दिनांक 20.10.2025 को कोतवाली थाना, गया के बैरागी मोहल्ला में एक युवक सुबाब कुमार के गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में कोतवाली थाना कांड संख्या-491/25, दिनांक-20.10.2025 दर्ज किया गया था। जिसके जॉच एवं अनुसंधान में सी0सी0टी0वी0 फुटेज सामने आया था, जिसमें 05 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया था। इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक, गया द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसमें गया पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 03 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तारी के क्रम में अभियुक्त बंटी पासवान , पे0 राजेनद्र पासवान द्वारा गिरफ्तारी एवं हथियार बरामदगी के क्रम में पुलिस पर फायरिंग किए, जिसमें पुलिस को आत्मरक्षार्थ गोली चलाने पड़ी। जिसमें अभियुक्त बंटी पासवान घायल हो गया। जिसके उचित ईलाज हेतु एन0एम0ए0सी0एच0 गया भेजा गया है एवं अन्य दो गिरफ्तार व्यक्तियों 2. रोहित उर्फ मुंड्डी 03. बिल्ला उर्फ नितीश, सा0 जनता कॉलोनी, जिला गया से कांड से संबंधित पुछताछ जारी है। घटनास्थल पर एफ0एस0एल0 टीम एवं तकनीकी टीम को घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन हेतु भेजा गया। इस कांड से संबंधित विस्तृत प्रेस विज्ञप्ति जारी की जा रही है।
दिनांक 20.10.2025 को कोतवाली थाना, गया के बैरागी मोहल्ला में एक युवक सुबाब कुमार के गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में कोतवाली थाना कांड संख्या-491/25, दिनांक-20.10.2025 दर्ज किया गया था। जिसके जॉच एवं अनुसंधान में सी0सी0टी0वी0 फुटेज सामने आया था, जिसमें 05 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया था। इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक, गया द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसमें गया पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 03 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तारी के क्रम में अभियुक्त बंटी पासवान , पे0 राजेनद्र पासवान द्वारा गिरफ्तारी एवं हथियार बरामदगी के क्रम में पुलिस पर फायरिंग किए, जिसमें पुलिस को आत्मरक्षार्थ गोली चलाने पड़ी। जिसमें अभियुक्त बंटी पासवान घायल हो गया। जिसके उचित ईलाज हेतु एन0एम0ए0सी0एच0 गया भेजा गया है एवं अन्य दो गिरफ्तार व्यक्तियों 2. रोहित उर्फ मुंड्डी 03. बिल्ला उर्फ नितीश, सा0 जनता कॉलोनी, जिला गया से कांड से संबंधित पुछताछ जारी है। घटनास्थल पर एफ0एस0एल0 टीम एवं तकनीकी टीम को घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन हेतु भेजा गया। इस कांड से संबंधित विस्तृत प्रेस विज्ञप्ति जारी की जा रही है।
- Pappu KumarGaya, Bihar🙏on 30 October
- गया के ब्रह्मवन में नव वर्ष पर लगता है पर्यटकों का भीड़ । लोग हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं नव वर्ष।1
- मखदुमपुर बाजार में विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा बाल विवाह को लेकर किया गया जागरूक शुक्रवार के दिन जहानाबाद विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा मखदुमपुर बाजार के कई इलाकों में बाल विवाह को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया ।इस बाबत पैनल अधिवक्ता सुजीत कुमार ने बताया की विधि सेवा प्राधिकार के निर्देश पर मखदुमपुर बाजार के नगर पंचायत ,थाना मोड ,ब्लॉक मोड, अस्पताल ,प्रखंड परिसर समेत कई जगहों पर लोगों को बाल विवाह रोकने के लिए जागरूक किया गया ।उन्होंने कहा कि बाल विवाह कानूनी अपराध है इस अपराध को रोकने में सबकी सहभागिता जरूरी है। उन्होंने आमजनों से अपील किया कि अपने बच्चों का बाल विवाह न करें और अगर कोई बाल विवाह करें तो पुलिस को सूचना दें1
- खलिहान में सो रहे हैं पति-पत्नी को अज्ञानता अपराधियों ने उतारा मौत की घाट1
- Post by Sahodar Mandal1
- सुनीता देवी ग्राम सिठौरा राजगीर बर्थडे के शुभ अवसर पर प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है तो आप सब जरूर आए1
- शराब के लिए नहीं थे पैसे... युवक ने कुत्ता मारा, फिर खरगोश का मीट बताकर पूरे गांव में बेचा मोतिहारी में अजीबोगरीब घटना सामने आई है. शराब के लिए पैसे जुटाने की सनक में एक युवक ने कुत्ते की हत्या कर दी. आरोपी ने कुत्ते के मांस को टुकड़ों में काटकर गांव वालों को खरगोश का मांस बताकर बेच दिया. मांस खाने के बाद कई ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ गई, तब जाकर इस घिनौनी सच्चाई का खुलासा हुआ, जिसके बाद पूरे गांव में आक्रोश फैल गया. बिहार के मोतिहारी जिले से सनसनीखेज और घिनौनी घटना सामने आई है. यहां शराब पीने के लिए पैसे जुटाने की सनक में एक युवक ने कुत्ते की हत्या की, फिर उसके मांस को टुकड़ों में काटकर गांव के लोगों को खरगोश का मांस बताकर बेच दिया. आरोपी ने इस मांस को बेचकर शराब पी और अगले दिन खुद ही गांव में घूम-घूमकर यह बताने लगा कि उसने खरगोश नहीं, बल्कि कुत्ते का मांस खिलाया है. इस खुलासे के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. लोगों में भारी आक्रोश फैल गया.1
- Post by Pato Devi makhari Sama pachrukhi1
- मुससी गांव के समीप बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने मारा ठोकर ,गंभीर रूप से हुआ घायल शुक्रवार के दिन पटना गया राष्ट्रीय मार्ग के मुससी गांव के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जबरदस्त ठोकर मार दिया। जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक गयाजी जिले के खुदराही मानपुर निवासी अमीरा कुमार बताया जाता है। जानकारी के अनुसार युवक बाइक से गयाजी की तरफ जा रहा था ।तभी बिपरीत दिशा आ रही एक वाहन ने उसे जबरदस्त ठोकर मार दिया ।घटना के बाद स्थानीय लोग एवं पुलिस सहायता वाहन 112 नंबर के सहयोग से रेफरल अस्पताल मखदुमपुर लाया गया। जांच चिकित्सको ने उसका प्राथमिक उपचार किया है ।घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है1