बीकानेर में नशे की बढ़ती समस्या पर कैप्टन दिनेश सिंह भदौरिया की गंभीर प्रतिक्रिया और पुलिस तंत्र से सख्त कार्रवाई की मांग बीकानेर , 26 अगस्त 2025 – डी डिटेक्टिव, शार्प शूटर और समाजसेवी कैप्टन दिनेश सिंह भदौरिया ने पूरे भारत, खासकर राजस्थान और पंजाब की सीमाओं पर पाकिस्तान से नशे की तस्करी पर गहरी चिंता जताई है। उनका कहना है कि ड्रोन के जरिए खतरनाक नशे जैसे चरस, अफीम और चिट्टा की भारी खेप युवाओं तक पहुंच रही है, जिससे 14 से 35 वर्ष की उम्र के युवा प्रभावित हो रहे हैं। इसके चलते चोरी, हिंसा और सामाजिक अशांति बढ़ी है। उन्होंने बीकानेर संभाग के पुलिस अधिकारियों, आईजी, एसपी, थानाध्यक्षों सहित सभी सुरक्षा एजेंसियों से अपील की है कि वे इस गंभीर मुद्दे को प्राथमिकता दें और भ्रष्टाचार से मुक्त होकर नशा तस्करों के खिलाफ कड़ा काम करें। दिनेश सिंह के अनुसार, नशे के कारण कई परिवार टूट रहे हैं, और नशा किलेबंदी के भरोसे युवा पीढ़ी का भविष्य खतरे में है। साथ ही, उन्होंने कहा कि कुछ पुलिसकर्मी भ्रष्टाचार के कारण नशा कारोबार में सहायक बन रहे हैं, जिसे शीघ्र खत्म किया जाना चाहिए। कैप्टन भदौरिया ने पुलिस विभाग से अनुशासन दृढ़ करने, शराब पीकर वाहन चलाने पर सख्ती से enforcement करने और नशा तस्करों को मुकाम से न बचने देने की मांग की है। वे पुलिस को निशुल्क सहायता देने और नशा मुक्त समाज की दिशा में काम करने के प्रति प्रतिबद्ध हैं।
बीकानेर में नशे की बढ़ती समस्या पर कैप्टन दिनेश सिंह भदौरिया की गंभीर प्रतिक्रिया और पुलिस तंत्र से सख्त कार्रवाई की मांग बीकानेर , 26 अगस्त 2025 – डी डिटेक्टिव, शार्प शूटर और समाजसेवी कैप्टन दिनेश सिंह भदौरिया ने पूरे भारत, खासकर राजस्थान और पंजाब की सीमाओं पर पाकिस्तान से नशे की तस्करी पर गहरी चिंता जताई है। उनका कहना है कि ड्रोन के जरिए खतरनाक नशे जैसे चरस, अफीम और चिट्टा की भारी खेप युवाओं तक पहुंच रही है, जिससे 14 से 35 वर्ष की उम्र के युवा प्रभावित हो रहे हैं। इसके चलते चोरी, हिंसा और सामाजिक अशांति बढ़ी है। उन्होंने बीकानेर संभाग के पुलिस अधिकारियों, आईजी, एसपी, थानाध्यक्षों सहित सभी सुरक्षा एजेंसियों से अपील की है कि वे इस गंभीर मुद्दे को प्राथमिकता दें और भ्रष्टाचार से मुक्त होकर नशा तस्करों के खिलाफ कड़ा काम करें। दिनेश सिंह के अनुसार, नशे के कारण कई परिवार टूट रहे हैं, और नशा किलेबंदी के भरोसे युवा पीढ़ी का भविष्य खतरे में है। साथ ही, उन्होंने कहा कि कुछ पुलिसकर्मी भ्रष्टाचार के कारण नशा कारोबार में सहायक बन रहे हैं, जिसे शीघ्र खत्म किया जाना चाहिए। कैप्टन भदौरिया ने पुलिस विभाग से अनुशासन दृढ़ करने, शराब पीकर वाहन चलाने पर सख्ती से enforcement करने और नशा तस्करों को मुकाम से न बचने देने की मांग की है। वे पुलिस को निशुल्क सहायता देने और नशा मुक्त समाज की दिशा में काम करने के प्रति प्रतिबद्ध हैं।
- 🐍 6 फिट लंबा खतरनाक कोबरा सांप रेस्क्यू करती हुई 💃🏻 दिव्या जैन पाली राजस्थान1
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- mobile chip leval repairing course in jaipur Rajasthan contact 99820554491
- आज शुक्रवार h1
- बड़ी खबर: सतना में घोर लापरवाही 🚨 मामला: थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को HIV संक्रमित खून चढ़ाए जाने का आरोप। हंगामा: विरोध में कांग्रेस का अस्पताल के भीतर 6 घंटे तक भारी धरना। प्रशासन: SDM की समझाइश और जांच के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ प्रदर्शन।1
- सरपंच चुनाव 1 मार्च को चुनाव घोषित दिनांक की जा सकती है1
- 🙏🏻 जय श्री कृष्णा मेरे ☎️ मोबाइल नंबर हे 👉🏻 7073274011 व 73 57 57 07 07 🗓️ आज ( 19 ) दिसंबर 2025 को 👉🏻 पाली के टैगोर नगर स्थित सिद्धार्थ जी सिंघवी साहब के बंगले में 🐍 सांप आ गया 📞 सूचना मिलने पर में 🚨 तुरंत मौके पर पहुंची और 🐍 सांप को रेस्क्यू किया ☺️ ये सांप ( चेकर्ड कीलबैक प्रजाति का है , मादा ) इसकी उम्र लगभग ( 3 साल हे ) 💃🏻 दिव्या जैन मेरा नाम हे और पाली जिले की पहली ओर एकमात्र 💃🏻 महिला हु जो सांप पकड़ने का काम करती हु 🗓️ 2020 से में ये काम कर रही हु तब से मेरा ये 👉🏻 ( 1,502 नंबर ) 🐍 सांप हे , 5 सालों में मैने ( 1,502 ) 🐍 सांप पकड़ लिए हे इस सांप को पाली के दूर जंगल में छोड़ रही हु 🐍 सांप पकड़ने वाले महावीर जैन टीम पाली 🙂1
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- बैंक से संबंधित चार-पांच बातें आम नागरिक के लिए उनका अधिकार जागरूक संदेश जीरो बैलेंस रिकवरी लोन मृत्यु क्लेम आदि1