मेडिकल स्टोर की आड़ में नशे के कारोबार का हरिद्वार पुलिस ने किया भंडाफोड़। मैडिकल स्टोर संचालक दबोचा, 108 नशीली कैप्सूल बरामद। मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि -2025 को सफल बनाने के लिये SSP हरिद्वार द्वारा जनपद हरिद्वार जनपद को नशा मुक्त करने के लिये अवैध मादक पदार्थो के तस्करो की कमर तोड़ने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके अनुपालन में कोतवाली लक्सर द्वारा क्षेत्र में नियमित रुप से सघन चैकिंग एवं सुरागरसी/पतारसी हेतु पुलिस टीमें गठित गयी । दिनांक 23.08.2025 को लक्सर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग एक नशा तस्कर इस्लाम निवासी लक्सर को 108 अवैध नशीले कैप्सूलो के साथ लक्सर से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त मेडिकल स्टोर की आड में नशीले दवाओं का कारोबार करता था । अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली लक्सर पर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है । *पंजीकृत अभियोग-* मु0अ0सं0 842 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट *गिरफ्तार अभियुक्त-* इस्लाम पुत्र जामिन हसन निवासी लक्सर गांव थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार उम्र 31 वर्ष *विवरण बरामदगी-* 1-कुल 108 कैप्सूल (108 ACETAMINOPHEN, TRAMADOL HYDROCHLORIDE AND DICYCLOMINE HYDROCHLORIDE CAPSULES (SPASMORE) कुल मात्रा 60.48 ग्राम ) *पुलिस टीम-* 1-उ0नि0 दीपक चौधरी -कोतवाली लक्सर 2-उ0नि0 कर्मवीर सिंह-कोतवाली लक्सर 3-कानि0 सन्दीप रावत-कोतवाली लक्सर 4-कानि0 अक्षय तोमर -कोतवाली लक्सर
मेडिकल स्टोर की आड़ में नशे के कारोबार का हरिद्वार पुलिस ने किया भंडाफोड़। मैडिकल स्टोर संचालक दबोचा, 108 नशीली कैप्सूल बरामद। मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि -2025 को सफल बनाने के लिये SSP हरिद्वार द्वारा जनपद हरिद्वार जनपद को नशा मुक्त करने के लिये अवैध मादक पदार्थो के तस्करो की कमर तोड़ने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके अनुपालन में कोतवाली लक्सर द्वारा क्षेत्र में नियमित रुप से सघन चैकिंग एवं सुरागरसी/पतारसी हेतु पुलिस टीमें गठित गयी । दिनांक 23.08.2025 को लक्सर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग एक नशा तस्कर इस्लाम निवासी लक्सर को 108 अवैध नशीले कैप्सूलो के साथ लक्सर से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त मेडिकल स्टोर की आड में नशीले दवाओं का कारोबार करता था । अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली लक्सर पर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है । *पंजीकृत अभियोग-* मु0अ0सं0 842 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट *गिरफ्तार अभियुक्त-* इस्लाम पुत्र जामिन हसन निवासी लक्सर गांव थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार उम्र 31 वर्ष *विवरण बरामदगी-* 1-कुल 108 कैप्सूल (108 ACETAMINOPHEN, TRAMADOL HYDROCHLORIDE AND DICYCLOMINE HYDROCHLORIDE CAPSULES (SPASMORE) कुल मात्रा 60.48 ग्राम ) *पुलिस टीम-* 1-उ0नि0 दीपक चौधरी -कोतवाली लक्सर 2-उ0नि0 कर्मवीर सिंह-कोतवाली लक्सर 3-कानि0 सन्दीप रावत-कोतवाली लक्सर 4-कानि0 अक्षय तोमर -कोतवाली लक्सर
- चलो गाज़ियाबाद :15मार्च 2026:न्याय पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन1
- SSP हरिद्वार के कुशल नेतृत्व लक्सर में हुई गोलीकांड का 24 घंटे के भीतर सफल खुलासा दोनों आरोपियों को पुलिस ने खानपुर के जंगलों से धर दबोचा पूर्व में काशीपुर में हुई डकैती में दोनों आरोपी जा चुके हैं जेल आरोपी सनी लगातार कर रहा था विनय त्यागी की रेकी प्रथम दृष्टया जांच में आरोपी सनी एवं विनय त्यागी के बीच पैसों का लेन-देन होना पाया गया नाम व पता आरोपित 1. सन्नी यादव उर्फ शेरा पुत्र कमल सिंह निवासी गुलजारपुर, थाना काशीपुर, जनपद उधमसिंह नगर 2. अजय पुत्र कुंवर सैन निवासी खरमासा कॉलोनी, थाना कोतवाली काशीपुर, जनपद उधमसिंह नगर बरामदगी 1. तमंचा 315 बोर मय 01 जिंदा कारतूस 2. तमंचा 32 बोर मय 02 जिंदा कारतूस1
- पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ ने आज फिर मीडिया के सामने आकर स्वयं को उनकी पत्नी बताने वाली उर्मिला सनोवर पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के इशारे भाजपा नेताओं को बदनाम कर रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कांग्रेस ने उर्मिला को देहरादून की राजपुर सीट से चुनाव लड़ाने का प्रलोभन दिया है। आज हरिद्वार में पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ ने कहा उर्मिला उन्हें लंबे समय से ब्लेकमैल कर रही है जिसकी भरपाई के लिए उन्हें अपनी एक फैक्टरी भी बेचनी पड़ी। उन्होंने कहा कि उर्मिला के खिलाफ उन्होंने पुलिस को भी शिकायत दी लेकिन उसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई। सुरेश राठौड़ ने कहा कि उर्मिला ने भाजपा से भी चुनाव लड़ने की मांग की थी लेकिन जब बात नहीं बनी तो उसने भाजपा नेताओं को बदनाम करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि वह स्वयं को उनकी पत्नी के रूप में प्रचारित कर भी लोगों और समाज को भ्रमित कर रही है यदि मैं उसका पति हूं तो वह कोर्ट जाए और साबित करे। पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ ने शासन प्रशासन से मांग की है कि उर्मिला के फोन को जब्त कर उसकी फोरेंसिक जांच कराई जाए। प्रेसवार्ता के दौरान अपनी बात कहते सुरेश राठौड़ कई बार भावुक भी हो गये।उल्लेखनीय है कि उर्मिला और कथित रूप से सुरेश राठौड़ का बताए जा रहे एक आडियो के बाद से सूबे की राजनीति गरमाई हुई है और मामले को लेकर एक ही दिन में हरिद्वार और देहरादून में उर्मिला और पूर्व विधायक के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमें दर्ज हुए हैं। मामले के अभी ओर बढ़ने की संभावना है।अभी यह भी देखना है कि सुरेश राठौड़ की इस प्रेसवार्ता के बाद उर्मिला का क्या बयान सामने आता है। (-कुमार दुष्यंत)1
- भारत सरकार और सड़क परिवहन मंत्रालय (MoRTH) ने देश में सड़क हादसों को कम करने और यात्रियों की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए एक बहुत बड़ा फैसला लिया है। 1 जनवरी 2026 से पूरे देश में वाहन चालकों के लिए 4 नए और कड़े नियम लागू होने जा रहे हैं। इन नियमों का सीधा असर उन लोगों पर पड़ेगा जो नया वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं या रोजाना सड़क पर गाड़ी चलाते हैं। सरकार का मुख्य उद्देश्य तकनीक और जागरूकता के जरिए सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों के आंकड़ों को कम करना है। इन बदलावों में ABS (Anti-lock Braking System) से लेकर सेफ्टी एक्सेसरीज तक कई महत्वपूर्ण चीजें शामिल की गई हैं। अगर आप इन नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो आपको भारी चालान और कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।1
- Post by AKS CRIME ALERT NEWS 241
- बिल्ली की शिकार करने की रफ्तार इंसान को हैरान कर देती है। वैज्ञानिकों के अनुसार, शिकार के दौरान बिल्ली का रिएक्शन टाइम सिर्फ़ 20 से 70 मिलीसेकंड होता है। तेज़ नज़र, संवेदनशील मूंछें और बिजली जैसी रिफ्लेक्स उसे पलक झपकने से पहले हमला करने की ताकत देती हैं। यही वजह है कि बिल्ली को प्रकृति का परफेक्ट हंटर माना जाता है। 😲👀 #cat #catreflexes #catreaction #cathunting #animalfacts #knowledge #viral #explore #nature1
- जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम के तहत प्रत्येक न्याय पंचायत मे 26 बिभाग करेंगे जन सुनवाई1
- बौल्या काका1