NOTE यह रिपोर्ट मौके से मिली जानकारी और दोनों पक्षों के आरोपों पर आधारित है। मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। ___ 📰 Sach Tak Patrika News 🎤 संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा जबलपुर, 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।”1
- बिना पानी का कांक्रीट, भ्रष्टाचार की पक्की ईंट पानी नहीं, फिर भी बिल पूरा—घटिया काम जारी सूखा कांक्रीट, कमजोर निर्माण कांक्रीट में पानी गायब, मजबूती लापता नियम तोड़े, जनता ठगी#नहरनालीभ्रष्टाचार #कांक्रीटघोटाला #घटियानिर्माण #जनताकापैसालूटा #भ्रष्टाचारबंदकरो #विकासकेनामपरलूट #जांचकराओ #दोषीपरकार्रवाई1
- https://www.youtube.com/@News-Unity-ATV1
- मंडला की सड़कों पर फूटा जनाक्रोश — तानाशाही के खिलाफ कांग्रेस का एलान-ए-जंग! 🔥 गरीबों की थाली, मजदूरों की मजदूरी और ग्रामीण भारत की रीढ़ मनरेगा पर हमला अब बर्दाश्त नहीं! जनविरोधी और तानाशाही सोच से ग्रसित भाजपा सरकार द्वारा मनरेगा जैसी ऐतिहासिक योजना का नाम बदलकर उसके अधिकार और पहचान मिटाने की साजिश के खिलाफ मंडला की सड़कों पर कांग्रेस का प्रचंड हुंकार देखने को मिला। जिला कांग्रेस कमेटी मंडला के अध्यक्ष डॉ. अशोक मर्सकोले जी तथा युवा कांग्रेस अध्यक्ष संजू अहिरवार जी के सशक्त नेतृत्व में हुए इस विरोध प्रदर्शन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस और सैकड़ों जुझारू कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और सत्ता के अहंकार को ललकारा। जनता की आवाज़ को दबाने वाली सरकार के खिलाफ यह प्रदर्शन केवल विरोध नहीं, बल्कि जनअधिकारों की चेतावनी था। प्रदर्शन के पश्चात राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सौंपकर मनरेगा के प्रति हो रहे अन्याय को तुरंत रोकने और गरीबों के हक सुरक्षित रखने की मांग की गई। ✊ #कांग्रेस स्पष्ट है — गरीब, मजदूर और किसान के अधिकारों पर हमला हुआ तो जवाब सड़क से सदन तक मिलेगा। जनता सब देख रही है, समय आने पर तानाशाही को करारा जवाब जरूर मिलेगा! Madhya Pradesh Youth Congress Mitendra Darshan Singh Yash Lakhan Ghanghoria जिला कांग्रेस कमेटी मंडला Ashok Marskole युवा कांग्रेस मंडला Rahul Gandhi Jitu Patwari #RahulGandhi Sanju Ahirwar #Mandla #Congress #Modi #bjp #breaking #news1
- आगवानी की करो तैयारी पारस चैनल के सबसे चर्चित कार्यक्रम शंकासमाधान के प्रणेता आचार्यश्री विद्यासागर जी के परम प्रभावक शिष्य भगवान महावीर स्वामी जी के बिहार जिनकी जन्मस्थली आने वाले है पुण्य धर्म नगरी गौरझामर भव्य अति भव्य आगवानी की तैयारी जोरो पर1