Shuru
Apke Nagar Ki App…
हटा,रनेह क्षेत्र के तालगांव के स्कूल का बीडीओ बायलर हो रहा है, जिसमें स्कूल के बच्चे रोड़ पर घूम रहे हैं थाली धोने के लिए, स्कूल के काफी दूर हैंडपंप पर जाते हैं थाली धोने,आप लोग स्वयंम देखिए किस तरह स्कूल के बच्चों के साथ, स्कूल प्रबंधन एवं समूह बाले लापरवाही वर्त रहे हैं,इस पर उच्च अधिकारियों को ध्यान देने की आवश्यकता है
Bhupendra Rai दबंग इंडिया
हटा,रनेह क्षेत्र के तालगांव के स्कूल का बीडीओ बायलर हो रहा है, जिसमें स्कूल के बच्चे रोड़ पर घूम रहे हैं थाली धोने के लिए, स्कूल के काफी दूर हैंडपंप पर जाते हैं थाली धोने,आप लोग स्वयंम देखिए किस तरह स्कूल के बच्चों के साथ, स्कूल प्रबंधन एवं समूह बाले लापरवाही वर्त रहे हैं,इस पर उच्च अधिकारियों को ध्यान देने की आवश्यकता है
More news from Jabalpur and nearby areas
- आप बनाते होंगे गन्ने से गुड़, मध्य प्रदेश के CM सीधा गुड़ की खेती करते हैं 🤡1
- 🍽️ कटनी को मिली स्वाद और सुविधा की नई पहचान रसोई रेस्टोरेंट एंड मिश्रा ढाबा बना लोगों की पहली पसंद कटनी जिले में स्वाद, स्वच्छता और सुविधा का नया अध्याय जुड़ गया है। NH-30 बायपास स्थित रसोई रेस्टोरेंट एंड मिश्रा ढाबा अब न केवल भोजन का केंद्र बन चुका है, बल्कि यह स्थान उत्तम स्वास्थ्यवर्धक भोजन और शांत, आकर्षक वातावरण के लिए तेजी से पहचान बना रहा है। यहां मिलने वाला हर व्यंजन शुद्धता, स्वाद और सेहत का बेहतरीन संगम है। शहर के सबसे महत्वपूर्ण और सुकून भरे वातावरण में तैयार किया गया स्पेशल मेनू हर वर्ग के लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। 🎉 उत्सव हो या खास मौका — रसोई रेस्टोरेंट है परफेक्ट चॉइस रसोई रेस्टोरेंट में शादी समारोह जन्मदिन पार्टी पारिवारिक व सामाजिक आयोजन के लिए बुकिंग सुविधा उपलब्ध है। आधुनिक साज-सज्जा, उत्तम बैठने की व्यवस्था और मेहमानों के लिए विशेष सेवाएं इसे आयोजनों के लिए आदर्श स्थल बनाती हैं। ⏰ 24 घंटे सेवा, हर सुविधा एक ही स्थान पर रसोई रेस्टोरेंट एंड मिश्रा ढाबा की खासियत है— 24×7 भोजन सेवा विशाल पार्किंग व्यवस्था इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग सुविधा हाईवे यात्रियों के लिए आरामदायक ठहराव वहीं दूसरी ओर, मिश्रा ढाबा वर्षों से स्वादिष्ट और भरपूर भोजन के लिए जाना-पहचाना नाम है, जो अब रसोई रेस्टोरेंट के साथ मिलकर ग्राहकों को एक कम्प्लीट फूड एक्सपीरियंस दे रहा है। 🥗 स्वाद भी, सेहत भी — यही है रसोई रेस्टोरेंट की पहचान स्वच्छ रसोई, गुणवत्तापूर्ण सामग्री और अनुभवी कुक्स की टीम के कारण यह स्थान अब कटनी ही नहीं, बल्कि हाईवे से गुजरने वाले यात्रियों की भी पहली पसंद बनता जा रहा है। रसोई रेस्टोरेंट एंड मिश्रा ढाबा ➡️ स्वाद, सुविधा और विश्वास का नया नाम1
- *मशहूर अभिनेता राकेश बेदी निभाएंगे 24 किरदार, कॉमेडी प्ले 'मसाज' का मंचन* जबलपुर - जबलपुर मे अभिनेता राकेश बेदी ने नाटक को बताया दिल के बेहद करीब एक साथ 24 किरदार निभाते हुए अभिनेता राकेश बेदी दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ेंगे। वे अपने चर्चित नाटक 'मसाज' का मंचन करने आ रहे हैं। चौरे सिनेमा कम्पनी और मेगा माइंड्स द्वारा आयोजित ये शो 30 दिसंबर को नेता जी सुभाष चंद्र कन्वेंशनल एंड कल्चरल ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। पीवीआर में आयोजित वार्ता में स्वयं अभिनेता राकेश बेदी और फिल्म राइटर डायरेक्टर सचिन्द्र शर्मा मौजूद