Shuru
Apke Nagar Ki App…
https://www.facebook.com/share/r/1AjubBn5e7/
Ravi thukral
More news from Kullu and nearby areas
- क्राइम रिपोर्ट –बुद्धि सिंह ठाकुर सैंज। जिला कुल्लू में नशा तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना सदर कुल्लू द्वारा मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत दो मामले पंजीकृत हुए हैं । * STF कुल्लू की टीम द्वारा बड़ोगी समीप राऊगी नाला में नाकाबन्दी के दौरान एक स्कूटी (नं. HP34E 3818) को चैकिंग हेतु रोका गया । तलाशी के दौरान ओम प्रकाश (34 वर्ष) पुत्र श्री बुध राम निवासी गांव मलोगी डाकघर रायसन तहसील व जिला कुल्लू के कब्जे से *कुल 524 ग्राम चरस* बरामद की गई है । * वहीं पुलिस थाना कुल्लू की टीम द्वारा त्राम्बली में गश्त के दौरान संदीप (40 वर्ष) पुत्र श्री रामेश्वर निवासी गाँव व डाकघर बरोटा तहसील गोहाना जिला सोनीपत (हरियाणा) के कब्जे से *कुल 112 ग्राम चरस* बरामद की गई है । इस संदर्भ में उपरोक्त मामलों में पुलिस थाना सदर कुल्लू में मादक पदार्थ अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत दो अभियोग दर्ज किए गए हैं । बरामद नशे की आपूर्ति श्रृंखला की गहन जांच की जा रही है तथा मामलों में अगामी अन्वेषण जारी है।1
- सात दिवसीय घृत पर्व की तैयारियां तेज,22 जनवरी को होगा विशाल भंडारा मंडी।लडभड़ोल तहसील क्षेत्र के प्राचीन शिव मंदिर नागेश्वर महादेव कुड्ड में इस वर्ष भी मकर संक्रांति के पावन अवसर पर सात दिवसीय घृत पर्व का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन को लेकर मंदिर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस विशेष अवसर पर भगवान शिव की प्रतिमा का 51 किलो मक्खन और विभिन्न प्रकार के मेवों से भव्य शृंगार किया जाएगा। मंदिर के वर्तमान प्रबंधक एवं थानापति महंत विमल गिरी ने कहा कि इस वर्ष घृतमंडल का आयोजन 14 जनवरी से शुरू होकर 21 जनवरी तक चलेगा। उन्होंने कहा कि यह धार्मिक कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष महंत प्रेमगिरी महाराज और ब्रह्मलीन महंत श्री कालू बाबा जी महाराज के आशीर्वाद से संपन्न हो रहा है। प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी शिवलिंग पर 51 किलो शुद्ध मक्खन का लेप लगाकर उसे मेवों से सुसज्जित किया जाएगा, जो भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है। उन्होंने कहा कि 21 जनवरी को मंदिर परिसर में अखंड रामायण का पाठ शुरू किया जाएगा, जिसका समापन 22 जनवरी को होगा। समापन के उपलक्ष्य पर मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। मंदिर प्रशासन को उम्मीद है कि इस वर्ष भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु नागेश्वर महादेव के दर्शन हेतु पहुंचेंगे। उन्होंने क्षेत्रवासियों और शिव भक्तों से आग्रह किया है कि वे इस पावन धार्मिक उत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लें। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु घृतमंडल पूजा में सम्मिलित होकर पुण्य के भागीदार बनें।1
- gaurav titus baddi 📍 comedy 😂1
- हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के एक कॉलेज में सेकंड ईयर की छात्रा ने यौन उत्पीड़न के बाद डिप्रेशन में तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने एक प्रोफेसर समेत तीन अन्य के खिलाफ रैगिंग और यौन उत्पीड़न के आरोपों में FIR दर्ज की है। शिकायत के अनुसार, मृतका कॉलेज में डिग्री द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। आरोप है कि 18 सितंबर को कॉलेज की तीन छात्राओं ने उसके साथ मारपीट की और धमकियां दीं, जिससे वह मानसिक रूप से टूट गई। छात्रा ने मरने से बनाया वीडियो छात्रा ने मरने से पहले अपने साथ हुई घटना की जानकारी देते हुए मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड किया था। उसने बताया कि कैसे प्रोफेसर ने उसे गलत तरीके से छुआ और मेंटल और सेक्सुअल हैरेसमेंट के कई और मामले भी हुए।1
- सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मज़ेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसके एक्सप्रेशन पर यूज़र्स ने लिखा, अब होगी पूरी फैमिली की फील्डिंग सेट।वीडियो को ह्यूमर और रिएक्शन मीम के तौर पर खूब शेयर किया जा रहा है। #Viral #TrendingReels #InternetBuzz #FunnyVideo #MemeCulture #Reels1
- कुटलैहड़ के पंचायत लमलैहड़ी की बुजुर्ग महिला के घर पर जाकर विधायक ने उन से मिलकर उन्हें कपड़े एक आर्थिक रूप से की मदद1
- Subha ki pehle hajri baba ji ke naam ❤️❤️❤️💫1
- मंडी। जिला मंडी कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष गुरु शरण परमार ने जोगिंदर नगर शहर स्थित गाँधी वाटिका में महात्मा गाँधी की प्रतिमा के नीचे साफ सफाई की व बैठकर सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक अनशन रखा l महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए परमार ने कहा कि जिस तरह से मनरेगा कानून को खत्म करके इसे एक मिशन का नाम देकर केंद्र सरकार इसे कमजोर करके धीरे धीरे खत्म करना चाहती है यह देश की गरीब जनता के साथ सरासर धोखा है और इसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा l जो केंद्र के नब्बे प्रतिशत योगदान को कम करके साठ प्रतिशत करके चालीस प्रतिशत बोझ वह प्रदेश सरकारों पर डालना चाहती है कोई भी राज्य सरकार इसको वहन नहीं कर पाएगी और अन्ततः यह योजना समाप्ति की ओर चल पड़ेगी l परमार ने कहा कि अब जो अपने ही गाँव में रोजगार देने की शर्त को भी हटाया जा रहा है तो लोगों को दूर काम देने के नाम पर परेशान करके इस योजना को सफेद हाथी साबित करना चाहती है l पंचायतों के काम डालने के अधिकार को छीना जा रहा है अब केंद्र निर्धारित करेगा कि किस गाँव में कौन सा काम होगा कौन से में नहीं यही पंचायतों को पंगु बनाने की एक साजिश है l परमार ने कहा कि अगर सरकार अपने कदम पीछे नहीं खींचती है तो आंदोलन को और तेज़ किया जाएगा मगर गरीब के रोजगार के अधिकार की रक्षा की जाएगी l इस अवसर पर जोगिंदर नगर सेवा दल की अध्यक्षा सरोज यादव, वरिष्ठ कांग्रेसी गोपाल बरवाल, एन एस यू आई के राज ठाकुर, संत बक्श सिंह, पूर्व युवा कांग्रेस महासचिव संतोष ठाकुर, पूर्व सचिव देवी दास रांगड़ा आदि उपस्थित रहे l1