*मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक मोहम्मद फैज़ खान ने राष्ट्रवाद के विषय पर संकल्प क्लासेज में विद्यार्थियों को किया संबोधित* शनिवार को पचमढ़ी रोड स्थित संकल्प क्लासेस में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक मोहम्मद फैज खान ने राष्ट्रवाद के विषय पर विद्यार्थियों को संबोधित किया। फैज खान ने बताया कि युवा राष्ट्र का भावी भविष्य हैं युवाओं में ही भविष्य का भारत बसता है, युवाओं का विकास अर्थात राष्ट्र का विकास है। साथ ही श्री फैज खान के द्वारा क्षेत्र के युवाओं के लिए निशुल्क कोचिंग एवं शारीरिक प्रशिक्षण देने हेतु संकल्प फाउंडेशन की प्रशंसा की गई। फैज खान ने कहा कि 5 वर्षों से युवाओं के विकास में संलग्न संस्था अपने आप में अद्भुत है। पूरे देश में इस प्रकार की संस्था उन्हें देखने को नहीं मिली। विदित है कि मोहम्मद फ़ैज़ खान राष्ट्रीय गौसेवा प्रकोष्ठ तथा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक हैं उन्होंने राजनीति विज्ञान एवं हिंदी साहित्य से एम.ए.तथा राजनीति विज्ञान से एम.फिल. की उपाधियां प्राप्त की हैं उन्होंने गौसंरक्षण हेतु सद्भावना लेह से कन्याकुमारी तक 15 हज़ार किलोमीटर की 30 माह की पदयात्रा पूरी की थी साथ ही गाय और इस्लाम पुस्तक का संकलन भी किया किया। वह वर्तमान में नई दिल्ली में राष्ट्रीय टेलीविजन हेतु टेलीविजन मीडिया पैनलिस्ट भी हैं। कार्यक्रम में पूर्व सैनिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बाबू खान, केसर सिंह चौधरी बलराम पाटर,तुलसीराम अहिरवार, मुकेश पटेल एम.एस. राजपूत, आसिफ खान, लखन सिंह चौहान,संकल्प फाउंडेशन के संस्थापक पूर्व सैनिक निरंजन वैष्णव, समाज सेवी सुखदेव कालोटी, मनोज नागोत्रा, मीरा गढ़वाल सहित बड़ी संख्या में संकल्प फाउंडेशन के विद्यार्थियों की उपस्थिति रही
*मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक मोहम्मद फैज़ खान ने राष्ट्रवाद के विषय पर संकल्प क्लासेज में विद्यार्थियों को किया संबोधित* शनिवार को पचमढ़ी रोड स्थित संकल्प क्लासेस में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक मोहम्मद फैज खान ने राष्ट्रवाद के विषय पर विद्यार्थियों को संबोधित किया। फैज खान ने बताया कि युवा राष्ट्र का भावी भविष्य हैं युवाओं में ही भविष्य का भारत बसता है, युवाओं का विकास अर्थात राष्ट्र का विकास है। साथ ही श्री फैज खान के द्वारा क्षेत्र के युवाओं के लिए निशुल्क कोचिंग एवं शारीरिक प्रशिक्षण देने हेतु संकल्प फाउंडेशन की प्रशंसा की गई। फैज खान ने कहा कि 5 वर्षों से युवाओं के विकास में संलग्न संस्था अपने आप में अद्भुत है। पूरे देश में इस प्रकार की संस्था उन्हें देखने को नहीं मिली। विदित है कि मोहम्मद फ़ैज़ खान राष्ट्रीय गौसेवा प्रकोष्ठ तथा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक हैं उन्होंने राजनीति विज्ञान एवं हिंदी साहित्य से एम.ए.तथा राजनीति विज्ञान से एम.