जिला परिषद् और पंचायत समिति चुनावों के लिए आरक्षण की घोषणा के तुरंत बाद, कांग्रेस पार्टी ने अपनी चुनावी प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अश्विन बैस ने बताया कि पार्टी ने आज से टिकट के इच्छुक कार्यकर्ताओं के लिए उम्मीदवारी फॉर्म उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। सोमवार को जिला प्रशासन ने जिला परिषद् और पंचायत समिति के आरक्षण जारी किया है। इसके बाद कभी भी चुनाव की घोषणा हो सकती है। इसी के तहत कांग्रेस पार्टी ने अहम् कदम उठाते हुए उम्मीदवारों का चयन शुरू कर दिया है। इसके तहत कांग्रेस पार्टी ने चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों को फर्म बांटने का काम शुरू कर दिया है। पार्टी को आवेदन जमा करते समय पार्टी फंड के रूप में एक निश्चित शुल्क जमा करना होगा। अगर उम्मीदवारी नहीं मिलती है तो यह शुल्क वापस नहीं किया जाएगा। नप अध्यक्ष पद के लिए आवेदन जमा करते समय सामान्य वर्ग के प्रत्याशियों को 5 हजार रुपये, एससी, एसटी व महिला प्रत्याशियों को 50 प्रतिशत यानी 2500 रुपये पार्टी फंड के रूप में जमा करने होंगे। जिला पंचायत सदस्य के लिए सामान्य वर्ग के प्रत्याशियों को 2500 रुपये और एससी, एसटी व महिला प्रत्याशियों को 1250 रुपये जमा करने होंगे। कांग्रेस जिला अध्यक्ष आश्विन बैस ने कहा, चुनाव की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। तारीख घोषित होते ही आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि घोषित कर दी जाएगी। पार्टी समिति प्राप्त सभी आवेदनों की जाँच करेगी। योग्य उम्मीदवारों का पार्टी के चयन बोर्ड द्वारा साक्षात्कार लिया जाएगा। उसके बाद, प्रत्येक मंडल या वार्ड के लिए दो उम्मीदवारों का एक पैनल तैयार किया जाएगा और उनमें से एक को अंतिम सूची घोषित करते समय शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। यही नहीं बैस ने जिला परिषद्न के साथ नगर परिषद और नगर पंचायत में भी कांग्रेस का परचम लहराने का दावा किया।
जिला परिषद् और पंचायत समिति चुनावों के लिए आरक्षण की घोषणा के तुरंत बाद, कांग्रेस पार्टी ने अपनी चुनावी प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अश्विन बैस ने बताया कि पार्टी ने आज से टिकट के इच्छुक कार्यकर्ताओं के लिए उम्मीदवारी फॉर्म उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। सोमवार को जिला प्रशासन ने जिला परिषद् और पंचायत समिति के आरक्षण जारी किया है। इसके बाद कभी भी चुनाव की घोषणा हो सकती है। इसी के तहत कांग्रेस पार्टी ने अहम् कदम उठाते हुए उम्मीदवारों का चयन शुरू कर दिया है। इसके तहत कांग्रेस पार्टी ने चुनाव लड़ने के इच्छुक
उम्मीदवारों को फर्म बांटने का काम शुरू कर दिया है। पार्टी को आवेदन जमा करते समय पार्टी फंड के रूप में एक निश्चित शुल्क जमा करना होगा। अगर उम्मीदवारी नहीं मिलती है तो यह शुल्क वापस नहीं किया जाएगा। नप अध्यक्ष पद के लिए आवेदन जमा करते समय सामान्य वर्ग के प्रत्याशियों को 5 हजार रुपये, एससी, एसटी व महिला प्रत्याशियों को 50 प्रतिशत यानी 2500 रुपये पार्टी फंड के रूप में जमा करने होंगे। जिला पंचायत सदस्य के लिए सामान्य वर्ग के प्रत्याशियों को 2500 रुपये और एससी, एसटी व महिला प्रत्याशियों को 1250 रुपये जमा करने होंगे।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष आश्विन बैस ने कहा, चुनाव की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। तारीख घोषित होते ही आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि घोषित कर दी जाएगी। पार्टी समिति प्राप्त सभी आवेदनों की जाँच करेगी। योग्य उम्मीदवारों का पार्टी के चयन बोर्ड द्वारा साक्षात्कार लिया जाएगा। उसके बाद, प्रत्येक मंडल या वार्ड के लिए दो उम्मीदवारों का एक पैनल तैयार किया जाएगा और उनमें से एक को अंतिम सूची घोषित करते समय शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। यही नहीं बैस ने जिला परिषद्न के साथ नगर परिषद और नगर पंचायत में भी कांग्रेस का परचम लहराने का दावा किया।
- प्रभाग 17 से मनोज साबले का जन संपर्क अभियान शुरू,, सहायता करे,70660321431
- 💰 जुन्या बँक खात्यांमध्ये पैसे विसरलात का? RBI तुम्हाला ते परत मिळवण्यासाठी मदत करू शकते! जर तुमचे किंवा तुमच्या कुटुंबाचे खाते 10+ वर्षांपासून निष्क्रिय असेल, तर ती रक्कम RBI च्या ठेवीदार शिक्षण आणि जागरूकता निधी (DEA फंड) मध्ये असू शकते — पण तुम्ही त्यावर अजूनही दावा करू शकता. 👉 दावा न केलेल्या ठेवी तपासा: https://udgam.rbi.org.in ✅ तुमच्या बँकेच्या कोणत्याही शाखेत जा ✅ KYC जमा करा (आधार, पासपोर्ट, मतदार ओळखपत्र, किंवा ड्रायव्हिंग लायसन्स) ✅ तुमचे पैसे परत मिळवा (व्याजासह, जर लागू असेल तर) 🏦 दावा न केलेल्या ठेवींवर विशेष शिबिरे: ऑक्टोबर–डिसेंबर 2025 🔒 RBI सांगते – जाणकार बना, सतर्क राहा!1
- हिंगणा येथे गोळीबार1
- सेमफोर्ड स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम पालनहार में उज्जवल कुमार ने भी अपने रोल को बड़े बेहतरीन तरीके से निभाया1
- जब आपके अपने लोग बातें छुपाने लगते हैं तो समझ लें कि कोई गहरी साजिश रची जा रही है! 🤐👀💡1
- क्या हो अगर मौत अंत न हो... क्या हो अगर इंसान भविष्य में दोबारा जी सके... क्योंकि जर्मनी की एक कंपनी ऐसा ही दावा कर रही है... कंपनी के मुताबिक... वो इंसानी शरीर को भविष्य के लिए सुरक्षित कर रही है... जिससे टेक्नोलॉजी जब परमिशन दे... तब दोबारा इंसान को जीवन मिल सके... फिलहाल ये सुनने में किसी साइंस फिक्शन फिल्म जैसा ही लगता है... लेकिन कंपनी इसे अगली सदी की हकीकत कह रही है.1
- The Grand Launch Of My Dream 📚 Book 🚀 | The New Concept Of Diabetes | Nutexy Pvt.Ltd.1
- अनोखी समाज सेवा 4 भक्ति को फ्री मांनर्मदा की परिक्रमा,, सहयोग करे 70660321431