जैनापुर में दो खोखों पर धावा: देसी शराब की 26 पेटियां व नकदी पार, CCTV भी तोड़ा राजेपुर। थाना राजेपुर क्षेत्र के गांव जैनापुर में बीती रात चोरों ने दो खोखों को निशाना बनाकर बड़ी वारदात को अंजाम दिया। देसी शराब के ठेका खोखा के पीछे का हिस्सा तोड़कर चोर 26 पेटी देसी शराब और नकदी समेट ले गए। वारदात से पहले चोरों ने खोखे में लगे CCTV कैमरे को भी तोड़ दिया, ताकि उनकी पहचान न हो सके। पुलिस को मौके से एक चेन पाना बरामद हुआ है, जिसे चोरों द्वारा उपयोग किए जाने की आशंका जताई जा रही है। घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और उन्होंने रात में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। इसी दौरान पास में ही स्थित यूनिस पुत्र अब्दुल निवासी बिलालपुर के खोखे को भी चोरों ने निशाना बनाया। यूनिस के अनुसार, उसके खोखे से चोर एक गैस सिलेंडर, करीब 600 रुपये नकदी और अन्य सामान समेत लगभग 7 हजार रुपये का माल चोरी कर ले गए। सुबह राहगीरों ने टूटे खोखे देखे तो इसकी जानकारी यूनिस और ठेका कर्मियों को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेपुर सुदेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। उन्होंने बताया कि देसी शराब के ठेके पर चोरी की घटना की पुष्टि हुई है। तहरीर मिलते ही आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस दोनों वारदातों की जांच में जुटी है।
जैनापुर में दो खोखों पर धावा: देसी शराब की 26 पेटियां व नकदी पार, CCTV भी तोड़ा राजेपुर। थाना राजेपुर क्षेत्र के गांव जैनापुर में बीती रात चोरों ने दो खोखों को निशाना बनाकर बड़ी वारदात को अंजाम दिया। देसी शराब के ठेका खोखा के पीछे का हिस्सा तोड़कर चोर 26 पेटी देसी शराब और नकदी समेट ले गए। वारदात से पहले चोरों ने खोखे में लगे CCTV कैमरे को भी तोड़ दिया, ताकि उनकी पहचान न हो सके। पुलिस को मौके से एक चेन पाना बरामद हुआ है, जिसे चोरों द्वारा उपयोग किए जाने की आशंका जताई जा रही है। घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और उन्होंने रात में पुलिस गश्त बढ़ाने
की मांग की है। इसी दौरान पास में ही स्थित यूनिस पुत्र अब्दुल निवासी बिलालपुर के खोखे को भी चोरों ने निशाना बनाया। यूनिस के अनुसार, उसके खोखे से चोर एक गैस सिलेंडर, करीब 600 रुपये नकदी और अन्य सामान समेत लगभग 7 हजार रुपये का माल चोरी कर ले गए। सुबह राहगीरों ने टूटे खोखे देखे तो इसकी जानकारी यूनिस और ठेका कर्मियों को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेपुर सुदेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। उन्होंने बताया कि देसी शराब के ठेके पर चोरी की घटना की पुष्टि हुई है। तहरीर मिलते ही आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस दोनों वारदातों की जांच में जुटी है।
- शाहजहांपुर: सोशल मीडिया से शुरू, करोड़ों की चालबाज़ी पर खत्म—रोज़ा पुलिस ने पकड़ा गोरखधंधा शाहजहांपुर की रोज़ा पुलिस ने करोड़ों रुपये की फर्जीवाड़ा चालबाज़ी का भंडाफोड़ करते हुए एक गिरोह को गिरफ्तार किया है। यह गैंग सोशल मीडिया के ज़रिये लोगों को झांसे में लेकर फर्जी लेनदेन और धोखाधड़ी को अंजाम देता था। पुलिस की त्वरित कार्रवाई में पूरे कारनामे का खुलासा हुआ और आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।1
- #हरदोई एसपी अशोक कुमार मीणा ने बेहटा गोकुल में#svbharatnews #hardoi_city #hardoinews HardoiPolice1
- मैनपुरी : पीड़ित महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप न्याय के लिए पीड़िता की एसपी से गुहार मोहल्ले का प्रवीण करता है अश्लीलता- पीड़िता विरोध करने पर दी जानलेवा धमकी- पीड़िता जांच पड़ताल के बाद होगी कड़ी कार्रवाई- SP थाना कुरावली क्षेत्र के एक मोहल्ला का मामला1
- छिबरामऊ सोसाइटी पर खाद के लिए भारी भीड़।1
- #mainpuri : महापरिनिर्वाण दिवस से ठीक पहले क्षतिग्रस्त की गई डॉ० बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा1
- Post by Sujan Singh1
- ➡ एएसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायज़ा ➡ थाना करहल क्षेत्र में पुलिस बल के साथ निकले पैदल गश्त पर ➡ भीड़भाड़ व संवेदनशील स्थानों पर बढ़ी निगरानी ➡ गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की की गई सख़्त चेकिंग 📌 उद्देश्य: शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को और मज़बूत करना1
- बरेली में रोहिंग्या–बांग्लादेशी की तलाश में बड़ा अभियान, डीएम–एसएसपी मौके पर, झुग्गी बस्तियों से लेकर ठिकानों तक चला सर्च ऑपरेशन1
- अयोध्या:-पत्रकार राममूर्ति यादव के हमले का खुलासा, 3 आरोपी कोतवाली नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार1