Shuru
Apke Nagar Ki App…
कप में आप चाय पीजिए और चाय पीने के बाद इस बिस्कुट को खा जाइये-कलेक्टर श्री कोचर = इससे दो फायदे हैं—पहली चीज़ चाय-बिस्कुट (साथ में) खाने को मिल रहा और दूसरी कप में पर्याप्त चाय या दूध आप जो भी लेना चाहें। = प्लास्टिक का कप का उपयोग बंद होगा और इससे पर्यावरण को जो नुकसान पहुँचता था, उसमें हम बहुत बड़ा योगदान दे पाएंगे। = इस तरह के इनिशिएटिव्स (initiatives) को आप बढ़ावा दें ताकि हम सिंगल-यूज़ प्लास्टिक को पूरी तरह से ख़त्म कर सकें = इसी प्रकार से प्लास्टिक की थैलियों का कल्चर बंद करने के लिए कपड़े के थैले इस्तेमाल करना प्रारंभ करेंगें ताकि पॉलिथीन का उपयोग बंद हो सके। #Damoh
Hakikat MP संवाद न्यूज
कप में आप चाय पीजिए और चाय पीने के बाद इस बिस्कुट को खा जाइये-कलेक्टर श्री कोचर = इससे दो फायदे हैं—पहली चीज़ चाय-बिस्कुट (साथ में) खाने को मिल रहा और दूसरी कप में पर्याप्त चाय या दूध आप जो भी लेना चाहें। = प्लास्टिक का कप का उपयोग बंद होगा और इससे पर्यावरण को जो नुकसान पहुँचता था, उसमें हम बहुत बड़ा योगदान दे पाएंगे। = इस तरह के इनिशिएटिव्स (initiatives) को आप बढ़ावा दें ताकि हम सिंगल-यूज़ प्लास्टिक को पूरी तरह से ख़त्म कर सकें = इसी प्रकार से प्लास्टिक की थैलियों का कल्चर बंद करने के लिए कपड़े के थैले इस्तेमाल करना प्रारंभ करेंगें ताकि पॉलिथीन का उपयोग बंद हो सके। #Damoh
More news from Damoh and nearby areas
- “6 महीने से राशन नहीं मिला, भड़के ग्रामीण | चक्का जाम के दौरान मंत्री के रिश्तेदार पर गाली-गलौज का आरोप”1
- https://youtube.com/shorts/-lQ3yWmeNjQ?si=DSNnaUzs5ZsjdZx9 किसान बने मालामाल प्रति एकड़ 1 से 3 लख रुपए का लाभ देखें वीडियो 🕉️✝️☪️👏👊 अधिक से अधिक किसानों तक शेयर वा सब्सक्राइब जरूर करे1
- अवैध शराब के खिलाफ सपा का उग्र प्रदर्शन, संवाददाता बालकिशन नामदेव सैकड़ों आदिवासी महिलाओं के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जिला अध्यक्ष डॉ. खान कटनी। जिले के ग्राम प्यासी सलैया में लंबे समय से चल रही अवैध शराब बिक्री, बढ़ते अपराध और आदिवासी समाज पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में समाजवादी पार्टी ने कड़ा रुख अपनाया है। समाजवादी पार्टी के कटनी जिला अध्यक्ष डॉ. खान के नेतृत्व में सैकड़ों आदिवासी महिलाएं और ग्रामीण सोमवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन सौंपते हुए निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम प्यासी सलैया में खुलेआम अवैध शराब बेची जा रही है, जिसके कारण गांव का सामाजिक माहौल पूरी तरह बिगड़ चुका है। शराब के नशे में आए दिन विवाद, मारपीट और अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, लेकिन इसके बावजूद जिम्मेदारों द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। डॉ. खान ने आरोप लगाया कि गांव में एक अंधे व्यक्ति को जबरन शराब पिलाई गई, वहीं ग्रामीणों के साथ लगातार मारपीट की घटनाएं हो रही हैं। आदिवासी समाज के लोगों पर लगातार अत्याचार किया जा रहा है, जिससे महिलाओं और बच्चों में भय का माहौल बना हुआ है। सपा जिला अध्यक्ष ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अवैध शराब के कारोबार को पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से संरक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से ₹5000 की अवैध वसूली किए जाने के आरोप भी सामने आए हैं। इसके अलावा निर्दोष आदिवासियों पर लगातार झूठे मुकदमे कायम किए जा रहे हैं, जिससे उन्हें मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों द्वारा कई बार शिकायत और आवेदन देने के बावजूद, तथा उपचार कराने के बाद भी प्रशासन द्वारा कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है। इससे स्पष्ट होता है कि पूरे मामले में प्रशासनिक लापरवाही और उदासीनता बरती जा रही है। समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि ग्राम प्यासी सलैया में अवैध शराब बिक्री पर तत्काल रोक लगाई जाए, दोषी शराब माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई हो, आदिवासी समाज पर अत्याचार करने वालों और अवैध वसूली में संलिप्त पुलिसकर्मियों की निष्पक्ष जांच कर उन्हें दंडित किया जाए तथा झूठे मामलों को तत्काल निरस्त किया जाए। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में आदिवासी महिलाएं मौजूद रहीं, जिन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर न्याय की मांग की। अब पूरे मामले पर जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक द्वारा क्या कदम उठाए जाते हैं, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।4
