*जरूरतमंदों को निःशुल्क ऊनी वस्त्र किए गए वितरित* -भीषण ठंड के कारण वस्त्र पाने हेतु बच्चों महिलाओं व वृद्धजनों की वस्त्र बैंक में उमड़ी भीड़* फोटो- औरैया।समाजसेवी संगठन एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा गत् वर्षो की भांति इस वर्ष भी सर्द ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए गत् माह रविवार से अटल आश्रय गृह, औरैया में "नेकी की दीवार" नामक निःशुल्क वस्त्र बैंक का शुभारंभ किया गया था, कोहरे की सर्द में खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने वाले जरूरतमंद लोगों, वृद्ध महिलाओं व बच्चों को वस्त्र बैंक में उपलब्ध ऊनी वस्त्रों द्वारा काफी राहत मिल रही हैं। संस्था के अध्यक्ष राजीव पोरवाल (रानू) ने बताया कि लोग पूरे दिन खिली धूप का इंतजार करते हैं, धूप न निकलने पर लोगों में बड़ी मायूसी हैं। समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि वस्त्र बैंक में लोगों के अनुपयोगी कपड़ों के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को खासतौर पर ऊनी वस्त्रों द्वारा काफी राहत मिल रही हैं। उन्होंने वस्त्र बैंक को सर्द ऋतु के समापन तक अनवरत् जारी रखने के लिये लोगों से अपने अनुउपयोगी साफ-सुथरे वस्त्रों को प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक अटल आश्रय गृह, औरैया में पहुंचाने की अपील की ताकि सर्द मौसम तक वस्त्र वितरण की व्यवस्था संचालित हो सके। आज दिनांक 4 जनवरी रविवार को प्रातः 10 बजे से अटल आश्रय गृह में ऊनी वस्त्रों के वितरण का विशेष अभियान चलाकर दानवीर लोगों से प्राप्त कंबल, नये स्वेटर, कैप, व मोजे जरूरतमंद लोगों में वितरित किए गए, आयोजन में सखी ग्रुप की सदस्य शान्ती गुप्ता, तेज बहादुर वर्मा व दीपक सोनी ने नये ऊनी कैप, कार्डिगन व कंबल जरूरतमंदों में वितरण हेतु प्रदान किये, मौजूद लोगों ने बेसहारा लोगों की मदद हेतु संस्था द्वारा संचालित अनूठी पहल की सराहना की। वस्त्र वितरण कार्यक्रम में बैंक से सेवानिवृत तेज बहादुर वर्मा, सखी ग्रुप की अध्यक्ष लक्ष्मी बिश्नोई, देवमुनि पोरवाल, फूलगंज सामाजिक एवं संस्कृति समिति के अध्यक्ष हरगोविंद तिवारी, श्री गोपाल सेवा संस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष रमन पोरवाल, समाजसेवी एल.एन. गुप्ता, भाजपा नेता दीपक सोनी, हिमांशु दुबे, राम आसरे गुप्ता, गिरीश पुरवार, विनोद कुमार पोरवाल, प्रखर पुरवार, कपिल शुक्ला, आदर्श कुमार सोनी, सुधीर कुमार, सतीश चन्द्र व समिति के अध्यक्ष राजीव पोरवाल व संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट आदि लोग मौजूद रहे।
*जरूरतमंदों को निःशुल्क ऊनी वस्त्र किए गए वितरित* -भीषण ठंड के कारण वस्त्र पाने हेतु बच्चों महिलाओं व वृद्धजनों की वस्त्र बैंक में उमड़ी भीड़* फोटो-
औरैया।समाजसेवी संगठन एक विचित्र पहल सेवा
समिति रजि. औरैया द्वारा गत् वर्षो की भांति इस वर्ष भी सर्द ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए गत् माह रविवार से अटल आश्रय गृह, औरैया में "नेकी की दीवार" नामक निःशुल्क वस्त्र बैंक का शुभारंभ किया गया था, कोहरे की सर्द में खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने वाले जरूरतमंद लोगों, वृद्ध महिलाओं व बच्चों को वस्त्र बैंक में उपलब्ध ऊनी वस्त्रों द्वारा काफी राहत मिल रही हैं। संस्था के अध्यक्ष राजीव पोरवाल (रानू) ने बताया कि लोग पूरे दिन खिली धूप का इंतजार करते हैं, धूप न निकलने पर लोगों में बड़ी मायूसी हैं। समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि वस्त्र बैंक में लोगों के अनुपयोगी कपड़ों के
माध्यम से जरूरतमंद लोगों को खासतौर पर ऊनी वस्त्रों द्वारा काफी राहत मिल रही हैं। उन्होंने वस्त्र बैंक को सर्द ऋतु के समापन तक अनवरत् जारी रखने के लिये लोगों से अपने अनुउपयोगी साफ-सुथरे वस्त्रों को प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक अटल आश्रय गृह, औरैया में पहुंचाने की अपील की ताकि सर्द मौसम तक वस्त्र वितरण की व्यवस्था संचालित हो सके। आज दिनांक 4 जनवरी रविवार को प्रातः 10 बजे से अटल आश्रय गृह में ऊनी वस्त्रों के वितरण का विशेष अभियान चलाकर दानवीर लोगों से प्राप्त कंबल, नये स्वेटर, कैप, व मोजे जरूरतमंद लोगों में वितरित किए गए, आयोजन में सखी ग्रुप की सदस्य शान्ती गुप्ता, तेज बहादुर
वर्मा व दीपक सोनी ने नये ऊनी कैप, कार्डिगन व कंबल जरूरतमंदों में वितरण हेतु प्रदान किये, मौजूद लोगों ने बेसहारा लोगों की मदद हेतु संस्था द्वारा संचालित अनूठी पहल की सराहना की। वस्त्र वितरण कार्यक्रम में बैंक से सेवानिवृत तेज बहादुर वर्मा, सखी ग्रुप की अध्यक्ष लक्ष्मी बिश्नोई, देवमुनि पोरवाल, फूलगंज सामाजिक एवं संस्कृति समिति के अध्यक्ष हरगोविंद तिवारी, श्री गोपाल सेवा संस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष रमन पोरवाल, समाजसेवी एल.एन. गुप्ता, भाजपा नेता दीपक सोनी, हिमांशु दुबे, राम आसरे गुप्ता, गिरीश पुरवार, विनोद कुमार पोरवाल, प्रखर पुरवार, कपिल शुक्ला, आदर्श कुमार सोनी, सुधीर कुमार, सतीश चन्द्र व समिति के अध्यक्ष राजीव पोरवाल व संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट आदि लोग मौजूद रहे।
- Jeeshanडेरापुर, कानपुर देहात, उत्तर प्रदेशKanpur dehat amraudha1 day ago
- औरैया में आया धर वीर प्रजापति जी का काफिला प्रजापति समाज के लोगों ने किया समान्य1
- Post by Ajay kumar4
- औरैया: दिबियापुर में कानपुर देहात जनपद के किसान से टप्पेबाजों ने की ₹7 लाख की ठगी Auraiya, Auraiya | Jan 7, 2026 दिबियापुर कस्बा में कानपुर देहात जनपद निवासी किसान के साथ 7 लख रुपए की धोखाधड़ी की गई है जिसको लेकर पृथ्वी दिव्यापुर थाने में पहुंचकर पुलिस को शिकायत पत्र दिया है।1
- श्रमिकों को मिलेंगे उनके अधिकार, गिग वर्कर्स को भी होगा फायदा।1
- जालौन. जालौन तहसील के सूरजपुरा गांव में शमशान की भूमि पर प्रधान का कब्जा होने के कारण एक मृतक का दाह संस्कार मृतक के परिवार वालों को जालौन में जाकर करना पड़ा जिससे ग्रामीणों में काफी रोष है तथा प्रशासन से मांग की है कि गांव में शमशानकी भूमि कब्जा मुक्त की जाए1
- उरई में इंसानियत की जीत! महिला अस्पताल के सामने से हटे डिवाइडर, एंबुलेंस को अब नहीं लगाना पड़ेगा मौत का चक्कर उरई शहर से एक बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है। जिला महिला अस्पताल और जिला अस्पताल के सामने सड़क के बीच लगाए गए डिवाइडर आखिरकार हटा दिए गए हैं। यह वही डिवाइडर थे, जिनकी वजह से इमरजेंसी में एंबुलेंस को कई किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा था और मरीजों की जान जोखिम में पड़ रही थी। गर्भवती महिलाएं, गंभीर मरीज और हादसे में घायल लोग समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे थे। हर सेकेंड कीमती था, लेकिन रास्ता बंद था। लगातार शिकायतों और जनता की नाराजगी के बाद मामला जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय तक पहुंचा। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए डीएम ने तत्काल डिवाइडर हटाने के निर्देश दिए। अब एंबुलेंस और मरीज सीधे अस्पताल के सामने से प्रवेश कर सकेंगे। इस फैसले से न सिर्फ मरीजों और तीमारदारों को राहत मिली है, बल्कि यह प्रशासन की संवेदनशीलता का भी उदाहरण है। अब इलाज के रास्ते में रुकावट नहीं, उरई को मिली बड़ी राहत1
- मिर्ज़ापुर में किसानों की जमीनों पर बुलडोजर कार्यवाही पर उरई में प्रदर्शन1
- औरैया: फफूंद क्षेत्र के पाता रेलवे स्टेशन के नजदीक रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, घटना की जांच में जुटी पुलिस Auraiya, Auraiya | Jan 7, 2026 फफूंद क्षेत्र के पाता रेलवे स्टेशन के नजदीक रेलवे ट्रैक पर किनारे मिला युवक का शव, पटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामूली की जांच कर रही है।1