Shuru
Apke Nagar Ki App…
भावी मुखिया प्रत्याशी दिपराज देवी पति-रामाशंकर शर्मा जी ने संग्रहे खुर्द -पंचायत के समस्त जनता को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाये एवं बधाई ग्यापन किये l संगराहे खुर्द -पंचायत के मुखिया प्रत्याशी दीपराज देवी पति-रामाशंकर शर्मा जी पंचायत के लोगो को शिक्षi ग्रहण करने पर जोर दिए ताकि मेरा पंचायत के लोग शिक्षत होगे तो पंचायत के काम में अनिमित्ता बारतने पर आवाज उठा सकते हैं l गलत का विरोध कर सकते हैं क्यों की काबिल लोगो में यह च छमता जागृत होता है l रामाशंकर शर्मा संग्रहे खुर्द panchayat sangrahe khurd 8757080799
Ramashankar sharma
भावी मुखिया प्रत्याशी दिपराज देवी पति-रामाशंकर शर्मा जी ने संग्रहे खुर्द -पंचायत के समस्त जनता को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाये एवं बधाई ग्यापन किये l संगराहे खुर्द -पंचायत के मुखिया प्रत्याशी दीपराज देवी पति-रामाशंकर शर्मा जी पंचायत के लोगो को शिक्षi ग्रहण करने पर जोर दिए ताकि मेरा पंचायत के लोग शिक्षत होगे तो पंचायत के काम में अनिमित्ता बारतने पर आवाज उठा सकते हैं l गलत का विरोध कर सकते हैं क्यों की काबिल लोगो में यह च छमता जागृत होता है l रामाशंकर शर्मा संग्रहे खुर्द panchayat sangrahe khurd 8757080799
More news from बिहार and nearby areas
- Post by Sujeet chandravanshi Ji1
- सोनभद्र जिले के मकर पंचायत के भेड़िया टोला के हालत देखिये किस तरह का समस्या बन है1
- *भगवान भोलेनाथ मंगेश्वर धाम पर तिलक उत्सव सम्पन्न* चोपन सोनभद्र विगत कई वर्षों से होते चले आ रहें अति दुरूह व दुर्गम खोडवा पहाड़(ओम पहाड़ी) पर स्थित बाबा मंगेश्वर नाथ के धाम में बसंत पंचमी के मौके पर गुरुवार को अखंड हरिकीर्तन के साथ शुक्रवार को भगवान भोले नाथ का भव्य तिलक उत्सव के साथ भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर पूजा अर्चना करते हैं। नगर से लगभग 25 किलोमीटर उत्तर पूर्व की दिशा में खोडवा पहाड़ पर विराजमान बाबा मंगेश्वर नाथ धाम पर पहुंचना अति कष्टदायक हैं। पहाड़ों से होते हुए चट्टानों का सहारा लेकर एक दूसरे का हाथ पकड़कर तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए इस पावन धाम पर पहुंचते हैं। बताया जाता है कि जो भी भक्त इन के दरबार में मनोकामना मांगता है। वह अवश्य ही पूरी होती है। इतनी दुर्गम यात्रा होने के बावजूद भी हर उम्र के लोग बाबा का दर्शन प्राप्त कर लेते हैं। भक्तों के सहयोग से बाबा के मंदिर का निर्माण जोर शोर से हो रहा है। वही बगल में हनुमान जी की मंदिर पर भी श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना किया गया। बाबा के उत्सव के दौरान यहां प्रतिदिन लगभग सैकड़ों लोग दर्शन करने आते हैं और सावन मास में सोन नदी से जल भरकर पैदल ही बाबा का जलाभिषेक करने आते हैं कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर वासियों एवं सोनेश्वर धाम के कमलेशानन्द विश्वकर्मा व सहयोगियों द्वारा बाबा मगेश्वर नाथ का तिलक उत्सव का कार्यक्रम धूमधाम से किया गया।वहीं बाबा धाम पर आयोजित विशाल भंडारे में स्थानीय शासन प्रशासन का सहयोग ना होने के कारण पानी की व्यवस्था सुदृढ़ ना हो सकी रास्ता अवरुद्ध होने के कारण पानी के टैंकर रास्ते में ही फस गए जिससे श्रद्धालुओं को पानी के लिए दरबदर भटकना पडा और वहीं श्रद्धालुओं में प्रशासन के प्रति नाराजगी भी देखने को मिली ।इस अवसर पर रमेश कुमार सोनेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी कमलेशानंद जंगली साह कैलाश नाथ विजय कुमार महेंद्र केशरी राजेंद्र यादव, अजय सिंह धर्मेंद्र यादव कमलेश साहनी आदि नगरवासियों एवं ग्राम वासियों का भरपूर सहयोग प्राप्त होता है।2