फिल. की उपाधियां प्राप्त की हैं उन्होंने गौसंरक्षण हेतु सद्भावना लेह से कन्याकुमारी तक 15 हज़ार किलोमीटर की 30 माह की पदयात्रा पूरी की थी साथ ही गाय और इस्लाम पुस्तक का संकलन भी किया किया। वह वर्तमान में नई दिल्ली में राष्ट्रीय टेलीविजन हेतु टेलीविजन मीडिया पैनलिस्ट भी हैं। कार्यक्रम में पूर्व सैनिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बाबू खान, केसर सिंह चौधरी बलराम पाटर,तुलसीराम अहिरवार, मुकेश पटेल एम.एस. राजपूत, आसिफ खान, लखन सिंह चौहान,संकल्प फाउंडेशन के संस्थापक पूर्व सैनिक निरंजन वैष्णव, समाज सेवी सुखदेव कालोटी, मनोज नागोत्रा, मीरा गढ़वाल सहित बड़ी संख्या में संकल्प फाउंडेशन के विद्यार्थियों की उपस्थिति रही
- User9781Hoshangabad, Narmadapuram😡on 5 August
- पिपरिया विधायक की अनुशंसा पर 30 हितग्राहियों को 01 लाख 50 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी नर्मदापुरम/26,दिसम्बर,2025/ विधायक पिपरिया की अनुशंसा पर कलेक्टर सोनिया मीना द्वारा स्वेच्छानुदान निधि से पिपरिया एवं बनखेडी के 30 हितग्राहियों को 01 लाख 50 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय नर्मदापुरम से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक पिपरिया श्री ठाकुर दास नागवंशी की अनुशंसा पर पिपरिया एवं बनखेडी के 30 हितग्राहियों को क्रमश: 5-5 हजार रूपये कुल 01 लाख 50 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।1
- आखिर क्यों प्रशासन सुनने को तैयार नहीं । लगातार हो रहे हादसों पर हाद से मगर कोई सुनबाई नहीं । कौन जिम्मेदार इन 5 लोगो की जान का ।। कौन जिम्मेदार इन 5 लोगो के परिवार का ।। आखिर क्यों कोई सुविधा नहीं ग्राम शोभापुर में ।। ऐसे अनेकों प्रश्नों के साथ ग्राम शोभापुर 🖊️🖊️🖊️1
- सीईओ जिला पंचायत ने हरी झंडी दिखाकर किया पचमढ़ी महोत्सव का शुभारंभ पचमढ़ी में निकाली गई आकर्षक कार्निवाल मध्य प्रदेश का हिल स्टेशन नर्मदा पुरम जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पचमढ़ी में 26 दिसंबर शुक्रवार को 12:00 पचमढ़ी महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ हुआ। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हिमांशु जैन व केंट सीईओ श्री राहुल गजभिए ने हरी झंडी दिखाकर पचमढ़ी महोत्सव एवं आकर्षक कार्निवाल का शुभारंभ किया। आकर्षक कार्निवाल को देखकर पचमढ़ी आए हुए पर्यटक एवं सैलानियों एवं सभी लोगों ने कार्निवाल में भारी उत्साह से सम्मिलित होकर नृत्य कर अपनी खुशी का इजहार किया। पचमढ़ी महोत्सव 26 दिसंबर से 29 दिसंबर तक मनाया जाएगा। जिसमें आकर्षक लोक नृत्य, गीत संगीत, शास्त्री नृत्य, बॉलीवुड प्रस्तुतियां बॉलीवुड डांस प्रस्तुति, आर्मी बैंड पचमढ़ी द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। देर शाम सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी भी पचमढी पहुंचे और ढमरू ढोल ताशा बजाकर कार्निवाल में आए कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। कार्निवाल को शिव बारात की थीम पर निकाला गया जिसमें सैकड़ो पर्यटकों ने भाग लिया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हिमांशु जैन ने भी पर्यटकों के साथ कार्निवाल में उज्जैन के डमरु ग्रुप के साथ नृत्य किया और डमरू और झांझ मंजीरा बजाया। कार्निवाल में आकर्षण के मुख्य केंद्र ड्रैगन, शिव बारात, नंदी आदि योगी की मूर्ति, उज्जैन के