रहे। बेदी ने नाटक के किरदारों पर चर्चा की। साथ ही इस प्ले को अपने दिल के बेहद करीब बताया। वार्ता में मौजूद लव यू फैमिली फिल्म के निर्देशक और कई प्रख्यात फिल्म के राइटर शर्मा ने भी पत्रकारों से चर्चा की। इस अवसर पर चौरे सिनेमा के प्रोप्राइटर जितेंद्र चौरे, मेगा माइंड्स से महेश झरिया, गौरव सी. वी सैलून से चिनी और विनी आदि रंगमंच से जुड़े कई लोग मौजूद रहे मसाज' एक व्यंग्यात्मक और हास्यप्रधान वन-मैन शो है, जिसे प्रसिद्ध नाटककार विजय तेंदुलकर ने लिखा है। करीब 90 मिनट तक चलने वाला यह नाटक मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक विसंगतियों पर भी तीखा व्यंग्य भी प्रस्तुत करता है। बेदी पिछले 23 सालों से इस नाटक का मंचन देश-विदेश में कर रहे हैं और इसे दर्शकों से हमेशा जबरदस्त सराहना मिली है। वरिष्ठ अभिनेता राकेश बेदी इससे पहले शतरंज के मोहरे, मेरा वो मतलब नहीं था, और पत्ते खुल गए जैसे नाटकों में भी अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं। बाईट- राकेश बेदी (अभिनेता) जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट4
- 🔴 भजन करने नहीं बैठे हैं… सदन में गरजे सीएम योगी आदित्यनाथ - “सज्जन को सुरक्षा, दुर्जन को ठिकाना” — मुख्यमंत्री का विधानसभा में तीखा बयान _ उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसा बयान दिया जिसने पूरे सदन का माहौल बदल दिया। मुख्यमंत्री योगी ने विपक्ष पर सीधा वार करते हुए कहा — _ “जब भी कोई हेकड़ी दिखाता है, तो उसकी हेकड़ी को ठीक करना भी सरकार का काम है।” _ योगी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य केवल प्रशासन चलाना नहीं, बल्कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना और अपराधियों को सबक सिखाना भी है। _ ⚡ सदन में गरजे योगी: ‘भजन करने नहीं बैठे हैं!’ _ मुख्यमंत्री ने कहा — _ “सज्जन को सुरक्षा देना और दुर्जन को ठिकाने लगाना — यही सरकार की जिम्मेदारी है। हम भजन करने के लिए नहीं बैठे हैं, भजन करना है तो हमारे धार्मिक स्थल बहुत हैं।” _ योगी आदित्यनाथ के इस बयान के बाद सदन में तालियों की गूंज सुनाई दी। वहीं, विपक्ष के कुछ सदस्यों ने इस टिप्पणी को लेकर आपत्ति भी जताई। _ 🔥 ‘हेकड़ी दिखाने वालों को सरकार जवाब देगी’ _ योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब भी कोई “हेकड़ी” दिखाता है, सरकार उसके दंभ को तोड़ने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है और जो लोग कानून हाथ में लेते हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। _ “परित्राणाय साधूनां, विनाशाय च दुष्कृताम् — यही हमारा धर्म है।” _ 🏛️ राजनीतिक गलियारों में मचा हलचल _ योगी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर #CMYogi और #UPAssembly ट्रेंड करने लगे। कई लोगों ने मुख्यमंत्री की दृढ़ता की सराहना की, तो कुछ ने इसे सख़्त शब्दों का इस्तेमाल बताया। _ राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि यह बयान यूपी में “लॉ एंड ऑर्डर” पर सरकार की सख्त नीति का संदेश है। _ 📣 जनता की प्रतिक्रिया: _ लोगों ने कहा कि योगी सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाती है, और यही जनता का भरोसा बढ़ाता है। वहीं, कुछ यूज़र्स ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाया कि क्या इस बयान का मतलब सख्त कार्रवाई या राजनीतिक संदेश है? _ 🧭 भविष्य में क्या संकेत देता है यह बयान? _ योगी