*स्वतंत्रता पार्क में पतंजलि का 30 व स्थापना दिवस योग यज्ञ व सपथग्रहण कर मनाया* आज स्थानीय स्वतंत्रता पार्क मै पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान मै परम पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव जी एव आचार्य श्री बालकृष्ण जी महाराज की सूक्ष्म उपस्थिति मैं पतंजलि योग परिवार गुना द्वारा एवं जिले की समस्त तहसील ग्राम स्तर पर पतंजलि के पांचो संगठनों द्वारा पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान, युवा भारत, किसान सेवा समिति महिला पतंजलि समिति द्वारा 5 जनवरी को पतंजलि का 30वा स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें सुबह सर्वप्रथम सभी योग साधक व सदस्यों द्वारा योग प्राणायाम का अभ्यास किया उसके पश्चात यज्ञ हवन का आयोजन किया गया जिसमें समस्त योग साधको द्वारा सभी भारत वासियों के स्वास्थ्य की कामना करते हुए यज्ञ में आहुतियां दी उसके पश्चात एक साथ शपथ ग्रहण की और सभी ने संकल्प लिया की हम नित्य प्रतिदिन योग करेंगे और और लोगो को जागरूक कर सभी को स्वास्थ लाभ प्रदान करेंगे बही जिला प्रभारी श्री बाबूलाल यादव ने कहा को पतंजलि पिछले 30 वर्षो से समाज को योग से उत्तम स्वस्थ के लिए जागरूक कर रहा है और योग अभ्यास करा रहा है और संगठन के सेवा प्रकल्प के कार्यो के बारे में बताया संरक्षक श्री हरि सिंह यादव ने कहा पतंजलि के 30 वे स्थापना दिवस पर हम सब संकल्प लेते हैं स्वयं रोज योग करेंगे और समाज में सभी को योग के प्रति जागरूक कर उनका स्वास्थ्य लाभ दिलाएंगे जिससे कि गुना का प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ बन सके और उन्होंने स्वदेशी से समृद्धि के संकल्प के अभियान के बारे में बताया युवा प्रभारी योगाचार्य महेश पाल ने कहा की योग से हमारा मन शरीर आत्मा का जुडाव होता है और हम आध्यात्म की ओर आगे बढ़ते हैं युवाओं में योग से उच्च विचारों व चरित्र का निर्माण होता है युवा राष्ट्र निर्माण में उपयोगी बनते हैं, श्री मति अनसूया रघुवंशी जी ने कहा की यज्ञ से हमारे चारों और का वातावरण पवित्र बनता है यह हमारे भारतीय सनातन का महत्वपूर्ण अंग है संरक्षक महावीर सिंह तोमर ने योग के महत्व को समझाने और कहा कि हमें दिनचर्या में योग को शामिल करना चाहिए, इस अवसर, प्रेमचंद कारोलिया,अरविंद श्रीवास्तव, अजीत यादव, संदीप लोधा, रानी शर्मा, भानुतोमर,शशि शर्मा सहित सभी योग साधक उपस्थित रहे
*स्वतंत्रता पार्क में पतंजलि का 30 व स्थापना दिवस योग यज्ञ व सपथग्रहण कर मनाया* आज स्थानीय स्वतंत्रता पार्क मै पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान मै परम पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव जी एव आचार्य श्री बालकृष्ण जी महाराज की सूक्ष्म उपस्थिति मैं पतंजलि योग परिवार गुना द्वारा एवं जिले की समस्त तहसील ग्राम स्तर पर पतंजलि के पांचो संगठनों द्वारा पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान, युवा भारत, किसान सेवा समिति महिला पतंजलि समिति द्वारा 5 जनवरी को पतंजलि का 30वा स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें सुबह सर्वप्रथम सभी योग साधक व सदस्यों द्वारा योग प्राणायाम का अभ्यास किया उसके पश्चात यज्ञ हवन का आयोजन किया गया जिसमें समस्त योग साधको द्वारा सभी भारत वासियों के स्वास्थ्य की कामना करते हुए यज्ञ में आहुतियां दी उसके पश्चात एक साथ शपथ ग्रहण की और सभी ने संकल्प लिया की हम नित्य प्रतिदिन योग करेंगे और और लोगो को जागरूक कर सभी को स्वास्थ लाभ प्रदान करेंगे बही जिला प्रभारी श्री बाबूलाल यादव ने कहा को पतंजलि पिछले 30 वर्षो से समाज को योग से उत्तम स्वस्थ के लिए जागरूक कर रहा है और योग अभ्यास करा रहा है और संगठन के सेवा प्रकल्प के कार्यो के बारे में बताया संरक्षक श्री हरि सिंह यादव ने कहा पतंजलि के 30 वे स्थापना दिवस पर हम सब संकल्प लेते हैं स्वयं रोज योग करेंगे और समाज में सभी को योग के प्रति जागरूक कर उनका स्वास्थ्य लाभ दिलाएंगे जिससे कि गुना का प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ बन सके और उन्होंने स्वदेशी से समृद्धि के संकल्प के अभियान के बारे में बताया युवा प्रभारी योगाचार्य महेश पाल ने कहा की योग से हमारा मन शरीर आत्मा का जुडाव होता है और हम आध्यात्म की ओर आगे बढ़ते हैं युवाओं में योग से उच्च विचारों व चरित्र का निर्माण होता है युवा राष्ट्र निर्माण में उपयोगी बनते हैं, श्री मति अनसूया रघुवंशी जी ने कहा की यज्ञ से हमारे चारों और का वातावरण पवित्र बनता है यह हमारे भारतीय सनातन का महत्वपूर्ण अंग है संरक्षक महावीर सिंह तोमर ने योग के महत्व को समझाने और कहा कि हमें दिनचर्या में योग को शामिल करना चाहिए, इस अवसर, प्रेमचंद कारोलिया,अरविंद श्रीवास्तव, अजीत यादव, संदीप लोधा, रानी शर्मा, भानुतोमर,शशि शर्मा सहित सभी योग साधक उपस्थित रहे
- अति प्राचीन श्री 1008 चंद्र प्रभु दिगंबर जैन मंदिर बरसत जिला गुना मध्य प्रदेश1
- हनुमान टेकरी, गुना (मध्यप्रदेश) || Vlog1
- गुना में शहर के छह वार्डो में होंगे 132 लाख के काम, नगर पालिका अध्यक्ष ने किया भूमि पूजन1
- गुना में नगर संकीर्तन का हुआ भव्य आयोजन, जगह-जगह हुआ स्वागतBharatSamvadtv1
- Guna nagar Durga vahini #Nari sakti # bagrandal 🙏🏻1
- नगर पालिका परिषद गुना द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 की तैयारियां जोर-जोर से की जा रही1
- Breaking News: MP के Guna में आदिवासी परिवार पर दबंगों ने की महिलाओं से मारपीट | MP Police1
- Guna में आदिवासी परिवार के घर में घुसकर दंबगों ने की मारपीट तो मच गया बवाल !1