Shuru
Apke Nagar Ki App…
इंदौर के सरवटे बस स्टैंड एरिया में नगर निगम ने चलाई अतिक्रमण मोहिम करवाई इंदौर के सबसे ज्यादा आवागमन वाले एरिया सरवटे बस स्टैंड के बाहर एसडीएम के मार्गदर्शन में पुलिस प्रोटेक्शन के साथ नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए दुकानों के बाहर लगे बोर्ड और दुकानों पर लटके बॉर्ड को जप्त किया जबकि दुकानों के बाहर बने फुटपाथ पर टल को जेसीबी से तोड़कर हटाया गया इसकी जगह बनेगी अब फुटपाथ
IC
Indore city
इंदौर के सरवटे बस स्टैंड एरिया में नगर निगम ने चलाई अतिक्रमण मोहिम करवाई इंदौर के सबसे ज्यादा आवागमन वाले एरिया सरवटे बस स्टैंड के बाहर एसडीएम के मार्गदर्शन में पुलिस प्रोटेक्शन के साथ नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए दुकानों के बाहर लगे बोर्ड और दुकानों पर लटके बॉर्ड को जप्त किया जबकि दुकानों के बाहर बने फुटपाथ पर टल को जेसीबी से तोड़कर हटाया गया इसकी जगह बनेगी अब फुटपाथ
- ICIndore cityIndore, Madhya Pradesh🙏on 1 February
- SSonu.chouhanIndore, Madhya Pradesh🙏on 31 January
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- बेटमा के खाटू श्याम मंदिर पर हो रहा है भागवत कथा का आयोजन देखें आज की कुछ झलकियां1
- तरबूज में केमिकल मिलाकर लाल किया जाता है लोगों के साथ खिलवाड़ करके केमिकल से बनाकर खिलाया जाता है मार्केट में बेचा जाता है आप देख सकते हैं इस वीडियो के आधार पर1
- Post by All india indore News/ Rakesh yadav1
- *श्री राम महायज्ञ हेतु भूमि पूजन सम्पन्न हुआ।* दशहरा मैदान पर इस वर्ष भी ‘सबके राम’ का दिव्य आयोजन- रामलला मंदिर की भव्य प्रतिकृति बनेगी - महेंद्र चौहान अयोध्या की पवित्र मिट्टी और सरयू के पावन जल के दर्शन भी होंगे - प्रतिदिन रंगारंग सांस्कृतिक संध्या के आयोजन होंगे इंदौर। श्री राम महायज्ञ व उत्सव मेले का दिव्य आयोजन के लिए आज पूजन अतिथियों के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अन्ना माहराज, संसद शंकर लालवानी, महापोर् पुष्य मित्र भार्गव, राज्य सभा सांसद कविता पाटीदार, स्वामी गोपाल महाराज, पवम दास महराज, विधायक मालिनी गौड़, सहित अनेक समाज सेवी उपस्थित थे। कल्याण समिति के प्रमुख संयोजक महेंद्र सिंह चौहान एवं सचिव प्रवीणा अग्निहोत्री ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि दशहरा मैदान पर पिछले तीन वर्षों की तरह इस वर्ष भी 30 मार्च से 6 अप्रैल तक 8 दिवसीय श्रीराम जन्मोत्सव किया जा रहा है, अयोध्या के भव्य एवं दिव्य रामलला मंदिर की प्रतिकृति भी इस महोत्सव में आम नागरिकों के दर्शनार्थ प्रदर्शित की जाएगी। श्री राम महायज्ञ भी होगा, जिसमें प्रतिदिन सैकड़ों युगल सनातन धर्म की एकता और सुदृढ़ता के लिए आहुतियां समर्पित करेंगे।अयोध्या की पवित्र माटी के साथ सरयू के पावन जल के दर्शन भी यहां प्रतिदिन आम भक्तों को हो सकेगे। श्री सबके राम लोक इस दिव्य महोत्सव का मुख्य प्रयोजन यही है कि जिस तरह हम 10 दिवसीय गणेशोत्सव और 9 दिवसीय नवरात्रि महोत्सव मनाते हैं, उसी तरह घर-घर में पूरे उल्लास के साथ प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव भी मनाया जाए। दशहरा मैदान पर इस महोत्सव एवं उत्सव मेले की व्यापक तैयारियां शुरू हो गई है। प्रतिकृति की संरचना, श्री राम महायज्ञ एवं प्रतिदिन संध्या को रंगारंग गीत- संगीत, नृत्य के साथ सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से आम नागरिकों को जोड़ने के लिए वार्ड स्तर पर घर-घर पीले चावल देकर आमंत्रण दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को भी आमंत्रित किया गया है। आयोजन समिति की नियमित बैठके 'सबके राम' कार्यालय, लोक कल्याण समिति के महू नाका चौराहा स्थित नगर निगम मार्केट पर सुबह 11 से सायं 5 बजे तक हो रही है। बड़ी संख्या में शहर के पार्षद एवं जनप्रतिनिधि नियमित भाग लेकर महोत्सव की तैयारियों के लिए मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं। चैत्र प्रतिपदा गुड़ी पड़वा, चेटीचंड, युगाब्दि एवं हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में इस महोत्सव में 30 मार्च को सुबह 10 बजे गुड़ी पूजन कर गुड़ और धनिया का प्रसाद वितरण भी होगा। मैदान पर रामलला के मंदिर की भव्य प्रतिकृति में प्रतिदिन दर्शन, पूजन एवं आरती के नियमित आयोजन होंगे। श्रीराम महायज्ञ भी प्रतिदिन सुबह 7 से 10 बजे तक होगा। रामलला मंदिर की प्रतिकृति के दर्शन आम लोगों के लिए सुबह 7 से रात 11 बजे तक खुले निशुल्क रहेंगे। उत्सव मेला दोपहर 3 बजे से रात 11 बजे तक चलेगा, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति, रहन-सहन, दिनचर्या और परंपराओं का दिव्य दर्शन देखने को मिलेगा। प्रभु श्रीराम पर आधारित साहित्यिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, गायन एवं अन्य स्पर्धाएं भी प्रतिदिन रात 8 बजे से होंगी।1
- #पुलिस द्वारा रात्रि में कार्विंग गस्त कर गुंडे बदमाशों पर कार्रवाई की गई1
- इंदौर की कन्या कुंज विद्या प्रचारिणी सभा के पहली बार हो रहे चुनाव बाबूजी lपैनल और पारदर्शी पैनल आमने सामने इंदौर की कन्या कुंज विद्या प्रचारिण सभा के पहली बार चुनाव के लिए मतदान विजयनगर के नर्सिंग कॉलेज में प्रारंभ प्रतिष्ठा पूर्ण मतदान में एक और संजय शुक्ला के बाबूजी पैनल से अध्यक्ष पद के लिए संजय शुक्ला मैदान में वही भवानी प्रसाद मिश्रा के पुत्र अरविंद मिश्रा पारदर्शी पैनल से अध्यक्ष पद के लिएके लिए उम्मीदवार दोनों पैनल के के 11 गियारा 11 उम्मीदवार आमने-सामने1
- एक बार मुसकुरा दो... just sing1
- राऊ देसी अंग्रेजी शराब के आगे ट्रैफिक भी जाम होता है और शराबियों का अड्डा भी बना हुआ रहता है आपको दिखाता है किस प्रकार राहु अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने जब शराब पीते नजर आता बावजूद भी किस प्रकार वहां बैठकर शराब पीते हैं लेकिन पुलिस इन पर कार्रवाई करती है लेकिन आबकारी क्यों शराब दुकान वालों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं करती क्योंकि दुकान वाले क्यों रबारी की पूरी राजघाट बनी हुई है आबकारी इनको देखकर अनदेखा करती है जबकि शराब की दुकान से आबकारी को पूरी मिली भगत होती है शराब की दुकान वाले ने ही वहां से नमकीन और खरबंजन का सारा कारोबार चल रहे हैं लेकिन आबकारी इन दुकानों को बंद नहीं कर सकती क्योंकि आबकारी के मिलेगा भगत है जब आबकारी अधिकारी को इस मामले में फोन लगाकर संज्ञान में देते हैं तो फोन नहीं उठाना अब आबकारी क्या करती है देखते हैं इस मामले में2