Shuru
Apke Nagar Ki App…
purana Ganj ward number 7 paschim
Md sharif
purana Ganj ward number 7 paschim
More news from बिहार and nearby areas
- बिहार के कई जिलों के कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकियों के बाद कटिहार कोर्ट परिसर की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। जिला अधिवक्ता संघ के सचिव विजय कुमार झा ने कहा कि भले ही कटिहार कोर्ट को सीधे कोई धमकी नहीं मिली है, लेकिन अन्य जिलों से आ रही सूचनाओं के कारण भय और आशंका का माहौल बना हुआ है। उन्होंने बताया कि इस आशंका को देखते हुए कार्यकारिणी की बैठक में सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन को अवगत कराने का निर्णय लिया गया। इस संबंध में जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को लिखित रूप से जानकारी दी गई है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश से इस मुद्दे पर बातचीत भी हुई है, जिन्होंने इसे बैठक के एजेंडे में शामिल किया है। प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया गया है कि कटिहार कोर्ट परिसर की सुरक्षा को पूरी तरह मजबूत किया जाएगा।3
- Main Hun Saajan Ludhiana, bloom karta hun Bihar jila Kishanganj,, Jo Saman ka naam hai ₹500 vah Saman GST lagakar ke ₹10 bhejta hai Prince Se bhi jyada rate mein bhejta hai aur is market ka naam bhi batana chah raha hun,, Damalbari,, main aapko suchna Dena chahta hun mere Bihar mein sab Ka Nasha kar raha hai bahut drugs V ganja hua Nisha bahut Karta Hai Ham nivedan hai is Bihar sarkar se ham Bihar sarkar se nivedan hai is shubhkamnaen bahut band kar diya jaaye gutkha Madhu tambaku mein band kiya jaaye1
- RPIA रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया ए राष्ट्रीय सचिव बासुकी नाथ साह कनोजिया पूर्व सांसद प्रत्याशी कटिहार बिहार एवं ऑल इंडिया रेलवे सु साइन वर्कर यूनियन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय मानवाधिकारप्रदेश अध्यक्ष बिहार भारतीय सोनार संघ के राष्ट्रीय संरक्षक भारतीय गौ रक्षा संगठन प्रदेश अध्यक्ष बिहार भारतीय पुलिस इंडिया रिफॉर्म प्रदेश अध्यक्ष बिहार भारतीय1
- आशा कार्यकर्ता की बहाली में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीसीएम पर लगाया रिश्वतखोरी का आरोप। दनिहाँ पंचायत के ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन। आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के दनिहां पंचायत में आशा कार्यकर्ता की बहाली में रिश्वतखोरी का मामला को लेकर लोगों ने बुधवार को करीब 2: बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आजमनगर के मुख्य द्वार पर धरना व प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। धरनार्थियों का कहना था कि दनिहाँ पंचायत के वार्ड संख्या 10 तथा 14 के लिए आशा कार्यकर्ता की बहाली आमसभा के माध्यम से किया गया। आम सभा की प्रति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समर्पित करते हुए वार्ड संख्या 10 तथा 14 के लिए चयनित आशा कार्यकर्ता को नियोजन पत्र देने के लिए पंचायत के मुखिया द्वारा निर्देशित किया गया। परंतु वार्ड संख्या 10 में चयनित आशा कार्यकर्ता को नियोजन पत्र तो दे दी गई परंतु वार्ड संख्या 14 के लिए चयनित आशा कार्यकर्ता सहबुन निशा को रिश्वत की राशि नहीं दिए जाने की वजह से नियोजन पत्र नहीं दी गई। इस बाबत पंचायत के लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आजमनगर के मुख्य द्वार पर धरना देकर आक्रोश जताया। इस संबंध में पंचायत के मुखिया रूबी खातून ने बताया कि वार्ड संख्या 14 के लिए चयनित आशा कार्यकर्ता को रिश्वत की तीन लाख रुपए नहीं दिए जाने की वजह से नियोजन पत्र नहीं दिया गया। वही आशा कार्यकर्ता के लिए चयनित साबुन