Shuru
Apke Nagar Ki App…
मौदहा नगर के तहसील भवन में आयोजित तहसील समाधान दिवस में आए तीन दर्जन से अधिक मामलों में केवल दो ही मामले का निस्तारण मौके पर हो सका नगर के तहसील परिसर पर स्थित सभागार भवन पर आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता एडीएम रिजवाना शाहिद ने की क्षेत्र में चल रहे बाढ़ और अधिक वर्षा के कारण तहसील समाधान दिवस पर फरियादियों का तोड़ा रहा इस मौके पर कुल 37 फरियादी मामले आए जिसमें केवल दो मामले का ही निस्तारण मौके पर हो सका अधिकार अंश मामले पुलिस व राजस्व से संबंधित रहे
ISLAM
मौदहा नगर के तहसील भवन में आयोजित तहसील समाधान दिवस में आए तीन दर्जन से अधिक मामलों में केवल दो ही मामले का निस्तारण मौके पर हो सका नगर के तहसील परिसर पर स्थित सभागार भवन पर आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता एडीएम रिजवाना शाहिद ने की क्षेत्र में चल रहे बाढ़ और अधिक वर्षा के कारण तहसील समाधान दिवस पर फरियादियों का तोड़ा रहा इस मौके पर कुल 37 फरियादी मामले आए जिसमें केवल दो मामले का ही निस्तारण मौके पर हो सका अधिकार अंश मामले पुलिस व राजस्व से संबंधित रहे
- User6529Hamirpur, Uttar Pradesh😤on 3 August
More news from Hamirpur and nearby areas
- इस्माइल मियां के उर्स में उमड़ी अकीदत मंदो की भीड़ मौदहा हमीरपुर हजरत इस्माइल मियां मकनपुरी रहमतुल्लाह अलैह के 77 में दिवसीय सालाना उर्स में यकीदत मांडो का भारी जन सैलाब उमर पाड़ा और उर्स के दौरान मजार पर जियारत कुरान खानी चादरपोशी लंगर और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया शुक्रवार को नमाज में जुम्मा के बाद लंगर और अखिल भारतीय दंगल के आयोजन के साथ उर्स का समापन होगा जिसके साथ तीन दिवसीय उर्स का विधिवत समापन किया जाएगा उर्स के सफल आयोजन में कुर्बान खान,निहाल उद्दीन,मुकीम खान, आकिब खान,अनीस खान, आबिद खान सहित उर्स कमेटी के सदस्यों और ग्राम वासियों का सराहनीय सहयोग रहा1
- मैं BJP कार्यकर्त्ता और महामंत्री हूँ फिर भी बिना नोटिस के मेरे घर पर बुलडोजर चला दिया। मामला सीतामढ़ी ज़िला के परिहार विधानसभा क्षेत्र का बताया जा रहा है…1
- *👉 हाइवे स्थित ग्राम गोधरौली एम0एल0एम0पी0 मैदा फैक्ट्री में एक अर्धनिर्मित राइस मिल भी चल रही है जहां पर तीन दिन पहले एक मजदूर की मौत होने का सनसनीखेज समाचार प्रकाश में आया था* *👉 फैक्टरी मैनेजमेंट ने मजदूरों का नहीं कराया था बीमा , इसलिए मृतक को आधिकारिक तौर पर कोई सरकारी सहायता या संवैधानिक मुआवजा नहीं मिला ।* *👉अधबनी मिल बिना किसी स्वीकृति के चल रही है । मृतक का मामला और मिल की खामियां इस तरह से निपटा दी गई जैसे कोई बच्चों के खेल का विवाद हो । पुलिस प्रशासन का ध्यान पूरी तरह से मामले को सुलटाने में केन्द्रित था ।* *👉 गरीब मजदूर की मौत पर प्रशासन और मिल मैनेजमेंट कोई भी गम्भीर नहीं था* *👉हां , एक बात यह थी कि मजदूर की मौत में स्थानीय दलालों की पौ बारह थी*1
- महोबा में घुस मांग रहे अधिकारी गिरफ्तार एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते संग्रह अमीन को दबोचा मोटर दुर्घटना रिकवरी के बदले मांगी थी 10,000 रुपये की घूस आरोपी लोक सेवक अमीन कृष्ण कुमार साहू गिरफ्तार शिकायतकर्ता सुरेंद्र ने बांदा मंडल एंटी करप्शन टीम से की थी शिकायत पनवाड़ी थाना क्षेत्र के नायक तिगैला स्थित घर से गिरफ्तारी शहर कोतवाली में आरोपी से पूछताछ कर विधिक कार्यवाही की गई ,1
- कदौरा ब्लॉक में छोटे बच्चे सिगरेट पीते हुए नजर आए1
- ग्राम टोला पातर में पाँच दिवसीय मेले का शुभारंभ हो गया है। क्षेत्रीय संस्कृति और मेल-मिलाप का प्रतीक यह मेला आज से विधिवत शुरू हुआ1
- अलीगढ़ न्यूज़ | कचहरी रोड पर छात्रों का प्रदर्शन, तुलसी पूजन का दिया संदेश अलीगढ़। क्रिसमस के विरोध और तुलसी पूजन का संदेश देते हुए एक राष्ट्रवादी संगठन से जुड़े छात्रों ने अलीगढ़ में प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन कचहरी रोड स्थित राजा महेंद्र प्रताप पार्क, सिविल लाइन क्षेत्र में किया गया। प्रदर्शन के दौरान छात्र हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं के संरक्षण की अपील करते नजर आए। संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनका उद्देश्य सनातन परंपराओं को बढ़ावा देना तथा युवाओं को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ना है। प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात रहा। प्रशासन के अनुसार कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। रिपोर्ट: ज्योति स्थान: अलीगढ़ सौजन्य: शाक्य संदेश भारत दर्शन न्यूज़ (नेशनल) अलीगढ़ न्यूज़ | कचहरी रोड पर छात्रों का प्रदर्शन, तुलसी पूजन का दिया संदेश | शाक्य सन्देश https://share.google/YisoyYK0iAEuAT94m1
- स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दीवान शत्रुघ्न सिंह की जयंती मनाई हमीरपुर बुंदेलखंड के अमर सपूत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और सामाजिक समरसता के अग्रदूत दीवान शत्रुघ्न सिंह के 125 में जन्म दिवस पर गुरुवार को विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया चरखारी क्षेत्र में हरिजन के लिए पृथक ग्राम की स्थापना उनके ऐतिहासिक कार्यों में शामिल रही इस अवसर पर पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया1