Shuru
Apke Nagar Ki App…
कई मौतों का जिम्मेदार आतंकी तेंदुआ हुआ पिंजरे में कैद,, इससे पूर्व पकड़ा जा चुका है मादा तेंदुए का शावक,, आज प्रातः तेंदुआ भी हुआ वन विभाग के पिंजरे में कैद,, क्षेत्र में दहशत का पर्याय बने तेंदुए को पकड़ने के लिए महीनों से वन विभाग कर रहा था कठोर परिश्रम,, वन रेंज नानपारा के बॉर्डर निहित वन रेंज मोतीपुर के ग्राम दौलतपुर के लोनियनपुरवा मे पकड़ा गया आतंकी तेंदुआ,,
सच्ची बातें सच्ची बातें
कई मौतों का जिम्मेदार आतंकी तेंदुआ हुआ पिंजरे में कैद,, इससे पूर्व पकड़ा जा चुका है मादा तेंदुए का शावक,, आज प्रातः तेंदुआ भी हुआ वन विभाग के पिंजरे में कैद,, क्षेत्र में दहशत का पर्याय बने तेंदुए को पकड़ने के लिए महीनों से वन विभाग कर रहा था कठोर परिश्रम,, वन रेंज नानपारा के बॉर्डर निहित वन रेंज मोतीपुर के ग्राम दौलतपुर के लोनियनपुरवा मे पकड़ा गया आतंकी तेंदुआ,,
- Bablu painterBangarmau, Unnao👏on 29 November 2023
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- नगर पंचायत रुपईडीहा बाजार से मात्रा 3 किलोमीटर पचपकरी गांव में आया 1 बाघ सुबह करीब 8 बजे किया गांव के 3 लोगों को घायल घायल तीनों लोगों को भेजा गया जिला अस्पताल बहराइच जिसमे 1 बुजुर्ग 1 छोटी बच्ची तथा 1 लड़का लोगों में माच हड़कंप समय पर पहुंची वन विभाग की टीम थाना प्रशासन और एसएससी की टीम6
- थाना पयागपुर क्षेत्रान्तर्गत घटित-घटना के सम्बन्ध में श् क्षेत्राधिकारी पयागपुर हर्षिता तिवारी ने दि जानकारी। दिनांक23/12/2025 को सुबह करीब 9:00 बजे ग्राम कलुही थाना पयागपुर जनपद बहराइच में भूमि सम्बधी विवाद को लेकर दो पक्षों मैं लड़की- झगड़ा की सूचना थाना पयागपुर पुलिस को प्राप्त हुई इस सूचना पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो घटना में दोनों पक्षों की संलिप्तता पाई गई जिस पर थाना पयागपुर पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के विरुद्ध समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। मैके से 1 अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर प्रयास किये जा रहे हैं। अन्य वैधानिक कार्यवाही प्रचलित हैं, कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।1
- Post by Sadaf khatoon1
- नगर पंचायत रूपईडीहा के वार्ड नंबर 4 पचपकरी में आज सुबह बाघ के आने से मची हडकंप चार लोगों हमला कर घायल कर दिया। घायलों का उपचार कराया जा रहा है3
- Post by Pritam Sharma1
- चौंकाने वाला खुलासा अपने समय के बेहद कुख्यात डॉन हाजी मस्तान की बेटी हसीन मस्तान मिर्ज़ा का बड़ा खुलासा "1996 में जब मेरे पिता हाजी मस्तान का निधन हुआ तब मैं 12 साल की थी, उस समय मेरे ममेरे भाई ने मेरा रेप किया था, जिसे मैंने रखी बांधी थी, उसने ही मेरा रेप किया" "हैदराबाद के नासिर हुसैन ने पहले मेरा बलात्कार किया, फिर मुझे इतनी बुरी तरह पीटा कि जब मैं महज 13 साल की थी तब मेरे बच्चे की मौत हो गई। मेरे पास बलात्कार के सबूत हैं, लेकिन मेरे पास इस मामले को आगे बढ़ाने के लिए पैसे नहीं हैं।" ⤵️1
- बाराबंकी जिले के त्रिलोकपुर स्थित ऐतिहासिक पक्का तालाब हनुमान मंदिर पर शिव शक्ति द्वार का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। मंगलवार को इस द्वार का भूमि पूजन किया गया था, जिसके बाद बुधवार से निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ। प्रयागराज के यज्ञ सम्राट स्वामी प्रमोदानंद महाराज ने मंत्रोच्चार के साथ द्वार के खंभे की नींव रखी। उन्होंने स्वर्ण और सीमेंट का मसाला डालकर नींव का शुभारंभ किया। इस दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं ने 'जय हनुमान जय श्री राम' के नारे लगाए। स्थानीय निवासी पंडित कमलेश शुक्ला ने बताया कि यह द्वार पूरे क्षेत्रवासियों के लिए एकता का प्रतीक है। इस शिव शक्ति द्वार में कुल चार खंभे होंगे। द्वार को भव्य रूप देने के लिए बाहर से विशिष्ट कारीगरों को बुलाया जा रहा है। इसके निर्माण के बाद हनुमान मंदिर की सुंदरता और बढ़ जाएगी। इस द्वार का निर्माण जनसहयोग से किया जा रहा है, जिसमें भक्त श्रमदान और धन दान कर रहे हैं।4
- तेज रफ्तार डंफर ने दीवार तोड़कर घर में घुस गया।1