निशा ने कहा कि चयनित पत्र देने के लिए बीसीएम पंकज कुमार के द्वारा ₹60000 रिश्वत ले चुके हैं और तीन लाख रुपए की मांग की गई है। इस संबंध में बीसीएम पंकज कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने रिश्वत लेने की बात को सीधे इनकार करते हुए कहा कि वार्ड संख्या 14 के लिए वार्ड सभा हुआ ही नहीं है करके नहीं दिए जाने की वजह से आशा कार्यकर्ता का सिलेक्शन नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि वार्ड सभा करके दिए जाने के पश्चात ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। ।इस मौके पर पंचायत के मुखिया रूबी खातून, मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद नौशाद आलम सरपंच मोहम्मद मारूफ उषा देवी यासमीन आरा बिजली देवी पूजा देवी माया देवी अजमेरी खातून सीनू देवी उर्मिला देवी बिजली देवी जूली खातून तरुणी शर्मा आदि सहित सैकड़ो की तादाद में ग्रामीण धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।1
- Post by Mukesh Kumar1
- Post by Ravi Ravi kumar1
- Bihar, jila Kishanganj,, Damalbari 📢, gaon Hai Kala Mandir basti,, 20 sal se yah road kharab hai aane jaane mein public ko dikkat hoti hai video ko jyada Se jyada share Bihar sarkar Nitish Kumar prathna Hai Meri road ko jald se jald hua karke double banvae gaon ka shahar nirvan Karen aane jaane public Ko dikkat Na Ho1
- RPIA रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया ए राष्ट्रीय सचिव बासुकी नाथ साह कनोजिया पूर्व सांसद प्रत्याशी कटिहार बिहार एवं ऑल इंडिया रेलवे सु साइन वर्कर यूनियन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय मानवाधिकारप्रदेश अध्यक्ष बिहार भारतीय सोनार संघ के राष्ट्रीय संरक्षक भारतीय गौ रक्षा संगठन प्रदेश अध्यक्ष बिहार भारतीय पुलिस इंडिया रिफॉर्म प्रदेश अध्यक्ष बिहार1
- कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद द्वारा राहुल पर दिए गए बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक शकील अहमद खान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है,पूर्व विधायक शकील अहमद खान ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के समय से ही शकील खान के बयानों को लेकर लगातार टकराव चल रहा था जिन बातों को वो कह रहे है उसका तथ्य से कोई लेना देना नहीं है सच्चाई से कोई लेना देना नहीं है। इस देश में आज की मौजूदा सरकार के खिलाफ संघर्ष की आवश्यकता है,देश में संविधान और उसके प्रोटेक्शन के ऊपर जो हमले है,किन किन वर्गों पर हमले हो रहे है ,संविधान की धज्जियां मौजूदा सरकार में उड़ाई जा रही है। इस देश में किसान,महिलाएं,युवा वर्ग सभी परेशान है उस संघर्ष के साथ देने के बजाय आप ऐसे इल्ज़ाम पे इल्जाम लगा रहे है जिसका सच्चाई से कोई लेना देना नहीं है आपका कोई व्यक्तिगत टीस हो सकता है ,उनके बयान से सबसे ज्यादा खुश होने वाला वर्ग कौन है भारतीय जनता पार्टी क्योंकि जायसवाल साहब ने साफ हंसते हुए इसपर बयान देते है। पूर्व विधायक ने कहा कि मुझे ताज्जुब है कि कोई क्यों हमला करेगा प्रोटेस्ट हो सकता है। यूजीसी के नए नियम पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शकील अहमद खान ने कहा कि यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर कई बार ऐसा देखा गया है कि जातीय सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है जो जिस जात से संबंध रखता है उसे तकलीफ होती है एससी-एसटी के मामले में हजारों साल से सताई हुई कौम परेशान रही और उसको जातीय आधार पर पिछड़ा रखा गया जमीन ,जगह कुछ भी नहीं है उसके पास तो हमारे नीति निर्धारक ने रिजर्वेशन की पॉलिसी लगाई ओबीसी का रजिवेशन आने के बाद उसका भी विरोध हुआ फिर जब प्रमोशन पे आया तो भी उसका विरोध हुआ । समाज में गैर बराबरी को दूर करने की आवश्यकता है।2