*कोतवाली नगर हरिद्वार* *पार्किंग मैनेजर मृत्यु मामले में हरिद्वार पुलिस का एक्शन* *अभियोग पंजीकृत के 24 घण्टे के अन्दर दो आरोपित गिरफ्तार* *दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग में फीस को लेकर हुआ था विवाद, कार से कुचलने से हुई थी पार्किंग मैनेजर की मौत* *घटना मे प्रयुक्त वाहन को भी पुलिस ने लोयला कब्जे मे* दिनांक 10.01.2026 को वादी प्रताप सिंह प्रताप पुत्र श्री राजपाल सिंह निवासी-ग्राम भंगेड़ी महावतपुर रूड़की, हरिद्वार हाल निवासी- पं. दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग रोड़ीबेलवाला, हरिद्वार ने कोतवाली हरिद्वार में एक तहरीर वैगनआर कार चालक द्वारा वाहन पार्किंग शुल्क न दे पार्किंग बैरियर तोड़ते हुए भागने का प्रयास करने व वादी के मैनेजर सहदेव कुमार द्वारा उक्त वाहन को रोकने पर वाहन चालक द्वारा जान से मारने की नीयत से वादी के मैनेजर को टक्कर मारकर रौंदते हुए गम्भीर रूप से घायल कर मौके से वाहन लेकर भाग जाना व उपचार हेतु हायर सेन्टर ले जाते समय रास्ते में वादी के मैनेजर की मृत्यु हो जाना के सम्बन्ध में दी गई जिस आधार पर मु0अ0सं0 21/2026 धारा 105 बीएनएस पंजीकृत किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा दिये गये दिशा निर्देश के क्रम में कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी चालक विशाल व सूरज को वैगनार कार के साथ चमगादड टापू की आड से गिरफ्तार किया गया। दौराने विवेचनात्मक कार्यवाही के मुकदमा उपरोक्त मे धारा 105 बीएनएस की लोप कर धारा 103(1),3(5) बीएनएस की बढोतरी की गयी । आरोपित को समय से मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । *विवरण आरोपित-* 01- विशाल पुत्र बिनोद निवासी म0न0-493 जोशी चौहान-86 बहालगढ थाना बहालगढ जिला-सोनीपत हरियाणा उम्र 22 वर्ष 02- सूरज पुत्र चन्द्र सिह ग्राम भटट गांव पंचशील कालोनी थाना से0-27 जिला-सोनीपत हरियाणा उम्र 34 वर्ष *बरामदगी-* घटना मे प्रयुक्त वाहन वैगनार *पुलिस टीम-* 1. प्र0नि0 रितेश शाह 2.व0उ0नि0 नन्द किशोर ग्वाडी 3.उ0नि0 चरण सिंह 4.अ0उ0नि0 सन्दीप वर्मा 5.कानि0 राकेश 6.कानि0 पवन 7.कानि0 दिनेश
*कोतवाली नगर हरिद्वार* *पार्किंग मैनेजर मृत्यु मामले में हरिद्वार पुलिस का एक्शन* *अभियोग पंजीकृत के 24 घण्टे के अन्दर दो आरोपित गिरफ्तार* *दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग में फीस को लेकर हुआ था विवाद, कार से कुचलने से हुई थी पार्किंग मैनेजर की मौत* *घटना मे प्रयुक्त वाहन को भी पुलिस ने लोयला कब्जे मे* दिनांक 10.01.2026 को वादी प्रताप सिंह प्रताप पुत्र श्री राजपाल सिंह निवासी-ग्राम भंगेड़ी महावतपुर रूड़की, हरिद्वार हाल निवासी- पं. दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग रोड़ीबेलवाला, हरिद्वार ने कोतवाली हरिद्वार में एक तहरीर वैगनआर कार चालक द्वारा वाहन पार्किंग शुल्क न दे पार्किंग बैरियर तोड़ते हुए भागने का प्रयास करने व वादी के मैनेजर सहदेव कुमार द्वारा उक्त वाहन को रोकने पर वाहन चालक द्वारा जान से मारने की नीयत से वादी के मैनेजर को टक्कर मारकर रौंदते हुए गम्भीर रूप से घायल कर मौके से वाहन लेकर भाग जाना व उपचार हेतु हायर सेन्टर ले जाते समय रास्ते में वादी के मैनेजर की मृत्यु हो जाना के सम्बन्ध में दी गई जिस आधार पर मु0अ0सं0 21/2026 धारा 105 बीएनएस पंजीकृत किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा दिये गये दिशा निर्देश के क्रम में कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी चालक विशाल व सूरज को