*04.थाना-कोतवालीः-पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित DV/PST परीक्षा में कूटरचित दस्तावैज लगाने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार* *गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरणः-* उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा उ0प्र0 पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 के क्रम में पुलिस लाईन आजमगढ़ में डीवी,पीएसटी हेतु भर्ती बोर्ड का कार्यालय बनाकर नियमानुसार टीम गठित कर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का बायोमैट्रीक एवं अभिलेखों का परीक्षण चल रहा है। प्रथम दल में श्री प्रशान्त कुमार अध्यक्ष उपजिलाधिकारी मेहनगर आजमगढ़, श्री गौरव शर्मा सदस्य पुलिस उपाधीक्षक आजमगढ़, डाक्टर निखिलेश चौरसिया सदस्य अस्थीरोग विशेषज्ञ 100- शैया चिकित्सालय फूलपुर, श्री विरेन्द्र प्रताप सिंह सदस्य सहजिला विद्यालय निरीक्षण आजमगढ़ एवं मैं(वादी) रफी आलम सदस्य निरीक्षक अपराध कोतवाली आजमगढ़ हूँ। दिनांक 4.1.2025 को बायोमैट्रीक जांच हेतु फाईल क्रमांक 60 रजिस्ट्रेशन नं0 11186668 पर भूपेन्द्र सिंह पुत्र हरेराम निवासी ग्राम जिगनी खास थाना गड़वार जनपद बलिया समय करीब 15.20 बजे बायोमैट्रीक परीक्षण हेतु भर्ती बोर्ड कार्यालय उपस्थित आया। जिसका बायोमैट्रीक परीक्षण इनोवेटिव विव प्राईवेट लिमिटेड के बायोमैट्रीक आपरेटर गौरव कुमार पुत्र प्रेमचन्द्र निवासी ग्राम किशुनदासपुर थाना कंधरापुर जनपद आजमगढ़ द्वारा किया गया तो फोटो मिसमैच हो रहा था। जिसपर भूपेन्द्र सिंह उपरोक्त के शैक्षणीक अभिलेखों की जांच श्री विरेन्द्र प्रताप सिंह सह जिला विद्यालय निरीक्षण आजमगढ़ उपरोक्त के द्वारा की गयी। एवं भूपेन्द्र सिंह से पूछताछ किया गया तो बताया कि मैंनें हाई स्कूल परीक्षण CBSC बोर्ड से वर्ष 2012 में अनिता मेमोरियल स्कूल मालदेयपुर बलिया से एवं इन्टर मीडिएट यूपीबोर्ड से 2016 में उत्तीर्ण किया था। लेकिन अनुचित लाभ पाने के लिए कूटरचित दस्तावेज से अपनी आयु को कम कराकर पुनः हाई स्कूल परीक्षा वर्ष 2021 एवं इन्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2023 में उत्तीर्ण किया है। आधारकार्ड में मेरी जन्मतिथि 29.11.1996 अंकित है। इस दस्तावेज से मैं पुलिस में भर्ती नही हो पाता। इसलिए मैंनें कूटरचित दस्तावेज को लगाकर अपनी जन्मतिथि में लगभग 8 वर्ष अन्तर कराकर दिनांक 28.11.2004 का जन्म प्रमाण पत्र बनवाकर उक्त परीक्षा में फार्म भरते समय लगाया था। इस प्रकार से अभियुक्त भूपे
*04.थाना-कोतवालीः-पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित DV/PST परीक्षा में कूटरचित दस्तावैज लगाने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार* *गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरणः-* उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा उ0प्र0 पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 के क्रम में पुलिस लाईन आजमगढ़ में डीवी,पीएसटी हेतु भर्ती बोर्ड का कार्यालय बनाकर नियमानुसार टीम गठित कर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का बायोमैट्रीक एवं अभिलेखों का परीक्षण चल रहा है। प्रथम दल में श्री प्रशान्त कुमार अध्यक्ष उपजिलाधिकारी मेहनगर आजमगढ़, श्री गौरव शर्मा सदस्य पुलिस उपाधीक्षक आजमगढ़, डाक्टर निखिलेश चौरसिया सदस्य अस्थीरोग विशेषज्ञ 100- शैया चिकित्सालय फूलपुर, श्री विरेन्द्र प्रताप सिंह सदस्य सहजिला विद्यालय निरीक्षण आजमगढ़ एवं मैं(वादी) रफी आलम सदस्य निरीक्षक अपराध कोतवाली आजमगढ़ हूँ। दिनांक 4.1.2025 को बायोमैट्रीक जांच हेतु फाईल क्रमांक 60 रजिस्ट्रेशन नं0 11186668 पर भूपेन्द्र सिंह पुत्र हरेराम निवासी ग्राम जिगनी खास थाना गड़वार जनपद बलिया समय करीब 15.20 बजे