शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर लाही पंचायत स्थित नयानगर खेल मैदान पर चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन रोमांचक मुकाबला खेला गया। मैदान पर बल्लेबाजों के चौकों-छक्कों और गेंदबाजों की सटीक लाइन-लेंथ ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मैच का विवरण टूर्नामेंट का दूसरा मैच घड़खा (Gharkha) बनाम पड़िहारी बसंतपुर (Pariyari Basantpur) के बीच खेला गया। पहली पारी: पड़िहारी बसंतपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया। टीम की ओर से दीपक (Deepak) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक रन बनाए। इसके अलावा इरफान और अन्य बल्लेबाजों ने भी उपयोगी योगदान दिया। दूसरी पारी: लक्ष्य का पीछा करने उतरी घड़खा की टीम की ओर से गौरव (Gaurav) ने आक्रामक पारी खेली, जिसमें कई दर्शनीय छक्के और चौके शामिल थे। विष्णु (Vishnu) और अजहर (Azhar) ने भी पारी को संभालने की कोशिश की। गेंदबाजों में मनीष (Manish) और बादल (Badal) ने अपनी धारदार गेंदबाजी से विपक्षी टीम पर दबाव बनाए रखा। गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति मैच के दौरान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए कई स्थानीय समाजसेवी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे, जिनमें मुख्य रूप से शामिल थे: विजय कुमार (समाजसेवी) अरबिंद यादव (सरपंच प्रतिनिधि) कुंदन कुमार (उपमुखिया) पप्पू राय (पैक्स अध्यक्ष) संतन कुमार संत मनोरंजन सिंह चन्दन ऋषिदेव राकेश राणा खिलाड़ियों का उत्साह मैदान पर मौजूद अतिथियों ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है। खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अच्छा है, बल्कि यह आपसी भाईचारे को भी बढ़ावा देता है। भारी संख्या में उपस्थित दर्शकों ने तालियां बजाकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर लाही पंचायत स्थित नयानगर खेल मैदान पर चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन रोमांचक मुकाबला खेला गया। मैदान पर बल्लेबाजों के चौकों-छक्कों और गेंदबाजों की सटीक लाइन-लेंथ ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मैच का विवरण टूर्नामेंट का दूसरा मैच घड़खा (Gharkha) बनाम पड़िहारी बसंतपुर (Pariyari Basantpur) के बीच खेला गया। पहली पारी: पड़िहारी बसंतपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया। टीम की ओर से दीपक (Deepak) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक रन बनाए। इसके अलावा इरफान और अन्य बल्लेबाजों ने भी उपयोगी योगदान दिया। दूसरी पारी: लक्ष्य का पीछा करने उतरी घड़खा की टीम की ओर से गौरव (Gaurav) ने आक्रामक पारी खेली, जिसमें कई दर्शनीय छक्के और चौके शामिल थे। विष्णु (Vishnu) और अजहर (Azhar) ने भी पारी को संभालने की कोशिश की। गेंदबाजों में मनीष (Manish) और बादल (Badal) ने अपनी धारदार गेंदबाजी से विपक्षी टीम पर दबाव बनाए रखा। गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति मैच के दौरान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए कई स्थानीय समाजसेवी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे, जिनमें मुख्य रूप से शामिल थे: विजय कुमार (समाजसेवी) अरबिंद यादव (सरपंच प्रतिनिधि) कुंदन कुमार (उपमुखिया) पप्पू राय (पैक्स अध्यक्ष) संतन कुमार संत मनोरंजन सिंह चन्दन ऋषिदेव राकेश राणा खिलाड़ियों का उत्साह मैदान पर मौजूद अतिथियों ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है। खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अच्छा है, बल्कि यह आपसी भाईचारे को भी बढ़ावा देता है। भारी संख्या में उपस्थित दर्शकों ने तालियां बजाकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
- सुपौल सीईओ आनंद कुमार मंडल पर डॉक्टर अमन कुमार के द्वारा लगाए गए पंजी 2 में जमीन हेरा फेरी करने के आरोप को बताया गलत है करेंगे कानूनी कार्रवाई। जहां खबर को आज बुधवार दोपहर 2:00 बजे खबर को कवरेज किया गया है। साथ ही मौके पर सुपौल सीईओ आनंद कुमार मंडल ने कहा कि अगर कोई सबूत है तो न्यायालय एवं विभाग को दे और विभाग मेरे ऊपर कार्रवाई करेंगे1
- मेरे सामने पीलर ढलाई हो गया 💞🥰1
- simari bakhtiyarpur anumandali aspataal mein karypali ek Sahi time per nahin aata Hai bina time aata hai isliye marijon ka pareshani ke Sama karna padta hai1
- Post by Jitendra Kumar1
- Post by User39294
- Post by Sachin Kumar1
- Post by User39294
- Post by Shejad Alarm1
- Post by JindagiAjmal006