वैगनार कार के साथ चमगादड टापू की आड से गिरफ्तार किया गया। दौराने विवेचनात्मक कार्यवाही के मुकदमा उपरोक्त मे धारा 105 बीएनएस की लोप कर धारा 103(1),3(5) बीएनएस की बढोतरी की गयी । आरोपित को समय से मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । *विवरण आरोपित-* 01- विशाल पुत्र बिनोद निवासी म0न0-493 जोशी चौहान-86 बहालगढ थाना बहालगढ जिला-सोनीपत हरियाणा उम्र 22 वर्ष 02- सूरज पुत्र चन्द्र सिह ग्राम भटट गांव पंचशील कालोनी थाना से0-27 जिला-सोनीपत हरियाणा उम्र 34 वर्ष *बरामदगी-* घटना मे प्रयुक्त वाहन वैगनार *पुलिस टीम-* 1. प्र0नि0 रितेश शाह 2.व0उ0नि0 नन्द किशोर ग्वाडी 3.उ0नि0 चरण सिंह 4.अ0उ0नि0 सन्दीप वर्मा 5.कानि0 राकेश 6.कानि0 पवन 7.कानि0 दिनेश
- छपार पुलिस ने जानलेवा हमले के फरार आरोपी अनिल निवासी गांव कासमपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसका चालान कर दिया है।1
- शहीद विवेक देशवाल के सम्मान की लड़ाई: बुजुर्ग पिता दर-दर भटकने को मजबूर2
- मुजफ्फरनगर थाना रतनपुरी पुलिस ने मुठभेड़ में एक शतिर वाछित ₹25000 का इनामी बदमाश किया घायल गिरफ्तार ।1
- राष्ट्रीय महिला एकता संगठन1
- मुज़फ्फरनगर एकलौते शहीद बेटे विवेक देशवाल के सम्मान की गुहार लेकर बुजुर्ग पिता दर-दर भटकने को मजबूर हैं। 02 नवंबर 2024 को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में देश सेवा के दौरान शहीद हुए जवान के पिता की आंखों में आज भी बेटे की शहादत का गर्व है, लेकिन सम्मान और हक की मांग करते-करते उनकी आंखों से आंसू छलक पड़ते हैं। बुजुर्ग पिता का कहना है कि उन्होंने अपना इकलौता बेटा देश को सौंप दिया, लेकिन शहादत के बाद मिलने वाले सम्मान, सहायता और सरकारी प्रक्रियाओं के लिए उन्हें लगातार दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। हर दरवाजे पर उम्मीद लेकर जाने वाले इस पिता को अब तक केवल आश्वासन ही मिले हैं। शहीद के पिता की पीड़ा जनपद में चर्चा का विषय बनी हुई है। सवाल यह उठता है कि जिस परिवार ने देश के लिए सबसे बड़ी कुर्बानी दी, उसे न्याय और सम्मान के लिए भटकना क्यों पड़ रहा है। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मांग की जा रही है कि शहीद परिवार को शीघ्र सम्मान, सहायता और उनका हक दिलाया जाए, ताकि एक बुजुर्ग पिता की आंखों से बहते आंसू थम सकें।1
- *उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड/राजस्थान/कर्नाटक/मध्य प्रदेश/छत्तीसगढ़/बिहार/गुजरात/हरियाणा और दिल्ली* *की अब तक की खबरें देखिए हमारे तेज इंडिया लाइव न्यूज़ चैनल के इस मॉर्निंग बुलेटिन में,जुड़े रहे हमारे चैनल तेज इंडिया लाइव न्यूज़ के साथ* *अपने आसपास की ऐसी ही छोटी बड़ी खबरें पाने के लिए हमारे चैनल को अभी सब्सक्राइब करें, और अब आपका पसंदीदा चैनल आगया है:- sky tv channel no:-185, City den Plus channel no,:-779 or jio hot flex ch no-349 पर 24*7 लाइव और जल्द आ रहा है आके अपने टीवी पर फ्री डिश, जिओ टीवी,एमएक्स प्लेयर भी* *पूरे _देश में कहीं से भी अनुभवी युवक युवतियां हमारे चैनल से जुड़ने के लिए जल्द संपर्क_* *प्रधान संपादक/डायरेक्टर मोहित कुमार* *संपर्क सूत्र:-* *9557903552*1
- छपार पुलिस ने पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के फरार आरोपी पति अरुण पुत्र रमेश निवासी गांव सिसोना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।1
- गांव पीनना में गंगा नहर के नाले की गंदगी से ग्रामीण परेशान, अधिशाक्षी अभियंता से शीघ्र सफाई की मांग1
- राष्ट्रीय महिला एकता संगठन1