गुहा जयंती का पोस्टर विमोचन गुहा जयंती का पोस्टर विमोचन खल्लारी/ ग्राम खुशरूपाली में छत्तीसगढ़ निषाद समाज का ईस्ट देव श्री राम सखा गुहा निषादराज जयंती की तैयारी हेतु माननीय प्रदेश अध्यक्ष व विधायक गुंडरदेही बालोद कुंवर सिंह निषाद जी के नेतृत्व में नारायण निषाद द्वारा लिखित गीत "गुहा जयंती मनाबो गा हमर शुगर गांव में" जिसे अपने मधुर स्वर से सजाया है।छत्तीसगढ़ कला जगत के स्वर सम्राट डिमान सेन जी और मालती निषाद भाव पक्ष के कलाकार है, शेष कुमार- डाली, प्रोड्यूसर भूमिका निषाद जिसका पोस्टर विमोचन निषाद समाज प्रदेश संगठन सचिव व मछुआ महासंघ के संयुक्त सचिव नंदकुमार निषाद के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश सचिव जानकी निषाद, विभिन्न जगहों पर डांस प्रतियोगिता जजमेंट कर रहे दाउलाल लाल निषाद, ब्लॉक अध्यक्ष कीर्तन निषाद, सुरेंद्र निषाद, तीरथ, मकरध्वज साहू ईश्वर साहू, उमेश, अखिलेश यादव, मनोज, मुकेश यादव चूडामणी तिवारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे यह ऑडियो वीडियो सीजी तन्मय यूट्यूब चैनल जियो सावन इंस्टाग्राम व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर 10 जनवरी सुबह 7 बजे से देखने सुनने को मिलेगी।
गुहा जयंती का पोस्टर विमोचन गुहा जयंती का पोस्टर विमोचन खल्लारी/ ग्राम खुशरूपाली में छत्तीसगढ़ निषाद समाज का ईस्ट देव श्री राम सखा गुहा निषादराज जयंती की तैयारी हेतु माननीय प्रदेश अध्यक्ष व विधायक गुंडरदेही बालोद कुंवर सिंह निषाद जी के नेतृत्व में नारायण निषाद द्वारा लिखित गीत "गुहा जयंती मनाबो गा हमर शुगर गांव में" जिसे अपने मधुर स्वर से सजाया है।छत्तीसगढ़ कला जगत के स्वर सम्राट डिमान सेन जी और मालती निषाद भाव पक्ष के कलाकार है, शेष कुमार- डाली, प्रोड्यूसर भूमिका निषाद जिसका पोस्टर विमोचन निषाद समाज प्रदेश संगठन सचिव व मछुआ महासंघ के संयुक्त सचिव नंदकुमार निषाद के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश सचिव जानकी निषाद, विभिन्न जगहों पर डांस प्रतियोगिता जजमेंट कर रहे दाउलाल लाल निषाद, ब्लॉक अध्यक्ष कीर्तन निषाद, सुरेंद्र निषाद, तीरथ, मकरध्वज साहू ईश्वर साहू, उमेश, अखिलेश यादव, मनोज, मुकेश यादव चूडामणी तिवारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे यह ऑडियो वीडियो सीजी तन्मय यूट्यूब चैनल जियो सावन इंस्टाग्राम व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर 10 जनवरी सुबह 7 बजे से देखने सुनने को मिलेगी।
- कितना पैसा कमाना है की आप को मरे 30 दिन 😭 हो गए आपकी पत्नी मानसिक रोगी उसको मरे 4 दिन हो चुके आपके कोई हाल चाल लेने नहीं आ रहा😭😭 ओर आपके शवों की इतनी बुरी हालत की आपके अंदर कुछ नहीं बचा।। भगवान ऐसी मौत कभी किसी पति पत्नी को ना दे।। दो बच्चे दोनों अमेरिका लाखों डॉलर का पैकेज, पर मां बाप के लिए समय नहीं करोड़ों के घर में एक ही कमरे में दोनों पति पत्नी की लाश इतनी भयावह हालत में की हर किसी की रूह कांप जाए देख कर।।दाह संस्कार भी लोगो ने किया । 😭इंदौर की दिल दहला देने वाली घटना 😭1
- बेमेतरा बस स्टैंड के पास दर्दनाक सड़क हादसे में युवती की हुई मौके पर मौत युवक गंभीर रूप से घायल1
- *"RTO e-Challan के नाम पर साइबर ठगी का नया जाल - फर्जी APK लिंक से रहें सावधान : धमतरी पुलिस"* https://youtu.be/mSju8SEImek *"WhatsApp / SMS पर आने वाले RTO Challan APK लिंक खतरनाक स्कैम - मोबाइल व बैंक डाटा हो सकता है हैक"* https://aajkabharatlive25.blogspot.com/2026/01/rto-e-challan-apk.html *"आज का भारत Live 25"* ✍️ *एन. के. प्रजापति*1
