कार्मल स्कूल हजारीबाग ने मनाई प्लेटिनम जुबली रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया गया आयोजन हज़ारीबाग। कार्मेल स्कूल, हजारीबाग ने 28 अक्टूबर को अपनी शानदार प्लेटिनम जयंती मनाई, जो सीखने, विकास और यादों के 75 अविश्वसनीय वर्षों का प्रतीक है। इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रिंसिपल सिस्टर सविता मैरी ए सी के स्वागत भाषण के साथ हुई। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रतिभा के जलवे बिखेरे। कार्मेल की यात्रा पर पीछे मुड़कर देखते हुए, प्रिंसिपल ने सभी को हमारी सांस्कृतिक विरासत के महत्व की याद दिलाई और एक उज्ज्वल भविष्य की आशा की। इतना गर्व करने के साथ कार्मेल स्कूल सीखने, संस्कृति और समुदाय की इस विरासत को जारी रखते हुए आने वाले कई और वर्षों के लिए उत्साहित है। यह कार्यक्रम उत्साह और रचनात्मकता से भरा था, जिसमें एक मजेदार मोड़ था एक दोस्ताना 'एलियन' चरित्र जिसने स्कृत के अतीत, वर्तमान और भविष्य की यात्रा पर सभी का मार्गदर्शन किया। यह वास्तव में लुभावना था और ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया था। काशिका एम. प्रसाद और डॉ. सिस्टर मारिया रीमा ए. सी. ने विशेष अतिधियों अर्चना सिंह और डॉ. बंदिता सिन्हा का भी स्वागत किया, जिनकी उपस्थिति ने समारोह को और भी यादगार बना दिया। एलियन छात्रों और मेहमानों को समय में पीछे ले गया, यह दिखाते हुए कि कैसे कार्मेल स्कूल पिछले कुछ वर्षों में विकसित हुआ है और इसने जो अद्भुत चीजें हासिल की हैं, उन पर प्रकाश डाला। साथ ही, एलियन ने छात्रों को रचनात्मक और आत्मविश्वासी बनने में मदद करने के लिए संगीत, नृत्य और नाटक के महत्व को समझाया। कार्यक्रम रोमांचक प्रदर्शनों से भरा हुआ था। छात्रों ने नृत्य किया, गाया और नाटक में अभिनय किया, जिसमें विभिन्न संस्कृतियों और कार्मेत के समृद्ध इतिहास का जश्न मनाया गया। प्रत्येक अभिनय ने हमारे कार्मेल परिवार की खुशी और एकता को सामने लाया, जिसने दुनिया को दिखाया कि हमारा समुदाय कितना देखभाल करने वाला और प्रतिभाशाली है। विशेष अतिधि प्रदर्शनों से चकित थे और उन्होंने छात्रों की कड़ी मेहनत की प्रशंसा की। पूर्व प्रिंसिपत सिस्टर फ्लेवियन ए.सी., सिस्टर एम. वात्सा ए.सी., सिस्टर एम. लिनी ए.सी. और सिस्टर एम. रिया ए.सी. इस अवसर पर उपस्थित थीं। मुख्य अतिथि आरटी रेव बिशप आनंद जीजी ने बताया कि वे कार्मेल के कला के साथ शिक्षा के सम्मिश्रण के प्रति समर्पण से कितने प्रभावित हुए। समारोह का समापन हमारी आदरणीय उप-प्रधानाचार्य सिस्टर सोफिया मैरी ए.सी. के भावपूर्ण भाषण के साथ हुआ, जिन्होंने वर्षों से शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
कार्मल स्कूल हजारीबाग ने मनाई प्लेटिनम जुबली रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया गया आयोजन हज़ारीबाग। कार्मेल स्कूल, हजारीबाग ने 28 अक्टूबर को अपनी शानदार प्लेटिनम जयंती मनाई, जो सीखने, विकास और यादों के 75 अविश्वसनीय वर्षों का प्रतीक है। इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रिंसिपल सिस्टर सविता मैरी ए सी के स्वागत भाषण के साथ हुई। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रतिभा के जलवे बिखेरे। कार्मेल की यात्रा पर पीछे मुड़कर देखते हुए, प्रिंसिपल ने सभी को हमारी सांस्कृतिक विरासत के महत्व की याद दिलाई और एक उज्ज्वल भविष्य की आशा की। इतना गर्व करने के साथ कार्मेल स्कूल सीखने, संस्कृति और समुदाय की इस विरासत को जारी रखते हुए आने वाले कई और वर्षों के लिए उत्साहित है। यह कार्यक्रम उत्साह और रचनात्मकता से भरा था, जिसमें एक मजेदार मोड़ था एक दोस्ताना 'एलियन' चरित्र जिसने स्कृत के अतीत, वर्तमान और भविष्य की यात्रा पर सभी का मार्गदर्शन किया। यह वास्तव में लुभावना था और ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया था। काशिका एम. प्रसाद और डॉ. सिस्टर मारिया रीमा ए. सी. ने विशेष अतिधियों अर्चना सिंह और डॉ. बंदिता सिन्हा का भी स्वागत किया, जिनकी उपस्थिति ने समारोह को और भी यादगार बना दिया। एलियन छात्रों और मेहमानों को समय में पीछे ले गया, यह दिखाते हुए कि कैसे कार्मेल स्कूल पिछले कुछ वर्षों में विकसित हुआ है और इसने जो अद्भुत चीजें हासिल की हैं, उन पर प्रकाश डाला। साथ ही, एलियन ने छात्रों को रचनात्मक और आत्मविश्वासी बनने में मदद करने के लिए संगीत, नृत्य और नाटक के महत्व को समझाया। कार्यक्रम रोमांचक प्रदर्शनों से भरा हुआ था। छात्रों ने नृत्य किया, गाया और नाटक में अभिनय किया, जिसमें विभिन्न संस्कृतियों और कार्मेत के समृद्ध इतिहास का जश्न मनाया गया। प्रत्येक अभिनय ने हमारे कार्मेल परिवार की खुशी और एकता को सामने लाया, जिसने दुनिया को दिखाया कि हमारा समुदाय कितना देखभाल करने वाला और प्रतिभाशाली है। विशेष अतिधि प्रदर्शनों से चकित थे और उन्होंने छात्रों की कड़ी मेहनत की प्रशंसा की। पूर्व प्रिंसिपत सिस्टर फ्लेवियन ए.