समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक संपन्न। आदिवासियों के चिंतक श्रद्धेय विजय सिंह गौड़ की श्रद्धांजलि सभा में उमड़ा जनसैलाब। समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय सोनभद्र पर समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक की गई एवं आदिवासियों के चिंतक श्रद्धेय विजय सिंह गौड़ को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी सांसद छोटे लाल सिंह खरवार ने कहा कि प्रदेश की अंतिम विधानसभा क्षेत्र दूधी के आठ बार विधायक आदिवासियों के नेता श्रद्धू विजय सिंह गौड़ 1979 में वनवासी सेवा आश्रम में कार्य करते हुए सामाजिक सेवा की शुरुआत की वहां पर मंत्र₹200 मासिक मानदेय पर कार्य करते हुए आदिवासियों को आगे बढ़ने का काम किया आज हम लोग ऐसे नेता को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं जिसकी कमी हम लोगों को हमेशा खलती रहेगी । श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि आदिवासियों के ऐसे नेता थे उनके निधन पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी ने एसजीपीजीआई पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की और श्रद्धांजलि तर्पित करते हुए उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में सहनशक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उनके नाम 1979 से 2017 तक लगातार सात बार जीत का भी रिकॉर्ड है वह नेताजी के साथ रहकर आदिवासियों के लिए ऐतिहासिक कार्य किए समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी की सरकार में दूधी और ओबरा सीटों को अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित करने का काम किया इसी के साथ 17 जातियों को अनुसूचित जाति से अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने का भी काम किया उनके जाने से समाजवादी पार्टी की अपूर्ण क्षति हुई है जिसकी भरपाई कभी नहीं हो पाएगी समाजवादी पार्टी दिग्वत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का शोक सभा की और परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की श्रद्धांजलि सभा को संबंध करते हुए समाजवादी अनुसूचित जनजाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री श्री व्यास जी गॉड ने कहा कि आज हम लोग ऐसे आदिवासी नेता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं जो हमेशा आदिवासियों की लड़ाई लड़ने का काम किया और समाजवादी पार्टी की सरकार में आरक्षण को लागू कराकर हर वर्ग को सड़क से सदन तक पहुंचाने का काम किया था। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक पूर्व जिला अध्यक्ष अविनाश कुशवाहा पूर्व विधायक रमेश चंद दुबे पूर्व जिला अध्यक्ष रविद बहादुर सिंह पटेल श्याम बिहारी यादव संजय यादव विजय यादव मोहम्मद सईद कुरैशी डॉक्टर रवि कुमार गौड़ सुनील गौड़ बाबूलाल यादव अवध नारायण यादव परमेश्वर यादव अनिल प्रधान महिला सभा जिला अध्यक्ष गीता गौर मुनीर अहमद चौधरी यशवंत सिंह राम भरोसे सिंह पटेल लाल बहादुर पाल त्रिपुरारी गौड़ अशोक पटेल रमेश सिंह यादव शिवनारायण चौहान जयप्रकाश पांडेय हिदायत उल्ला खान विपिन श्रीवास्तव मन्नू पांडे सूरज मिश्रा पीयूष सत्यम पांडे फारूक अली जिलानी अजीत मौर्य प्रदीप कनौजिया प्रमोद बाबू हाशमी लालबरत यादव दीपक केसरी जगत पटेल बाबू हाशमी मनीष कुमार त्रिपाठी अखिलेश यादव भारत सिंह पटेल राजनाथ उमेश मिश्रा बाबुंदर आदिल अंसारी हरिशंकर विश्वकर्मा दिनेश सरोज प्रदीप कुमार मनोज कुमार सिंह श्याम बिहारी जायसवाल दिनेश पटेल बबलू गौतम सुभाष जोखन धर्मदेव यादव सूरज मिश्रा रवीना रानी कृष्ण यादव सत्येंद्र कुमार वीरेंद्र यादव आदि लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक संपन्न। आदिवासियों के चिंतक श्रद्धेय विजय सिंह गौड़ की श्रद्धांजलि सभा में उमड़ा जनसैलाब। समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय सोनभद्र पर समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक की गई एवं आदिवासियों के चिंतक श्रद्धेय विजय सिंह गौड़ को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी सांसद छोटे लाल सिंह खरवार ने कहा कि प्रदेश की अंतिम विधानसभा क्षेत्र दूधी के आठ बार विधायक आदिवासियों के नेता श्रद्धू विजय सिंह गौड़ 1979 में वनवासी सेवा आश्रम में कार्य करते हुए सामाजिक सेवा की शुरुआत की वहां पर मंत्र₹200 मासिक मानदेय पर कार्य करते हुए आदिवासियों को आगे बढ़ने का काम किया आज हम लोग ऐसे नेता को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं जिसकी कमी हम लोगों को हमेशा खलती रहेगी । श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि आदिवासियों के ऐसे नेता थे उनके निधन पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी ने एसजीपीजीआई पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की और श्रद्धांजलि तर्पित करते हुए उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में सहनशक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उनके नाम 1979 से 2017 तक लगातार सात बार जीत का भी रिकॉर्ड है वह नेताजी के साथ रहकर आदिवासियों के लिए ऐतिहासिक कार्य किए समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी की सरकार में दूधी और ओबरा सीटों को अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित करने का काम किया इसी के साथ 17 जातियों को अनुसूचित जाति से अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने का भी काम किया उनके जाने से समाजवादी पार्टी
