*एस, आई आर पुनरीक्षण में फॉर्म 6 और 7 सत्यापन होने के बाद ही जमा होना चाहिए ओमकार सिंह* *मनरेगा का प्रारूप बदलकर कमजोर ग्रामीणों को और कमजोर कर रही भाजपा सुनीता सिंह* बदायूं 21 जनवरी l आज पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार ब्लॉक म्याऊं के ग्राम म्याऊं में अंबेडकर पार्क में एस आई आर और मनरेगा चौपाल उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रेम कुमार द्वारा आयोजित की गई एवं ब्लॉक उसावा के ग्राम रसूलपुर में यही चौपाल अल्पसंख्यक कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष शाह रजा द्वारा आयोजित की गई। चौपालों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस के बीएलए 1,एस आई आर के कोऑर्डिनेटर ओमकार सिंह ने कहा की गहन पुनरीक्षण में फॉर्म नंबर 6 और 7 बगैर सत्यापन के द्वारा जमा किये जा रहे हैं ऐसी सूचना मिली है इस संबंध में एक प्रार्थना पत्र आज जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्वाचन कार्यालय में भी आज दिया गया है उन्होंने कहा कि हमारे बूथ लेवल एजेंट आगे आने वाले शनिवार को बूथों पर जाकर चेक करें कि बिना सत्यापन के फॉर्म 6 और 7 जमा नहीं होने चाहिए। जिला कांग्रेस की मनरेगा कोऑर्डिनेटर और जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता सिंह ने कहा की बड़ी संख्या में लोग मनरेगा का जो प्रारूप बदला गया है उसको लेकर के अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं और मनरेगा का प्रारूप जैसा कि पहले की सरकार ने गठित किया है उसी प्रकार होना चाहिए जिससे कि कमजोर मजदूर को और कमजोर न होने पाए ।उन्होंने उपस्थित ग्रामीण वासियों से मोबाइल नंबर 9370 10606 से डायल कराकर विरोध दर्ज करवाया, एवं अपील की की सभी ग्रामवासी जो इस नए मनरेगा प्रारूप के खिलाफ है वह भी यह नंबर डायल कर अपना विरोध प्रदर्शित करें। जिला कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता उपासना सिंह, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रेम कुमार , जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शाह रजा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सोनपाल वर्मा ने कहा की हम सभी कांग्रेस जनों को तत्परता के साथ मनरेगा का विरोध करना चाहिए और वोट गहन पुनरीक्षण के विषय मे में कोई त्रुटि न रह जाए यह भी हमें शिद्दत के साथ करना चाहिए। कार्यक्रम रामकुमार सिंह, प्रेमपाल सिंह ,धनपाल सिंह, जाहिद अली मंसूर खान ,जावेद, परवेज अहमद साहब सिंह, राजपाल सिंह, नेत्रपाल सिंह, धनपाल सिंह ,मोहम्मद यूसुफ सफीक अहमद, आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन ने किया।
*एस, आई आर पुनरीक्षण में फॉर्म 6 और 7 सत्यापन होने के बाद ही जमा होना चाहिए ओमकार सिंह* *मनरेगा का प्रारूप बदलकर कमजोर ग्रामीणों को और कमजोर कर रही भाजपा सुनीता सिंह* बदायूं 21 जनवरी l आज पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार ब्लॉक म्याऊं के ग्राम म्याऊं में अंबेडकर पार्क में एस आई आर और मनरेगा चौपाल उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रेम कुमार द्वारा आयोजित की गई एवं ब्लॉक उसावा के ग्राम रसूलपुर में यही चौपाल अल्पसंख्यक कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष शाह रजा द्वारा आयोजित की गई। चौपालों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस के बीएलए 1,एस आई आर के कोऑर्डिनेटर ओमकार सिंह ने कहा की गहन पुनरीक्षण में फॉर्म नंबर 6 और 7 बगैर सत्यापन के द्वारा जमा किये जा रहे हैं ऐसी सूचना मिली है इस संबंध में एक प्रार्थना पत्र आज जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्वाचन कार्यालय में भी आज दिया गया है उन्होंने कहा कि हमारे बूथ लेवल एजेंट आगे आने वाले शनिवार को बूथों पर जाकर चेक करें कि बिना सत्यापन के फॉर्म 6 और 7 जमा नहीं होने चाहिए। जिला कांग्रेस की मनरेगा कोऑर्डिनेटर और जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता सिंह ने कहा की बड़ी संख्या में लोग मनरेगा का जो प्रारूप बदला गया है उसको लेकर के अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं और मनरेगा का प्रारूप जैसा कि पहले की सरकार ने गठित किया है उसी प्रकार होना चाहिए जिससे कि कमजोर मजदूर को और कमजोर न होने पाए ।उन्होंने उपस्थित ग्रामीण वासियों से मोबाइल नंबर 9370 10606 से डायल कराकर विरोध दर्ज करवाया, एवं अपील की की सभी ग्रामवासी जो इस नए मनरेगा प्रारूप के खिलाफ है वह भी यह नंबर डायल कर अपना विरोध प्रदर्शित करें। जिला कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता उपासना सिंह, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रेम कुमार , जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शाह रजा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सोनपाल वर्मा ने कहा की हम सभी कांग्रेस जनों को तत्परता के साथ मनरेगा का विरोध करना चाहिए और वोट गहन पुनरीक्षण के विषय मे में कोई त्रुटि न रह जाए यह भी हमें शिद्दत के साथ करना चाहिए। कार्यक्रम रामकुमार सिंह, प्रेमपाल सिंह ,धनपाल सिंह, जाहिद अली मंसूर खान ,जावेद, परवेज अहमद साहब सिंह, राजपाल सिंह, नेत्रपाल सिंह, धनपाल सिंह ,मोहम्मद यूसुफ सफीक अहमद, आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन ने किया।