बायोमैट्रीक परीक्षण हेतु भर्ती बोर्ड कार्यालय उपस्थित आया। जिसका बायोमैट्रीक परीक्षण इनोवेटिव विव प्राईवेट लिमिटेड के बायोमैट्रीक आपरेटर गौरव कुमार पुत्र प्रेमचन्द्र निवासी ग्राम किशुनदासपुर थाना कंधरापुर जनपद आजमगढ़ द्वारा किया गया तो फोटो मिसमैच हो रहा था। जिसपर भूपेन्द्र सिंह उपरोक्त के शैक्षणीक अभिलेखों की जांच श्री विरेन्द्र प्रताप सिंह सह जिला विद्यालय निरीक्षण आजमगढ़ उपरोक्त के द्वारा की गयी। एवं भूपेन्द्र सिंह से पूछताछ किया गया तो बताया कि मैंनें हाई स्कूल परीक्षण CBSC बोर्ड से वर्ष 2012 में अनिता मेमोरियल स्कूल मालदेयपुर बलिया से एवं इन्टर मीडिएट यूपीबोर्ड से 2016 में उत्तीर्ण किया था। लेकिन अनुचित लाभ पाने के लिए कूटरचित दस्तावेज से अपनी आयु को कम कराकर पुनः हाई स्कूल परीक्षा वर्ष 2021 एवं इन्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2023 में उत्तीर्ण किया है। आधारकार्ड में मेरी जन्मतिथि 29.11.1996 अंकित है। इस दस्तावेज से मैं पुलिस में भर्ती नही हो पाता। इसलिए मैंनें कूटरचित दस्तावेज को लगाकर अपनी जन्मतिथि में लगभग 8 वर्ष अन्तर कराकर दिनांक 28.11.2004 का जन्म प्रमाण पत्र बनवाकर उक्त परीक्षा में फार्म भरते समय लगाया था। इस प्रकार से अभियुक्त भूपे
- Insulin Resistance In Type 1 Diabetes| #Nutexy#drmeherabbas#diabeticdiet#sugarcontrolfood#diabetesmuktbharat#diabetescare|1
- Bollywood की ये खूबसूरत हसीनाएं जिनपर मरता है जमाना | Actor Shorts1
- कानपुर से अत्यंत भावुक कर देने वाला दृश्य गुजरात के पोरबंदर में हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए कैप्टन सुधीर यादव का पार्थिव शरीर कानपुर पहुंचा कैप्टन की जज पत्नी ने रोते हुए एक चिट्ठी कैप्टन सुधीर के शव के पास रखी और कहा "प्लीज इसे जरूर पढ़ लेना, तुमने सर्विस के लिए जो भी किया We Are Proud Of You"1
- *मुंगरा बादशाहपुर इटहरा बाईपास और अमृत स्टेशन निर्माण नहीं होने पर अन्ना के साथ क्षेत्रवासियों का प्रदर्शन* मुंगरा बादशाहपुर रेलवे स्टेशन पर आज जज सिंह अन्ना के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने अमृत भारत स्टेशन विकास योजना के अंतर्गत 12करोड़ पास होने के बाद भी स्टेशन का निर्माण नहीं होने पर प्रदर्शन किया है और इटहरा-कोदहु बाईपास नहीं बनने के कारण प्रदर्शन हुआ । रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारी डेढ़ घंटे तक 25 की संख्या में खड़े रहे, आंदोलनकारी का कहना है कि अमृत भारत के अंतर्गत मात्र चार पिलर खड़ा करके रेलवे विभाग चला गया है और कोई निर्माण कार्य मुगरा बादशाहपुर स्टेशन पर नहीं हो रहा है जबकि 12 करोड रुपए अमृत भारत के अंतर्गत पास है प्लेटफार्म नंबर दो पर बिजली,पानी नहीं है एसएससी रेलवे प्रतापगढ़ कहते हैं कि अमृत भारत स्टेशन जब बनेगा तभी बिजली, पानी होगी वही इटहरा कोदहू बायपास नहीं बनने के कारण जाम समस्या मुंगरा बादशाहपुर में हल नहीं हो पा रही है कुंभ रेल यात्रियों के लिए परेशानी मुंगरा बादशाहपुर में लगातार बनी हुई है, तैयारियां मात्र छलावा है,जबकि कुंभ तक बाईपास बनाने की सरकार की योजना थी इसलिए रेल यात्रियों ने मांग किया है कि तत्काल इटहरा-कोदहू बाईपास का निर्माण शुरू किया जाए अन्यथा मार्च में हम सभी लोग बड़ा रेल रोको आंदोलन तीन स्टेशनों पर करेंगे ।1
- कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश1
- *✡️तिब्बत में भूकंप ने तबाही मचा दी!* 32 लोगो की मौत हो गई! और कई लोग घायल बताए जा रहे है 38 लोगों की घायल होने की सूचना भूकंप की तीव्रता 7.1 रही है! भूकंप के झटकों का असर भारत में भी दिखा! भूकंप का केंद्र चीन और नेपाल के बॉर्डर के पास बताया जा रहा है!1
- Ye jila ke laika1
- Prem Mandir1
- Boss 💓 - - - - - - - -1