भरतपुर का मामला : - एसीबी की बड़ी कार्रवाई, ASI रिश्वत लेते गिरफ्तार, पेड़ के पत्ते पर लिखकर मांगी थी रकम,थाने में तैनात एएसआई उदय सिंह को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया,भरतपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) भरतपुर की टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए भुसावर थाने में तैनात एएसआई उदय सिंह को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। खास बात यह रही कि आरोपी ने रिश्वत की राशि मांगने का तरीका भी बेहद अजीब अपनाया। उसने रिश्वत की रकम पेड़ के पत्ते पर लिखकर मांग की थी। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। एसीबी एएसपी अमित सिंह ने बताया कि दो पक्षों में जमीन विवाद का मामला चल रहा था। इस विवाद में एसडीएम की ओर से जांच रिपोर्ट मांगी गई थी। आरोपी एएसआई ने जांच रिपोर्ट को शिकायतकर्ता के पक्ष में देने के लिए 60 हजार रुपए की रिश्वत की मांगी। जब पीड़ित ने इतनी बड़ी राशि देने से इनकार किया तो आरोपी ने रकम घटाकर 50 हजार कर दी। बाद में दोनों के बीच 40 हजार रुपए में सौदा तय हुआ।
भरतपुर का मामला : - एसीबी की बड़ी कार्रवाई, ASI रिश्वत लेते गिरफ्तार, पेड़ के पत्ते पर लिखकर मांगी थी रकम,थाने में तैनात एएसआई उदय सिंह को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया,भरतपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) भरतपुर की टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए भुसावर थाने में तैनात एएसआई उदय सिंह को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। खास बात यह रही कि आरोपी ने रिश्वत की राशि मांगने का तरीका भी बेहद अजीब अपनाया। उसने रिश्वत की रकम पेड़ के पत्ते पर लिखकर मांग की थी। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। एसीबी एएसपी अमित सिंह ने बताया कि दो पक्षों में जमीन विवाद का मामला चल रहा था। इस विवाद में एसडीएम की ओर से जांच रिपोर्ट मांगी गई थी। आरोपी एएसआई ने जांच रिपोर्ट को शिकायतकर्ता के पक्ष में देने के लिए 60 हजार रुपए की रिश्वत की मांगी। जब पीड़ित ने इतनी बड़ी राशि देने से इनकार किया तो आरोपी ने रकम घटाकर 50 हजार कर दी। बाद में दोनों के बीच 40 हजार रुपए में सौदा तय हुआ।
- Babul lal MeenaAmber, Jaipurक्या चालीस। हजार की। रिश्वत आप ने लेली।लेता तों कम-से-कम एक करोड़ की।लेता जिसमें जेल।भी जाता और परिवार कै। लोग मज़े भी। करतें जी थोड़ी रिश्वत लेते शर्म नहीं आती है क्या जीon 30 September
- User5256Chomu, Jaipur👏on 30 September
- Raj.JANTA SEVA-84 NEWSJaipur, Rajasthan🙏on 29 September
- Ex IPS officer Amitabh Thakur is real life Singham. 500 of policemen are deployed just to stop a single one. Amitabh Thakur was continuously exposing Yogi govt, and Yogi govt put him in jail in a case that happened 20 years ago.1
- सीकर में प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर को जमकर लताड़ा जन शिविर में पहुँचे प्रभारी मंत्री उस समय ज्यादा उखड़ गए जब लोगों ने कहा कि शिविर से अधिकारी नदारद रहते है इसलिए जनता के कोई भी काम नहीं हो रहे है,1
- रोहित शर्मा शानदार तूफानी शतक के बाद हुए आउट1
- ac repairing course in jaipur Rajasthan call 99820554490#hkitjaipur @hkitjaipur1
- Jain Sahab8
- Post by SHALEEM KHAN1
- मंगलवाड़ पुलिस द्वारा महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार#वीडियो वायरल#महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की# चित्तौड़गढ़ जिले के मंगलवाड़ क्षेत्र में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। यह घटना न केवल मानवाधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े करती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवाड़ चौराहे की पुलिया के नीचे कुछ पुलिसकर्मी आमजन के चालान बना रहे थे तथा चालान न करने के बदले अवैध वसूली कर रहे थे। जब एक जागरूक नागरिक ने इस अवैध वसूली का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई और उसे जबरन पुलिस वाहन में डालकर ले जाया गया। इस दौरान जब एक महिला ने इस अन्याय का विरोध किया, तो उसके साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया, जो अत्यंत निंदनीय और शर्मनाक है। गौरतलब है कि मंगलवाड़ क्षेत्र सहकारिता मंत्री गौतम दक का गृह क्षेत्र है। ऐसे क्षेत्र में पुलिस द्वारा इस प्रकार की मनमानी और महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुँचाने वाली घटनाएँ सरकार और प्रशासन की छवि को गंभीर रूप से धूमिल करती हैं। मैं माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पुलिस महानिदेशक महोदय तथा जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ से निवेदन करता हूँ कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष एवं गहन जांच कराई जाए, वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि की जाए तथा दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कठोरतम कानूनी एवं विभागीय कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और आमजन का पुलिस प्रशासन से विश्वास बना रहे।1
- रोहित शर्मा के फैन दीपक पटेल का स्पेशल इंटरव्यू, भारत के सभी मैचों का देखने का खर्चा उठाते है रोहित शर्मा1