- चकरभाठा में स्थित कृष्णा सोसाइटी क्लॉथ एवं गारमेंट्स कपड़े की दुकान ही क्यों है लाखों लोगों के पहले पसंद की कपड़े की दुकान देखिए इस खबर चकरभाटा मार्केट के पीछे स्थित कृष्णा सोसाइटी एवं गारमेंट्स दुकान के संचालक जय किशन जी से मिली जानकारी के अनुसार वैसे तो बिलासपुर जिले के बोदरी चकरभाठा मार्केट में कई कपड़ों की दुकान है लेकिन कृष्णा सोसाइटी नाम से केवल यह एक दुकान है यह कृष्णा सोसाइटी कपडे की दुकान क्षेत्र की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी विश्वसनीय कपड़े की दुकान है जहा कपड़े बहुत ही कम कीमत में उपलब्ध है कृष्णा सोसाइटी क्लॉथ एंड गारमेंट्स कपड़े की दुकान पहुंचने पर ग्राहकों को संतुष्टि का अनुभव होता है यह दुकान पिछले 44 वर्षों से चकरभाठा सहित आसपास के क्षेत्र व दुकानदारों के लिए बेहतर सेवा देते आ रही है चकरभाठा बिल्हा क्षेत्र की बात करें या बात करें छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों की जब भी शादी विवाह के कपड़े व अन्य अवसरों पर कपड़े लेने की बात आती है तो न जाने क्यों खुद ब खुद जुबा और मन पर कृष्णा सोसाइटी कपड़ा दुकान का नाम सबसे पहले चला आता है इस दुकान का नाम मन और जुबान पर सबसे पहले आने का मुख्य कारण यह चकरभाठा की सबसे बड़ी कपड़े की दुकान है जहां चिल्हर एवं होलसेल में शादी व्याह के कपड़े हमेशा मिलते हैं इस दुकान में ग्राहकों की भीड़ को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह दुकान क्यों लोकल छत्तीसगढ़या और सहरिया लोगों के लिए पहली पसंद की दुकान है क्योंकि यहां मिलने वाले कपड़े बहुत ही कम कीमत पर अलग-अलग वैरायटी में उपलब्ध है इस कपड़े की दुकान में 200 से अधिक कर्मचारी कार्यरत है एवं इस दुकान में शादी विवाह के कपड़े लेने के लिए लोग रायगढ़ खरसिया शक्ति जांजगीर चांपा शिवरीनारायण मस्तूरी मल्हार बलौदा सीपत मुंगेली तखतपुर पेंड्रा गौरेला मरवाही बिलासपुर रत्नपुर कोरबा सकरी पथरिया सरगांव तखतपुर कोटा संबलपुर बलौदा बाजार चिरमिरी अंबिकापुर उदयपुर सूरजपुर यहां तक की रायपुर सहित नागपुर महाराष्ट्र मध्य प्रदेश से भी ग्राहक पहुंचते हैं आपको बताना चाहेंगे कि यह बिल्हा बोदरी क्षेत्र की एकमात्र ऐसी पहले कपड़े की दुकान है जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में ग्राहक पहुंचकर अपने मनपसंद कपड़े अपने बजट के हिसाब से खुशी-खुशी लेकर जाते हैं इस दुकान में शादी विवाह के कपड़े अक्सर होलसेल रेट में उपलब्ध रहते हैं शायद इसलिए ग्राहकों को इस दुकान की कपड़ों की कीमत और क्वालिटी पसंद आती है सबसे खास बात यह कि बिलासपुर शहर के भी ग्राहक बिलासपुर के कई कपड़ों की दुकानों को छोड़कर चकरभाठा में स्थित इस कृष्णा सोसाइटी कपड़े की दुकान में कपड़े लेने अक्सर पहुंचते रहते हैं इस कपड़े की दुकान में हर एक प्रकार के कपड़े कई वैरायटी में उपलब्ध है जहां ग्राहकों की सुविधा के लिए इस तीन मंजिला दुकान में कई काउंटर बनाए गए हैं यह दुकान चकरभाठा मार्केट से पीछे हटकर स्थित है उसके बाद भी चकरभाठा मार्केट में कपड़ा खरीदी करने आए ग्राहक इस दुकान का पता पूछते पूछते दुकान तक पहुंच ही जाते एवं इस दुकान के नाम और चालान को देखते हुए अब चकरभाठा मार्केट के कई कपड़ा व्यापारी भी अपने दुकानों के सामने सोसाइटी लिखकर बैठे हुए हैं जो कृष्णा सोसाइटी आने वाले ग्राहकों को भ्रमित कर अपने दुकान से खरीदी करवा लेते हैं यह कृष्णा सोसाइटी क्लॉथ एंड गारमेंट्स कपड़े की दुकान अब खुद में एक ब्रांड बन चुकी है जिसका नाम अब छत्तीसगढ़ के अनेक जिलों में भी चलने लगा है क्योंकि अन्य जिलों के लोग जो इस दुकान से एक बार खरीदी कर चुके है वे अन्य लोगों को भी इस दुकान का पता बता कर ग्राहकों को इस दुकान से खरीदी करने की सलाह देते हैं शायद इसलिए इस दुकान में अक्सर छत्तीसगढ़िया और शहरी दोनों प्रकार के ग्राहकों की खचाखच भीड़ मिलती है इस दुकान ने चकरभाठा में प्रसिद्धि के लिए जो कृतिमान स्थापित किया है उसका कोई जवाब नही इस कृष्णा सोसाइटी दुकान ने कई लोगों को रोजगार तो दिया है और अपनी प्रसिद्धि के कारण लोगों को अपनी और आकर्षित किया है जिसकी वजह से क्षेत्र के अन्य दुकानों में भी ग्राहक यहां से कपड़े खरीद कर खरीदी करने जाते हैं आपको बताना चाहेंगे कि कृष्णा सोसाइटी क्लास एंड गारमेंट्स की कोई अन्य शाखा और दुकान ना तो क्षेत्र में स्थित है और ना ही छत्तीसगढ़ के किसी जिले में इसलिए किसी के बहकावे में ना आए कपड़े खरीदी करना हो तो सीधे चकरभाठा मार्केट पहुंचे किसी से भी पूछने पर आपको दुकान का पता बता दिया जाएगा1
- good morning friends1
- कैमरे में कैद एक अनोखे वाकये ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। एक व्यक्ति सैलून में पहुंचा, नाई से हेयरकट कराने के बजाय खुद ही औज़ार उठाए और अपने बाल काट लिए। आसपास मौजूद लोग हैरान रह गए। हेयरकट पूरा करने के बाद उसने सैलून स्टाफ को औज़ार इस्तेमाल करने का पैसा चुकाया और बिना किसी बहस के चला गया। यह वीडियो लोगों को खूब हंसा रहा है। #ViralVideo #FunnyMoment #SalonLife #HairStyle #BarberShop #Unexpected #InternetReacts1
- 🙏 सेवा, समर्पण और मानवता का सम्मान – 2025 🙏 जहाँ स्वार्थ नहीं, वहाँ सेवा बोलती है… जहाँ प्रचार नहीं, वहाँ कर्म चमकते हैं… और जहाँ मानवता सर्वोपरि हो — वहीं संत रामपाल जी महाराज जैसे भगवान का नाम आता है। वर्ष 2025 संत रामपाल जी महाराज के जीवन में केवल एक वर्ष नहीं, बल्कि मानवता की सेवा में उनके द्वारा दिए गए अकल्पनीय योगदान, आशीर्वाद और परोपकार का प्रतीक बनकर उभरा। देश के अलग-अलग राज्यों और संस्थाओं द्वारा उन्हें निरंतर सम्मानों से अलंकृत किया गया, जो इस बात का प्रमाण है कि उनका जीवन समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणा है। 🌾 मानवता रक्षक सम्मान 🌾 किसान रक्षक सम्मान 🌾 किसान मसीहा सम्मान 🌾 किसान रत्न सम्मान 🌾 किसान जीवन रक्षक सम्मान 🌾 विशेष सम्मान 🏆 भारत गौरव अवार्ड हर सम्मान अपने-आप में एक कहानी कहता है — कभी किसान के आँसू पोंछने की, कभी विधवा और गरीब के सिर पर छत देने की, कभी नशामुक्त समाज की नींव रखने की, तो कभी शिक्षा, स्वास्थ्य और समानता का दीप जलाने की। यह सम्मान सत्य, सेवा, सादगी और समर्पण की विचारधारा को मिले हैं। 🙏 संत रामपाल जी महाराज का जीवन हमें सिखाता है कि यदि उद्देश्य पवित्र हो, तो समाज स्वयं आगे बढ़कर सम्मान देता है। ✨ नमन है ऐसे संत को, जो बोलते कम हैं… लेकिन जिनके कर्म पूरी मानवता के लिए संदेश बन जाते हैं। ✨ #sapunjab #SantRampalJiMaharaj #SatlokAshramPunjab #मानवता_का_सम्मान #सेवा_ही_धर्म #2025_सम्मानों_का_वर्ष #SatlokAshram1
- देवकर स्टेट हाईवे से गुजर रहे नाबालिगों को पिकअप ने मारी टक्कर बाइक सवार नाबालिग की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल बेमेतरा जिले के देवकर स्टेट हाईवे पर एक भीषण सड़क दुर्घटना घटित हुई। तेज रफ्तार और लापरवाही का शिकार हुए दो नाबालिगो में से एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरा जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।1
- दो नाबालिक बालिकाएं घर से भाग कर शादी के 1 महीने के बाद पतियों के छोड़ने के बाद रहा भटकते पहुंची हिर्री थाना क्षेत्र आज शुक्रवार की दोपहर 1:00 बजे डायल 112 से मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार की सुबह 8:24 पर डायल 112 को एक कालर से फोन से सूचना प्राप्त हुई की दो नाबालिक लड़की घर से भाग कर रहा भटक कर मोहदा मोड़ के पास पहुंची है सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम घटना स्थल पहुंची जहां दो नाबालिक बालिकाएं मिली जिसमें एक की उम्र 15 वर्ष एवं दूसरे की उम्र 16 वर्ष थी दोनों सरायपाली थाना क्षेत्र की रहने वाली थी जिन्होंने बताया कि दोनों बालिका है एक महीने पहले अपने प्रेमियों के साथ बिना घर में बताएं भाग कर मुंबई में अपने प्रेमियों से शादी कर ली है दोनो अपने पतियों के साथ मुंबई में किराए के मकान में रहती थी इस दौरान कुछ दिन पहले उन्हें ढूंढते पुलिस उनके पतियों का पता पूछते उनके घर पहुंची जिससे नाबालिक बालिकाओं के पति भयभीत हो गए और दोनों नाबालिक बालिकाओं को मुंबई से आधे रास्ते में छोड़ दिए इसके बाद दोनों बालिका मुंबई से ट्रैकों के माध्यम से लिफ्ट मांगते हुए आज सुबह 8:00 बजे हिर्री थाना क्षेत्र के मोहदा मोड़ के पास उतरी है जो अपने घर जाने का पता पूछ रही थी तभी कुछ लोगों को शक हुआ तो एक कालर के द्वारा घटना की सूचना डायल 112 को दी गई दोनों नाबालिक बालिका सरायपाली थाना क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही हैं जिन्होंने अपने प्रेमियों के साथ घर से भाग कर शादी कर ली थी और मुंबई में एक महीने से अपने पतियों के साथ रह रही थी दोनों नाबालिक बालिकाओं के घर से बिन बताएं भागने की वजह से दोनों नाबालिक के माता-पिता ने सराय पाली थाना क्षेत्र में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दोनों को ढूंढते हुए मुंबई पहुंची जिसे देखकर दोनों नाबालिक बालिकाओं के पतियों को डर लगने लगा कि हमें पुलिस पकड़ लेगी इसके बाद दोनों के पतियों ने उन्हें मुंबई से घर जाने के लिए रवाना किया लेकिन दोनों राह भटक कर बिलासपुर जिले के हिर्री थाना क्षेत्र के मोहदा मोड़ के पास पहुंच गई पूछताछ पर दोनों नाबालिक बालिकाओं ने बताया कि जिन दो लड़कों ने हमें भगाया था वह दोनों सगे भाई है जिसे हम प्यार करते थे और हम लोगों ने उन दोनों से शादी भी कर ली है पुलिस के डर से दोनों ने हमें घर वापस भेज दिया है और कहां है कि जब तुम दोनों 18 वर्ष की हो जाओगी तो हम तुम्हें फिर से लेने आएंगे फिलहाल दोनों नाबालिक बालिकाओं को हिर्री थाना को सुपुर्द कर दिया गया है और दोनों नाबालिक बालिकाओं के परिजनों को फोन से सूचना दी गई है जिनके आने के बाद दोनों नाबालिक बालिकाओं को उनके परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा उसके बाद सरायपाली पुलिस दोनों नाबालिक बालिकाओं को भगाने के जुर्म में उन दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई करेगी क्योंकि नाबालिक बालिकाओं को बहला फुसलाकर भगा कर ले जाकर शादी रचाने वालो को जेल की हवा खानी ही पड़ती है1