logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…
  • Latest News
  • News
  • Politics
  • Elections
  • Viral
  • Astrology
  • Horoscope in Hindi
  • Horoscope in English
  • Latest Political News
logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…

*18 जनवरी 2026 को आयोजित किया जाएगा विशेष अभियान, मतदाता आवश्यक प्रपत्रों के साथ 06 फरवरी 2026 तक कर सकते हैं आवेदन।* *01 जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा बने मतदाता, लोकतंत्र के विशेष अभियान में हों सम्मिलित।* *औरैया 13 जनवरी 2026-* विधानसभा निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक कर जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान प्रातः 11:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान संबंधित बीएलओ तथा पदाभिहीत अधिकारी संबंधित स्थलों पर उपस्थित रहकर फॉर्म- 6, फॉर्म- 7 व फॉर्म 8 का संकलन करेंगे तथा आवेदकों को नए फार्म भी उपलब्ध कराएंगे। जिला मजिस्ट्रेट / जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष मे आयोजित बैठक में सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपेक्षा व्यक्त की, कि वह अपने-अपने बीएलए को निर्देशित करें कि 18 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले विशेष अभियान में प्रतिभाग कर निर्वाचक नामावली को पारदर्शी व त्रुटिविहीन बनाने में सहयोग करें। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि इस दौरान अनमैप्ड मतदाताओं को नोटिस जारी किए जाएंगे मतदाताओं को निर्गत नोटिस की सुनवाई हेतु आयोग द्वारा अतिरिक्त सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की तैनाती की गई है जिससे मतदाताओं को नोटिस निराकरण में सुविधा होगी साथ ही वह अपेक्षित अभिलेखों के साथ नामित अधिकारियों के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने सभी राजनैतिक दलों से अपेक्षा व्यक्त की, कि वह अपने बीएलए के माध्यम से फॉर्म- 6 व घोषणा पत्र सहित मतदाताओं से भरवाकर अपने घोषणा पत्र के साथ संबंधित बीएलओ को उपलब्ध कर सकते हैं। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) नीरज प्रसाद, सपा जिला अध्यक्ष सर्वेश बापू गौतम, बसपा पार्टी प्रभारी हरपाल सिंह पाल, भाजपा जिला संयोजक अमर चंद राठौर, कांग्रेस पार्टी जिला सचिव शोभित त्रिपाठी, सीपीआईएम पार्टी सदस्य हरिश्चंद्र गुप्ता, जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी रावेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

8 hrs ago
user_Jahid Akhter
Jahid Akhter
Reporter औरैया, औरैया, उत्तर प्रदेश•
8 hrs ago
26ec41fd-dd1b-4686-9e27-8cd23156ba6c

*18 जनवरी 2026 को आयोजित किया जाएगा विशेष अभियान, मतदाता आवश्यक प्रपत्रों के साथ 06 फरवरी 2026 तक कर सकते हैं आवेदन।* *01 जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा बने मतदाता, लोकतंत्र के विशेष अभियान में हों सम्मिलित।* *औरैया 13 जनवरी 2026-* विधानसभा निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक कर जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान

7948c637-b1d1-4dd2-9a08-659ebd786add

प्रातः 11:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान संबंधित बीएलओ तथा पदाभिहीत अधिकारी संबंधित स्थलों पर उपस्थित रहकर फॉर्म- 6, फॉर्म- 7 व फॉर्म 8 का संकलन करेंगे तथा आवेदकों को नए फार्म भी उपलब्ध कराएंगे। जिला मजिस्ट्रेट / जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष मे आयोजित बैठक में सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपेक्षा व्यक्त की, कि वह अपने-अपने बीएलए को निर्देशित करें कि 18 जनवरी 2026 को

1aaac221-53cc-4f91-ac6e-8fc5ea4b0666