- Post by गौतम चंद्रवंशी जी1
- नौहट्टा थाना ने खोया चार मोबाइल लौटाए। नौहट्टा थाना परिसर में शुक्रवार को शाम क़रीब 4 बजे पुलिस ने खोया हुआ चार मोबाइल को नौहट्टा थाना अध्यक्ष के अगुआई में लौटाया गया। बताया गया कि रोहतास पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के तहत मोबाइल खोने के बाद खोज कर उसके धारक को सौंपती है । इसी ऑपरेशन के तहत नौहट्टा थाना ने भी चार मोबाइल धारकों को उनका मोबाइल सत्यापन के बाद सौंप दिया। नौहट्टा थाना अध्यक्ष दिवाकर कुमार ने बताया कि बिहार पुलिस खोया हुआ मोबाइल को ट्रेस कर तत्काल खोजने का काम कर रही है उसी के तहत नौहट्टा में भी चार लोगों को मोबाइल सौंपा गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि अगर किसी का मोबाइल खो जाए तो घबराए नहीं बल्कि अपने नजदीकी थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराए। मोबाइल की खोज पुलिस कर लेगी।2
- जिला रोहतास, स्थान -पाठक सेमरी रोहतास जिला के पाठक सेमरी में प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी मानिक ब्रह्म बाबा का मनी जयंती समारोह, जयंती समारोह में पहुंचे संत लक्ष्मी प्रपना जियर स्वामी महाराज को देख लोगों में दिखा काफी उत्साह!2
- डंडई प्रखंड में विद्या की देवी का भव्य आगमन, स्कूलों व क्लबों में भक्तिमय माहौल हेमंत कुमार कीरिपोर्ट डंडई प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार सुबह 10:00 से सरस्वती पूजा का शुभारंभ पूरे श्रद्धा, उल्लास और उत्साह के साथ किया गया। प्रखंड के सरकारी, गैर-सरकारी एवं निजी विद्यालयों के साथ-साथ विभिन्न गांवों के क्लबों द्वारा मां सरस्वती की आकर्षक प्रतिमाएं स्थापित कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। शिक्षण संस्थानों और पूजा पंडालों में क्षेत्रीय पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा संपन्न कराई गई, जिससे वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया। सरस्वती पूजा के अवसर पर विभिन्न स्कूलों में छात्र-छात्राएं मां सरस्वती की आराधना में लीन नजर आए। लवाहिकलां स्थित हूक्का पत्थर टोला में सक्षम युवा क्लब की ओर से भव्य रूप से सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया, जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और लोगों ने पूरे आस्था भाव के साथ पूजा-अर्चना की। प्रखंड मुख्यालय स्थित पैराडाइज़ पब्लिक स्कूल में पंडित दीनदयाल पाठक के द्वारा विधिवत पूजा संपन्न कराई गई। वहीं सृजन पब्लिक स्कूल एवं होली फेथ पब्लिक स्कूल में भी सरस्वती पूजा को लेकर खासा उत्साह देखा गया। इस दौरान विद्यालय परिसर भक्ति और अनुशासन के रंग में रंगे नजर आए। पूजा के दौरान पंडित दीनदयाल पाठक ने कहा कि “मां सरस्वती ज्ञान, विवेक और संस्कार की प्रतीक हैं। विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन और सदाचार को भी अपने जीवन में अपनाना चाहिए।” सरस्वती पूजा के प्रथम दिन पूरे डंडई प्रखंड क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना रहा।1
- Post by Sujeet chandravanshi Ji1
- सोनभद्र पुलिस मिशन शक्ति अभियान चलाकर महिलाओं और बालिकाओं को महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ावा देने के लिए अपने हक अधिकार को जानने के लिए सोनभद्र पुलिस निरंतर प्रयास कर रही है1