सीएचसी चरदा में आयोजित हुआ मानसिक स्वास्थ्य शिविर बहराइच बाबागंज: मानसिक स्वास्थ्य शिविर में 36 मरीजों का हुआ पंजीकरण।सीएचसी चरदा में मुख्य अतिथि विजित जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुआ कार्यक्रम।चरदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को एक मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्र के दर्जनों मरीजों ने पंजीकरण कराकर परामर्श और उपचार प्राप्त किया।कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर विजीत जायसवाल मानसिक रोग विशेषज्ञ ने किया। मुख्य अतिथि श्री जायसवाल ने इस अवसर पर कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों पर मानसिक रोग के परामर्श और इलाज की निशुल्क व्यवस्था है। उन्होंने जोर दिया कि आज के समय में हर व्यक्ति किसी न किसी मनोवैज्ञानिक दबाव में रहता है, जिससे मानसिक संतुलन बिगड़ने का खतरा हमेशा बना रहता है। ऐसे शिविर लोगों को जागरूक करने और उपचार प्रदान करने में सहायक होंगे।वही अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा डॉक्टर महेश विश्वकर्मा नें जानकारी देते हुए बताया है कि मानसिक रोगों के सामान्य लक्षण नींद न आना, चिंता, घबराहट, तनाव, काम में मन न लगना, नशा, अनिद्रा,अत्यधिक गुस्सा, चिड़चिड़ापन,बेहोशी आदि से पीड़ित लोगों का इजाल आयोजित नि:शुल्क शिविर के माध्यम से किया गया। उन्होंने बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है।इस मौके पर हरीश कुमार, सीमा कुमारी, अजय सिंह सहित स्वास्थ्य परिवेक्षक हरिराम आर्य उपस्थिति रहे।
सीएचसी चरदा में आयोजित हुआ मानसिक स्वास्थ्य शिविर बहराइच बाबागंज: मानसिक स्वास्थ्य शिविर में 36 मरीजों का हुआ पंजीकरण।सीएचसी चरदा में मुख्य अतिथि विजित जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुआ कार्यक्रम।चरदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को एक मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्र के दर्जनों मरीजों ने पंजीकरण कराकर परामर्श और उपचार प्राप्त किया।कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर विजीत जायसवाल मानसिक रोग विशेषज्ञ ने किया। मुख्य अतिथि श्री जायसवाल ने इस अवसर पर कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों पर मानसिक रोग के परामर्श और इलाज की निशुल्क व्यवस्था है। उन्होंने जोर दिया कि आज के समय में हर व्यक्ति किसी न किसी मनोवैज्ञानिक दबाव में रहता है, जिससे मानसिक संतुलन बिगड़ने का खतरा हमेशा बना रहता है। ऐसे शिविर लोगों को जागरूक करने और उपचार प्रदान करने में सहायक होंगे।वही अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा डॉक्टर महेश विश्वकर्मा नें जानकारी देते हुए बताया है कि मानसिक रोगों के सामान्य लक्षण नींद न आना, चिंता, घबराहट, तनाव, काम में मन न लगना, नशा, अनिद्रा,अत्यधिक गुस्सा, चिड़चिड़ापन,बेहोशी आदि से पीड़ित लोगों का इजाल आयोजित नि:शुल्क शिविर के माध्यम से किया गया। उन्होंने बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है।इस मौके पर हरीश कुमार, सीमा कुमारी, अजय सिंह सहित स्वास्थ्य परिवेक्षक हरिराम आर्य उपस्थिति रहे।
- मनरेगा बचाव संग्राम के तहत कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर बोला हमला कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गयी मनरेगा योजना को लेकर शहर के कांग्रेस भवन में कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह ने एक प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा की शीर्ष नेतृत्व के आह्वाहन पर मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत इस प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है।1