आयोजित होने वाले विशेष अभियान में प्रतिभाग कर निर्वाचक नामावली को पारदर्शी व त्रुटिविहीन बनाने में सहयोग करें। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि इस दौरान अनमैप्ड मतदाताओं को नोटिस जारी किए जाएंगे मतदाताओं को निर्गत नोटिस की सुनवाई हेतु आयोग द्वारा अतिरिक्त सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की तैनाती की गई है जिससे मतदाताओं को नोटिस निराकरण में सुविधा होगी साथ ही वह अपेक्षित अभिलेखों के साथ नामित अधिकारियों के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने

3ea67aaa-d172-4512-8321-e04a0000066c

सभी राजनैतिक दलों से अपेक्षा व्यक्त की, कि वह अपने बीएलए के माध्यम से फॉर्म- 6 व घोषणा पत्र सहित मतदाताओं से भरवाकर अपने घोषणा पत्र के साथ संबंधित बीएलओ को उपलब्ध कर सकते हैं। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) नीरज प्रसाद, सपा जिला अध्यक्ष सर्वेश बापू गौतम, बसपा पार्टी प्रभारी हरपाल सिंह पाल, भाजपा जिला संयोजक अमर चंद राठौर, कांग्रेस पार्टी जिला सचिव शोभित त्रिपाठी, सीपीआईएम पार्टी सदस्य हरिश्चंद्र गुप्ता, जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी रावेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

More news from Uttar Pradesh and nearby areas
  • थाना बेला व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 03 नफर हत्याभियुक्तगण की गिरफ्तारी के संबंध मे पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा दी गई बाइट-
    1
    थाना बेला व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 03 नफर हत्याभियुक्तगण की गिरफ्तारी के संबंध मे पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा दी गई बाइट-
    user_आर. चंद्रा ब्यूरो चीफ
    आर. चंद्रा ब्यूरो चीफ
    Journalist Auraiya, Uttar Pradesh•
    5 hrs ago
  • थाना बेला पुलिस व SOG/सर्विलांस टीम ने शैलेन्द्र सिंह पाल हत्याकांड का 48 घंटे के भीतर सफल खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में अवनीश पाल, रिंकू कठेरिया तथा मृतक की पत्नी अर्चना को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि अवैध प्रेम-संबंध में पति बाधा बन रहा था, जिसे रास्ते से हटाने के लिए साजिश रची गई। आरोपियों ने शैलेन्द्र सिंह को नशे की हालत में मफलर से गला कसकर हत्या कर दी और शव को नहर की पटरी के पास फेंक दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, मफलर और मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं। दो आरोपियों को बेला–तिर्वा बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया, जबकि महिला अभियुक्ता को बाद में हिरासत में लिया गया। तीनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
    4
    थाना बेला पुलिस व SOG/सर्विलांस टीम ने शैलेन्द्र सिंह पाल हत्याकांड का 48 घंटे के भीतर सफल खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में अवनीश पाल, रिंकू कठेरिया तथा मृतक की पत्नी अर्चना को गिरफ्तार किया है।
जांच में सामने आया है कि अवैध प्रेम-संबंध में पति बाधा बन रहा था, जिसे रास्ते से हटाने के लिए साजिश रची गई। आरोपियों ने शैलेन्द्र सिंह को नशे की हालत में मफलर से गला कसकर हत्या कर दी और शव को नहर की पटरी के पास फेंक दिया।
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, मफलर और मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं। दो आरोपियों को बेला–तिर्वा बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया, जबकि महिला अभियुक्ता को बाद में हिरासत में लिया गया।
तीनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
    user_रवि वर्मा
    रवि वर्मा
    Journalist औरैया, औरैया, उत्तर प्रदेश•
    7 hrs ago
  • औरैया जिले के थाना बेला व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 03 नफर हत्याभियुक्तगण की गिरफ्तारी के संबंध मे पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा दी गई बाइट-
    1
    औरैया जिले के थाना बेला व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 03 नफर हत्याभियुक्तगण की गिरफ्तारी के संबंध मे पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा दी गई बाइट-
    user_Jahid Akhter
    Jahid Akhter