- राजपालBisauli, Budaun😡14 hrs ago
- चंदौसी में माल गोदाम रोड पर चल रहा पुलिया निर्माण पर लगातार हो रहे सड़क हादसे माल गोदाम रोड पर पुलिया निर्माण हेतु बनाए गए गड्ढे में हादसा का शिकार होने से बाल-बाल बचा कार चालक खाई में गिरा एक बाइक सवार और कार का पहिया अगला हिस्सा भी घुस्स गया माल गोदाम रोड पर लगा लंबा जाम चंदौसी नगर पालिका की घोर लापरवाही सामने आई है जहां पर माल गोदाम रोड पर स्थित सड़क किनारे पुलिया निर्माण हेतु किए गए गहरे गड्ढे में हादसा होने से बाल बाल बचा जबकि नगर पालिका की ओर से खोदे जा रहे गहरे गड्ढे के किनारे पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई इंतजाम नहीं किए गए है जिससे आ रही कार का अगला हिस्से का पहिया खाई में को खसक गया जबकि समय रहते कार चालक ने कार को नियंत्रित कर लिया और हादसा होने से बुधवार शाम 5:00 बजे के करीब बच गया हालांकि लापरवाह जिम्मेदार लोगों ने हादसा नियंत्रण खोदे गए गहरे गड्ढे के किनारे पर सुरक्षा का इंतजाम न होने के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा4
- Post by Rekha Kashyap ji1
- फर्रुखाबाद व्यूरो रिपोर्ट नवाबगंज नगर के मंझना मार्ग स्थित बघार पुल के पास बुधवार सुबह करीब 7:00 बजे खेत में युवक का शव मिला1
- Post by Shyam Ji1
- sugar mein क्या-क्या khana chahie video ko like karo share karo follow karo1
- डम्पर से कुचलकर युवक की मौत, ग्रामीणों का आक्रोश, चार घंटे बाद पोस्टमार्टम पर बनी सहमति अमृतपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार देर शाम करीब 7:30 बजे एक हृदयविदारक सड़क हादसे में बालू खदान के डम्पर से कुचलकर एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई तथा गांव में शोक का माहौल व्याप्त हो गया। हादसे के बाद खनन पट्टे पर काम करने वाले कर्मचारी और पट्टा स्वामी मौके से फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय पुत्र काशीराम (उम्र लगभग 28 वर्ष) डम्पर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया गया कि विजय को सुरेश पुत्र मुंशी, निवासी ग्राम मंझा की मड़ैया, ने बचपन से पाल-पोष कर बड़ा किया था। मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी असामयिक मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मृतक अपने पीछे चार मासूम बेटे—अमन (7 वर्ष), गौरव (5 वर्ष), राज (2 वर्ष), सूरज (1 वर्ष) तथा एक बेटी नंदनी (4 वर्ष) को छोड़ गया है। पत्नी मीरा का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में हर आंख नम नजर आई। घटना की सूचना मिलते ही अमृतपुर थाना पुलिस, चौकी इंचार्ज तथा 112 पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं किसान यूनियन टिकैत महात्मा के कई पदाधिकारी, किसान यूनियन अखंड प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोमवंशी एवं जिला पंचायत सदस्य अजय कुमार चौहान भी घटनास्थल पर पहुंचे। किसान यूनियन पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवार के साथ खड़े रहने और न्याय के लिए संघर्ष करने का आश्वासन दिया। थाना इंचार्ज अमृतपुर मोनू शाक्या ने परिजनों को पोस्टमार्टम एवं विधिक कार्रवाई के लिए समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन प्रारंभ में तैयार नहीं हुए। इसी बीच आक्रोशित ग्रामीणों ने लगभग आधा दर्जन वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान कुछ डम्पर चालकों के घायल होने की भी सूचना है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी संजय कुमार वर्मा सहित थाना कादरी गेट व थाना राजेपुर की पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने परिजनों को ढांढस बंधाया और विधिक कार्रवाई में सहयोग की अपील की। लगभग चार घंटे तक चली बातचीत के बाद परिजन पोस्टमार्टम और कानूनी कार्रवाई के लिए राजी हुए, जिसके पश्चात थाना अमृतपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव के बाहर से अवैध रूप से बालू से भरे ओवरलोड डम्पर लगातार गुजर रहे हैं। कई बार विरोध के बावजूद अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों की मांग है कि अवैध बालू खनन के इस पट्टे को तत्काल बंद कराया जाए। उनका आरोप है कि प्रशासनिक मिलीभगत के बिना अवैध बालू खनन संभव नहीं है।3
- जनपद बरेली में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बिथरी चैनपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नालंदा पब्लिक स्कूल से चोरी किए गए कंप्यूटर सामान के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।1
- Post by Shyam Ji1
- Barael ladka1