मोड़क पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, तीन बाइक बरामद शाकिर खान रामगंजमंडी मोड़क (कोटा ग्रामीण)। थाना मोड़क पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से विभिन्न थानों में चोरी हुई दो मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण सुजीत शंकर ने बताया कि 10 अगस्त 2025 को थाना मोड़क पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल RJ33 SB 7521 की चोरी के मामले में आरोपी लखन बैरवा को दबोचा। आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने मोड़क थाना क्षेत्र सहित अन्य इलाकों से मोटरसाइकिलें चुराई हैं। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी हुई दो मोटरसाइकिलें बरामद कीं। घटना का विवरण :3 अगस्त 2025 को फरियादी सुनील कुमार वर्मा निवासी बाजरिया, रामगंजमंडी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह ड्यूटी पर था, तभी उसकी मोटरसाइकिल (CF5CA142116) कोतवाली क्षेत्र से गायब हो गई। वहीं दूसरी बाइक (MD625MF59A3E50679) भी बाहर खड़ी मिली जिसे आरोपी लखन बैरवा चोरी करने का प्रयास कर रहा था। पुलिस ने मामले में भादसं की धारा 175/2023 व 302(ए) बीएमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामलकल्याण मीणा और उप पुलिस अधीक्षक घनश्याम मीणा के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। पुलिस का कहना है कि आरोपी पर पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं और उसके खिलाफ जांच जारी है।मोटरसाइकिल चोरी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार – तीन बाइक बरामद पुलिस उप अधीक्षक वृत्त रामगंजमंडी घनश्याम मीणा के निर्देशन एवं थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौड़ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी व मानव संसाधन की मदद से लगातार प्रयास करते हुए 10 अगस्त 2025 को एनएच-12, पुराना रोड, बोराबास से आरोपी लखन बैरवा (पुत्र प्रभलाल, उम्र 22 वर्ष, निवासी रींछी, थाना चेचट) को गिरफ्तार किया। आरोपी से एक TVS स्पोर्ट (RJ33 SB 7521) बरामद की गई, जबकि पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर अन्य दो मोटरसाइकिल भी जब्त की गईं। बरामद वाहन:TVS स्पोर्ट – RJ33 SB 7521 बजाज कावासाकी – बिना नंबर प्लेटिना – RJ33 SD 9500 पुलिस टीम में शामिल:थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौड़, हेड कांस्टेबल कुंज बिहारी (कां. 257), कांस्टेबल बजरंग सिंह (526), श्यामलाल (1104), हिम्मत सिंह (1106), गजराज (526) एवं राजेश कुमार (877)।
मोड़क पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, तीन बाइक बरामद शाकिर खान रामगंजमंडी मोड़क (कोटा ग्रामीण)। थाना मोड़क पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से विभिन्न थानों में चोरी हुई दो मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण सुजीत शंकर ने बताया कि 10 अगस्त 2025 को थाना मोड़क पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल RJ33 SB 7521 की चोरी के मामले में आरोपी लखन बैरवा को दबोचा। आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने मोड़क थाना क्षेत्र सहित अन्य इलाकों से मोटरसाइकिलें चुराई हैं। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी हुई दो मोटरसाइकिलें बरामद कीं। घटना का विवरण :3 अगस्त 2025 को फरियादी सुनील कुमार वर्मा निवासी बाजरिया, रामगंजमंडी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह ड्यूटी पर था, तभी उसकी मोटरसाइकिल (CF5CA142116) कोतवाली क्षेत्र से गायब हो गई। वहीं दूसरी बाइक (MD625MF59A3E50679) भी बाहर खड़ी मिली जिसे आरोपी लखन बैरवा चोरी करने का प्रयास कर रहा था। पुलिस ने मामले में भादसं की धारा 175/2023 व 302(ए) बीएमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामलकल्याण मीणा और उप पुलिस अधीक्षक घनश्याम मीणा के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। पुलिस का कहना है कि आरोपी पर पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं और उसके खिलाफ जांच जारी है।मोटरसाइकिल चोरी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार – तीन बाइक बरामद पुलिस उप अधीक्षक वृत्त रामगंजमंडी घनश्याम मीणा के निर्देशन एवं थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौड़ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी व मानव संसाधन की मदद से लगातार प्रयास करते हुए 10 अगस्त 2025 को एनएच-12, पुराना रोड, बोराबास से आरोपी लखन बैरवा (पुत्र प्रभलाल, उम्र 22 वर्ष, निवासी रींछी, थाना चेचट) को गिरफ्तार किया। आरोपी से एक TVS स्पोर्ट (RJ33 SB 7521) बरामद की गई, जबकि पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर अन्य दो मोटरसाइकिल भी जब्त की गईं। बरामद वाहन:TVS स्पोर्ट – RJ33 SB 7521 बजाज कावासाकी – बिना नंबर प्लेटिना – RJ33 SD 9500 पुलिस टीम में शामिल:थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौड़, हेड कांस्टेबल कुंज बिहारी (कां. 257), कांस्टेबल बजरंग सिंह (526), श्यामलाल (1104), हिम्मत सिंह (1106), गजराज (526) एवं राजेश कुमार (877)।
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का ताजा अपडेट। आज अखबार नवीशों से मुखातिब होते हुए फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष भुवनेश्वर शर्मा चचूऔर फिर तो फाउंडेशन की महिला प्रदेश अध्यक्ष शशि जी और जिले संभाग की कार्यकारिणी के पदाधिकारी ने अखबारनवीसों को बताया कि 21 दिस को बिप्र फाउंडेशन के तत्वावधान में एक सामूहिक विवाह का महाकुंभ आयोजित होने जा रहा है। जिसमें देश-विदेश प्रदेश शहर के 500 से अधिक युवक युक्ति अपने जीवन की डोर में बधेगी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे स्पीकर ओमबिरला के ओएसडी राजीव दत्ता जी। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष ओझा साहव करेंगे।1
- #kotalive कल सुबह-सबह कोटा के केशवपुरा चौराहे पर दो बाइक सवार भिड़ गए... इनके झगड़े के बीच एंबुलेंस काफी देर तक फंसी रही...1
- किसान भाइयों रोजाना कोटा भामाशाह मंडी में सभी फसलों के भाव देखिए और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कीजिए लिंक पर जाकरhttps://youtu.be/1-LE8wSPxN4?si=o2866p8B8ni42eQc1
- Samudra manthan pranayam1
- kalmi me1
- https://www.youtube.com/@lucky_sukhwal_11
- “जिंक प्लांट गेट पर हाई वोल्टेज ड्रामा, आत्मदाह की धमकी से मचा हड़कंप”1
- #protest ढाका में 17 दिसंबर को भारतीय दूतावास के बाहर जुलाई ओइक्या नाम को संगठन का विरोध प्रदर्शन...1