सी., सिस्टर एम. वात्सा ए.सी., सिस्टर एम. लिनी ए.सी. और सिस्टर एम. रिया ए.सी. इस अवसर पर उपस्थित थीं। मुख्य अतिथि आरटी रेव बिशप आनंद जीजी ने बताया कि वे कार्मेल के कला के साथ शिक्षा के सम्मिश्रण के प्रति समर्पण से कितने प्रभावित हुए। समारोह का समापन हमारी आदरणीय उप-प्रधानाचार्य सिस्टर सोफिया मैरी ए.सी. के भावपूर्ण भाषण के साथ हुआ, जिन्होंने वर्षों से शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
- छठ पूजा के लिए हज़ारीबाग झील की सफ़ाई चल रही है।1
- हज़ारीबाग सदर विधानसभा निर्दलीय प्रत्याशी हर्ष अजमेरा ने किया प्रेस वार्ता1
- हज़ारीबाग : दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्त्ता ने भाजपा का दामन धामा1
- #CorrectWay_ToCelebrateDiwali सोशल मीडिया पर तहलका मचाने वाली यह अद्भुत पुस्तक *जीने की राह* और लाखों घरों को रोशन करने वाली पुस्तक जीने की राह इस दीपावली जरूर पढ़ें। आध्यात्मिक पुस्तक ज्ञान गंगा https://youtu.be/xY06ldAwzOA?si=vy-qdB9r4gppB-xh2
- *पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी पूर्व गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल याद किए गए* हजारीबाग : जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में लौह महिला इन्दिरा गांधी की 40 वीं पुण्यतिथी शहादत दिवस के रूप में तथा लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 149 वीं जयंती उनके चित्र पर पुष्प अर्पित व माल्यार्पण कर मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि नहरू परिवार को देशभक्ति घुंटी मानो बचपन से ही पिलाई गई है। मोतीलाल नेहरू,जवाहरलाल नेहरू के बाद देश को सुदृढ नेतृत्व दिया। 1971 का बंगलादेश के स्वातंत्र्य का युद्ध उनके सक्रिय सहयोग से ही जीता जा सका। महिला होते हुए भी दुर्गा देवी सी क्षमता और शक्ति का परिचय इस कुशल राजनीतिज्ञ के जीवन ने स्वाधीनता के वर्षो प्रत्यक्ष अनुभव कराया। निर्गुट देशों के संगठन व विश्वशांति हेतु उनके प्रयासों को हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि भारत का लौहपुरुष स्वाधीनता संग्राम का गांधीजी प्रमुख सेनानी विलक्षण प्रतिभा धनी थे। 500 से अधिक रियासतों को विलीन कर सारे देश की जनता में एकात्मता का भाव निर्माण किया। नेजाम जैसे भटके शासक को सही रास्ते पर लाया, साथ ही काश्मीर में आक्रामक शासको को भी भारत की शक्ति का परिचय दिया। इसी कार्यशैली से वे लौहपुरूष कहलाए। कार्यक्रम के पश्चात एक दुसरे को मिठाई खिलाकर दीपावली की शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत, प्रदेश महासचिव बिनोद कुशवाहा वरिष्ठ कांग्रेसी शशि कांत ओझा, अदिब रिजवी, अवधेश कुमार सिंह, बिनोद सिंह, अकील अहमद उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान , रवि शंकर शर्मा, अनिल उपाध्याय, अजय गुप्ता, राजू चौरसिया, रविन्द्र प्रताप सिंह, सुनिल सिंह राठौर, संजय तिवारी, कैलाश पति देव, मकसुद आलम, कृष्णदेव प्रसाद सिंह, नरेश गुप्ता, अजय सिंह, दिलीप कुमार रवि, मिथिलेश दुबे, ओमप्रकाश झा, साजिद अली खान, सुनिल अग्रवाल, विजय कुमार सिंह, जावेद इकबाल, सदरूल होदा, रघु जायसवाल,, गुड्डू सिंह, परवेज अहमद, कृष्णा किशोर प्रसाद सचिव गुलाम शाबिर बब्लू, अनिल भुईंया, भैया असीम कुमार, मुस्ताक अंसारी, दरगाही खान, सैयद अशरफ अली, बिन्दू कच्छप, रूप कुमारी टोप्पनो, पंचम पासवान, अख्तर हुसैन, निसार अहमद भोला, संजय पासवान, मो. खुर्शीद, आशिफ रजा, ओमप्रकाश गोप,इरफान खान, रिशीकेष भारती, चन्द्र शेखर आजाद, मो. मोजीब, मो. शमशाद अधिवक्ता इजहार हुसैन, अजय कुमार मेहता, मो. खुर्शीद, अजय साव, गालिब अहमद, उपेन्द्र राय, असगर अली, मो. वारिस के अतिरिक्त कई कांग्रेसी उपस्थित थे ।3
- Post by Shyam Agrawal1
- Rock show by Team A.D plz do like comment and share 🙏😊1
- rajrappamandir1