    Reporter औरैया, औरैया, उत्तर प्रदेश•
    7 hrs ago
  • किशौरा मौजा के खनन माफियाओं का तांडव, डेढ़ बीघा खेत से रातों-रात 500 ट्राली मिट्टी का अवैध खनन, पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर मंगलपुर थाना क्षेत्र के झींझक कस्बा निवासी अमित गुप्ता ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उनकी माता मिथिलेश गुप्ता के नाम पर किशौरा मौजा में रामपुर रोड स्थित कब्रिस्तान के सामने लगभग डेढ़ बीघा कृषि भूमि है। पीड़ित के अनुसार 10 जनवरी की रात खनन माफियाओं ने बुलडोजर की मदद से खेत से करीब 500 ट्राली मिट्टी का अवैध खनन कर लिया। अवैध खनन के कारण खेत में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे भूमि को भारी नुकसान पहुंचा है। इस संबंध में मंगलपुर थाना प्रभारी महेश कुमार ने मंगलवार को करीब 1 बजे बताया कि पीड़ित की तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
    1
    किशौरा मौजा के खनन माफियाओं का तांडव, डेढ़ बीघा खेत से रातों-रात 500 ट्राली मिट्टी का अवैध खनन, पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर
मंगलपुर थाना क्षेत्र के झींझक कस्बा निवासी अमित गुप्ता ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उनकी माता मिथिलेश गुप्ता के नाम पर किशौरा मौजा में रामपुर रोड स्थित कब्रिस्तान के सामने लगभग डेढ़ बीघा कृषि भूमि है।
पीड़ित के अनुसार 10 जनवरी की रात खनन माफियाओं ने बुलडोजर की मदद से खेत से करीब 500 ट्राली मिट्टी का अवैध खनन कर लिया। अवैध खनन के कारण खेत में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे भूमि को भारी नुकसान पहुंचा है।
इस संबंध में मंगलपुर थाना प्रभारी महेश कुमार ने मंगलवार को करीब 1 बजे बताया कि पीड़ित की तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
    user_Sonu singh
    Sonu singh
    Journalist 9651575839 सिकंदरा, कानपुर देहात, उत्तर प्रदेश•
    1 hr ago
  • प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए योजना के तहत उज्जवला गैस कनेक्शन फिर से फ्री गैस कनेक्शन शुरुआत हो गई है पुराने गैस कनेक्शन में हो रही है केवाईसी का घर-घर जाकर कर रहे हैं अधिकारी गढ़ हो रहा है ज्वाला गैस कनेक्शन धारकों का बीमा कृपया उज्जवला गैस कनेक्शन धारकों से गुजारिश है कि वह अपने-अपने कनेक्शन पर केवाईसी बीमा जरूर कारण
    2
    प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए योजना के तहत उज्जवला गैस कनेक्शन फिर से फ्री गैस कनेक्शन शुरुआत हो गई है पुराने गैस कनेक्शन में हो रही है केवाईसी का घर-घर जाकर कर रहे हैं अधिकारी गढ़ हो रहा है ज्वाला गैस कनेक्शन धारकों का बीमा कृपया उज्जवला गैस कनेक्शन धारकों से गुजारिश है कि वह अपने-अपने कनेक्शन पर केवाईसी बीमा जरूर कारण
    user_Kuldeep Sarma
    Kuldeep Sarma
    Derapur, Kanpur Dehat•
    10 hrs ago
  • उत्तर प्रदेश मे ऑटो रिक्शा चलाने वाले के ज़मीन पर कब्ज़ा हो गया था, हमने खाली करवाया.. तत्काल न्याय मिला
    1
    उत्तर प्रदेश मे ऑटो रिक्शा चलाने वाले के ज़मीन पर कब्ज़ा हो गया था, हमने खाली करवाया.. तत्काल न्याय मिला
    user_Misty Helping Foundation
    Misty Helping Foundation
    Voice of people Ajitmal, Auraiya•
    13 hrs ago
  • जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र में जबरन धर्म परिवर्तन से जुड़ा एक गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि करीब 15 वर्ष पूर्व उसके साथ न केवल आर्थिक ठगी की गई, बल्कि दबंगई, जान से मारने की धमकी और जबरन खतना कराकर धर्म परिवर्तन कराया गया। मामला सामने आते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। कालपी तहसील के ग्राम मिनौरा निवासी गोपी अहिरवार पुत्र स्व. गोकुल अहिरवार, वर्तमान में उरई कोतवाली क्षेत्र के बघौरा बाईपास स्थित जय मां दुर्गे के सामने मकान बनाकर रह रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह पूर्व में हिंदू धर्म में आस्था रखते हुए सामान्य जीवन जी रहे थे।
    1
    जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र में जबरन धर्म परिवर्तन से जुड़ा एक गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि करीब 15 वर्ष पूर्व उसके साथ न केवल आर्थिक ठगी की गई, बल्कि दबंगई, जान से मारने की धमकी और जबरन खतना कराकर धर्म परिवर्तन कराया गया। मामला सामने आते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।
कालपी तहसील के ग्राम मिनौरा निवासी गोपी अहिरवार पुत्र स्व. गोकुल अहिरवार, वर्तमान में उरई कोतवाली क्षेत्र के बघौरा बाईपास स्थित जय मां दुर्गे के सामने मकान बनाकर रह रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह पूर्व में हिंदू धर्म में आस्था रखते हुए सामान्य जीवन जी रहे थे।
    user_Bheem rajawat 9628800458
    Bheem rajawat 9628800458
    Journalist Jalaun, Uttar Pradesh•
    3 hrs ago
  • *औरैया पुलिस* *थाना बेला व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 03 नफर हत्याभियुक्तगण को आलाकत्ल एक मफलर सहित किया गिरफ्तार-* *कार्यवाही-* श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर व श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र,कानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक औरैया के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया व क्षेत्राधिकारी बिधूना के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 13.01.2026 को थाना बेला व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना बेला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 07/2026 धारा 103(1) बीएनएस का सफल अनावरण करते हुए 02 नफर हत्याभियुक्तगण- 1. अवनीश पाल 2. रिंकू कठेरिया को घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल हीरो स्पलेंडर प्लस(UP74AA7245)सहित गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण की निशादेही पर आलाकत्ल एक अदद मफलर बरामद कर प्रकाश मे आयी 3. अभियुक्ता- अर्चना को गिरफ्तार किया गया । *घटना का संक्षिप्त विवरण* - दिनांक 11.01.2026 को थाना बेला पर सूचना प्राप्त हुई की ग्राम कुर्सी और बूंचपुर के बीच में नहर की पटरी के पास एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला है । प्राप्त सूचना पर तत्काल थाना बेला पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त शैलेन्द्र सिंह पाल पुत्र स्व0 औसान सिंह पाल निवासी ग्राम कुर्सी थाना बेला जनपद औरैया के रूप में की गई । उच्चाधिकारीगण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा थाना बेला पुलिस व फॉरेन्सिक टीम द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही कर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया था तथा मृतक के ताऊ श्री मानसिंह पाल पुत्र रघुनाथ पाल के द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना बेला पर अभियोग मु0अ0स0 07/26 धारा 103(1) बीएनएस बनाम अभियुक्तगण- अवनीश पाल व अन्य साथी अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया जिसके क्रम में आज दिनांक 13.01.2026 को थाना बेला व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बेला से तिर्वा रोड बार्डर बैरियर चेकिंग के दौरान वांछित हत्याभियुक्तगण- 1.अवनीश पाल 2.रिंकू कठेरिया को घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल हीरो स्पलेंडर प्लस(UP74AA7245) सहित समय करीब 6:45 बजे गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण की निशादेही पर बेला-तिर्वा बोर्डर, बूचपुर मोड तिराहे के पास झाडियो से आलाकत्ल एक अदद मफलर बरामद किया गया। पूछताछ एवं बरामदगी के आधार पर प्रकाश मे आयी अभियुक्ता- अर्चना को गिरफ्तार कर अभियोग उपरोक्त में धारा 238/61(2)A बीएनएस की बढोतरी की गई तथा बरामद मोटरसाइकिल को धारा 207 मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत सीज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है । *पूछताछ विवरण-* अभियुक्त अवनीश द्वारा बताया गया कि शैलेन्द्र सिंह मेरा रिस्तेदार है जो रिस्ते में मेरा भाई लगता है उसकी पत्नी अर्चना से मेरी मित्रता हो गयी थी और उसके घर मेरा आना जाना रहता था जब भी मैं अर्चना के घर मिलने जाता था तो शैलेन्द्र सिंह विरोध करता था तथा अभियुक्ता अर्चना ने बताया कि हम दोनो एक साथ रहना चाहते थे परन्तु शैलेन्द्र अवनीश को घर पर आने से रोकता व उससे बात करने पर अर्चना से लड़ाई झगड़ा करता था तभी अभियुक्तगण(अर्चना, अवनीश व रिंकू) द्वारा साथ मिलकर शैलेन्द्र को अपने रास्ते से हटाने की योजना बनाई गई । दिनांक 10.01.2026 को योजना के अनुसार अवनीश द्वारा अर्चना के माध्यम से शैलेन्द्र को पटना नहर पुल पर बुलवाया गया तथा अवनीश, रिंकू के साथ मोटर साइकिल से पटना नहर पुल पर पहुंचा और तीनो ने मिलकर मद्यपान किया और जब शैलेन्द्र नशे में हो गया तो अवनीश व रिंकू ने उसको अपनी मोटर साइकिल में बीच में बैठाकर ग्राम कुर्सी से पहले बूचपुर को जाने वाली सडक के मोड के पास ले गये और मोटरसाइकिल से उतारकर शैलेन्द्र सिंह को जमीन पर गिरा लिया , शैलेन्द्र सिंह ने विरोध किया तो रिंकू ने हाथ पकड लिया और अवनीश ने अपने मफलर से उसका गला कस दिया, जिससे थोडी ही देर में शैलेन्द्र सिंह की मृत्यु हो गयी और दोनो अभियुक्तगण शव को वही छोड कर अपनी मोटर साइकिल से मौके से फरार हो गये तथा घटना स्थल से थोडी दूर जाकर सड़क किनारे झाडियों में मफलर को छिपा दिया था । *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-* 1. अवनीश पाल पुत्र अशर्फी लाल निवासी लिलुइया थाना तिर्वा जनपद कन्नौज उम्र करीब 26 वर्ष । 2. रिंकू कठेरिया पुत्र रामशरन कठेरिया निवासी ग्राम लिलुइया थाना तिर्वा जनपद कन्नौज उम्र करीब 21 वर्ष । 3. अर्चना पत्नी स्व0 शैलेन्द्र सिंह पाल निवासी ग्राम कुर्सी थाना बेला जनपद औरैया उम्र करीब 26 वर्ष । *अनावरित अभियोग-* 1. मु0अ0सं0 07/2026 धारा 103(1) बीएनएस थाना बेला जनपद औरैया । *अपराधिक इतिहास-* जानकारी की जा रही है । *बरामदगी-* 1. एक अदद मफलर आलाकत्ल 2. एक हीरो स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल (UP74AA7245) (घटना मे प्रयुक्त) 3. एक मोबाइल फोन वीवो कंपनी (अभि0 अवनीश पाल) *गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-* 1. श्री गंगादास गौतम थानाध्यक्ष बेला मय हमराह । 2. उ0नि0 श्री समित चौधरी प्रभारी सर्विलांश सेल व एसओजी मय टीम ।
    3
    *औरैया पुलिस*
*थाना बेला व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 03 नफर हत्याभियुक्तगण को आलाकत्ल एक मफलर सहित किया गिरफ्तार-*
*कार्यवाही-* श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर व श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र,कानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक औरैया के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया व क्षेत्राधिकारी बिधूना के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 13.01.2026 को थाना बेला व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना बेला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 07/2026 धारा 103(1) बीएनएस का सफल अनावरण करते हुए 02 नफर हत्याभियुक्तगण- 1. अवनीश पाल 2. रिंकू कठेरिया को घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल हीरो स्पलेंडर प्लस(UP74AA7245)सहित गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण की निशादेही पर आलाकत्ल एक अदद मफलर बरामद कर प्रकाश मे आयी 3. अभियुक्ता-  अर्चना को गिरफ्तार किया गया । 
