*उकलाना में भी उपलब्ध होगी डायलिसिस सुविधा* *रोटरी इंटरनेशनल से प्राप्त हुई है ग्रांट* रोटरी क्लब उकलाना लगभग तीन दशक से उकलाना सिटी में समाजसेवा के कार्य कर रही है। अब इसी कड़ी में एक महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ने जा रहा है। उकलाना क्षेत्र में शुगर के जिन मरीजों को डायलिसिस के लिए बड़े शहरों में जाना पड़ता था, उन्हें यह सुविधा उकलाना में ही उपलब्ध होगी। इस आशय की जानकारी देते हुए रोटेरियन प्रधान महेंद्र सोनी ने बताया कि सत्र 2021-22 में रोटरी क्लब उकलाना के प्रधान रहे रोटेरियन बजरंग मोहन सोनी के तथा तत्कालीन डिस्ट्रिक्ट प्रधान रोटेरियन प्रवीन जिंदल के अथक प्रयासों के चलते रोटरी इंटरनेशनल ने यह ग्रांट दी है। लगभग तीस लाख रुपए की लागत वाली ये मशीनें उकलाना पहुंच चुकी हैं। जल्द ही रोटरी क्लब द्वारा भारत विकास परिषद के सहयोग से सद्भावना हस्पताल में इनका संचालन आरंभ कर दिया जाएगा।
*उकलाना में भी उपलब्ध होगी डायलिसिस सुविधा* *रोटरी इंटरनेशनल से प्राप्त हुई है ग्रांट* रोटरी क्लब उकलाना लगभग तीन दशक से उकलाना सिटी में समाजसेवा के कार्य कर रही है। अब इसी कड़ी में एक महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ने जा रहा है। उकलाना क्षेत्र में शुगर के जिन मरीजों को डायलिसिस के लिए बड़े शहरों में जाना पड़ता था, उन्हें यह सुविधा उकलाना में ही उपलब्ध होगी। इस आशय की जानकारी देते हुए रोटेरियन प्रधान महेंद्र सोनी ने बताया कि सत्र 2021-22 में रोटरी क्लब उकलाना के प्रधान रहे रोटेरियन बजरंग मोहन सोनी के तथा तत्कालीन डिस्ट्रिक्ट प्रधान रोटेरियन प्रवीन जिंदल के अथक प्रयासों के चलते रोटरी इंटरनेशनल ने यह ग्रांट दी है। लगभग तीस लाख रुपए की लागत वाली ये मशीनें उकलाना पहुंच चुकी हैं। जल्द ही रोटरी क्लब द्वारा भारत विकास परिषद के सहयोग से सद्भावना हस्पताल में इनका संचालन आरंभ कर दिया जाएगा।