पुरानी रंजिश में घर में घुसकर युवक पर हमला, राइफल तानने का वीडियो सोशल मीडिया पर हाथरस। कोतवाली सासनी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बांधनू में पुरानी रंजिश के चलते खूनी संघर्ष का मामला प्रकाश में आया है। यहाँ दो पक्षों के बीच हुई तीखी कहासुनी देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। आरोप है कि हमलावरों ने घर में घुसकर एक युवक के साथ बुरी तरह मारपीट की और इसी दौरान एक व्यक्ति ने जान से मारने की नीयत से राइफल निकाल ली। इस पूरी घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें खुलेआम असलहा लहराते हुए दहशत का माहौल देखा जा सकता है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, गांव बांधनू में दो पक्षों के बीच लंबे समय से मनमुटाव चल रहा था। बीते दिन मामूली बात पर शुरू हुई तकरार ने इतना तूल पकड़ लिया कि दूसरे पक्ष के लोग आक्रोशित होकर पीड़ित के घर में घुस गए और मारपीट शुरू कर दी। शोर-शराबा और चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों ने भारी मशक्कत के बाद बीच-बचाव कर मामला शांत कराया, अन्यथा कोई बड़ी अनहोनी घटित हो सकती थी। घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने वायरल वीडियो और शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।
पुरानी रंजिश में घर में घुसकर युवक पर हमला, राइफल तानने का वीडियो सोशल मीडिया पर हाथरस। कोतवाली सासनी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बांधनू में पुरानी रंजिश के चलते खूनी संघर्ष का मामला प्रकाश में आया है। यहाँ दो पक्षों के बीच हुई तीखी कहासुनी देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। आरोप है कि हमलावरों ने घर में घुसकर एक युवक के साथ बुरी तरह मारपीट की और इसी दौरान एक व्यक्ति ने जान से मारने की नीयत से राइफल निकाल ली। इस पूरी घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें खुलेआम असलहा लहराते हुए दहशत का माहौल देखा जा सकता है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, गांव बांधनू में दो पक्षों के बीच लंबे समय से मनमुटाव चल रहा था। बीते दिन मामूली बात पर शुरू हुई तकरार ने इतना तूल पकड़ लिया कि दूसरे पक्ष के लोग आक्रोशित होकर पीड़ित के घर में घुस गए और मारपीट शुरू कर दी। शोर-शराबा और चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों ने भारी मशक्कत के बाद बीच-बचाव कर मामला शांत कराया, अन्यथा कोई बड़ी अनहोनी घटित हो सकती थी। घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने वायरल वीडियो और शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।
- तिरंगा के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस।1
- समस्त क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं1
- Post by Mohit kumar3
- पंचायत बिशुनीपुर के ग्राम बनवारीपुर में धर्मेंद्र कुमार पुत्र सूरज पाल के द्वार पर टंकी के पाइप फतने से 5 दिन से बह रहा है पानी फसल और रास्ते खराब किसान हुए निराश निकलने में हो रही परेशानी1
- एटा नयूज, 26 जनवरी एटा स्थित शहीद पार्क मे गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन एटा फोटोग्राफर ऐसोशियन द्बारा किया सर्वप्रथम अध्यक्ष धर्मेन्द्र पाल सिंह जी ने शहीद पृतिमा पर माला पहनाकर राष्ट्रीय गान गाया तदयशचात एटा फोटोग्राफर ऐसोशियन मे काफी समय से रिक्त पदो की नियुक्ती की गई जो पद नाम इस प्रकार है 1 - संरक्षक शिशुपाल जी बिधायक 2 -सह सचिव- बिजय कुमार जी। 3-उपाध्यक्ष - राकेश कुशवाह 4 -मीडिया प्रभारी- बृजेश कुमार 5 -संयोजक -आसिफ भा ई,दयाल,सहदेव भा ई बागबाला जन संपर्क अधिकारी-आरिफ, बेटी मामा तथा सभी सम्मानित साथी कार्यक्रम मे मौजूद रहे1
- जलेसर एटा तहसील जलेसर (एटा) आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी के द्वारा पूर्व की भांति तिरंगा यात्रा निकाली गयी जलेसर में पूर्व की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी 2026 को गणतन्त्र दिवस के तिरंगा यात्रा में दिन सोमवार समय 12 बजे दिन में तिरंगा यात्रा निकाली गयी जिसकीअध्यक्षताअरुणकुमार ने करी । इस तिरंगा यात्रा के मुख्य अतिथि राजपाल कश्यप जी अ.स.पा जोन प्रभारी बरैली रहे .बरिष्ठ अतिथि माननीय नसीम अब्बास जिलाध्यक्ष युवा मोची रहे (आ० स०पा) काशीराम के रहे। व समस्त क्षेत्रीय कार्यकर्ता व देशवासी प्रेमी रहे नोट: तिरंगा यात्रा निद्यौली चौराहा से मुख्य मार्ग से नाला बाजार होते हुए अम्बेडकर द्वार आगरा चौराहा जलेसर पर समापन हुयी व विधानसभा महामन्त्री विकास जाटव युवा मोर्चा व । नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा शहनबाज कुरैशी वि है कि तिरंगा यात्रा को इस तिरंगा यात्रा मे जलेसर पुलिस ने सहयोग करा सुरक्षा प्रदान करी2
- हाथरस-अलीगढ़ मार्ग पर रविवार दोपहर दो कारों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। यह हादसा बालाजी रिसॉर्ट के सामने करीब 3:16 बजे हुआ। एक कार (UP81DE8616) बालाजी रिसॉर्ट से अलीगढ़ की ओर जा रही थी। इसे अलीगढ़ निवासी आलोक कुमार शर्मा चला रहे थे। गाड़ी में उनके साथ विजय कुमार (39) और प्रवीण गुप्ता (54) भी सवार थे। दूसरी कार (i10, UP86N8229) अलीगढ़ की ओर से हाथरस आ रही थी। इसे हाथरस निवासी वंश शर्मा उर्फ कान्हा (18) चला रहे थे। इस कार में उनके साथ जतिन सारस्वत (17), प्रिंस (17), कार्तिक शर्मा (19) और नन्नू पचौरी (17) भी बैठे थे। दुर्घटना में वंश शर्मा उर्फ कान्हा गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें अन्य घायलों के साथ हाईवे एम्बुलेंस से अलीगढ़ के रूसा अस्पताल भेजा गया। उपचार के दौरान वंश शर्मा को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। हादसे के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे क्रेन की मदद से सड़क से हटवाया गया।4
- Post by Mohit kumar3
- कस्बा अवागढ़ स्थित सिटी कान्वेंट स्कूल में 77 वा गणतंत्र दिवस बहुत हर्ष उल्लास मनाया गया। सिटी कान्वेंट स्कूल के संस्थापक महोदय राजकुमार तिवारी जी ने ध्वजा रोहण किया और संस्थापक महोदया ने विद्या की देवी मां सरस्वती पर दीप प्रज्वलन और कार्यक्रम के अतिथि श्री अंकित जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड प्रचारक और एंड ब्रजेश जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर के सह कार्यवाहक ने स्वतंत्रता सैनानियों का माल्यार्पण कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन राकेश पाराशर द्वारा किया गया विद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय के संस्थापक महोदय श्री राजकुमार तिवारी जी ने संविधान पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को सत्य, अहिंसा, भाईचारा और अनुशासन को अपनाने की सिख दी। इस अवसर पर अरविंद, विशाल, अश्वनी, रविकांत, आशीष, नितिन, कुलदीप,रंजना, आस्था,यामिनी,खुशबू आदि शिक्षक व शिक्षकाएं मौजूद रहे।2