डमरु नृत्य ग्रुप और झांकियां थीं साथ ही गोरिल्ला, सफेद भालू, महाराष्ट्र के प्रसिद्ध ढोल ताशा से लेकर आदिवासी नृत्य, विंटेज कार और अन्य ने पर्यटकों और सैलानियों का मन मोह लिया बच्चों के लिए तो विशेष तौर पर यह आकर्षण का केंद्र था जिसका पचमढ़ी के लोगों ने पर्यटकों के साथ जमकर लुफ्त उठाया। पचमढ़ी महोत्सव के पहले दिन कार्निवाल के साथ बॉलीवुड डांस की प्रस्तुति की जाएगी साथ ही सारेगामा फेम अखिलेश तिवारी अपने गीतों की प्रस्तुति देंगे। सारेगामा इंडियन आइडल लिटिल चैंप आदि स्पर्धा में भाग लेने वाली वैशाली रैकवार भी अपने गीतों की प्रस्तुति देंगी। बॉलीवुड कलाकार पूजा ठाकरे अपने डांस ग्रुप के साथ मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति करेंगी। 27 दिसंबर को सुश्री ऋतंभरा कुशवाहा द्वारा शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर बॉलीवुड नृत्य मैजिशियन एंड माइंड रीडर राजा रेंचो स्टेण्ड अप कॉमेडियन की प्रस्तुति भी होगी। गायक कलाकार जतिन श्रॉफ और लक्ष्मी सिंह तथा अतुल पंडित द्वारा भी अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। 28 दिसंबर को आर्मी बैंड के द्वारा आकर्षक धुनों की प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर विवा डांस ग्रुप द्वारा डांस प्रस्तुत किया जाएगा साथ ही वर्सेटाइल सिंगर अनिल नगरुरकर व विनती सिंह एवं दिव्यांश वर्मा द्वारा भी अपनी कला का प्रदर्शन किया जाएगा। 29 दिसंबर को बॉलीवुड डांस की प्रस्तुति होगी साथ ही सारेगामा विनर इशिता विश्वकर्मा एवं वॉइस ऑफ इंडिया प्रेम दीपांशी राक्शी अपने गीतो की प्रस्तुति देंगी।1
- Post by Dvarka tumram1
- Post by पत्रकार प्रशांत दीक्षित जैसीनगर1
- Check This Video: 'छिंदवाड़ा हर्रई की 05 बड़ी खबरें देखें फटाफट एवं विस्तार से ' https://www.youtube.com/watch?v=g6U4464o6J8 🌟🌟🌟🌟🌟🌟1
- जैन संत प्रमाण सागर जी पारस टीवी चैनल पर शंका समाधान प्रणेता मुनिराज विहार कर आज पहुंचे काछी पिपरिया रहली1
- वर्ल्ड कप विजेता सुनीता सराठे के प्रथम नगर आगमन पर बनखेड़ी में निकाली गई विशाल रथ यात्रा जगह जगह हुआ भव्य स्वागत शुक्रवार दोपहर 12 बजे नगर की बिटिया सुनीता सराठे का विश्व विजेता खिताब जीतने के बाद प्रथम बार नगर आगमन हुआ इसके स्वागत में नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई आपको बता दे कि बनखेड़ी क्षेत्र की बेटी सुनीता सराठे ने दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा बनकर हम सभी राष्ट्रवासियों को गौरवानवित किया है बेटी सुनीता ने केवल विश्व कप ही नहीं जीता बल्कि इस विश्व कप की सर्वाधिक विकेट लेने वाली खिलाडी भी रही है। वास्तव में बनखेड़ी क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है बिटिया की इस उपलब्धि पर उसका पूरे भारतवर्ष में स्वागत हो रहा है। इस शोभायात्रा का शुभारंभ रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल से प्रारंभ हुआ जो कि थाना तिगड्डा से रेवापुरम कालोनी पांडे रोड से बोहरा कॉलोनी होते हुए में मेन रोड से मैन चौराहा राम मंदिर होते हुए शंकर चौराहा से संत रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल में समापित हुआ।1