एटा ब्रेकिंग:- *रिपोर्टर आदित्य कुमार पत्रकार* दबंगों ने प्रधान पर रंगदारी मांगी जान से मारने की धमकी प्रधान दहशत में न देने पर प्रधान के खिलाफ झूठी शिकायतों का पुलिंदा किया इकट्ठा प्रधान ने रंगदारी मांगने का लगाया आरोप रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी डीएम से शिकायत, एटा जिले के अवागढ़ विकासखंड क्षेत्र के नरौरा गांव के प्रधान अशोक कुशवाहा गांव के ही योगेश सत्यवीर अर्जुन कुलदीप प्रदीप पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है,, डीएम से लिखित शिकायत में प्रधान अशोक कुशवाहा ने बताया योगेश जाटव ग्राम समाज की सरकारी जमीन पर मकान बनाकर कब्जा करना चाहता था। मैंने उसका विरोध किया और उसे मकान नहीं बनने दिया तो उसने गुस्साए, मेरी शिकायत कर दी आवास के मामले में मुझे झूठा षड्यंत्र कर के फसाये जाने की साजिश चल रही है, वहीं विद्युत विभाग ने विजिलेंस टीम लाकर गांव में छापा मार कार्रवाई की थी उक्त दबंग लोग बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए थे। तभी से दबंग किस्म के लोग मुझसे चिढ़ गए हैं, और मुझे हरिजन एक्ट के मुकदमे में फसाने की धमकी देते हैं और रंगदारी मांगने की बात करते हैं। कहते हैं तुझे प्रधानी करना सिखा देंगे तूने हमारी विजिलेंस टीम को लाकर बिजली पकड़वाई थी। जबकि मेरा कोई हस्तक्षेप नहीं नहीं है विजिलेंस टीम स्वयं छापामार कार्रवाई सरकार के निर्देशों पर ही कर रही है,,
एटा ब्रेकिंग:- *रिपोर्टर आदित्य कुमार पत्रकार* दबंगों ने प्रधान पर रंगदारी मांगी जान से मारने की धमकी प्रधान दहशत में न देने पर प्रधान के खिलाफ झूठी शिकायतों का पुलिंदा किया इकट्ठा प्रधान ने रंगदारी मांगने का लगाया आरोप रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी डीएम से शिकायत, एटा जिले के अवागढ़ विकासखंड क्षेत्र के नरौरा गांव के प्रधान अशोक कुशवाहा गांव के ही योगेश सत्यवीर अर्जुन कुलदीप प्रदीप पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया
है,, डीएम से लिखित शिकायत में प्रधान अशोक कुशवाहा ने बताया योगेश जाटव ग्राम समाज की सरकारी जमीन पर मकान बनाकर कब्जा करना चाहता था। मैंने उसका विरोध किया और उसे मकान नहीं बनने दिया तो उसने गुस्साए, मेरी शिकायत कर दी आवास के मामले में मुझे झूठा षड्यंत्र कर के फसाये जाने की साजिश चल रही है, वहीं विद्युत विभाग ने विजिलेंस टीम लाकर गांव में छापा मार कार्रवाई की थी उक्त दबंग लोग
बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए थे। तभी से दबंग किस्म के लोग मुझसे चिढ़ गए हैं, और मुझे हरिजन एक्ट के मुकदमे में फसाने की धमकी देते हैं और रंगदारी मांगने की बात करते हैं। कहते हैं तुझे प्रधानी करना सिखा देंगे तूने हमारी विजिलेंस टीम को लाकर बिजली पकड़वाई थी। जबकि मेरा कोई हस्तक्षेप नहीं नहीं है विजिलेंस टीम स्वयं छापामार कार्रवाई सरकार के निर्देशों पर ही कर रही है,,
- Surya YadavJalesar, Etah👏on 5 August
- NabeelJakharudder Pur, Kasganj😤on 4 August
- जिला मैनपुरी रिपोर्टर अमित कौशिक घिरोर पुलिस ने अंतरराज्यीय दो शराब तस्करों को अंग्रेजी शराब की 95 पेटी सहित किया बरामद घिरोर थाना पुलिस, सर्विलांस टीम, एवीटी टीम ने अंतरराज्यीय दो शराब तस्करों को 95 पेटी अंग्रेजी शराब, ट्रैक्टर ट्राली माय थ्रेसर सहित गिरफ्तार करने का काम किया है। पकड़ी गई 95 पेटी में 1140 बोतल है पाई गई। वहीं पूरे खुलासे को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर आरोपियों के चेहरे मीडिया के सामने बेनकाब किए है।1
- यूपी के जिला बदायूं में 4 बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप लूट ली। बदमाशों ने हथियार दिखाकर भागना चाहा। पब्लिक ने हिम्मत दिखाकर 3 बदमाश पकड़ लिए। उन्हें इतना पीटा कि सिर फट गए। चौथा बदमाश भाग निकला।1
- अविनाश कुमार ब्लॉक रिपोर्टर गोंडा के गांव ढांटौली में करवन नदी में अधिक पानी आ रहा है आज. मोखे पर जल विभाग के अधिकारी SDO नानक चंद ओर JE बाबू सिंह आय उनको नीरज चौधरी ने बताया की किसानों की फसल में बहुत नुकसान हुआ है आलू और गेहूं में हुआ है शिकायत करने पर भी आज तक नदी की सफाई नहीं हुई करीब 25 साल पहले जेसीबी द्वारा सफाई हुई थी SDO नानक चंद और jE बाबू सिंह से कहा की सफाई कराई जाए किसानों के खेत में बहुत नुकसान हुआ है उन्होंने कहा कि बारिश से पहले सफाई करादी जाएगी मोखे पर मौजूद रहे देवेन्द्र सिंह, पुष्कर सिंह राकेश,राजवीर,विनोद, हरेन्द्र, हरवीर, आदि लोग मौजूद रहे1
- aise bacchon ko Sarkar ki support ki avashyakta Hai1
- लिंटर खोलते समय मजदूर की गिरकर मौत,परिवार में मचा कोहराम। खुटार ।थाना क्षेत्र के पंथवारी रोड पर स्थित एक मकान पर लिंटर खोलने का काम कर रहे मजदूर की गिरकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि काम के दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने से मजदूर नीचे गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलने पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ।1
- समाधान दिवस पर अपर जिलाधिकारी ने बांटे जरूरतमंदों को कंबल मौदहा नगर के तहसील परिसर स्थित सभागार भवन में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की संख्या अपेक्षाकृत कम रही भीषण कोहरे और शीत लहर के चलते कल 37 फरियादियों ने अपनी अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखी जिनमें से केवल तीन मामलों का निस्तारण मौके पर किया जा सका बची शिकायतों का समय बद और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के दिए निर्देश1
- is aadami ki Bhagwan Ne dono Aankhen chhin liya1
- ✍🏻..पलिया खीरी... अवैध खनन का विरोध करने पर सिख समाज की पगड़ी उछाली गई अवैध खनन माफियों द्वारा कई सारे टैक्टर ट्राली व जेसीबी से किया जा रहा था अवैध खनन। माननीय के इशारे पर प्रकरण को लीपापोती करने में लगा शासन प्रशासन अवैध खनन करने वालों के ट्रैक्टर ट्राली व जेसीबी अभी तक नहीं की गई सीज। थाना पलिया जिला खीरी का पुलिस प्रशासन मौन।1
- Post by Ashik sonkar1