इतने पवित्र मन से किये जा रहे निर्छल संघर्ष में भी कुछ नक्कारो को सिर्फ कमियां और बुराई ही नजर आ रही है तो स्पष्ट करना चाहूंगा कि सामंतवादी विचारधारा के यैसे पोषक तत्व धरातल से लेकर शोशल मिडिया पर हमसे दूर ही रहे, बेशक मेरा प्रयास जनहित में सामूहिक विकास की धारणा से है और विरोधियों तथा आलोचकों को भी इसका समानांतर लाभ मिलेगा लेकिन इसके पीछे किसकी नजरिया/मंशा क्या है,हमारे साथ तमाम समाज शुभचिंतक उसे बकायदे पढ़ व समझ रहे हैं तथा वक्त पर जबाब दिया जाएगा क्योंकि अपना हो या पराया, संघर्ष के दिनों में षड़यंत्रकारी ताकतों के झांसे में आकर जो विरोध अथवा टांग खिंचाई का काम करता है उससे बड़ा शत्रु इस धरती पर दुसरा कोई नहीं होता है। इसके अलावा तमाम निजी स्वार्थी और अवसरवादी टाइप के लोग जो समय समय पर पाला बदलकर कुल ओर से लाभ लेने के फितरकी होते हैं तो उन्हें बता दूं कि यहां कोई दाल गलने वाली नहीं है बल्कि एक एक व्यक्ति नजर में है कि कौन कैसे कहां और क्या कर रहा है उदाहरणार्थ दो चार तारीख देखने से कोई मुकदमा नहीं जीत जाता बल्कि उसके लिए विजय श्री प्राप्त होने तक जूझकर लड़ना पड़ता है परिस्थितियां चाहे जैसी भी हो। अतः मूवमेंट के साथ यथासंभव तन मन धन से जो खड़ा है और कंधे से कंधा मिलाकर भरसक सपोर्ट कर रहा है भविष्य में रिस्क उसी के लिए लिया जाएगा बकिया झूठ मूठ का हां में हां मिलाते हुए गोली देना और पीठ पीछे बुराई करना हमारे लोगों को भी आता है।
इतने पवित्र मन से किये जा रहे निर्छल संघर्ष में भी कुछ नक्कारो को सिर्फ कमियां और बुराई ही नजर आ रही है तो स्पष्ट करना चाहूंगा कि सामंतवादी विचारधारा के यैसे पोषक तत्व धरातल से लेकर शोशल मिडिया पर हमसे दूर ही रहे, बेशक मेरा प्रयास जनहित में सामूहिक विकास की धारणा से है और विरोधियों तथा आलोचकों को भी इसका समानांतर लाभ मिलेगा लेकिन इसके पीछे किसकी नजरिया/मंशा क्या है,हमारे साथ तमाम समाज शुभचिंतक उसे बकायदे पढ़ व समझ रहे हैं तथा वक्त पर जबाब दिया जाएगा क्योंकि अपना हो या पराया, संघर्ष के दिनों में षड़यंत्रकारी ताकतों के झांसे में आकर जो विरोध अथवा टांग खिंचाई का काम करता है उससे बड़ा शत्रु इस धरती पर दुसरा कोई नहीं होता है। इसके अलावा तमाम निजी स्वार्थी और अवसरवादी टाइप के लोग जो समय समय पर पाला बदलकर कुल ओर से लाभ लेने के फितरकी होते हैं तो उन्हें बता दूं कि यहां कोई दाल गलने वाली नहीं है बल्कि एक एक व्यक्ति नजर में है कि कौन कैसे कहां और क्या कर रहा है उदाहरणार्थ दो चार तारीख देखने से कोई मुकदमा नहीं जीत जाता बल्कि उसके लिए विजय श्री प्राप्त होने तक जूझकर लड़ना पड़ता है परिस्थितियां चाहे जैसी भी हो। अतः मूवमेंट के साथ यथासंभव तन मन धन से जो खड़ा है और कंधे से कंधा मिलाकर भरसक सपोर्ट कर रहा है भविष्य में रिस्क उसी के लिए लिया जाएगा बकिया झूठ मूठ का हां में हां मिलाते हुए गोली देना और पीठ पीछे बुराई करना हमारे लोगों को भी आता है।
- बचपन हरदम से बेगाना होता है वीडियो वायरल बच्चे का 🙏🙏💖💖1
- अन्ततः गुमसुदा हिमांशु सकुशल बरामद - पुलिस टीम ने गाजियाबाद से किया बरामद - पुलिस टीम को परिजनों ने दिया धन्यवाद #दैनिक केसरिया हिन्दुस्तान #up1
- ग्राम पंचायत खडेसर मौजा जय मां सती क्लब का सरवस्ती पुजा समारोह संजय टेन्ट हाउस लाईट बर्तन एवं अमन वेटर ग्रुप व गांव के बच्चे सहयोग से सरवस्ती पुजा रखा जाता है1
- 🤔🥱1
- AMU New Year Calendar 2026 Launch | कुलपति प्रो. नईमा खातून ने किया लोकार्पण | AMU News1
- गोरखपुर के तारामंडल में स्थित सेल टैक्स ऑफिस में लगी भीषण आग सभी फाइलें और कंप्यूटर, फर्नीचर, जलकर हुए खाक, दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर, आग पर पाया काबू...1
- गोरखपुर पानीपत एक्सप्रेस वे का कुशीनगर तक विस्तार1
- शादी का मजा ऐसे लिया 💀💀😭😭1