- Kirrs ka sunaega gana… aur hum sunenge majboori mein 😂🎶 Volume full, dimag mute 🤣” . . #ComedyVideo #FunnyReels #DesiComedy #KirrsKaGana #GanaSuneGa #HasnaManaHai #ComedyScene #ViralReels #TrendingVideo #FunnyMoments #ReelsIndia #InstagramComedy #MastiTime #FullEntertainment 😆🔥1
- *लोकेसन विजराघवगढ़* *विजयराघवगढ़ के घुनौर में 10 वर्षीय बच्चे पर हमले वाले तेंदुए को वन विभाग ने किया रेस्क्यू* कटनी। विजयराघवगढ़ क्षेत्र के घुनौर गांव में दहशत का कारण बने आदमखोर तेंदुए को आखिरकार वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर लिया है। तेंदुए पर 10 वर्षीय बच्चे की मौत के बाद इलाके में भय का माहौल था, जिसे देखते हुए वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सर्चिंग रेस्क्यू अभियान शुरू किया। जानकारी के अनुसार, सुबह से ही वन विभाग की विशेष टीम द्वारा इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया। कड़ी मशक्कत और सतर्क रणनीति के बाद तेंदुए को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया गया। रेस्क्यू अभियान के दौरान ग्रामीणों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे क्षेत्र में निगरानी रखी गई। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए तेंदुए का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। परीक्षण के उपरांत उसे जंगल के सुरक्षित क्षेत्र में छोड़ा जाएगा, ताकि मानव आबादी से दूर रखा जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। तेंदुए के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। वहीं वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे जंगल से सटे इलाकों में सतर्कता बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत विभाग को दें।3
- जिला कटनी। भूला–टिकरिया में अधिकारियों के संरक्षण में बॉक्साइट चोरी, रोज़ 3–5 हाइवा खनिज बाहर, कार्रवाई शून्य1
- *ब्रेकिंग न्यूज़ रामटौरिया से* *तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर नहर में गिरी, एक की मौत।* रामटौरिया/,बमनौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुरा के पास गुरुवार सुबह करीब 10 बजे तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गणेश पता बालकिशन उम्र करीब 30 वर्ष निवासी बमनौरा में हुई है सूचना पर रामटोरिया चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच गए हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है।3
- उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के दर्शन की कामना लेकर सागर के 21 वर्षीय राम उपाध्याय ने 370 किलोमीटर की दंडवत यात्रा शुरू की है। यह यात्रा आस्था, तप और समर्पण की अद्भुत मिसाल बन रही है।1
- 🟢 "मम्मी मुझे माफ़ कर देना..." 😭 हाथरस सुसाइड कांड: प्रेमी की बेवफाई ने ली कामिनी की जान, रूह कंपा देगा वीडियो! - एक और बेटी बेवफाई की भेंट चढ़ गई। हाथरस में कामिनी शर्मा के सुसाइड ने सबको झकझोर दिया है। - 📌 मामले की बड़ी बातें: 📍 लोकेशन: आवास विकास, सदर कोतवाली, हाथरस। 🏘️ 💔 मुख्य कारण: प्रेमी आकाश द्वारा शादी से इनकार और प्रताड़ना। 📱 आखरी सबूत: मौत से पहले बनाया 1:14 सेकंड का वीडियो। 🎥 🗣️ आखरी शब्द: "मम्मी तुम बेस्ट हो, आकाश ने मुझे जीने नहीं दिया।" ⚖️ कानूनी कार्रवाई: आरोपी आकाश के खिलाफ FIR दर्ज, तलाश जारी। 🚔 - 🎥 वीडियो में क्या है? 😭 कामिनी रोते हुए अपनी माँ से माफ़ी मांग रही है। 😡 प्रेमी आकाश और उसके घरवालों पर गंभीर आरोप लगाए। 💔 बताया कि कैसे उसे सुसाइड के लिए मजबूर किया गया। - 🙏 सम्पादकीय अपील (दीपक विश्वकर्मा): "प्यार या धोखा जिंदगी से बड़ा नहीं है। Sachtakpatrikanews आप सभी से अपील करता है कि कोई भी गलत कदम न उठाएं। अपनों से बात करें, समाधान निकल सकता है।" - 💬 आपकी राय: क्या अपनी बातों से मुकर कर किसी की जान लेने वाले ऐसे प्रेमियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए? कमेंट में न्याय की मांग करें! 👇 - ✒️ प्रधान संपादक: दीपक विश्वकर्मा (Sachtakpatrikanews) सत्य का साथ, हर खबर के साथ! 🚩1