समर्पित गुरु ही सुदृढ़ देश के निर्माता हैं अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई द्वारा आज अधिशा अकादमी विद्यालय, मुक्ता प्रसाद कॉलोनी में परिषद का राष्ट्रीय प्रकल्प गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के अवसर पर भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) ने बताया कि समर्पित गुरु ही सुदृढ़ देश के निर्माता हैं अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) के अनुसार गुरु ज्ञान से ही जीवन में आने वाली समस्याएं दूर होती है । कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता व स्वामी विवेकानंद जी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । कोमलदीप और खुशबू ओझा ने सभी अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया। पर्यावरण संयोजक कौशलेश गोस्वामी ने बताया कि विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके उत्कृष कार्यो के लिए सम्मानित किया गया । अधिशा अकादमी विद्यालय प्रधानाध्यापक सुनील कुमार यादव के अनुसार कार्यक्रम में 22 होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, साथ ही श्रेष्ठ गुरुजनों के रूप में पल्लवी रतावा, अंजू शर्मा, नृत्य शिक्षिका पूजा सेन, राखी कौशिक, मनीषा प्रजापत, पिंकी वर्मा, ज्योति सिंह,मनोज बाना, राजेश प्रजापत, सुमित्रा मीणा आदि गुरुओं का गुरुवंदन विद्यार्थियों के द्वारा चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया । विशेष प्रतिभा सम्मान में श्री विनोद सैन पुत्र श्री ईदराज जी सैन का सम्मान किया गया । कार्यक्रम के समापन पर अधिशा अकादमी विद्यालय सचिव श्रीमती अमिता यादव ने बीकाणा इकाई के सदस्यों का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह के साथ अभिनंदन किया । संपूर्ण कार्यक्रम में मंच संचालन ज्योति सिंह के द्वारा किया गया ।
समर्पित गुरु ही सुदृढ़ देश के निर्माता हैं अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई द्वारा आज अधिशा अकादमी विद्यालय, मुक्ता प्रसाद कॉलोनी में परिषद का राष्ट्रीय प्रकल्प गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के अवसर पर भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) ने बताया कि समर्पित गुरु ही सुदृढ़ देश के निर्माता हैं अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) के अनुसार गुरु ज्ञान से ही जीवन में आने वाली समस्याएं दूर होती है । कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता व स्वामी विवेकानंद जी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । कोमलदीप और खुशबू ओझा ने सभी अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया। पर्यावरण संयोजक कौशलेश गोस्वामी ने बताया कि विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके उत्कृष कार्यो के लिए सम्मानित किया गया । अधिशा अकादमी विद्यालय प्रधानाध्यापक सुनील कुमार यादव के अनुसार कार्यक्रम में 22 होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, साथ ही श्रेष्ठ गुरुजनों के रूप में पल्लवी रतावा, अंजू शर्मा, नृत्य शिक्षिका पूजा सेन, राखी कौशिक, मनीषा प्रजापत, पिंकी वर्मा, ज्योति सिंह,मनोज बाना, राजेश प्रजापत, सुमित्रा मीणा आदि गुरुओं का गुरुवंदन विद्यार्थियों के द्वारा चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया । विशेष प्रतिभा सम्मान में श्री विनोद सैन पुत्र श्री ईदराज जी सैन का सम्मान किया गया । कार्यक्रम के समापन पर अधिशा अकादमी विद्यालय सचिव श्रीमती अमिता यादव ने बीकाणा इकाई के सदस्यों का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह के साथ अभिनंदन किया । संपूर्ण कार्यक्रम में मंच संचालन ज्योति सिंह के द्वारा किया गया ।
