Shuru
Apke Nagar Ki App…
*विश्व हिंदी भाषा दिवस पर साहित्यकार डॉ. चौरे का किया शिवसेना ने सम्मान* खंडवा। आज विश्व हिंदी दिवस पर शिवसेना प्रमुख गणेश भावसार एवं सिंधी, हिंदी साहित्यकार निर्मल कुमार मंगवानी ने सुरभि साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व प्राचार्य एवं विश्व साहित्यकार डॉ. जगदीशचंद्र चौरे (93 वर्षीय) के हरिगंज स्थित निवास स्थान पर पहुंचे। जहां उनका शाल, श्रीफल एवं मोतियों की माला से सम्मान कर बधाई देकर विश्व में हिंदी भाषा को प्रथम स्थान प्राप्त होने की कायम करने के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर डॉ. चौरे ने समस्त शिव सैनिकों एवं विश्व में निवासरत भारतीयों को हिंदी का अधिकाधिक उपयोग कर राष्ट्रीय की बिंदी बनाने का आह्वान किया।
Ganesh bhawsar
*विश्व हिंदी भाषा दिवस पर साहित्यकार डॉ. चौरे का किया शिवसेना ने सम्मान* खंडवा। आज विश्व हिंदी दिवस पर शिवसेना प्रमुख गणेश भावसार एवं सिंधी, हिंदी साहित्यकार निर्मल कुमार मंगवानी ने सुरभि साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व प्राचार्य एवं विश्व साहित्यकार डॉ. जगदीशचंद्र चौरे (93 वर्षीय) के हरिगंज स्थित निवास स्थान पर पहुंचे। जहां उनका शाल, श्रीफल एवं मोतियों की माला से सम्मान कर बधाई देकर विश्व में हिंदी भाषा को प्रथम स्थान प्राप्त होने की कायम करने के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर डॉ. चौरे ने समस्त शिव सैनिकों एवं विश्व में निवासरत भारतीयों को हिंदी का अधिकाधिक उपयोग कर राष्ट्रीय की बिंदी बनाने का आह्वान किया।
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- नेपानगर पुलिस द्वारा संजय नगर और सिवल में दबिश देकर 13 लीटर अवैध शराब की जप्त।1
- *लालबाग स्टेशन रोड गड्ढा मुक्त ,धूल मुक्त , कब बनेगा धूल के इंफेक्शन चिंताजनक* *रोड पर मोटरसाइकिल चलाते वक्त चश्मा और मास्क लगाना जरूरी धूल से मिलेगी राहत* *उपभोक्ता अधिकार संगठन कार्यकारिणी -अध्यक्ष प्रीतम महाजन* जिला बुरहानपुर / उपभोक्ता अधिकार संगठन के कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रीतम महाजन ने लालबाग स्टेशन रोड पर रुक कर मोटरसाइकिल चलाने वाले वाहन चालकों को कहा कि मोटरसाइकिल चलाते वक्त चश्मा और मास्क का उपयोग करें जिससे धूल से होने वाले इन्फेक्शन से आपकी आंखों और एवं आपके स्वास्थ्य पर धूल मिट्टी का असर नहीं होगा दूसरी ओर वाहन चालकों से यह भी कहा की वाहन चलाने में जल्दबाजी न करें! उपनगर लालबाग से सिंधी बस्ती जा रहे संदीप भालसिंग ने भी कहां की रोड की हालत बहुत ही जर्जर हो चुकी है गड्डों से तो लोग परेशान थे ही, अब उड़ती धूल से भी बढ़ने लगी बाइक चालक परेशान शहरवासी पहले ही रोड पर हुए गड्डों से परेशान थे। अब रोड से उड़ रही धूल ने उनकी और मुसीबत बढ़ा दी है। वाहन के पीछे चलने वाले मोटरसाइकिल सवारों को सबसे ज्यादा इस मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।इससे लोगों की सेहत पर भी असर पड़ रहा है। धूल के इंफेक्शन के चलते लोगों में तकलीफें बढ़ रही है। दूसरे और वाहन चालक अशोक महाजन ने कहा कि रोड के गड्डो से शहरवासियों की मुसीबत बढ़ादी थी। इसके बाद बारिश से पूरे शहर की सड़कें उखड़ गई। जैसे मानो अलग-अलग देश की नक्शा के रूप में दिखाई दे रही रोड पर कोई कहता है रोड पर पानी के टपके भरे दिखाई देते हैं तो लोग कहते हैं चांद उतर आया धरती पर! रोड पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। गड्ढे इतने हो गए कि शहर को पार करने में पहले जहां करीब 10 मिनट लगते थे वहीं अब 30 मिनट लग जाते हैं जान अलग धोखे में रहती है गड्डा बचाने के चक्कर में कई लोग गिर पढ़ते भी है। *रोड पर गड्डों की भरमार, उड़ रही धूल प्रतिनिधि और प्रशासन क्यों नहीं दे रहे ध्यान* लालबाग रोड पर जब एक के पीछे एक स्कूल बसें निकलती है तो धूल उड़ने से राहगीर परेशान होते हैं। लोगों की आवागमन में धूल बाधक बन रही है। उड़ती धूल राहगीर की आंखों में पड़ते जा रही है। राहगीरों को सबसे ज्यादा दिक्कत तब होती है जब बड़े वाहन गुजरते हैं। बड़े वाहनों के पीछे चल रहे लोगों को धूल से कुछ दिखाई नहीं देता है। इससे सामने से आने वाले लोग भी स्पष्ट सामने नही दिखाई पड़ते। रोड़ों के गड्डो के कारण चलते लोग गिरकर चोटिल ,घायल हो रहे हैं। दोपहिया, साइकिल व पैदल चल रहे लोगों के लिए रोजाना इस समस्या से गुजरना पड़ रहा है। रोड पर स्कूल बस की स्पीड एक की पीछे एक निकलने पर लोगों की आंखों में धूल के कण चले जा रहे हैं! कुछ लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है। इसी रास्ते से पैदल स्कूली बच्चे भी आते जाते हैं। उनको भी परेशानी उठानी पड़ रही है। जर्जर खस्ताहाल रोड को देखते हुऐ सरकार ने शीघ्र रोड का नवीनीकरण करना बहुत जरूरी है3