*घटना का संक्षिप्त विवरण* - दिनांक 11.01.2026 को थाना बेला पर सूचना प्राप्त हुई की ग्राम कुर्सी और बूंचपुर के बीच में नहर की पटरी के पास एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला है । प्राप्त सूचना पर तत्काल थाना बेला पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त शैलेन्द्र सिंह पाल पुत्र स्व0 औसान सिंह पाल निवासी ग्राम कुर्सी थाना बेला जनपद औरैया के रूप में की गई । उच्चाधिकारीगण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा थाना बेला पुलिस व फॉरेन्सिक टीम द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही कर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया था तथा मृतक के ताऊ श्री मानसिंह पाल पुत्र रघुनाथ पाल के द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना बेला पर अभियोग मु0अ0स0 07/26 धारा 103(1) बीएनएस बनाम अभियुक्तगण- अवनीश पाल व अन्य साथी अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया जिसके क्रम में आज दिनांक 13.01.2026 को थाना बेला व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बेला से तिर्वा रोड बार्डर बैरियर चेकिंग के दौरान वांछित हत्याभियुक्तगण- 1.अवनीश पाल 2.रिंकू कठेरिया को घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल हीरो स्पलेंडर प्लस(UP74AA7245) सहित समय करीब 6:45 बजे गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण की निशादेही पर बेला-तिर्वा बोर्डर, बूचपुर मोड तिराहे के पास झाडियो से आलाकत्ल एक अदद मफलर बरामद किया गया। पूछताछ एवं बरामदगी के आधार पर प्रकाश मे आयी अभियुक्ता- अर्चना को गिरफ्तार कर अभियोग उपरोक्त में धारा 238/61(2)A बीएनएस की बढोतरी की गई तथा बरामद मोटरसाइकिल को धारा 207 मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत सीज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
*पूछताछ विवरण-* अभियुक्त अवनीश द्वारा बताया गया कि शैलेन्द्र सिंह मेरा रिस्तेदार है जो रिस्ते में मेरा भाई लगता है उसकी पत्नी अर्चना से मेरी मित्रता हो गयी थी और उसके घर मेरा आना जाना रहता था जब भी मैं अर्चना के घर मिलने जाता था तो शैलेन्द्र सिंह विरोध करता था तथा अभियुक्ता अर्चना ने बताया कि हम दोनो एक साथ रहना चाहते थे परन्तु शैलेन्द्र अवनीश को घर पर आने से रोकता व उससे बात करने पर अर्चना से लड़ाई झगड़ा करता था तभी अभियुक्तगण(अर्चना, अवनीश व रिंकू) द्वारा साथ मिलकर शैलेन्द्र को अपने रास्ते से हटाने की योजना बनाई गई । दिनांक 10.01.2026 को योजना के अनुसार अवनीश द्वारा अर्चना के माध्यम से शैलेन्द्र को पटना नहर पुल पर बुलवाया गया तथा अवनीश, रिंकू के साथ मोटर साइकिल से पटना नहर पुल पर पहुंचा और तीनो ने मिलकर मद्यपान किया और जब शैलेन्द्र नशे में हो गया तो अवनीश व रिंकू ने उसको अपनी मोटर साइकिल में बीच में बैठाकर ग्राम कुर्सी से पहले बूचपुर को जाने वाली सडक के मोड के पास ले गये और मोटरसाइकिल से उतारकर शैलेन्द्र सिंह को जमीन पर गिरा लिया , शैलेन्द्र सिंह ने विरोध किया तो रिंकू ने हाथ पकड लिया और अवनीश ने अपने मफलर से उसका गला कस दिया, जिससे थोडी ही देर में शैलेन्द्र सिंह की मृत्यु हो गयी और दोनो अभियुक्तगण शव को वही छोड कर अपनी मोटर साइकिल से मौके से फरार हो गये तथा घटना स्थल से थोडी दूर जाकर सड़क किनारे झाडियों में मफलर को छिपा दिया था । 
*गिरफ्तार अभियुक्त का  विवरण-*
1. अवनीश पाल पुत्र अशर्फी लाल निवासी लिलुइया थाना तिर्वा जनपद कन्नौज उम्र करीब 26 वर्ष ।
2.  रिंकू कठेरिया पुत्र रामशरन कठेरिया निवासी ग्राम लिलुइया थाना तिर्वा जनपद कन्नौज उम्र करीब 21 वर्ष ।
3. अर्चना पत्नी स्व0 शैलेन्द्र सिंह पाल निवासी ग्राम कुर्सी थाना बेला जनपद औरैया उम्र करीब 26 वर्ष ।
*अनावरित अभियोग-*
1. मु0अ0सं0 07/2026 धारा 103(1) बीएनएस थाना बेला जनपद औरैया ।
*अपराधिक इतिहास-* जानकारी की जा रही है ।
*बरामदगी-*
1. एक अदद मफलर आलाकत्ल
2. एक हीरो स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल (UP74AA7245) (घटना मे प्रयुक्त)
3. एक मोबाइल फोन वीवो कंपनी (अभि0 अवनीश पाल)
*गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-*
1. श्री गंगादास गौतम थानाध्यक्ष बेला मय हमराह ।
2. उ0नि0 श्री समित चौधरी प्रभारी सर्विलांश सेल व एसओजी मय टीम ।
    user_Jahid Akhter
    Jahid Akhter
    Reporter औरैया, औरैया, उत्तर प्रदेश•
    7 hrs ago
View latest news on Shuru App
Download_Android
  • Terms & Conditions
  • Career
  • Privacy Policy
  • Blogs
Shuru, a product of Close App Private Limited.