Shuru
Apke Nagar Ki App…
Al Jazeera nal dalcha maudaha para Raipur
Kadirahmedraza
Al Jazeera nal dalcha maudaha para Raipur
More news from Chhattisgarh and nearby areas
- bhim army ke purv vidhayak pratyashi Advocate omprakash banjare ne sarkar or bjp pe pravkta se kai sawal kiya jo sahi hai yadi ko bajrang dal kisi bhi aagjani Tod fhod me hota hai toh uspar koi karyvahi nahi kiya jata or shasan prashasan se gambhir muddo ke sawaal puchh kar nishana sadha1
- डौंडीलोहारा मंडई में चाकूबाजी, अज्ञात हमलावरों ने किया ताबड़तोड़ हमलादो युवक गंभीर रूप से घायल, इलाके में दहशत बालोद जिले के डौंडी लोहारा नगर में आयोजित लोहार मंडई में शाम 7 बजे उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गई, जब अज्ञात युवकों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दल्ली राजहरा निवासी 6 युवक, जिनमें एक पार्षद वार्ड 16 पावेंद्र कोड़प्पा उम्र 23 वर्ष और एक नाबालिक भी शामिल बताया जा रहा है, मंडई देखने डौंडीलोहारा पहुंचे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर अज्ञात युवकों ने उन पर अचानक धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में दो युवकों को पेट, गले और सिर के पास गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद मंडई परिसर में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर हमलावरों की तलाश की जा रही है। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों ने सार्वजनिक आयोजनों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।1
- गोढ़ि में दो बाइकों की आपस में हुई थी टक्कर एक ही हो गई थी घटना स्थल पर मौत दूसरे का चल रहा इलाज परिजनों ने बिल्हा थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट मंगलवार की रात 10:00 बजे बिल्हा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सूरज घृतलहरे पिता गोफेलाल घृतलहरे उम्र 48 वर्ष साकिन बरतोरी थाना बिल्हा जिला बिलासपुर ने मंगलवार की रात 9:00 बजे बिल्हा थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई है की मैं ग्राम बरतोरी का रहने वाला हूं रोजी मजदूरी का काम करता हूं मेरा तीन लड़का एक लड़की हैं दो लड़का एक लड़की का शादी हो गया हैं दूसरे नंबर का लड़का विरेन्द्र घृतलहरे का शादी नही हुआ हैं रोजी मजदूरी का काम करता हैं दिनांक 28/12/2025 के सुबह करीब 8.00 बजे घर के मोटर सायकल क्र. सीजी-22- एस-5630 एचएफ डिलक्स में अपने भाभी के मोबाइल को छोड़ने उसके मायके ग्राम तिवारी पारा थाना सकरी गया था। मुझे दोपहर करीब 02 बजे बड़े लड़का दिनेश घृतलहरे ने बताया कि भाई विरेन्द्र घृतलहरे का विद्याचरण वर्मा के प्लाट के सामने मेन रोड गोढ़ी में समय करीबन 11/45 बजे ग्राम हथनी के राज किशोर पाण्डेय ने अपने मोटर सायकल एचएफ डिलक्स क्रमांक CG 10 BY 1817 को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए भाई के मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट करने से चेहरा, सिर, हाथ, पैर आदि जगह में चोट लगा हैं जिसे बिल्हा अस्पताल ले गए थे। जानकारी पाकर मैं छोटा भाई झुमुकलाल घृतलहरे के साथ बिल्हा अस्पताल आए मेरे लड़का को देखा सिर, चेहरा आदि जगह में चोट लगा था खून निकला था बेहोश था डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार कर रिफर करने से हम लोग बीटी आर मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल विनोबानगर बिलासपुर ले जाकर भर्ती कर इलाज करवा रहे है। चोट गंभीर हैं भर्ती करा कर रिपोर्ट करने आया हूं रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही किया जाए । प्रार्थी की रिपोर्ट पर बिल्हा पुलिस ने अपराध धारा- 281,125 ए भान्यासं. के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है आपको बता दे कि इस दुर्घटना में दूसरे पक्ष बाइक चालक की तत्काल घटना इस्थल पर ही मौत हो गई थी1