की अपूर्ण क्षति हुई है जिसकी भरपाई कभी नहीं हो पाएगी समाजवादी पार्टी दिग्वत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का शोक सभा की और परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की श्रद्धांजलि सभा को संबंध करते हुए समाजवादी अनुसूचित जनजाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री श्री व्यास जी गॉड ने कहा कि आज हम लोग ऐसे आदिवासी नेता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं जो हमेशा आदिवासियों की लड़ाई लड़ने का काम किया और समाजवादी पार्टी की सरकार में आरक्षण को लागू कराकर हर वर्ग को सड़क से सदन तक पहुंचाने का काम किया था। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक पूर्व जिला अध्यक्ष अविनाश कुशवाहा पूर्व विधायक रमेश चंद दुबे पूर्व जिला अध्यक्ष रविद बहादुर सिंह पटेल श्याम बिहारी यादव संजय यादव विजय यादव मोहम्मद सईद कुरैशी डॉक्टर रवि कुमार गौड़ सुनील गौड़ बाबूलाल यादव अवध नारायण यादव परमेश्वर यादव अनिल प्रधान महिला सभा जिला अध्यक्ष गीता गौर मुनीर अहमद चौधरी यशवंत सिंह राम भरोसे सिंह पटेल लाल बहादुर पाल त्रिपुरारी गौड़ अशोक पटेल रमेश सिंह यादव शिवनारायण चौहान जयप्रकाश पांडेय हिदायत उल्ला खान विपिन श्रीवास्तव मन्नू पांडे सूरज मिश्रा पीयूष सत्यम पांडे फारूक अली जिलानी अजीत मौर्य प्रदीप कनौजिया प्रमोद बाबू हाशमी लालबरत यादव दीपक केसरी जगत पटेल बाबू हाशमी मनीष कुमार त्रिपाठी अखिलेश यादव भारत सिंह पटेल राजनाथ उमेश मिश्रा बाबुंदर आदिल अंसारी हरिशंकर विश्वकर्मा दिनेश सरोज प्रदीप कुमार मनोज कुमार सिंह श्याम बिहारी जायसवाल दिनेश पटेल बबलू गौतम सुभाष जोखन धर्मदेव यादव सूरज मिश्रा रवीना रानी कृष्ण यादव सत्येंद्र कुमार वीरेंद्र यादव आदि लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
- Post by @PappuKumar-ky6qb you tube my channel1
- सोनभद्र सक्तिनगर में आम आदमी पार्टी के बैनर तले पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बंगला देश में हो रहे हिन्दुओं पर अत्याचार और बंगला देश से ब्यापार पर केन्द्र सरकार चुप्पी साधे हुए है आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने केन्द्र सरकार पर सिधा प्रहार किया है1
- क्रिकेट का टूर्नामेंट हो रहा है धुआं धार चैनपुर में खिलाड़ी आए उतरप्रदेश और बिहार के इस मैदान पर1
- Post by Awaaz -e-Bharat1
- #हज़रा_रोड आज भाई कमाल खान जी का सराहनीय कार्य देखने को मिला, हज़ार से नरोतापुर रोड जो पिच हो रहा है, तो जगह जगह का गिट्टी कबर जाने के कारण आवागमन में परेशानी हो रहा था, कुछ लोग बाइक से गिर गए थे इसी को लेकर, गाँव गंगापुर के ग्रामीणों ने फोन कर के कमाल भाई को सूचना दिए । सूचना मिलते ही कमाल भाई रोड के ठेकेदार को बुलाकर साथ लेकर पहुंचे जहां ग्रामीणों को अवगत कराया गया। की 20 तारीख से काम शुरू हो जाएगा। फिलहाल जो खराब है उसे ठीक करने का आदेश हुआ बहुत बहुत शुक्रिया 🙏 भाई Kamal Khan जी का जिला परिषद प्रत्याशी चैनपुर उत्तरी भाग 01 #mission_20261
- #SupremeGodKabir आदरणीय गरीबदास जी को पूर्ण परमात्मा कविर्देव (कबीर परमेश्वर) स्वयं सत्यभक्ति प्रदान करके सत्यलोक लेकर गए थे, तब अपनी अमृतवाणी में आदरणीय गरीबदास जी महाराज ने आँखों देखकर कहाः- गरीब, अजब नगर में ले गए, हमकुँ सतगुरु आन। झिलके बिम्ब अगाध गति, सुते चादर तान।। Sant RampalJi YouTube1
- एसडीएम सदर गुलाब चन्द्र के नेतृत्व में मझवां विधानसभा में मतदाता सूची का वाचन मिर्ज़ापुर जनपद की 397 मझवां विधानसभा में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश, लखनऊ की गाइडलाइंस के अनुपालन में शनिवार को मतदाता सूची का वाचन किया गया। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार गंगवार के आदेश तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार सिंह के निर्देशन में यह प्रक्रिया संपन्न हुई। ईआरओ/एसडीएम सदर गुलाब चन्द्र ने स्वयं पहाड़ी क्षेत्र स्थित प्राइमरी पाठशाला एवं कंपोजिट स्कूल जसोर पहाड़ी सहित कई मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदाता सूची का वाचन कराया। विधानसभा क्षेत्र के सभी 474 मतदान केंद्रों पर 14 एईआरओ, 474 बीएलओ और 44 सुपरवाइजरों की मौजूदगी में मतदाताओं के समक्ष सूची पढ़ी गई। इस दौरान BLO ऐप के माध्यम से फॉर्म 6, 7 व 8 भरवाकर उन्हें ऑनलाइन किया गया।1
- Post by @PappuKumar-ky6qb you tube my channel1