- UUser3535Nawabganj, Barabanki🙏on 23 September
- अस्थमा हों नजला जुखाम छींके आना सांस लेने में दिक्कत हो एलर्जी हो। 75686281431
- Bikaner में फुटबॉल का महाकुंभ, 10 से ज्यादा टीमें होंगी आमने-सामने ~ मास्टर बच्ची गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 25 से 29 दिसंबर तक स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में आयोजित होगा जिसका समय दोपहर 2:30 बजे रहेगा और दर्शकों के लिए किसी प्रकार की कोई टिकट नहीं है निशुल्क है 📍 स्थान: बीकानेर (राजस्थान) 🎥 Ground Report by SSSO News 🔔 चैनल को Subscribe करें और वीडियो को Like & Share करें। #bikanernews #rajsthan #india #Bikaner #GroundReport #SSSONews #PublicSafety #BikanerNews #bikaner #sssonews #bikanerpolice #breakingnews #india #murder #latestnews #crimenews #murdermystery #police1
- Post by सैय्यद अख्तर (पत्रकार), बीकानेर4
- Post by Sakir Husen1983 news reporter 88246157231
- Post by रमेश सिंह1
- धोलपुर जिले में सुरक्षा सैनिक व सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका शारीरिक मापदंड के अनुसार होगा युवाओं की भर्ती परीक्षा भारत सरकार के ग्रह मंत्रालय एवं NDRF व जिला रोजगार कर्यालय भारत सरकार के पसारा एकट 2005 व भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद् न ई दिल्ली एवं भारत सरकार के पसारा एकट 2005 के तहत ग्रामीण एवंं शहरी शिक्षित बेरोजगार युवाओं सिक्योरिटी स्किल काउंसिल इण्डिया लिमिटेड द्धारा सुरक्षा सैनिक व सुरक्षा सुपरवाइजरव सुरक्षा आधिकारी की भर्ती चयन परीक्षा आयोजन कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें आज दिनांक 12/12/2025 को तहसील राजाखेडा के अभ्यर्थियों के लिए जिला रोजगार कर्यालय धौलपुर में भर्ती परीक्षा का अयोजन किया गया है जिसमें 192 युवाओं ने भाग लिया जिसमे मापदंड के आधार पर नीमच से आये भर्ती आधिकारी श्री महिपाल सिंह सिनसिनवार ने 54 युवाओं का चयन किया आगला भर्ती परीक्षा दिनांक 13/12/2025 को तहसील बसे डी के अभ्यर्थियों के लिए जिला रोजगार कर्यालय धौलपुर में दिनांक 14/12/2025 को तहसील सरमथुरा के अभ्यर्थियों के लिए जिला रोजगार कर्यालय धौलपुर में दिनांक 15/12/2025 को तहसील सैपड के अभ्यर्थियों के लिए जिला रोजगार कर्यालय धौलपुर में दिनांक 16/12/20225 को तहसील बाडी के अभ्यर्थियों के लिए जिला रोजगार कर्यालय धौलपुर में दिनांक 17/12/2025 को धौलपुर के अभ्यर्थियों के लिए जिला रोजगार कर्यालय धौलपुर में दिनांक 18/12/2025 को समस्त तहसील धौलपुर व समस्त राजस्थान के अभ्यर्थियों के लिए जिला रोजगार कर्यालय धौलपुर में किया जा रहा है जिसमे युवाओं की शारिरीक मापदंड के बाद रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। निम्न योग्यता वाले अभ्यर्थि भाग ले सकते हैं लंबाई 168 सेंटीमीटर वजन 56 किलो से 90 किलो उम्र 19 से 40 वर्ष 10th पास य फैल एवं ग्रेजुएट जिले में व जिले के बाहर काम करने के इच्छुक हो चयनित उम्मीदवार को फिजिकल के बाद रजिस्ट्रेशन किया जायेगा संपर्क सूत्र 8619863856 अधिक जानकारी वेबसाइट देखें www.ssciindia.com इसमें एक माह के प्रशिक्षण के बाद 65 साल की नोकरी दी जायेगी अन्य सुविधायें पीएफ पेंशन ग्रज्युटी बीमा सालाना बेतन वृद्धि आवास एवंं मैस कि सुबिधा 100℅ जोव सैलरी 14000/24000 हजार सुरक्षा सैनिक की एवं सुरक्षा सुपरवाइजर की 15000/से 32000/हजार तक सुरक्षा अधिकारी की 27000/350002
- लैला मजनू पर्यटक स्थल अनूपगढ़ जिला श्रीगंगानगर राजस्थान।1
- Post by Sakir Husen1983 news reporter 88246157231