- महिलाओं व बालिकाओं को मटेरा थाने की पुलिस मिशन शक्ति के तहत जागरूक करती बहराइच को मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना मटेरा के अंतर्गत ग्राम मोहरबा थाना मटेरा जनपद बहराइच में उच्चाधिकारी द्वारा दिए गये आदेशो निर्देशों के क्रम मे तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकरी योजना के बारे मे व बालिकाओं से उनकी समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति उन्हें जागरूक किया गया... महिला संबंधी घटित अपराध की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1090 ,1098 ,1076, 112 ,181, 108.... Etc व साइबर संबंधित अपराध के शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1930 की जानकारी दी गई तथा सरकारी योजनाएं *जैसे कन्या सुमंगला योजना, पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना,मातृ वंदना योजना,वृद्धा पेंशन योजना,आयुष्मान प्रधानमंत्री, उज्जवला योजना ...... Etcव बालिकाओं से उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ करते हुए जानकारी दी गयी।एंटी रोमियो टीम थानाध्यक्ष श्री सुरेंद्र प्रताप बौद्ध उ0नि0 श्री विशाल जायसवाल उ0नि0 श्री शुभ नाथ यादव हे0कां0 दिग्विजय सिंह म0कां0 सीमा यादव3
- समाधान दिवस की उड़ी धज्जियां, मोतीपुर थाने में अफसरशाही पूरी तरह बेनकाब बहराइच। थाना मोतीपुर में आयोजित समाधान दिवस शासन की मंशा के बिल्कुल विपरीत अफसरशाही की घोर लापरवाही का नमूना बनकर रह गया। मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र में जहां सबसे अधिक शिकायतें जमीन से जुड़े विवादों की होती हैं, वहीं समाधान दिवस पर राजस्व विभाग का एक भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। न उपजिलाधिकारी, न तहसीलदार, न नायब तहसीलदार और न ही लेखपाल—सबने मिलकर समाधान दिवस का खुला बहिष्कार कर दिया। फरियादी सुबह से अपनी समस्याएं लेकर थाने के चक्कर काटते रहे, लेकिन जिम्मेदार अफसरों की बेरुखी ने उन्हें ठगा हुआ महसूस कराया। राजस्व अधिकारियों की गैरहाजिरी के कारण समाधान दिवस पूरी तरह खोखला साबित हुआ। हैरानी की बात यह रही कि पूरे कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी आनंद चौरसिया अकेले ही व्यवस्था संभालते और फरियादियों की समस्याएं सुनते नजर आए, जबकि भूमि विवाद जैसे गंभीर मामलों के निस्तारण के लिए अधिकृत अधिकारी गायब रहे। शासन के स्पष्ट निर्देशों को ताक पर रखकर अफसरों का यह रवैया न सिर्फ समाधान दिवस की गरिमा को रौंदने वाला है, बल्कि प्रशासनिक तंत्र की संवेदनहीनता को भी उजागर करता है। जनता में इस लापरवाही को लेकर भारी आक्रोश है। लोग खुलेआम सवाल उठा रहे हैं कि जब अफसर कुर्सियों से हिलने को तैयार नहीं हैं, तो आम आदमी को न्याय आखिर कब और कैसे मिलेगा। समाधान दिवस जैसी जनकल्याणकारी व्यवस्था को मज़ाक बनाकर रख देना प्रशासन की कार्यशैली पर बड़ा प्रश्नचिह्न है। अब देखने वाली बात यह है कि जिम्मेदार अफसरों पर कोई कार्रवाई होती है या फिर यह मामला भी फाइलों में दफन होकर रह जाएगा।1
- क्या माननीय मुख्यमंत्री योगी जी की सरकार में सिद्ध पीठ मुड़िया बाबा कुटी श्रावस्ती उत्तर प्रदेश और वहां के महन्त तथा सनातन धर्म को न्याय मिल पाएगा 4 साल से हम जनता दर्शन में भी 50 बार जा चुके हैं मंदिर पर कब्जा किया हुआ है जो 90 दिन भूख हड़ताल के बाद 50% फैसला हुआ डिम कप्तान ने बताया कि यह आप की जमीन आपके नाम है और आपके पुरखा की समाधि है इसलिए ढाई सौ साल से आपकी देखरेख में पूजा पाठ हो रही है और होती रहेगी उसके बावजूद भी गुंडे भूमाफिया का दान पात्र वहां पर रखा हुआ है भंडार खाने पर कब्जा किया हुआ है क्या ऐसे ही दान पत्र इन लोगों के मुख्यमंत्री महोदय जी अयोध्या राम मंदिर गोरखपुर मंदिर देवीपाटन मंदिर व अन्य मंदिरों पर भी रखवा सकते हैं ताकि वहां से भी पैसा निकालते रहें क्या न्याय की कोई उम्मीद है हम 4 साल से प्रयास करके थक चुके हैं2