आदित्यनाथ के इस बयान से एक बात साफ है — आने वाले महीनों में उत्तर प्रदेश की राजनीति कानून-व्यवस्था और सख्त प्रशासन के मुद्दे पर गर्म रहने वाली है। _ सरकार यह संदेश देना चाहती है कि जो भी “दुर्जन” है, वो अब कानून से नहीं बच पाएगा। _ 📰 Sach Tak Patrika News ✍️ संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा, जबलपुर 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताक़त — सच ही हमारी ताक़त है।” _ 💬 आपकी राय ज़रूरी है! क्या सीएम योगी का यह बयान सही दिशा में उठाया गया कदम है? YES / NO कमेंट में ज़रूर बताइए। _ 📌 यह रिपोर्ट सार्वजनिक सत्र में दिए गए भाषण, वीडियो फुटेज और मीडिया स्रोतों पर आधारित है। इसका उद्देश्य केवल सूचना प्रदान करना है।1
- जिला कटनी। विलायतकला स्थित रेत जांच नाका भी हुआ बंद, कर्मचारी हुए गायब, नाके के चारों ओर पसरा सन्नाटा1
- भाजपा सरकार कब करवाएगी फ्री ऑफ कॉस्ट रामलला के दर्शन अपने वादे अनुसार1
- ऐसों के साथ ऐसे ही होना चाहिए भाई हमारी गौ माता का मांस ले जा रहे थे जय हिंद जय भारत 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳1
- धान 41.300 किलो पर बोरी पल्लेदारी किसान से क्या चल रहा है धान खरीदी केंद्रों में कुछ ठेके के मजदूर जो खरीदी केंद्र में प्रभारी का पक्ष लेते हैं खरीदी केंद्रों में किसान अगर कमीशन नहीं देता तो रिजेक्ट करने की धमकी दी जाती है जब कलेक्टर जबलपुर ने स्पष्ट आदेश दिए हैं की खरीदी केंद्रों में किसानों से किसी भी प्रकार का पैसा नहीं लिया जाएगा उसके बावजूद भी खरीद केंद्रों में इसका उल्लंघन हों रहा है @cmmadhyapradesh @1
- शिक्षकों की समस्याओं को लेकर एकजुट हुआ शिक्षक संघ संवाददाता बालकिशन नामदेव मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला कटनी की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न कटनी। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला कटनी की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के विभिन्न शासकीय उच्चतर माध्यमिक, हाईस्कूल, माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालयों से आए शिक्षकों ने सहभागिता की। बैठक का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों की लंबित मांगों, वेतन विसंगति, पदोन्नति, स्थानांतरण एवं शैक्षणिक व्यवस्थाओं से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श करना रहा। बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो संगठन को आंदोलनात्मक रास्ता अपनाना पड़ेगा। इस दौरान सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को शीघ्र ही ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित शिक्षक— संदीप चौबे (CHSS जोबीकलां), विनोद कुमार (GHSS बरहटा), जीतेन्द्र पाण्डेय (G.G.M.S. विजयराघवगढ़), कैलाश प्रसाद तिवारी (GMS रकही), संतोष कुमार तिवारी, अनुपम सिंह, जितेन्द्र कुशवाह, आशीष पोरसिया (P.S. मनपुरी), कपिल काल मिश्र, रामेश्वर हटकर, रामकिशोर शर्मा, विनय कुमार गुप्ता, सुरेन्द्र तिवारी (GMS जबराही), प्रमोद दुबे, कमलेश कुमार नामदेव, राजेन्द्र गुप्ता, योगेन्द्र तिवारी, प्रदीप तिवारी, युवना लोधी, नरेन्द्र कुमार द्विवेदी, गणेश शंकर गर्ग, प्रमोद मिश्रा सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने संगठन की एकता पर बल देते हुए शिक्षकों से आह्वान किया कि वे अपने अधिकारों की रक्षा हेतु संघ के साथ मजबूती से जुड़े रहें।1