- Post by Jairam panti1
- #इंदौर में दूषित पानी पर बड़ा एक्शन 600 सौ बोरिंगौ का पानी पीने योग्य नहीं नए बोरिंग पर लगाई रोक1
- गोबर-गोमूत्र पर 1.9 करोड़! मध्य प्रदेश यूनिवर्सिटी के ‘कैंसर रिसर्च’ प्रोजेक्ट में बड़ा घोटाला, सवालों के घेरे में खर्च मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित नानाजी देसमुख वेटर्नरी यूनिवर्सिटी में सरकारी फंड से चल रही ‘पंचगव्य’ आधारित कैंसर रिसर्च अब विवाद का केंद्र बन गई है। प्रोजेक्ट के लिए 3.5 करोड़ रुपये मंजूर हुए थे, जिसमें अकेले गोबर-गोमूत्र, बर्तन और मशीनों पर करीब ₹1.92 करोड़ खर्च होने के खुले सवाल खड़े हुए हैं, जबकि मार्केट वैल्यू मात्र ₹15-20 लाख थी। जांच में यह भी पता चला कि रिसर्च का नाम देकर 23-24 हवाई यात्रा, कार खरीद, फर्नीचर-इलेक्ट्रॉनिक्स पर लाखों रुपये खर्च किए गए। घाटे में रिसर्च का कोई स्पष्ट परिणाम नहीं दिखा, और प्रोजेक्ट के उद्देश्यों से जुड़े दस्तावेज़ों में भी बड़ी खामियाँ पाई गईं। जांच के बाद यह रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप दी गई है और आगे की कार्रवाई पर विचार जारी है। यूनिवर्सिटी प्रशासन आरोपों से साफ़ इनकार करता है, कहता है कि सभी खर्च नियमों के अनुसार किए गए हैं।1
- इंदौर मैं दुकान का शटर तोड़ कर चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया लसूडिया थाना क्षेत्र स्थित बीसीएम हाइट्स स्थित दुकान में की थी चोरी नगदी और अन्य सामान चुरा कर ले गया था चोर होशंगाबाद के रहने वाले तारा सिंह को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया लसूडिया पुलिस अन्य चोरी के मामले में भी पूछताछ में जुटी एंकर लसूडिया थाना क्षेत्र स्थित टाउनशिप की दुकान में चोरी करने वाले चोर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है आरोपी के पास से पुलिस ने नगदी और अन्य सामान जप्त किया है साथी पुलिस उसे अन्य चोरी के मामले में भी पूछताछ में जुटी हुई है। वियो पुलिस के मुताबिक लसूडिया थाना क्षेत्र स्थित डीसीएम टाउनशिप में कई दुकानें संचालित होती हैं जिनमें से एक सब्जी की दुकान में पिछले दिनों चोरी की वारदात हुई थी इसमें कर के द्वारा स्वेटर तोड़ने के बाद में नगदी और अन्य सामान चुराया गया था शिकायत के अनुसार पुलिस द्वारा आसपास लगे हुए तमाम सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूत के आधार पर तारा सिंह कमले निवासी होशंगाबाद को गिरफ्तार किया है साथ ही उसे विभिन्न पहलुओं पर पूछताछ की जा रही है शहर में हुई अन्य चोरी के मामले में भी पुलिस उसे जानकारी जुटा रही है। बाइट अमरेंद्र सिंह एडिशनल डीसीपी इंदौर1
- *विश्व हिंदी भाषा दिवस पर साहित्यकार डॉ. चौरे का किया शिवसेना ने सम्मान* खंडवा। आज विश्व हिंदी दिवस पर शिवसेना प्रमुख गणेश भावसार एवं सिंधी, हिंदी साहित्यकार निर्मल कुमार मंगवानी ने सुरभि साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय, मध्य प्रदेश लेखक संघ अध्यक्ष, पूर्व प्राचार्य एवं विश्व साहित्यकार डॉ. जगदीशचंद्र चौरे (93 वर्षीय) के हरिगंज स्थित निवास स्थान पर पहुंचे। जहां उनका शाल, श्रीफल एवं मोतियों की माला से सम्मान कर बधाई देकर विश्व में हिंदी भाषा को प्रथम स्थान प्राप्त होने की कायम करने के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर डॉ. चौरे ने समस्त शिव सैनिकों एवं विश्व में निवासरत भारतीयों को हिंदी का अधिकाधिक उपयोग कर राष्ट्रीय की बिंदी बनाने का आह्वान किया।1
- *लालबाग स्टेशन रोड गड्ढा मुक्त ,धूल मुक्त , कब बनेगा धूल के इंफेक्शन चिंताजनक* *रोड पर मोटरसाइकिल चलाते वक्त चश्मा और मास्क लगाना जरूरी धूल से मिलेगी राहत*3
- इंदौर ब्रेकिंग इंदौर में भागीरथपुरा कांड के मुद्दे को उठा रही काग्रेस के हृदय में आज भी जिन्नाजी जिंदा कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का विरोध करते-करते जिन्ना जी तक पहुंचे इंदौर आए यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा जिन्नाजी पाकिस्तान के निर्माता जिन्ना जी को आजादी का रहनुमा बताया1