जयकारों के बीच धूमधाम से हुआ महाकाली माता का विसर्जन। श्रद्धा और भक्ति से उमड़ा जनसैलाब, पुलिस सुरक्षा में सम्पन्न हुआ आयोजन। मोंठ (झांसी)। आज गुरुवार को नगर के खटकयाना वेद नगर मोहल्ला स्थित झांकी से महाकाली माता की प्रतिमा का विसर्जन पारंपरिक रीति-रिवाजों और भक्तिभाव के साथ सम्पन्न हुआ। रात्रि में विशाल भंडारा का आयोजन हुआ। झांकी स्थल पर पूजा-अर्चना, यज्ञ एवं महा आरती की गई। जिसमें नगर व ग्रामीण क्षेत्र से आए हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शोभायात्रा के दौरान माता के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने अपनी छतों एवं रास्तों में पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। महावीरनपुरा स्थित किले के पास पवित्र जलाशय में प्रतिमा का जयकारों के बीच श्रद्धा और आस्था से विसर्जन किया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा भारी श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए ड्रोन कैमरा द्वारा गहराई से निगरानी की जा रही थी। पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अखिलेश द्विवेदी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात रहा। सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद रही और माता का विसर्जन शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।
जयकारों के बीच धूमधाम से हुआ महाकाली माता का विसर्जन। श्रद्धा और भक्ति से उमड़ा जनसैलाब, पुलिस सुरक्षा में सम्पन्न हुआ आयोजन। मोंठ (झांसी)। आज गुरुवार को नगर के खटकयाना वेद नगर मोहल्ला स्थित झांकी से महाकाली माता की प्रतिमा का विसर्जन पारंपरिक रीति-रिवाजों और भक्तिभाव के साथ सम्पन्न हुआ। रात्रि में विशाल भंडारा का आयोजन हुआ। झांकी स्थल पर पूजा-अर्चना, यज्ञ एवं महा आरती की गई। जिसमें नगर व ग्रामीण क्षेत्र से आए हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शोभायात्रा के दौरान माता के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने अपनी छतों एवं रास्तों में पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। महावीरनपुरा स्थित किले के पास पवित्र जलाशय में प्रतिमा का जयकारों के बीच श्रद्धा और आस्था से विसर्जन किया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा भारी श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए ड्रोन कैमरा द्वारा गहराई से निगरानी की जा रही थी। पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अखिलेश द्विवेदी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात रहा। सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद रही और माता का विसर्जन शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।
- झांसी के गुरसराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का निरीक्षण,वीडियो में क्या कहा उपमुख्यमंत्री ने, कौन-कौन सी कमियां है Yogi Adityanath Office We Support Brajesh Pathak Deputy CM DM Jhansi1
- झांसी कोर्ट में सरेंडर के बाद, जेल भेजे गए पूर्व विधायक दीपक1
- लाडली बहनों को 2028 तक पांच हजार भी देने को तैयार हैं : मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कही ये बात.........1
- राजापुर से पढ़कर आ रहा है टीचर कि उनाव रोड पर हार्ट अटैक से मौत1
- Post by विकास वर्मा1
- Post by Hrdas Emr tje1
- राजूश्रीवस्तब #🥰😄🤪🤣#हंसते मुस्कुराते रहो1
- टीचर ने दो बोतल दारू पीकर पढ़ाया तुम तो ठहरे परदेसी....मामला अहमदपुर के ग्वारी टोला प्राथमिक शाला का सारांश मंडला जिले के ग्राम पंचायत अहमदपुर स्थित ग्वारीटोला प्राथमिक शाला का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शिक्षक महेश कुमार गोठरिया शराब के नशे में बच्चों को पढ़ाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में शिक्षक पढ़ाई कराने के बजाय बच्चों को फिल्मी गाने सिखाते नजर आ रहे हैं। इस घटना ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हाल ही में इसी स्कूल को लेकर खबर प्रकाशित हुई थी, जिसमें बताया गया था कि लगभग 19 बच्चे कृषि विभाग के गोदाम में पढ़ाई करने को मजबूर हैं, जबकि रिकॉर्ड में स्कूल को पूर्ण दर्शाया गया है। अब सामने आए इस वीडियो से बच्चों के भविष्य से हो रहे खिलवाड़ की तस्वीर और स्पष्ट हो गई है। जब शिक्षक से इस बारे में सवाल किया गया तो उसने नशे में पढ़ाने को सही ठहराते हुए कहा कि वह बिना शराब पिए पढ़ा नहीं सकता। यह मामला शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों के भविष्य को लेकर गंभीर चिंता का विषय बन गया है। #मंडला #शिक्षा_विभाग #शराबी_शिक्षक #प्राथमिक_शाला #ग्वारीटोला #अहमदपुर #बच्चों_का_भविष्य #शिक्षा_से_खिलवाड़ #मप्र_न्यूज़ #सरकारी_स्कूल #टीचर_वायरल_वीडियो #जवाबदेही #शिक्षा_व्यवस्था1