- दिलीप कुमार यादव मोबाइल नंबर 7774052534/92090525341
- सोशल मीडिया पर “Children of the Year” नाम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में टीवी स्क्रीन पर रंग-बिरंगी लाइनों के दिखते ही मां बच्चे को सोफे पर फेंकती नजर आती है, जिससे लोग हैरान रह गए। कुछ यूजर्स इसे खतरनाक व्यवहार बता रहे हैं, तो कई लोग इसे मज़ाक और प्रैंक मानकर शेयर कर रहे हैं।#viralvideo #trendingreels #parenting #kids #familyprank #socialmedia #internetbuzz1
- Post by Hari Sharma Sharma1
- jeene banaya kutte Jaisi bimari you doctor 🥺😱1
- ग्राम परसदा में पुराने बर्तन और सोने चांदी बदलने के नाम पर गांव की महिलाओं के साथ एक अज्ञात महिला ने की ठगी और सारे बर्तन और सोने चांदी लेकर हुई फरार जिसकी थाना चकरभाठा में दर्ज कराई गई रिपोर्ट मंगलवार की रात 10:00 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रर्थिया ममता सुर्यवंशी पति मनोज सुर्यवंशी उम्र 26 साल निवासी ग्राम परसदा माता चौरा के पास थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ.ग. ने मंगलवार की साम 4 बजे के करीब थाना चकरभाठा मे उपस्थित हों कर रिपोर्ट दर्ज कराई है की विवरण - मैं ग्राम परसदा माता चौरा के पास रहती हूँ रोजी मजदूरी का काम करती हूँ कि दिनांक 29/12/2025 के दोहपर करीबन 02.00 बजे अपने घर मे थी कि उसी समय एक अज्ञात महिला मेरे घर नया और पुराना बर्तन लेकर आयी थी उस समय जेठानी शुकवारा बाई सुर्यवंशी, जेठानी मिलापा सुर्यवंशी, बहू ममता सुर्यवंशी थे जो हमे बोली कि मै पुराने बर्तन को लेकर नया बर्तन देती हूँ और सोना चांदी को लेकर फोटो खिचकर विदेश भेजते है तुम पुराने बर्तन को दो फिर मै बदलकर नया बर्तन दूंगी और सोना चांदी दोगे तो उसका फोटो खीचकर विदेश भेजुगी और तुम्हारा सोना चांदी को वापस करूंगी और पैसा भी दूगी का लालच देने लगी तब मैं अपना पुराना एक कडाही, पांच कांस का थाली, तीन पीतल का पराट, एक हउला, तीन कांस का लोटा, और एक माला जिसमे सोने का ग्यारह नग छोटा बडा लाकेट था, चांदी का एक हाफ, एक छोटा फुल कर्धन, एक छल्ला, एक जोडी पायल को दिया और जेठानी शुकवारा बाई सुर्यवंशी ने उसी महिला को दो पुराना स्टील बाल्टी, एक नग चांदी का चैन, एक जोडी बिछिया और जेठानी मिलापा सुर्यवंशी ने उसी महिला को एक माला जिसमे तीन नग सोने का लाकेट और चार गेहू दाना लगा था, एक चांदी का पायल को दिया और मेरी बहू ममता सुर्यवंशी पति इन्द्र कुमार ने उसी महिला को सोने का छोटा तीन लाकेट, एक जोडी सोने का टाप्स को दिये जो हमे बोले की शाम को 04.00 बजे डिजाईन भेजकर सभी का बर्तन को बदलकर सभी को नया बर्तन और सभी सोने चांदी के जेवर को वापस करूंगी और तुम लोगो को ज्यादा पैसा भी दंगी बोलकर सभी का सामान लेकर चली गयी फिर वह महिला अभी तक हम लोगो का बर्तन और सोने चांदी के जेवर को वापस नहीं की जो हमारे साथ धोखाधडी किये है आसपास महिला का पता तलाश किये तो परसदा की रहने वाली सती चेलकर का भी वह महिला इसी प्रकार का झासा देकर सोने का एक लाकेट, एक जोडी चांदी का पैर पट्टी, दो नग चांदी का सिक्का, दो जोडी चांदी का बिछया को लेकर चली गई। जो सभी का बर्तन एवं सोने चांदी का जेवर का किमत 90,000/- रूपये को अज्ञात महिला उम्र करीबन 30-40 साल के द्वारा गिफ्ट और पैसे का लालच देकर बेईमानी पूर्वक धोखाधडी कर, ठगी कर ले गई है जिसकी रिपोर्ट आज दिनांक 30/12/2025 को थाना चकरभाठा रिपोर्ट करने आयी हूँ कार्यवाही किया जाये प्रर्थिया की रिपोर्ट पर चकरभाठा पुलिस ने अपराध धारा-318 (4) बी एन एस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है1
- Post by Hari Sharma Sharma1