- जनपद श्रावस्ती के थाना सिरसिया अंतर्गत ग्राम पंचायत बरगदवा में महिला की हत्या जो कुछ दिन पूर्व हुई थी उसका सिरसिया पुलिस द्वारा किया गया खुलासा पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी का बयान आया सामने3
- ग्राम समाज जमीन ना हवा परसोरा पड़ता है कब्जा हटाया नहीं गया 1962 चकबंदी हुआ था तब से लेकर अभी तक रास्ता ज्वाइन करना चाहते हैं तहसील दिवस कर्नलगंज में दर्ज कराई गई मौके डीएम साहब जांच करने वालेअधिकारी नहीं आते हैं नक्शा लेकर जांच क्यों करते हैं हम लोग कहते हैं कि सरकारी भूमि ग्राम समाज जमीन है लेखपाल कानून गो रिश्वत खाकर जांच ग़लत क्यों किया गया है जब हम लोग कहते हैं कि चेक मार्ग चौहद्दी से नाप कराया जाए तो लेख पाल कानून गो नक्शा लेकर जांच करते हुए अब गांव सोनवारा जाने वाले रोड में ज्वाइन करना चाहते हैं सरकारी भूमि ग्राम समाज जमीन में रास्ता मांगते हुए बुजुर्ग लोगों स्वर्ग चले गए लेकिन रास्ता ज्वाइन नहीं होने देते हैं कब्जा हटाया नहीं गया गोंडा डीएम साहब जांच करने क्यों नहीं आते हैं नक्शा लेकर जांच क्यों करते हैं चेक मार्ग चौहद्दी से नाप क्यों नहीं किया जाता है खेतों में पानी भरा जाता है औरत लड़की को पूरा गांव घूमना पड़ता है पुराने रास्ता मांगते हैं गांव के लोग उसी रास्ते पर आते जाते थे लेकिन कब्जा करने वाले लोग दत्त नगर के निवासी हैं केशव राम मिश्रा श्री राम राम ग्राम समाज जमीन पर भूमाफिया लोग कब्जा करके बैठे हैं सरकारी भूमि ग्राम समाज जमीन खाली कराया जाए लखनऊ सेटीम भेजा जाए यह लोग सरवरिया ब्राह्मण हैं हम लोग शक्ल दीप ब्राह्मण हूं हम लोग को सत्या जाता है योगी आदित्यनाथ जी तक मेरा संदेश पहुंचा दीजिए केशव नन्द मिश्रा कटरा विधानसभा क्षेत्र दत्त नगर कर्नल गंज हलदर मऊ ब्लाक जिला गोंडा यूपी उत्तर प्रदेश कोड नंबर 271502संदेश भेजा जाए यह लोग धमकी देते हैं कब्जा करने वाले लोग कि शक्ल दीप तुम लोग को गांव से निकल देगे हम लोग को जान औरत लड़की घर में डर रहता कि यह लोग कुछ भी कर सकते हैं गुप्ता लोग हैं हम लोग के साथ रास्ता मांगते हुए4
- यहाँ वीडियो मेरे संज्ञान में आया है,इसमें जो प्रधान आमिर है उसने समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता के विरोध में अपने निजी स्वार्थ के कारण भाजपा में आया था की हम हिंदुओं का सम्मान करेंगे व अगले वर्ष दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन भी करेंगे! लेकिन इस वीडियो के माध्यम से इसकी संकीर्ण मानसिकता और हिंदू विरोधी होने का प्रमाण मिलता है, मेरा व मेरी पार्टी का इससे कोई लेना देना नहीं है और मैंने अपने किसी भी कार्यकर्ताओं को इसके पास नहीं भेजा है,ऐसे आस्तीन के सांपों से हम सबको और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को सावधान एवं सजग रहने की आवश्यकता है, प्रशासन से अपील करता हूँ की इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए हिंदू विरोधी और धार्मिक उन्माद फैलाने वालो के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही की जाए MYogiAdityanath Balrampur Police UP Police1
- *जनपद बाराबंकी* *दिनांक 10.01.2026* जिलाधिकारी बाराबंकी शंशाक त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना सफदरगंज में जनता की समस्याएं सुनी गई व उनके गुणवत्तापूर्ण, समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया1