**अति० जिला सत्र न्यायाधीश श्री अहमद रज़ा द्वारा जेल का निरीक्षण एवं विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन । उमरिया//जेल अधीक्षक डी० के० सारस ने बताया कि दिनांक 12/01/26 को अति० जिला सत्र न्यायाधीश श्री अहमद रज़ा द्वारा जेल का निरीक्षण कर पुरुष बंदियों के बिस्तर, कपडे, बर्तन, भोजन, स्वच्छता के बारे में पूछतांछ कर जानकारी ली गई। बंदियों को उन्हें अपने स्वास्थ्य एवं रहन सहन के प्रति सतर्क रहने के लिये प्रेरित किया गया। विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विधिक जागरुकता शिविर लगा कर बंदियों को जानकारी देते हुये उनके अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में अवगत कराया गया। बंदियों से पूछतांछ करने पर उन्होंने अपने अधिवक्ता नियुक्त होना बताया और जेल में उन्हें कोई परेशानी ना होना बताया । निरीक्षण के अवसर पर जेल अधीक्षक डी.के. सारस तथा जेलर / उप अधीक्षक माखन सिंह मार्को, जेल चिकित्सक डा. एस० के० जैन एवं मेलनर्स श्रीमती कनिका रामपाल तथा ड्यूटीरत प्रमुख मुख्य प्रहरी, शिवशंकर कोल एवं प्रहरी तथा जेल के सभी अधिकारी/कर्मचारी एवं पैरालीगल वालेंटियर रिषभत्रिपाठी उपस्थित रहे।
**अति० जिला सत्र न्यायाधीश श्री अहमद रज़ा द्वारा जेल का निरीक्षण एवं विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन । उमरिया//जेल अधीक्षक डी० के० सारस ने बताया कि दिनांक 12/01/26 को अति० जिला सत्र न्यायाधीश श्री अहमद रज़ा द्वारा जेल का निरीक्षण कर पुरुष बंदियों के बिस्तर, कपडे, बर्तन, भोजन, स्वच्छता के बारे में पूछतांछ कर जानकारी ली गई। बंदियों को उन्हें अपने स्वास्थ्य एवं रहन सहन के प्रति सतर्क रहने के लिये प्रेरित किया गया। विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विधिक जागरुकता शिविर लगा कर
बंदियों को जानकारी देते हुये उनके अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में अवगत कराया गया। बंदियों से पूछतांछ करने पर उन्होंने अपने अधिवक्ता नियुक्त होना बताया और जेल में उन्हें कोई परेशानी ना होना बताया । निरीक्षण के अवसर पर जेल अधीक्षक डी.के. सारस तथा जेलर / उप अधीक्षक माखन सिंह मार्को, जेल चिकित्सक डा. एस० के० जैन एवं मेलनर्स श्रीमती कनिका रामपाल तथा ड्यूटीरत प्रमुख मुख्य प्रहरी, शिवशंकर कोल एवं प्रहरी तथा जेल के सभी अधिकारी/कर्मचारी एवं पैरालीगल वालेंटियर रिषभत्रिपाठी उपस्थित रहे।
- कटनी में L&T कंपनी के 300 श्रमिकों का काम बंद, अधिकारों और लंबित भुगतान को लेकर धरना1
- अमरपाटन में होने जा रहे भव्य एवं दिव्य हिन्दू सम्मेलन के तहत प्रतिदिन संध्या फेरी के माध्यम से सकल हिंदू उत्सव समित के द्वारा नगर के प्रमुख मार्गो में युवा के साथ समस्त हिंदू समाज को जागृत करने के कार्य की शुरुआत की गयी। आप सभी से अनुरोध है कि अपने नगर में होने जा रहे इस हिन्दू सम्मेलन अपनी भी सहभागिता निभाते हुए प्रतिदिन अधिक से अधिक संख्या में इस संध्या फेरी का हिस्सा बने। एकत्रित स्थान - बूढ़ी मैया मंदिर पुरानी बस्ती समय - 7.30 सायं प्रतिदिन1
- Post by Raj Kumar1
- 🙏🙏🙏🌲🌲🌻🌻🌲1
- “Gali ka WWE match 🤣 Kutta vs Billi 🐶🐱 Aaj faisla ho hi gaya!” . . . #KuttaVsBilli #DogCatFight #FunnyAnimalVideo #AnimalComedy #DesiComedy #GaliKaScene1
- सतना, मध्यप्रदेश डायल 112 वाहन खुद असमर्थ सरकारी व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल1
- ❗गलत दवा, उजड़ी फसल… कर्ज में डूबा किसान❗ कृषि केंद्र की लापरवाही से 1.5 लाख का नुकसान, न्याय के लिए एसपी–कलेक्टर की चौखट पर पहुंचा गरीब अन्नदाता कटनी/बरही। एक ओर सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती है, तो दूसरी ओर निजी कृषि केंद्रों की लापरवाही गरीब किसानों की कमर तोड़ रही है। बरही तहसील के ग्राम ताली मोहनी में एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां गलत दवा दिए जाने से किसान की पूरी चने की फसल जलकर नष्ट हो गई। पीड़ित किसान नागेन्द्र कुमार पाण्डेय पिता मोहनराम पाण्डेय, निवासी ताली रोहनिया, थाना बरही, जिला कटनी, ने बताया कि 31 दिसंबर 2025 को वह बरही स्थित अग्रवाल कृषि केन्द्र, कटनी रोड से चने की फसल में डालने के लिए फूल वर्धक दवा लेने गया था। लेकिन दुकानदार ने उसे फूल बढ़ाने की दवा की जगह “Cloud 58 Selective Herbicide” नामक खरपतवार नाशक ज़हरीली दवा थमा दी। जैसे ही किसान ने दवा का छिड़काव किया, डेढ़ एकड़ में बोई गई चने की फसल देखते ही देखते सूख गई और कुछ ही समय में पूरी फसल बर्बाद हो गई। कर्ज लेकर की थी खेती, अब घर चलाना मुश्किल किसान नागेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि उसने कर्ज लेकर खेती की थी, लेकिन कृषि केंद्र की एक गलती ने उसकी मेहनत, पूंजी और भविष्य—तीनों तबाह कर दिए। इस हादसे में उसे करीब ₹1,50,000 (एक लाख पचास हजार रुपये) का सीधा नुकसान हुआ है। फसल नष्ट होने से किसान और उसका पूरा परिवार मानसिक, आर्थिक और सामाजिक संकट में फंस गया है। न्याय की आस में प्रशासन के दरवाज़े पर गरीब किसान पीड़ित किसान ने न्याय की गुहार लगाते हुए कलेक्टर कटनी और पुलिस अधीक्षक (एसपी) को लिखित शिकायत सौंपी है। प्रशासन की ओर से जांच का आश्वासन दिया गया है, लेकिन सवाल यह है कि— 👉 क्या गरीब किसान को उसका हक मिलेगा? 👉 क्या लापरवाह कृषि केंद्र पर सख्त कार्रवाई होगी? 👉 या फिर यह मामला भी फाइलों में दब जाएगा? 🎙️ बाइट – पीड़ित किसान नागेन्द्र कुमार पाण्डेय “मैंने कर्ज लेकर चने की खेती की थी। दुकान से फूल की दवा मांगी थी, लेकिन गलत दवा दे दी गई। दवा डालते ही पूरी फसल जल गई। मेरा सब कुछ खत्म हो गया है। साहब, मुझे न्याय चाहिए, नहीं तो मेरा परिवार सड़क पर आ जाएगा।” ✊ यह सिर्फ एक किसान की कहानी नहीं, बल्कि सिस्टम की उस बेरहमी का सच है, जो गरीब अन्नदाता को बर्बादी की ओर धकेल रही है। अब देखना यह है कि प्रशासन दोषियों पर कब और कितनी सख्ती करता है।4
- कटनी में L&T कंपनी के 300 श्रमिकों का काम बंद, अधिकारों और लंबित भुगतान को लेकर धरना1
- https://youtube.com/@rohitpathakjarmohra?si=O6JiLN7dWQB_YAPK समकालीन की आरती देखने के लिए चैनल को सब्सक्राइब से लाइक करें4